Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

19 मार्च : नवादा की मुख्य ख़बरें

बरहगैंइयां पईन में भरे कचड़े से संक्रमण की आशंका

नवादा : जिले के नारदीगंज बाजार स्थित बरहगैइयां पईन में कचरा फेकने का सैफजोन बन गयाहै। आये दिन स्थानीय लोग इसमें कचरे को फेक रहे है। इससे पैन में कचरे का ढेर बन गया है।

पैइन में कचरा रहने से जहां बदबू फैल रहा है,वही संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है। इसे देखनहार कोई नहीं है। शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से यह स्थिति बनी हुई है।

लोगों का कहना है कि इस पैन का नियमित साफ सफाई नहीं होती है, अगर कभी सफाई भी किया गया तो केवल इस पैन से लाभान्वित ग्रामीणों के माध्यम से किया जाता है,लेकिन बाजार वासियों के द्वारा सभी तरह का कचरा को पैन में डाल दिया जाता है। लोगो का मानना है कि यह पैन भी अतिक्रमण का शिकार होते जा रहा है। जिससे पैन का अस्तित्व भी सिमटता जा रहा है। स्थानीय लोगों ने पैन की अविलम्व सफाई की मांग जिला प्रशासन से की है।

बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 4 ट्रक, 2 जेसीबी जब्त, 3 गिरफ्तार

नवादा : जिले के एएसपी अभियान कुमार आलोक ने बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अभियान एएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने वारिसलीगंज के नारोमुरार के मुसहरी में छापेमारी कर अवैध बालू भंडारण स्थल से 4 बालू लोड ट्रक, 2 जेसीबी और एक ऑल्टो कार जब्त कर बालू माफियाओं की कमर तोड़ दी है। इस क्रम में वहां मौजूद तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार एएसपी अभियान को गुप्त सूचना मिली की वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के नारोमुरार में भारी मात्रा में अवैध बालू का भंडारण कर ट्रक पर लोड किया जा रहा है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियान एएसपी ने स्वाट टीम के साथ छापेमारी की। छापामारी के दौरान मौके से तीन ओभर बालू लोड ट्रक, 2 जेसीबी और एक ऑल्टो कार को जब्त कर वारिसलीगंज थाना को सौप दिया। अभियान एएसपी की इस कार्रवाई के बाद बालू  माफियाओं में हड़कंप मच हुआ है।

कोरेना वायरस को ले मॉल को कराया बंद, होटलों की जांच आरंभ

नवादा : केरोना वायरस को ले बिहार सरकार व जिला प्रशासन के आदेश के आलोक में शहर के सद्भावना चौक स्थित वी बाजार व एन वाई माॅल को बंद करा दिया गया है। लोगों को भीड़ भाड़ से बचने हेतु  तथा कोरेना वायरस पर पुरे लगाम लगाने हेतु प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

सदर एसडीएम अनु कुमार समेत सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में उपरोक्त कार्रवाई के साथ ही शेष माॅल संचालकों से भी अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद करने की अपील की है।

इसके साथ ही नगरमें संचालित होटलों व रैस्टोरेंटों में कोरोना से बचाव को ले साफ सफाई आदि की जांच आरंभ की है। ऐसा किये जाने से संचालकों के बीच हङकंप कायम हो गया है।

शिक्षक नियोजन के लिए मेधा सूची का अनुमोदन

नवादा : जिला परिषद माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन पैनल निर्माण समिति की बैठक जिला परिषद कार्यालय में हुई। अध्यक्षता जिला परिषद की अध्यक्ष पिकी भारती ने की। बैठक में शिक्षक नियोजन से संबंधित आपत्ति निराकरण के बाद मेधा सूची का अनुमोदन पर चर्चा के उपरांत पारित किया गया।

इधर, शिक्षा समिति की अध्यक्ष अनिता कुमारी ने आरोप लगाया कि समिति के पिछले बैठक में 5 फरवरी को शिक्षकों के विरुद्ध डीईओ स्तर से की गई कार्रवाई जिला परिषद माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक नियमावली 2006 के आधार पर अनाधिकार चेष्टा है। जिस पर स्पष्टीकरण करने एवं सभी कार्रवाई को स्थगित करते हुए आरोपों की जांच एक समिति से कराने के उपरांत कार्रवाई करने के संकल्प को प्रोसिडिग में दर्ज नहीं किया गया। जो मनमानी और स्वेच्छाचारिता तथा निहित शक्ति का दुरुपयोग को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि मनमानी पूर्ण प्रोसिडिग लिखने की अनुमति किस नियम व कानून से प्राप्त है। मौके पर डीडीसी वैभव चौधरी, वरीय उप समाहर्ता राजवर्धन, शिक्षा विभाग के संजय चौधरी के अलावा कई लोग मौजूद थे।

बंद घर का ताला तोड़ नकद, जेवरात व खाद्यान्न की चोरी

नवादा : दिल्ली में रह रहे जिले के हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र के एक परिवार के बंद घर का ताला तोड़ नकदी, जेवरात व खाद्यान्न आदि की चोरी कर ली गई।

सूचना के बाद पहुंची गृहस्वामी शंभू मिस्त्री की पत्नी रेखा देवी ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीड़िता रेखा देवी ने बताया कि वह अपने पति व बच्चों के साथ दिल्ली के संगम बिहार में रहती हैं। जहां जीवकोपार्जन के लिए काम करती हैं।

बताया कि 15 मार्च की दोपहर गांव के सुरेश महतो ने मोबाइल पर सूचना दी कि आपके घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना के बाद दिल्ली से घर  पहुंची।

घर के अंदर प्रवेश करने पर पाया कि सारा सामान बिखरा पड़ा है। सूटकेस खुला पड़ा हैं। सूटकेस में रखा सोने-चांदी के करीब दस भर के जेवरात, करीब 12 हजार रुपये नकद गायब था। घर में रखा करीब 5 बोरा गेहूं व 6 बोरा चावल भी नहीं है। थाना में दिए आवेदन देकर पीड़िता ने अज्ञात को आरोपित करते हुए चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष राजकुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

नौकरी का झांसा देकर की जा रही ठगी, तीन गिरफ्तार

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के नेहालुचक में ब्लेज ट्रेडिग इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रशांत कुमार व नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान कई रजिस्टर समेत अन्य दस्तावेज जब्त किए गए। पुलिस ने कार्यालय और ट्रेनिग सेंटर को भी सील कर दिया। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस कार्यालय की आड़ में ठगी का धंधा चल रहा था।

नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि यूपी के श्यामली जिले के झिझाना थाना क्षेत्र के मन्सूर गांव निवासी इंसार के पुत्र मुनसाद ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कंपनी में नौकरी देने के नाम पर उससे 20 हजार रुपये लिए गए। जब वह नौकरी के लिए पहुंचा तो उसे न तो नौकरी दी गई और न ही पैसे वापस किए गए। युवक की इस शिकायत के बाद जांच शुरू की गई। जिसमें पता चला कि यह प्राइवेट लिमिटेड विभिन्न प्रकार का कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बेचने का काम करता है। इसके आड़ में नौकरी का झांसा देकर ठगी का धंधा चल रहा है। इसमें कई युवाओं का हुजूम है जो युवकों को बुलाने और पैसा लेने का काम करता है।

तकरीबन डेढ़ साल से यह गोरखधंधा चल रहा है। जांच में यह भी पता चला कि कई ऐसे युवा हैं, जो रुपये वापस लेने के लिए चक्कर काट रहे हैं। जिसके बाद उसके कार्यालय में छापेमारी करते हुए रजिस्टर समेत अन्य सामान को जब्त कर लिया गया। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्यालय और सेंटर को सील कर पूछताछ आरंभ की गयी है ।

अप्रैल के दूसरे सप्ताह में आरओबी का निर्माण कार्य हो जाएगा पूरा

नवादा : वारिसलीगंज व इस इलाके से गुजरने वाले वाहन स्वामियों के लिए अच्छी खबर है। अप्रैल के दूसरे सप्ताह में बाइपास में आरओबी का कार्य पूर्ण हो जाएगा।

इस बाबत आरओबी के प्रोजेक्ट मैनेजर ई. राजकुमार ने बताया कि रेलवे के किउल सेक्सन में मेंटनेंस के लिए केजी रेलखंड पर सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाई गई है। इससे आरओबी का निर्माण कार्य निर्बाध रूप से किया गया। फलत: निर्माण कार्य में काफी गति आई। कार्य अंतिम चरण में है। उसके बाद रंग-रोगन का कार्य युद्ध स्तर पर होगा।

वारिसलीगंज क्षेत्रवासियों की पुरानी मांगों में एक बाजार को जाम की समस्या निजात दिलाने के लिए रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कराना था।

जमीनी अड़चनों व काफी जद्दोजहद के बाद 2018 में निर्माण कार्य शुरू हुआ जो अब लगभग बनकर तैयार हो गया है। अप्रैल में किसी भी समय आरओबी का उद्घाटन कर आम लोगों के लिए खोल दिया जा सकता है। निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि उम्मीद है कि अप्रैल में किसी भी समय पुल का उद्घाटन कर आम लोगों के लिए खोल दिया जा सकता है।

बता दें  पुल चालू हो जाने के बाद वारिसलीगंज को जाम से बड़ी राहत मिलने के साथ-साथ बरबीघा, जमुई, सिकंदरा, शेखपुरा ,लखीसराय आदि स्थानों पर आने जाने वाले वाहनों को बाजार प्रवेश नहीं करना होगा। जिस कारण दूर से आने वाले वाहनों खासकर बालू लाने ले जाने या अन्य वाहनों को समय की बचत हो सकेगी।

13 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

नवादा : जिले के रजौली समेकित जांच केन्द्र पर अहले सुबह स्थानीय पुलिस ने एक यात्री बस से 13 किलो गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित को जेल भेजने की बात कही।

बताते चलें कि समेकित जांच चौकी रजौली पर पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने के लिए तैनात एसआई विनय कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस व उत्पाद विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से वाहनों का जांच की जा रही है। इसी क्रम में कोलकता से आने वाली बंगाल टाइगर नामक बस की जांच की जाने लगी। जांच के दौरान दो बैग व एक थैले में रखे गांजे के साथ एक तस्कर को हिरासत में ले लिया गया।

बैग को कब्जा में लेने के बाद छानबीन में बैग में रखा करीब 13 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पकड़ गया तस्कर गोपाल गंज थाना क्षेत्र जादोपुर गांव निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र सुदामा यादव ने पूछताछ में बताया कि वह उड़िसा से हावड़ा होते हुए गोपालगंज गांजा लाकर सप्लाई करने जा रहा था।

बरामद गांजा की कीमत लगभग एक लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजने की बात कही है।

कार्रवाई करने वाली टीम में एसआई, उत्पाद विभाग के सिपाही संतोष कुमार के अलावे उत्पाद व पुलिस के सैप बल के साथ गृहरक्षकों की टीम मौजूद  थे।

विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

नवादा : जिले के रजौली समेकित जांच केन्द्र पर पुलिस ने एक यात्री बस से 43 बियर व 8 बोतल शराब के साथ दो तस्कर को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित को जेल भेजने की बात कही।

बताते चलें कि समेकित जांच चौकी रजौली पर पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने के लिए तैनात एसआई विनय कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस व उत्पाद विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से वाहनों का जांच की जा रही है। इसी क्रम में झारखंड से आने वाली श्री गोविंद एवं हवा हवाई नामक बस की जांच की जाने लगी। जांच के दौरान दोनों बसों से जब्त बैगों में 43 किंगफिशर नामक केन बियर व 8 बोतल विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को हिरासत में ले लिया गया।

पकड़े गये शराब तस्कर नवादा जिले के गोविंदपुर थाना अंतर्गत सरकंडा गांव निवासी चंद्र यादव के पुत्र संजय यादव एवं गया जिले के बेला थाना अंतर्गत राम बीघा गांव निवासी धुरी यादव के पुत्र रघु यादव है।

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेजने की बात कही है।जांच चौकी पर कार्रवाई करने वाली टीम में उत्पाद विभाग के सिपाही संतोष कुमार के अलावे उत्पाद व पुलिस के सैप बल के साथ गृहरक्षकों की टीम मौजूद  थे।

कोरोना से पीड़ित लोगों की अविलंब करायें जांच

नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस से सुरक्षा से संबंधित समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में उन्होने बारी बारी से सभी प्रखंडों में कोरोना वायरस से संबंधित प्रचार-प्रसार एवं लोगों को जागरूक करने संबंधी विषयों पर गहन चर्चा की।

जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा प्रखंड़ विकास पदाधिकारी, प्रखंड़ चिकित्सा पदाधिकारी, बीसीएम, से पंचायतों में भ्रमण के बारे मे जानकारी ली। उन्होनें संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु पीआरएस एवं आवास सहायक साथ में क्षेत्र का भ्रमण करेंगें और स्थिति से अवगत कराते रहेंगे। जो भी संदिग्ध अवस्था में व्यक्ति पाये जाएंगे उनकी देखभाल करने के लिए आशा को लगाया जाय। आवास सहायक कॉलोनी मे जाकर लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षा को लेकर जागरूक करेंगें। उन्होनें कहा कि कोरोना वायरस से जिला भर में 30 लाख आवाम को सुरक्षित रखना उनकी जिम्मेवारी है।

ग्राउन्ड स्तर पर इस महामारी से बचाव हेतु अभियान चलाया जा रहा है। विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सिरदला बीसीएम के देर से आने पर उन्होनें कड़ी फटकार लगायी। अगले दस दिनो तक सतर्कता बरतने की बात कही गयी। कोरोना वायरस का प्रथम लेवल पार कर चुका है अभी द्वितिय लेवल पर हम चल रहे हैं, तथा तीसरे लेवल तक पहुंचने के लिए अभी दस दिनों तक पुरी सतर्कता बरतनी है।

उन्होने सभी प्रखंड़ के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ट्रांसपोटर्स, वाहन मालिक एवं वाहन चालक अपने वाहन में लगातार सेनिटाइजर का उपयोग करें एवं वाहन की साफ-सफाई का ख्याल रखें। उन्होनें वाहन को सेनिटाइज करने के लिए देशी नुस्खों का प्रयोग करने को कहा।

उन्होने संबंधित पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि कहीं भी कोचिंग/स्कुल जैसी कोई भी संस्था खुली पायी गयी तो उनपर एफआइआर की कडी कार्रवाई तुरंत करें। उन्होने सभी बीसीएम को निर्देश दिया कि सर्वे एवं डिउ लिस्ट 31 मार्च 2020 तक हर हाल में अपडेट करें एवं सभी प्रखंड पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पंचायत एवं वार्ड स्तर पर कैश को अपडेट कराना सुनिश्चित करें।