2 जनवरी : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

NRC व CAA के खिलाफ महिलाओं ने बनाई 13किलोमीटर की मानव श्रृंखला

मधुबनी : जिला के सकरी थाना अंतर्गत तारसराय सीमा से पण्डौल तक पूर्व जिला पार्षद सईदा बानो के नेतृत्व मे नागरिक संशोधन के खिलाफ 13 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण हुआ।

इस मानव श्रृंखला में हजारो महिलाओ की जबरदस्त भागीदारी देखी गई। सभी महिलाओं ने केन्द्र सरकार द्वारा जबरदस्ती थोपे गये, नागरिक संशोधन के खिलाफ नारे लगा रहे थे। इस मौके पर मौजूद पूर्व जिला पार्षद सईदा बानो ने कहा कि असल देशभक्त तो हमलोग है। जिसको हम चुनकर संसद भेजते है, वें जो हमें देशभक्ति का पाठ पढ़ाते है। खुद पाकिस्तान जाकर मेहमानबाजी करके आते है, विकास का काम करते नहीं है।

swatva

देश में अन्य बहुत सा महत्वपूर्ण समस्यायें है, उसका हल निकालने की सोचते नही है। बस आपस मे लोगो को लड़ने की नीति अपनाते है। लोगो को अपनी नाकामियां छिपाने के लिये नये-नये सगुफा छोड़ती रहती है। उसमें एक है, नागरिक संशोधन बिल। जिसकी कोई जरूरत नही है, हमें जो पहले संविधान बना हुआ है, वही चाहिय। संविधान से छेड़छाड़ हमें बर्दाश्त नही।

बायकॉट NRC एवं रिजेक्ट CAA के नारे के साथ हमारी लड़ाई जारी रहेगी, जब-तक सरकार पुराना संविधान लागू नही करती है।

मानव श्रृंखला के दौरान महिलाओं ने ‘हिन्दु-मुस्लिम एक है’ के नारे खुब लग रही थी। और नरेन्द्र मोदी व अमित साह के खिलाफ जम कर भड़ास निकाल रही थी। साथ ही सभी महिलाएं राष्ट्रीय गान गाकर एकता दिखा रही थी।

नए साल के जश्न में कबाड़ की दुकान में लगी आग

मधुबनी : जयनगर थानाक्षेत्र में बीती रात नए साल के जश्न में डूबे हुए थे तभी एक कबाड़ की दुकान में आग लग गयी। अगलगी में लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।

जयनगर वार्ड नंबर-09 के मैक्सी स्टैंड में सड़क किनारे रेलवे के जमीन पर वर्षो से चल रहे कबाड़ी  की दुकान में आग लगने से 3 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी। दुकान संचालक राजेश जयसवाल ने बताया कि किसी अज्ञात लोगों ने जानबूझ कर उनके कबाड़ की दुकान में आग लगा दिया है।

एनआरसी के विरोध में बीएमपी ने नही मनाया नए साल का जश्न

मधुबनी : एनआरसी के विरोध में भारतीय मित्र पार्टी ने नव वर्ष पर भी केंद्र सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि इस काले कानून के कारण लाखों लोगों को बेघर होना पड़ा है, जिससे वो आहत हैं। इसलिए हमलोग इस बार नव वर्ष नहीं मनाए हैं।

भारतीय मित्र पार्टी के कार्यालय पर प्रेसवार्ता हुआ। इस प्रेसवार्ता में भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहां के हम ने 2020 नया साल नहीं मनाने का कारण है। ना ही हमने किसी को शुभकामना दी ना ही किसी से ली। क्योंकि यह साल हमारे बिहार वासियों के साथ आसाम में लाखों बिहारियों का नागरिकता केंद्र सरकार ने समाप्त कर दी है।

इसी को लेकर हमने नया साल नहीं मनाया। हमारे बिहार के लोग पूरे हिंदुस्तान में जगह-जगह रोजी रोजगार के लिए जाते हैं, क्योंकि बिहार में रोजगार नहीं होने के कारण हमारे बिहारी भाइयों को देश के विभिन्न शहरों में भटकना पड़ता है। और बहुत सारे ऐसे भाई हैं, जो अपना व्यापार या रोजगार दूसरे शहरों में चलने लगता है। तो वह अपने बाल बच्चों का पालन पोषण वही करने लगते हैं, और लाखों ऐसे परिवार हैं जो अपने यहां की प्रॉपर्टी बेचकर वहां पर जमीन लेकर अपने बाल बच्चों का परवरिश करते हैं। वैसे ही व्यक्तियों की नागरिकता केंद्र सरकार ने समाप्त कर दी है, जो यह बहुत दुखदाई है।

15 लाख लोगों की आसाम में नागरिकता हिंदुओं की समाप्त कर दी गई है, जिसमें सबसे अधिक बिहार के लोग हैं झारखंड  और यूपी के हैं। 400000 मुसलमानों की कुल 1906657 व्यक्तियों की नागरिकता को समाप्त कर दिया गया है।

केंद्र सरकार द्वारा और यह भाषण में कहते हैं, किसी को कोई खतरा नहीं है। हर बिहार वासियों को मोदी सरकार की एनआरसी के खिलाफ विरोध करना चाहिए, क्योंकि एनआरसी यदि देश में लागू हुआ तो हिंदुस्तान में सबसे अधिक नागरिकता बिहार वासियों की समाप्त होगी। क्योंकि देश के तमाम हिस्सों में बिहार के लोग बसे हुए हैं, और 1971 से पहले का अपने बाप दादा की पुश्तैनी कागज बिहार में 25 परसेंट आदमी भी दिखाने में सक्षम नहीं होंगे।

इन्हीं सब बातों को लेकर 12 जनवरी मधुबनी टाउन क्लब मैदान एनआरसी के खिलाफ एक रैली का आयोजन किया है। भारतीय मित्र पार्टी के इस प्रेस वार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत कुमार, बीना देवी, रामजतन महतो, गोपाल कुमार तिवारी, बृज बिहारी यादव, राम अवतार यादव, लव कुमार सिंह, मोहम्मद नसीम मौजूद थे।

भारत-नेपाल पत्रकार सम्मलेन में सम्मानित हुए जिले के पत्रकार

मधुबनी : जयनगर अंतर्गत बेलही गाँव निवासी और वर्तमान में दूरदर्शन चैनल में मधुबनी जिला संवाददाता के रूप में कार्यरत युवा पत्रकार सुभाष सिंह यादव को बीते 29 दिसंबर को 2019 को नेपाल के प्रदेश संख्या-2 अंतर्गत बीरगंज शहर स्थित होटल विश्वा में आयोजित भारत-नेपाल पत्रकार सम्मेलन में सम्मानित किया गया।

यह आयोजन बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित किया गया था, और इसमें भारत तथा नेपाल के करीब 80 नामचीन पत्रकारों ने शिरकत की।

यह आयोजन भारत-नेपाल के बीच पिछले डेढ़ दशकों में आई रिश्तों में दूरी को पाटने के उपायों पर चर्चा के लिए आयोजित की गई थी।

इस कार्यक्रम का उदघाटन वर्तमान एक्टिंग कौंसल रमेश पी० चतुर्वेदी ने स्वागत भाषण से किया। वहीं दूतावास के दूसरे अधिकारी ECC कौंसल डॉ० कोट्रास्वामी एम० ने ‘अवैध कारोबार रोकने में पत्रकारों की भूमिका” विषय पर अपनी बात रखी।

आजतक के सम्पादक सुजीत कुमार झा ने ‘भारत-नेपाल के भौगोलिक परिस्थितियों की मजबूती का द्विपक्षीय रिश्तों में बढ़ावा’ विषय पर सम्बोधित किया।

प्रभात खबर के ललित झा ने ‘भारत-नेपाल रिश्तों में वैश्वीकरण का प्रभाव’ विषय के हरेक पहलुओं से अवगत कराया। वहीं हिमालिनी हिंदी पत्रिका की संपादक श्वेता दीप्ति ने ‘भारत-नेपाल रिश्ते को मजबूत बनाने के रास्तों’ पर विस्तारपूर्वक अपनी बात रखी।

दूरदर्शन के सुभाष सिंह यादव ने ‘उद्देश्यपरक पत्रकारिता’ विषय पर मजबूती से अपनी बात रखी। कार्यक्रम का संचालन ICS कौंसल बी० सुरेश कुमार ने किया।

इस दौरान रक्सौल के हिंदुस्थान समाचार के पत्रकार तरूष कुमार ‘अंकित’, बीबीसी नेपाली की माधुरी महतो समेत भारत-नेपाल के करीब 80 नामचीन पत्रकारों की उपस्थिति रही।

मधुबनी जिला के दूरदर्शन संवाददाता ‘सुभाष सिंह यादव’ को 2006 बैच के IRS अधिकारी डॉ० कोट्रास्वामी एम० ने स्मृति चिह्न और दोपट्टा से सम्मानित किया।

सुभाष सिंह यादव मधुबनी जिले के जयनगर के पड़वा बेलही पंचायत के बेलही गाँव के रहने वाले हैं, और वर्तमान में दूरदर्शन में मधुबनी जिला सम्वाददाता के रूप में कार्यरत हैं, तथा जयनगर न्यूज के संस्थापक सम्पादक है। उन्होंने अभी तक विभिन्न तरह की 120 से अधिक प्रतियोगिता जीतकर सम्मानित हुए हैं।

शक के आधार पर कार जब्त

मधुबनी : बिस्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत नूरचक गांव से एक दिल्ली नंबर इंडिगो कार को शक के आधार पर अपने कब्जे में ले जांच पड़ताल कर रही हैं। वहीं थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि दिल्ली नंबर DL 5C G 1357 इंडिगो कार इनके थानाक्षेत्र में चल रही थी।

पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ की, जिसमें कार का पेपर सहित लाइसेंस नहीं पाया गया। जिसमें जांच पड़ताल कर कालजात सत्यापन नहीं होने तक पुलिस की कब्जे में रखी जाएगी।

गरीब व असहायों के बीच कंबल का हुआ वितरण

मधुबनी : बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन के द्वारा इस कड़ाके की ठंढ से बचाव के लिए अलाव व गरीबों के बीच कंबल वितरण कर रही है इसी आलोक में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के दिशा-निर्देश पर जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी शंकरा शरण ओमी ने कल नए साल के अवसर पर गरीबों और असहाय के बीच निःशुल्क कंबल वितरण किया।

उन्होंने कहा कि सेवा से बड़ा कुछ भी नही है। और जब भी हमें मौका मिले तो सेवा करती रहनी चाहिए। इसी क्रम में कल देर रात सेलरा, बेलही पूर्वी, ओर जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर में जाकर खुद से सभी गरीब और निःसहाय लोगों को कम्बल ओढा कर बांटा गया। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी, जयनगर अंचल अधिकारी संतोष कुमार मौजूद थे।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here