गोली मार कर गवाह की हत्या
बेगूसराय : बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने दूध सेंटर के संचालक गुलशन कुमार की हत्या गोली मारकर कर दी। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपूरा गांव की है। बताया जाता है कि गुलशन कुमार अपने दूध सेंटर को बंद कर घर वापस लौट रहा था। उसी दरमियान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उसे घेर लिया और गोली मारकर हत्या कर दी। परिवार वालो का आरोप है कि गांव के ही कारों सिंह, अशोक सिंह, राम विनय सिंह इनको बार-बार धमकी देते थे कि गवाहा से नाम वापस कर लो नहीं तो तुम को जान से मार देंगे। आज उन्हीं लोगों ने घेर कर गोली मारकर दी। जानकारी के मुताबिक 3 माह पहले महेश सिंह की हत्या गोली मारकर कर दिया था। जिसका गवाह गुलशन कुमार था। गुलशन कुमार को बार-बार करो सिंह, अशोक सिंह एवं राम विनय सिंह द्वारा इनको धमकी दी जाती थी कि तुम अपना नाम गवाह से वापस लो नहीं तो तुझे जान से मार देंगे। परिवार वाले का यह भी आरोप है कि इसकी शिकायत पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने लापरवाही की जिसके चलते आज गुलशन कुमार को अपराधियों ने मर दिया। हालांकि मौके पर कई थाने के पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुट गए हैं।
शहीद पिंदू सिंह के घर पहुंचे गिरिराज, दी संत्वना
बेगूसराय : बेगूसराय से एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने आतंकी हमले में शहीद हुए ध्यानचक, बखरी निवासी पिंटू कुमार सिंह के परिजनों से मंगलवार को मुलाकात की। शहीद पिंटू के परिजनों को सांत्वना देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि शहीद की शहादत बेकार नहीं जाएगी। परिजनों से बात करने के बाद गिरिराज सिंह ने कहा पिंटू कुमार सिंह का नाम इतिहास में स्वर्णाक्षर से दर्ज होगा।
शहीद की याद को अक्षुण बनाए रखने के लिए जितना बन सकेगा, उतना करेंगे। मौके पर स्थानीय लोगों ने शहीद चिंटू के परिजनों की परिवारिक हालत को देखते हुए मदद करने की मांग की जिस पर गिराराज सिंह ने सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया है।मौके पर भाजपा वाणिज्य मंच के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार, वरिष्ठ नेता विपिन कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह, राजीव वर्मा एवं विद्यार्थी परिषद के नेता राहुल कुमार सोनू आदि भी मौजूद थे।
शोषित समाज दल के उमेश पटेल ने पर्चा दाखिल किया
बेगूसराय : बेगूसराय लोकसभा सीट से आज शोषित समाज दल के प्रत्याशी उमेश पटेल ने जिलाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर उनके बहुत सारे समर्थक मौजूद थे। आज सुबह वे अपने समर्थकों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार के कार्यालय पहुंचे। पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि वे बेगूसराय की जनता की सेवा करने के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर देंगे। यहां की जनता को सभी ने छलने का काम किया है। वे यहां विकास की गंगा बहा देंगे।
निरंजन सिन्हा