Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

2 मार्च : नवादा की प्रमुख ख़बरें

शादी से कुछ घंटे पहले खुल गई दुल्हन की पोल, नहीं आई बारात

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के बस्ती बिगहा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां बारात से कुछ घंटे पहले दुल्हन की पोल खुलने के बाद सारी बाजी पलट गई। शादी से कुछ घंटे पहले दुल्हन के प्रेमी ने दूल्हे को फोटो भेज कर दुल्हन को अपनी पत्नी बताया तो लड़के वालों ने शादी से इंकार कर दिया।

बताया जाता है कि नारदीगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बीघा गांव के गोपाल प्रसाद के पुत्र मंटू कुमार की शादी 2 माह पूर्व खोजागाछी में तय हुई थी। 27 फ़रवरी को लग्न तिलक हो चुका था और रविवार को बारात जानी थी। लेकिन इससे पहले शनिवार की रात दुल्हन के प्रेमी का फोन दूल्हे को आ गया।

मंटू  ने बताया कि शनिवार की रात फोन करने वाले ने  बताया कि  तुम जिस लड़की से शादी करने जा रहे हो उस लड़की से हम मंदिर में शादी कर चुके हैं। हमने उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया तो रविवार को उसने  फिर फोन किया और कहा कि शादी का फोटो और वीडियो लड़की के आईडी पर  अपलोड किया हुआ है । इसके बाद उसने फोटो और वीडियो लड़के को भेज दी। तस्वीरें देखने के बाद मंटू ने शादी से मना कर दिया।

नक्सलियों ने कथित पोस्टर चस्पा कर मांगी 10 लाख की रंगदारी

नवादा : जिले में नक्सलियों द्वारा पोस्टर चस्पा कर एक बड़ी राशि रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है । जिससे प्रशासन का होश उड़ गया है । मामला जिले के नक्सल प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पंचायत के दुधपनियाँ गाँव की है । जहां सहदेव साव के मकान के दरवाजा पर पोस्टर चिपकाकर गांव के ही दो लोगों से पांच-पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग किया गया है , वहीं रंगदारी नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की भी चेतावनी दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सहदेव साव के मकान के दरवाजे के पास सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने एक सफेद कागज पर लाल रंग की कलम से लिखा हुआ पोस्टर देखा। माओवादी के नाम से लिखे गए इस पोस्टर में मथुरा साव के बेटा सहदेव साव और सीताराम महतो के बेटा अनिल कुमार से पांच -पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग करते हुए होली के पूर्व छतवैया पहाड़ के मंदिर के पास पहुंचाने की धमकी दी गई है ।

पोस्टर चिपकाने की सूचना के बाद कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने पोस्टर जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया पोस्टर चिपकाने की घटना को असामाजिक तत्वों द्वारा अंजाम दिया जाना प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि थाने में सनहा दर्ज कर कार्रवाई आरंभ की है ।

हर बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण क़ो ले सघन मिशन इन्द्रधनुष का अंतिम चरण का शुरुआत

नवादा : सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 के तहत पूर्ण टीकाकरण के 90 प्रतिशत अच्छादन के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भारत सरकार ढृढ संकल्पित है। बिहार के 36 जिलों में सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 के लिए 227 प्रखंडो का चयन किया गया है। जिसमें नवादा के 10 प्रखंड के 171 गांव शामिल हैं । यह कार्यक्रम चार चरणों में पूर्ण किया जाना था। जिसमें तीन चरणों का कार्य पूरा किया जा चुका है। उक्त बाते सोमवार को प्रसाद बिगहा दुर्गा मंदिर के पास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में मिशन इंद्रधनुष 0.2 के अंतिम चरण कार्यक्रम की शुरूआत करने के बाद प्रभारी सिविल सर्जन सह एसीएमओ डाॅ जितेंद्र नाथ ने कही।

उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए 10 प्रखंडो के 171 चिन्हित गांवो में सभी आशा, आंगनबाड़ी तथा एएनएम को प्रशिक्षित कर गांव का सर्वे उपरांत उसका माइक्रोप्लान तैयार किया गया है, जिसमें टीकाकरण से वंचित कुल लक्षित बच्चों की संख्या 1168 तथा गर्भवती महिलाओं की संख्या 225 है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व के चरणों में 1255 बच्चे तथा 242 गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित किया गया है।

जिसमें 12 जानलेवा बीमारी जैसे पोलियों, तपेदीक, हेपेटाईटिस-बी, एचआईवी, गलघोटू, काली खांसी, टेटनस, खसरा, रूबेला, रोटा वायरस, डायरिया, न्यूमोनिया तथा जेई जैसी जानलेवा बीमारी का टीका द्वारा बचाव किया जायेगा। इस अभियान की सफलता के मूल्यांकन के लिए भारत सरकार तथा राज्य सरकार के प्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंडो का मोनेटरिंग किया जायेगा।

मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, डब्ल्यूएचओ के डाॅ मेलवीन कुमार, यूनिसेफ के अभिमन्यू कुमार, संदीप कुमार, संजय कुमार, यूनिसेफ के सदर प्रखंड समन्वयक मो वाहिद हुसैन, एएनएम अंजना कुमारी सिन्हा कुमारी शशिबाला तथा आशा रिंकू कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

सरपंच ने कराया समझौता, नहीं हो सकी शादी

रविवार को बारात जानी थी इसलिए घर में खुशी का माहौल था। शापिंग-मार्केटिंग के साथ ही बारात निकलने से पहले की रश्में अदा की जा रही थीं। रिश्तेदार पहुंच चुके थे। किसी को सपने में भी अंदेशा नहीं था कि अचानक सब कुछ बदल जाएगा। मामलेे का खुलासा के बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। मामले की सूचना मिलने पर सरपंच विवाद सुलझाया। दोनों पक्ष ने आपस में सहमत भी हुए लेकिन बात नहीं बन सकी।

अप्रैल में चालू होगी वारिसलीगंज का निर्माणाधीन आरओबी, विभागीय आदेश के बाद कार्य में आई तेजी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज बाजार को जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर एसएच 83 में वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन के उत्तर आरओबी का निर्माण कार्य में तेजी आ गई है। रेलवे के इलेक्ट्रिक विभाग के आदेश की प्रतीक्षा में आरओबी का कुछ भाग अधूरा पड़ा था। आरओबी निर्माण कंपनी के अधिकारियों के अनुसार आरओबी के निर्माण का 95 फीसदी कार्य पहले ही पूरी की जा चुकी थी। सिर्फ रेल विधुतीकरण के ओभर हेड वायर को थोड़ा नीचे करने के रेलवे का इलेक्ट्रिक सेक्सन से आदेश की प्रतीक्षा में कार्य रुका हुआ था।

बताया गया कि अप्रैल माह में कार्य पूरा कर आरओबी को चालू कर दिया जायेगा। आरओबी के प्रोजेक्ट मैनेजर राजकुमार के अनुसार रेल ओभर हेड वायर को रेलवे के इलेक्ट्रिक विभाग द्वारा वायर को नीचे कर दिया गया है।फलतः आरओबी का शेष निर्माण कार्य को तेजी से किया जा रहा है।

बता दें कि बाघी बरडीहा मोड़ से बरबीघा तक करीब 38 किलोमीटर एसएच 83 नामक सड़क दो बर्ष पूर्व बनकर तैयार हो चुका है। परंतु सड़क बनने के बाद बरबीघा से झारखंड, सिकन्दरा से धनबाद, कोलकत्ता आदि स्थानों तक चलने वाले वाहनों समेत सकरी नदी के विभिन्न बालू घाटो से प्रतिदिन सैकड़ो छोटे बड़े वाहन वारिसलीगंज बाजार होकर गुजरने लगा फलतः बाजार को जाम से जूझना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों की मांग पर वाईपास होकर रेलवे स्टेशन से उतर सिमरीबीघा गांव के पास आरओबी के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई।

2016 में जब आरओबी का कार्यारम्भ किया गया तब भूमि अधिग्रहण से संबंधित विवाद उभर गया। जिसमें निर्माण कंपनी को एक बर्ष तक कार्य रोकना पड़ा। और अब जब सारा पूल बनकर तैयार हो चुका है। तो पटरी के ऊपर आरओबी को जोड़ने में इलेक्ट्रिक वायर से वाधा उत्पन्न होने लगी। जिसका विभा गीय स्तर से निष्पादन में विलंब उद्धघाटन में देर का कारण बना है। लेकिन अप्रैल माह में आरओबी का उदघाटन संभावित हो गया है। आरओबी के चालू होने पर वारिसलीगंज बाजार को जहाँ जाम से मुक्ति मिलेगी। वही वाहनों के रफ्तार में रुकावट लगना बंद हो जाएगा।

बिजली चोरी करने कि प्राथमिकी, जुर्माना

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना चौक स्थित सुनील कुमार द्वारा बिजली चोरी किए जाने को ले प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। बिजली विभाग के एस डी ओ अभिषेक कुमार सिंह के आवेदन पर मामला दर्ज कर 44700 रुपए का जुर्माना भी किया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपी द्वारा चोरी से घर में लगा टीवी, फ्रीज, ब्लव आदि जला रहा था। बिजली विभाग द्वारा कि गई छापेमारी से चोरी कर बिजली का उपयोग करने बाले लोगो में भय व्याप्त हो गया है।

157 लोगों पर निरोधात्मक कारवाई

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड में होली व रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को ले वारिसलीगंज पुलिस ने नगर तथा प्रखंड के 157 लोगो के विरूद्ध निरोधात्मक करवाई की है। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने दी । कहा गया कि पर्व के दौरान जिन लोगो द्वारा अशांति कि जाएगी उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

बाइक चोरी कि प्राथमिकी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बरनावा गांव में वारात आए जहानाबाद के हुलास गंज निवासी सुनील कुमार की बाइक को चोर उड़ा ले गया। पीड़ित द्वारा स्थानीय थाना में अज्ञात चोर के विरूद्ध मामला दर्ज करवा पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ी

नवादा : किऊल मे 25 फरवरी को नन-इंटरलॉकिग का कार्य आरंभ किया गया है। इस कार्य को लेकर विभागीय अधिकारी के निर्देश पर किऊल-गया रेलखंड सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। रंगो का त्योहार होली भी इसी माह में है।

होली त्योहार में मात्र आठ दिन बचे हैं। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत अन्य राज्यों में रहने वाले लोग त्योहार में अपने घर आते हैं। और अपने परिवार के साथ त्योहार मनाते हैं। इसके लिए बाहर में रहने वाले लोग त्योहार के दो-तीन पूर्व घर चले आते हैं। इसके साथ ही त्योहार को लेकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग भी ट्रेन से जिला मुख्यालय आते हैं। और बाजारों में रंग-गुलाल, कपड़े व अन्य सामग्री की खरीदारी करते हैं। लेकिन त्योहार के मौसम में ट्रेनों का परिचालन रद रहने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

नवादा रेल मंडल के यातायात निरीक्षक एके सुमन ने बताया कि केजी रेलखंड पर प्री एनआइ, एनआई व पोस्ट एनआइ का कार्य 25 फरवरी से चल रहा है। इन कार्याें को लेकर विभागीय अधिकारी के निर्देश पर कुल 13 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए कई पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शॉट टर्मिनेट लखीसराय आउटर सिग्नल तक किया जा रहा है। इससे यात्रियों को सफर करने में सहूलियत होगी।

राजस्व वसूली में भारी गिरावट

यातायात निरीक्षक ने बताया कि प्री एनआइ, एनआई व पोस्ट एनआइ कार्य को लेकर एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रहने से यात्रियों को सफर में परेशानी हो रही है। ऐसे यात्रियों की सुविधा के लिए विभाग की ओर से कई पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शॉट टर्मिनेट कर किया जा रहा है। ट्रेनों का परिचालन बाधित होने से विभाग को राजस्व का काफी नुकसान हो रहा है। पहले की अपेक्षा राजस्व वसूली में भारी गिरावट आयी है। ट्रेनों का परिचालन कम होने टिकट कम कट रहा है। राजस्व की राशि कम आ रही है।

उन्होंने बताया कि नवादा रेलवे स्टेशन साधारण टिकट काउंटर से प्रतिदिन 70 से 80 हजार रुपये टिकट की बिक्री होती थी। लेकिन ट्रेनों का परिचालन बाधित होने के बाद प्रतिदिन 8 से 10 हजार रुपये राजस्व प्राप्त हो रहा है।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

यातायात निरीक्षक एके सुमन ने बताया कि इंटरलॉकिग कार्य को लेकर एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है। जिसमें 13023 अप हावड़ा-गया 25 फरवरी से 1 अप्रैल एवं 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस 26 फरवरी से 2 अप्रैल तक रद्द रहेगी। 7009 सिकंदराबाद-बरौनी 29 मार्च व 7010 बरौनी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 1 अप्रैल तक बाधित रहेगी। 12349 भागलपुर-नई दिल्ली 30 मार्च एवं 12350 नई दिल्ली-भागलपुर एक्सप्रेस 31 मार्च तक रद्द रहेगी।

छह पैसेंजर ट्रेनों को किया गया शॉट टर्मिनेट

उन्होंने बताया कि केजी रेलखंड पर परिचालित छह पैसेंजर ट्रेनों को शॉट टर्मिनेट कर चलाया जा रहा है। 26 फरवरी से एनआई कार्य आरंभ होने के बाद पैंसेजर ट्रेनों का परिचालन सिरारी तक किया जा रहा था। जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही थी। यात्रियों की सुविधा के लिए 29 फरवरी से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन लखीसराय ऑटर सिगनल तक शुरू कर दी गई है। 63315 व 63316 मेमू पैसेंजर गया से झाझा तक नहीं चलाकर 2 अप्रैल तक लखीसराय ऑटर सिग्नल से वापस गया तक परिचालित होगी। 63317 व 63320 मेमू पैसेंजर 2 अप्रैल तक किउल की बजाय लखीसराय तक चलेगी। 63356 व 63355 मेमू पैसेंजर 2 अप्रैल तक लखीसराय तक परिचालित किया जा रहा है।

अहिंसा का अलख जलाने निकले जैन संतों और साध्वियों का मंगल विहार

नवादा : भगवान महावीर के जिओ और जीने दो के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पद यात्रा कर रहे प्रख्यात जैन संत आचार्य श्री अनेकांत सागर जी महाराज के संघ ने श्री गोणावां जी दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र से कोडरमा के लिए मंगलविहार किए।

आचार्य चक्रवर्ती श्री शांति सागर महाराज की परंपरा के सप्तम पट्टाधीश आचार्य श्री अनेकांत सागर जी महाराज के संघ में आचार्यश्री के अतिरिक्त मुनि श्री अनुपम स्वामी, श्री आत्मा सागर, श्री आत्मीय सागर व एलक अभीक्षण सागर, आर्यिका श्री सुदर्शनमति, श्री अभेदमति, श्री अजीतमति व क्षुल्लिका श्री सुकल्याणमति शामिल थे।

जैन समाज के प्रतिनिधि दीपक जैन ने बताया पद यात्रा करते हुए पावापुरी से गोणावां पहुंचे संघस्थ सभी जैन संतों व साध्वियों ने तीर्थंकर भगवान महावीर के प्रथम शिष्य श्री गौतम गणधर स्वामी की निर्वाण भूमि श्री गोणावां जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र के साथ ही ज्ञान भूमि स्थानीय जल मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ जिनेंद्र प्रभु का मंगल अभिषेक व पूजा-अर्चना की। परंपरागत धार्मिक माहौल में आयोजित इस अनुष्ठान में संघस्थ सभी जैन संतों एवं साध्वियों ने जिनेंद्र प्रभु से प्राणी मात्र के कल्याण की मंगलकामना की। क्षेत्र पर प्रवास के दौरान जैन संतों ने भगवान महावीर के जिओ और जीने दो के संदेश को अपने व्यवहारिक जीवन मे आत्मसात करने का आमजनों का आह्वान किया।

दीपक जैन ने बताया कि गोणावां सिद्ध क्षेत्र पर पहुंचा जैन संतों व साध्वियों ने आहारचर्या व सामायिक के पश्चात कोडरमा के लिए मंगल विहार किया। इसके पूर्व गोणावां आगमन पर संघ में शामिल सभी जैन संतों व साध्वियों का स्थानीय जैन धर्मावलंबियों द्वारा परंपरागत धार्मिक माहौल में पूरी श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम में दीपक जैन के साथ ही राजेश जैन, सत्येंद्र जैन, अशोक कुमार जैन, क्षेत्र प्रबंधक विमल जैन, उप प्रबंधक सोनू जैन, शुभम जैन, सुनीता जैन व श्रेया जैन सहित कई अन्य श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

भारतीय जनगणना 2021 क़ो ले जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

नवादा : समाहरणालय परिसर डीआरडीए सभागार में सोमवार क़ो भारतीय जनगणना 2021 क़ो लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया । जिसमें सभी प्रखंडों से प्रखंड विकास पदाधिकारी , एवं अन्य सभी जिलास्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी शामिल हुए ।

मौके पर डीडीसी वैभव चौधरी ने कहा आगामी वर्ष 2021 की जो भारतीय जनगणना की जा रही है उसके लिए आज यहां प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जनगणना में क्ई प्रकार के संशोधन करने एवं एप के माध्यम से मतदाता सूची में मतदाताओं क़ो जोड़ने एवं नाम काटने का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा । उन्होंने कहा पहले चरण में हाउस होल्ड सर्वे किया जाएगा इसके बाद आंतरिक रूप से सर्वे कराया जाएगा ।

पहले का सिस्टम क़ो डिजर्व कर नई प्रक्रिया चालू किया जा रहा है । इन सभी की जानकारियां हमारे मास्टर ट्रेनर के द्वारा दिया जाएगा । चूंकि यह सभी के लिए नयी तकनीक है ।

पंचायत कचहरी सचिव का आमरण अनशन आरंभ

नवादा समाहरणालय गेट के पास रैन बसेरा में पंचायत कचहरी सचिव ने सरपंच की मनमानी औऱ उनके पति की दबंगता से तंग आकर अनिश्चितकालीन अनशन आरंभ किया है । मामला नरहट प्रखंड के बभनौर पंचायत की है जहां के पंचायत कचहरी सचिव राजीव नयन ने सरपंच कमला देवी एवं उनके पति आनन्दी सिंह पर दबंगता दिखाकर अपशब्द कहने एवं पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है ।

उन्होंने जिलाधिकारी क़ो लिखित रूप से सूचना देते हुए कहा है कि सरपंच कमला देवी द्वारा पद का दुरुपयोग किया जा रहा है । उन्होंने कहा मैं विगत 24 वर्षों से उक्त पंचायत में कचहरी सचिव के पद पर कार्य कर रहा हूँ । लेकिन मुझे विगत 27 माह से दबंगता दिखाते हुए मानदेय नहीं दिया जा रहा है । मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा हूँ ।

उन्होंने कहा उनकी पत्नी ब्रेन ट्यूमर की मरीज है औऱ वह हॉस्पिटल में भर्ती है । उन्हें उनके ईलाज के लिए तत्काल 2 लाख रुपए की आवश्यकता है । बावजूद उनका मानदेय भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने कहा मानदेय के अभाव में घर की माली हालत खराब हो गया है । बच्चों के भरण -पोषण औऱ शिक्षा स्वास्थ के लिए लाले पड़े हैं । उन्होंने अविलंब मानदेय भुगतान की मांग किया है ।

समाजिक कुरीतियों एवं विडंबना क़ो त्याग निरंकारी मिशन से विवाह हुआ सम्पन्न

नवादा : तामझाम औऱ समाजिक कुरीतियों क़ो त्याग जिले के काशीचक में संत निरंकारी मिशन के द्वारा शादी सम्पन्न हुआ । काशीचक ब्रांच में एक जोड़े की शादी जोनल इंचार्ज कि अध्यक्षता में किया गया । इस वैवाहिक कार्यक्रम में दूरदराज से आए निरंकारी महात्माओं ने हाजिरी लगायी ।

निरंकारी विधि द्वारा जो शादी संपन्न हुआ उसमें वर अमरनाथ के साथ वधू कुमारी आशा की शादी हुई । जिन्होंने सतगुरु के समक्ष बिना बाजा -गाजा ,बिना लाइट बत्ती औऱ बिना दहेज के एक दूसरे ने नई जिंदगी शुरुआत करने के लिए प्रतिज्ञा लिया ।

विवाह तिलैया जोन से चलकर आए महात्मा प्रो. देवेंद्र प्रसाद सिंह जी ने आशीर्वाद के रूप में कार्यक्रम में कहे कि आज मैं एक वचन देता हूं कि जब पति आग बन जाए तो पत्नी को पानी बन जाना चाहिए औऱ जब पत्नी आग बन जाए तो पति को पानी बन जाना चाहिए। यह वचन अगर अपने जीवन में याद रखोगे तो जिंदगी के बारे में जो संत महात्मा कहते हैं वह जिंदगी खुशहाल हो जाएगा। जिस खुशी की बात संत महात्मा हमेशा से यह धरती पर आकर इंसानों को जो पैगाम दिया। यह वचन याद रखने के बाद जिंदगी हमेशा खुशी वाले माहौल में जिएंगे और जो घर को स्वर्ग बनाने की बात करते हैं । वह स्वर्ग जैसा आनंद घर में हम अनुभव कर सकेंगे ।

मौके पर मन्नू जी, गुड्डू जी , रत्नेश्वर सिंह , पप्पू जी , जगदीश जी मुखी भोला जी , सुजीत जी, प्रमोद जी , बहन सोनी जी , आशा जी , वीणा जी, संगीता जी सीमा जी , सुधा जी , निशा जी एवं मौके पर समस्त निरंकारी परिवार मौजूद थे ।