2 अप्रैल : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

खेत रखवाली कर रहे किसान को मरी गोली

सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र मखदूमगंज शेरपुर निवासी तारकेश्वर राय दियारा में अपने परवल की खेत में पहरा दे रहे थे, उसी समय गांव के ही मोहन राय व राजू राय ने दारू के नशे में गोली चलाई जो तारकेश्वर राय के गर्दन के पास से गुजरी और उसके छर्रे सीने में जाकर लगे। घटना के बाद तारकेश्वर राय के परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर एक्सरे कराने को कहा। गोली चलाने वाले घटना को अंजाम देकर भागने में सफल रहे वहीं पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है।

रिजल्ट में गड़बड़ी को ले क्षात्रों ने जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

सारण : छपरा बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम आने के बाद राजेंद्र महाविद्यालय के छात्रों ने प्रैक्टिकल में कम नंबर दिए जाने का आरोप लगाया जिसके कारण क्षत्रो का रिजल्ट रुक गया। छात्रों ने महाविद्यालय के प्राचार्य से मिलकर समस्या रखी, प्राचार्य द्वारा सार्थक पहल नहीं किए जाने पर छात्रों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अपनी समस्या रखी। जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि एक हफ्ते के अंदर महाविद्यालय प्रशासन और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से बात कर सही निर्णय लिया जाएगा। छात्रों में मुख्य रूप से विकास कुमार, रानी कुमारी, सैफ अली, रंजीत राज,  राहुल कुमार, अनुज कुमार पांडे सहित सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।

swatva

डीएम ने दी सुगमता एक्सप्रेस के द्वितीय चरण की जानकारी

सारण : छपरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सुगमता एक्सप्रेस के प्रथम चरण के बाद द्वितीय चरण 3 अप्रैल से आरंभ करने की बात कही। दुतीय चरण में जिले के 10 प्रखंडों मे 10:00 बजे से 20:00 बजे तक मतदान केंद्रों पर रहेगी जबकि 20:00 बजे से 50:00 बजे तक प्रखंड मुख्यालय परिसर में अवेयरनेस प्रोग्राम चलेगा। निर्वाचन जिला आईकॉन अमित कुमार वीवीपैट, ईवीएम के मास्टर ट्रेनर एक मेडिकल टीम उस वाहन में रहेगी और प्रखंड से नजदीक वाला मतदान केंद्र पर दिव्याग मतदाताओं को इसे रू-ब-रू कराया जाएगा। तथा डॉक्टरों की टीम द्वारा  दिव्यांग मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया तथा चुनाव में सभा गीता के लिए उतप्रेरित किया जाएगा। दिव्यांग महिला मतदाताओं के लिए भी सभी विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित कराये।

सदर एसडीओ ने की अस्पताल में छापेमारी

सारण : छपरा जिला प्रशासन को सदर अस्पताल में दलालों की सूचना दिए जाने के बाद सदर एसडीओ लोकेश कुमार मिश्रा, सदस्य पंकज कुमार तथा भगवान बाजार थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर अस्पताल में छापेमारी की। भनक लगते ही दलाल भाग निकले, मौके पर उपस्थित डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ से पूछताछ करने के बाद वार्ड का भी निरीक्षण किया गया जहां सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया।

बंदूक का भय दिखाकर पैसा लूटा

सारण : छपरा मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर स्थित स्टेट बैंक से एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक जो दाउदपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव निवासी राजदेव मुखिया का पुत्र संजय यादव 3 लाख 15 हजार लेकर जा रहे थे इसी बीच दो बाइक सवार चार अपराधियों ने बिशनपुरा बाजार के समीप बंदूक का भय दिखाकर पैसा लूट कर भागने में सफल रहे। घटना के बाद सीएसपी संचालक द्वारा सूचना दिए जाने पर मांझी थाना तथा दाउदपुर थाना ने घटनास्थल पर पहुंची। वहीं सदर एसडीपीओ अजय कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा संचालक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस पदाधिकारी जांच में जुटे।

अंकेक्षक पद हेतु अधिवक्ता शशि प्रकाश मिश्र ने नामांकन किया

सारण : छपरा विधिमण्डल के लिए अंकेक्षक पद हेतु अधिवक्ता शशि प्रकाश मिश्र ने नामांकन किया। अपने सहयोगियों के साथ नामांकन करने पहुंचे शशि प्रकाश मिश्र ने कहा कि विधिमण्डल के अधिवक्ताओं के हक और अधिकारों की रक्षा के लिए मै आज अंकेक्षक पद हेतु अपना नामांकन कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता साथियों के समर्थन और आशीर्वाद से विकास के नए आयाम स्थापित करने का प्रयास करूंगा।

आईबीपीएस में चयनीत हुए अनुराग

सारण : छपरा आईबीपीएस द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित परीक्षा में जिले के पानापुर प्रखंड के भगवानपुर निवासी अनुराग वर्मा ने स्पेशल लाँऑफिसर के पद पर चयनित होकर अपने परिजनों सहित जिले का नाम रौशन किया है। सहायक विधि प्रबंधक के पद पर चयनित अनुराग इसके पूर्व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित क्लैट परीक्षा पास कर नेशनल लॉ कॉलेज रांची से लाँ में स्नातक किये हैं। उन्होंने बताया वर्तमान में वे यूपीएससी की तैयारी में जुटे हैं तथा आगे संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर देश व समाज की सेवा करेंगे। बैंकिंग सेवा के तहत लाँ ऑफिसर के पद पर चयनित होने पर उनके परिजनों व शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है। सेवानिवृत जिला भूअर्जन कार्यालय सारण समाहरणालय के अंचल निरीक्षक सह कानूनगो हरेंद्र प्रसाद अपने पुत्र की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक पिता को अपने पुत्र की सफलता पर खुशी होती है। हर पिता की अपेक्षा होती है उसका बेटा उससे ऊँचे पद को प्राप्त करें। अनुराग के माता उमा श्रीवास्तव मुशेहरी मध्य विद्यालय के शिक्षिका हैं। उनका कहना था कि अनुराग का शुरू से सपना है कि वो आईएएस बने। अपने भाई की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए रजनीश उर्फ आलोक वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय लाँ किये अनुराग बैंकिंग सेक्टर में एक अच्छे एडवाईजर साबित होंगे। विधि प्रबंधक के पद पर चयनित होने पर साढ़ा ढाला स्थित अनुराग के घर पर परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का ईजहार किया।

अवैध कब्जा के विरोध में स्थानीय व्यवसायी ने किया प्रदर्शन

सारण : छपरा पंकज सिनेमा रोड स्थित नगर निगम मार्केट के ऊपरी मंजिल पर अवस्थित खाली जगहों नगर निगम के मिली भगत से अवैध रूप से कब्जा को रोकने के विरोध में स्थानीय व्यवसायी नगर निगम के अधिकारियों पर बिना बंदोबस्ती किए बिना विज्ञापन और बिना नोटिस के दबंगों के हाथ बंदोबस्ती करने को लेकर पंकज कुमार गुप्ता के द्वारा 24.9.2013 को नगर निगम के अधिकारी से गुहार लगाए जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर दबंगों की दबंगई से स्थानीय व्यवसायो ने तंग आकर जिला अधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करते हुए आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई वहीं प्रतिलिपि प्रमंडलीय आयुक्त आरक्षी उपमहानिरीक्षक सारण प्रमंडल पुलिस अधीक्षक सारण जिला अधिकारी सारण उप विकास आयुक्त सारण अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी छपरा सारण तथा नगर निगम आयुक्त सारण को प्रतिवेदन देकर मामले से रू-ब-रू कराया वहीं स्थानीय दुकानदारों में पंकज कुमार गुप्ता, प्रिंस कुमार, छठी लाल प्रसाद, मोहन प्रसाद, संतोष कुमार, अमर नाथ ठाकुर, रामचंद्र प्रसाद, संजय जयसवाल, रवि कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में व्यवसायी  उपस्थित रहे।

लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अयोजित हुआ मतदाता जागरूकता अभियान

सारण : छपरा लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ के बाहर शत प्रतिशत मतदान के लिए आंगनबाड़ी  सेविका व स्कूली बच्चों के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने की तथा इस कार्य में लगे सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया वहीं इस रंगोली प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के श्लोको, रंगोली के माध्यम से चित्र बनाकर प्रदर्शित की गई जहां सेविका सहायक ओवर सीडीपीओ सहित कई लोग मौजूद रहे।

डीएम ने की शमीक्षा बैठक

सारण : छपरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में की। पांचवे चरण की अधिसूचना 10 से 18 अप्रैल से तथा छठे चरण 16 से 23 अप्रैल तक महाराजगंज लोकसभा के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ रहेगी। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि नामांकन की अवधि में 100 मीटर तक के दायरे मैं पांच व्यक्ति ही उम्मीदवार के साथ आ सकते हैं। तीन गाड़ियां लाने की अनुमति दी जा रही है। उन्होंने बताया कि थाना चौक और नगरपालिका चौक पर बैरिकेडिंग किया  जाएगा। उन्होंने बताया कि 12500 अनुसूचित जाति जनजाति के लिए तथा सामान्य कोटि के लिए 25000 राशि दे होगा। इस बैठक में जिला अधिकारी के साथ अपर समाहर्ता अरुण कुमार, उप विकास आयुक्त सुहास भगत, निर्देशक डीआरडीए गोपनीय पदाधिकारी सहित चुनाव में लगे सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

जीआरपी ने जब्त किये 67 बोतल अंग्रेजी शराब

सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे छपरा जंक्शन स्थित प्लेटफार्म संख्या एक पर रेल पुलिस ने 67 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी कै गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी बनियापुर थाना क्षेत्र के धनाव गांव निवासी अब्दुल रहमान का 28 वर्षीय पुत्र मुबारक अली है। जीआरपी प्रभारी सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या एक पर तलाशी के दौरान उसके बैग की तलाशी ली गई  तो उसके बैग से 67 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here