2 अप्रैल : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

इवीएम सीलिंग कार्य आरंभ

नवादा : 39-नवादा लोक सभा आम निर्वाचन 2019 एवं विधान सभा उप निर्वाचन 2019 के सफल आयोजन हेतु निर्वाचन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। 11 अप्रैल 2019 के लिए सभी तैयारी की जा रही है। आज से गॉंधी इंटर विद्यालय, नवादा में ईवीएम सिलिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। ईवीएम सिलिंग के कार्य को देखने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार भी पहुंचे एवं इससे संबंधित आवश्यक निर्देश दिया। ईवीएम सिलिंग कार्य में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने-अपने विधान सभा को देख रहे हैं साथ ही राजनीतिक दल के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदान पूर्ण करने के लिए पूरी पारदर्शिता के साथ ईवीएम कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उप विकास आयुक्त सावनकुमार, अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश, डीसीएलआर नवादा बीरेन्द्र कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, सभी ईआरओ अपननी देख-रेख में ईवीएम  सिलिंग के कार्य को कर रहे हैं। विधान सभा उप निर्वाचन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अनु कुमार के देख-रेख मेंसिलिंग का कार्य किया जा रहा है।

सड़क दुर्घटना में पिता की मौत, पुत्र घायल

नवादा : नवादा-जमुई पथ पर पकरीबरावां थाना क्षेत्र भगवानपुर गांव की है। कार तेज रफ्तार से जा रही थी, तभी पेड़ से टकरा जाने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान, वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी पीडीएस दुकानदार कौलेश्वर राम के रूप में हुई है। वहीं, मृतक का एकलौता बेटा योगेन्द्र राम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पकरीबरावां थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त किया है।

swatva

अवैध अभ्रक खदानों में वन विभाग ने की छापेमारी

नवादा : वन विभाग की टीम ने उग्रवाद प्रभावित रजौली के सवैयाटांड़ पंचायत में संचालित अवैध अभ्रक खदानों पर बड़ी कार्रवाई की। एसीएफ शशिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में तीन अलग-अलग टीम का गठन कर एक साथ 7 अभ्रक खदानों पर छापामारी की गई। छापेमारी टीम में लोकसभा चुनाव के लिए सपही में कैंप कर रही इसमें आइटीबीपी, एसएसबी व एसटीएफ के जवान शामिल थे। इस दौरान विभिन्न खदानों से चार जेनरेटर, एक कंप्रेसर लगा ट्रैक्टर व भारी मात्रा में अभ्रक बरामद किए गए। अवैध अभ्रक खनन मामले में चार अलग-अलग प्राथमिकी की गई है। जिसमें 17 खनन माफिया को आरोपित किया गया है। यह पहला अवसर है जब कोई खनन माफिया पर केस दर्ज किया गया हो। सभी पर वन विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से अभ्रक का खनन करने का आरोप लगाया गया है। डीएफओ अवधेश कुमार ओझा ने बताया कि वन विभाग द्वारा पहली बार खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। एक साथ 7-8 माइंस में एक साथ कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वाले लोगों की खैर नहीं है। लगातार छापेमारी अभियान चलाकर अवैध खनन करने वाले माफिया पर कार्रवाई की जाएगी। डीएफओ ने अभ्रक खनन माफिया को चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध तरीके से खनन करना बंद करे अन्यथा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

नवादा में निकाला वोटर्स जागरुकता अभियान

नवादा : जिले के समाहरणालय से वोटर्स जागरूकता को लेकर जिले भर में लगातार जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के साथ ही नवादा विधानसभा उपचुनाव को लेकर आम मतदाताओं को उनके मताधिकार के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को नवादा से स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता के तहत पैदल मार्च निकाली गई। जिले के सभी स्कूल के बच्चों की मदद से इस कार्यक्रम को चलाया गया। बच्चों ने पदयात्रा कर के आम मतदाताओं से 11 अप्रैल को वोट करने की अपील की।

इससे पहले रैली को डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, जमाल मुस्तफा, मदन निरंजन आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दूसरी ओर अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय में भी कस्तूरबा व अन्य विद्यालयों के बच्चों ने बाजार में प्रधानाचार्य सुधीर कुमार के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली।

चलाया हस्ताक्षर अभियान

नवादा : 39-नवादा लोक सभा आम निर्वाचन एवं 237-नवादा विधान सभा उप निर्वाचन 2019 के सफल आयोजन हेतु जिलानिर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदाता को जागरूक किया गया। समाहरणालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ताकि 11 अप्रैल 2019 को ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सके। चुनाव के इस महापर्व में सभी मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गतअनेकों तरह के कार्यक्रम आयोजित किये। कैन्डिल मार्च, प्रभात फेरी, मैराथन दौड़, साइकिल रैली, होर्डिंग/फ्लैक्स, स्टीकर, नुक्कड़ नाटक,वीजिटिंग कार्ड, मोटरसाइकिल रैली, मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टकार्ड वितरण कर महादलित टोलों में जागरूकता करना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा ओपीडी पुर्जे पर मुहर लगाकर जैसे अनेकों कार्यक्रम आयोजित कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी नेमतदाता को 11 अप्रैल 2019 को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। स्वीप कार्यक्रम में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी विभागों के द्वारा मतदाता को जागरूक करने का निर्देश दिया है। ग्रामीण स्तर पर टोलों के सभी आंगनबाड़ीकेन्द्रों पर प्रभातफेरी निकालकर मतदाता को जागरूक किया जा रहा है। जीविका समूह के द्वारा भी पंचायत स्तर के टोलों में भी लागातार जागरूकता काकार्यक्रम चलाया जा रहा है। आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाताओं के लिए जानकारी एवं सहायता पुस्तिका का वितरण किया गया। सहायता पुस्तिका में 11 अप्रैल, 2019 को मतदान करने से संबंधित सभी जानकारियां दी गयी हैं। देश के महात्योहार में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लगभग तीन लाख मतदाताओं के लिए सहायता पुस्तिका का वितरण गॉवों के हर परिवार को किया जायेगा। मतदातापुस्तिका का वितरण बीएलओ के माध्यम से हर परिवार तक पहुंचाने का कार्य सौंपा गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने इस अभियान को शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, स्टोनो नवादा आनन्द प्रकाश, समाहरणालय संवर्ग तथा सभी कोषांग के कर्मी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here