Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें
बिहार अपडेट सिवान

19 मई : सिवान की मुख्य ख़बरें

जीरादेई में ट्रेन से कट कर युवक की मौत

सिवान : पूर्वोत्तर रेलवे के जीरादेई स्टेशन के समीप आज मंगलवार की सुबह मालगाड़ी से कट कर एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान उपेंद्र कुमार (24 वर्ष) के रूप में की गई है। युवक सिवान जिला के महराजगंज थानांतर्गत तेघड़ा निवासी रामप्रवेश प्रसाद का पुत्र बताया जाता है। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुच कर युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

युवक मालगाड़ी की चपेट में कैसे आया इस संबंध में फ़िलहाल किसी को कोई जानकारी नहीं है। इस घटना के संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट है है। पुलिस घटना के संबंध में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस घटना के संबंध में कुछ खुलासा होने की संभावना है।

अब जिले में ही होगी कोरोना संक्रमण की जांच

सिवान : जिले के लोगों की अब कोरोना संक्रमण की जांच की व्यवस्था जिले में ही हो गई है। कोरोना संक्रमित लोगो को जांच रिपोर्ट के लिए कुछ दिनों का इंतजार नही करना होगा,बल्कि अब कुछ घंटों में ही रिपोर्ट सिवान सदर अस्पताल से प्राप्त हो जाएगा।यह जानकारी देते हुए सिवान स्वास्थ्य विभाग सिवान के डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन और सी एस यदुबंश कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि कोरोना संक्रमण का जांच लैब सिवान में हो जाने से जांच रिपोर्ट के लिए बहुत इंतजार नहीं करना होगा।

यहाँ एक घंटा में दो और एक दिन में 40 संक्रमित लोगो की जांच की जा सकती है। इससे अधिक मामले आने पर जांच के लिए पटना भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि संक्रमित लोगो की सैम्पल का यहाँ प्रारंभिक जांच होगी। जांच में निगेटिव या पोजेटिव आने पर उनके सैम्पल को जांच के लिए पटना भेजा जाएगा,वहाँ से जो रिपोर्ट आएगा उसी को फाइनल मन जाएगा।

अवधेश शर्मा