2 अप्रैल : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

0

एबीवीपी का महाविद्यालय इकाई का हुआ गठन

दरभंगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् सीएम विधि महाविद्यालय दरभंगा में महाविद्यालय इकाई गठन किया गया। इस इकाई गठन का नेतृत्व मुख्य रूप से सुमित सिंह व सूरज मिश्रा कर रहे थे। इस अवसर पर सीएम विधि महाविद्यालय बिहार प्रदेश कार्यकारी सदस्य सह महाविद्यालय प्रभारी सुमित सिंह ने कहा कि अभाविप का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र पुनर्निर्माण है और यह बिना छात्र शक्ति के सम्भव नही है। साथ हीं इन्होंने अबतक अभाविप के कार्यों के बारे में भी विस्तार से बताए उन्होंने कहा कि आज विधि महाविद्यालय की जो रफ्तार विकास की बढ़ी है यह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संघर्षों का नतीजा ही है। चंद लोगो के साथ शरू हुए संगठन आज दुनिया की सबसे बड़ी छात्र संगठन बन गई है।  हमारा लक्ष्य है कि हम इस महाविद्यालय की प्रतिष्ठा को पुनः स्थापित करके बिहार के महत्वपूर्ण महाविद्यालय में शामिल करवाये, वहीं इकाई गठन के उपरांत इन्होंने सभी दयित्वधारी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दिए। वही इस अवसर पर जिला संयोजक सूरज मिश्रा ने संगठन के कार्यप्रणाली  व इसके उद्देश्यों से छात्रों को अवगत करवाये, इन्होंने कहा कि हम वर्ष भर महाविद्यालय में छात्र हित के लिए कार्य करते है  हमारा लक्ष्य ही छात्र हित मे कार्य करना व राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिका देना, दुनिया के किसी भी देश की रीढ़ की हड्डी छात्रों को ही माना गया है, हम लॉ महाविद्यालय के सभी कार्यकर्ताओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूँ।

इस महाविद्यालय टीम के गठन में कुल 40 लोगों को महाविद्यालय इकाई में शामिल किया गया। वही महाविद्यालय अध्यक्ष राकेश साहू, उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, अंजलि कुमारी, कॉलेज मंत्री, अतुल चौधरी, कॉलेज सह मंत्री कौशल कुमार, उज्ज्वल आनंद कोषाध्यक्ष जय प्रकाश जी, एसएफडी प्रमुख बालाजी आर्यन, एसएफडी सह प्रमुख भगवान झा, अंशु कुमार, एस. एफ.एस. प्रमुख बिकास कुमार झा, , छात्रा प्रमुख शालिनी कुमारी, सह छात्रा प्रमुख प्रीति ठाकुर के अलावे 25 लोगो को महाविद्यालय कार्यसमिति में जगह दिया गया जो इस प्रकार है:-

swatva

निरंजन कुमार यादव, प्रकाश कुमार मिश्रा, विभु रंजन जी, विवेक कुमार, राजन गहलोत, अभय झा, जे.एस. झा, कल्पना कुमारी, कृष्णा आनंद, बाबुल कश्यप, सुजीत कुमार, सुमन कुमार, चंदन कुमार, सूरज कुमार, नवनीत रंजन, संजय कुमार, अमित कुमार, ब्रिज मोहन सिंह, शिवेंद्र नाथ को सीएम विधि  महाविद्यालय इकाई में जगह दी गयी।

सूर्यग्रहण की पांच स्थितियां : प्रो. झा

दरभंगा : संस्कृत विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग द्वारा सूर्यग्रहण विषय पर आयोजित विशेष व्याख्यानमाला के आधार पुरुष राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, भोपाल परिसर के प्रो. हंसधर झा ने आज कहा कि इसे वैज्ञानिक आधार पर समझने की जरूरत है। इसमें सूर्य छाद्य होता है और चंद्रमा छादक। इस तरह सूर्यग्रहण में स्पर्श, सम्मिलन, मध्यग्रहण, उन्मीलन तथा मोक्ष यानी पांच स्थितियां होती है। उन्होंने सूर्यग्रहण के बारे में विस्तार से बताया। वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीन प्रो. शिवाकांत झा ने कहा कि सूर्यग्रहण हमेशा दिन में तथा अमावस्या तिथि के अंत में होता है। इसके पीछे की गणितीय प्रक्रिया को उन्होंने बखूबी समझाया। उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि बहुउद्देश्यीय भवन में संयोजक डॉ वरुण कुमार झा के मंच संचालन में सम्पन्न इस व्याख्यानमाला में प्रो. हरेंद्र किशोर झा ने आगत अतिथियों का स्वागत किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन का दायित्व डॉ विकास अंगीरस ने निभाया। मौके पर प्रधानाचार्य डॉ भगलु झा, डॉ पुरेन्द्र वारिक, डॉ सत्यवान कुमार, डॉ आलोक कुमार सिंह, डॉ राजेश कुमार, प्रमोद कुमार मिश्र, अखिलेश मिश्र समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।

मुरारी ठाकुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here