19 मार्च : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

छात्र नेता कन्हैया कौशिक के घर पहुचे विधानपार्षद, कार्रवाई का दिया भरोसा

मधुबनी : होली के दिन पटना में मारे गए छात्र जदयू के प्रदेश प्रवक्ता कन्हैया कौशिक के मधुबनी के रहिका ककरौल स्थित पैतृक आवास पर आज जदयू के बिधानपार्षद सह छात्र जदयू के प्रदेश प्रभारी डॉ रणवीरनंदन ने पहुंच कर संवेदना व्यक्त की तथा कन्हैया के परिजनों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मोबाइल पर बात कराई।

मुख्यमंत्री ने परिजनों को ढाढस देते हुए कहा कि पूरी पार्टी उनके साथ है, तथा हत्या में शामिल सभी आरोपियों पर कठोर से कठोर कानूनी कारवाई की जाएगी।

swatva

जदयू एमलसी ने परिजनों से धैर्य बनाये रखने की अपील करतें हुए कहा संगठन का हर कार्यकर्ता उनके परिवार में बेटा की तरह हर दुख-सुख में साथ रहेगे। छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल ने कन्हैया को एक होनहार नौजवान बताते हुए कहा कि ईश्वर परिजनों को यह आपदा सहने की शक्ति दे।

वहीं, प्रदेश जदयू के वरिष्ठ नेता तथा दरभंगा अलीनगर के प्रभारी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने इस हत्या पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि बिहार में अपराध तथा अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है, तथा सरकार इस मुद्दे पर जीरो टालरेंस की नीति पर कायम है, और कोई भी अभियुक्तों बख्शे नही जायेगे।

इस अवसर पर जदयू के रहिका प्रखंड अध्यक्ष प्रभुजी झा, जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर साफी, जिला सचिव प्रभात रंजन, मिडिया सेल के जिला संयोजक आलोक कुमार, कपिलदेव राय, रामभरोस राय, जनक कामत, गौरव कुमार सहित दर्जनों पार्टी पदाधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

गाड़ियों की पार्किंग बनी पीएचसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लटका ताला

मधुबनी : जिले में इंडो-नेपाल सीमा पर जयनगर में जयनगर रेलवे स्टेशन के बगल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बुधवार को ताले लटके हुए है। वहां न तो पीएचसी प्रभारी थे, ओर न ही कोई अन्य चिकित्सक ही।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेशन से सटे होने तथा मार्केट के बगल में रहने के कारण स्थानीय लोगो व समाजिक कार्यकर्ताओं के पहल चार पांच महीने पुर्व पीएचसी में पुनः ओपीडी चालु कराया गया था, पर मौजूदा कोरोना वायरस के संकट के समय पीएचसी पर ताले लटते थे। पीएचसी परिसर के ईर्द-गिर्द गंदगी व पशु विचरण कर रहे थे।

पीएचसी के बगल में बने बिल्डिंग में फार्मासिस्ट अनिल कुमार ने दबी जुबान से बताया कि चिकित्सक व स्टाफ की कमी के कारण स्थिति विधमान है। रोगी भी नहीं आते है और आने के बाद उपचार होता है। दूसरे कमरे में बैठे बीएचआई घनश्याम ठाकुर ने बताया कि सिर्फ टीकाकरण व कालाजार उन्मूलन के कार्यालय वर्क होता है।

मालूम हो कि जब चिकित्सक व रोगी ही नही आते, तो कोरोना प्रोटोकॉल किसके लिए पालन हो। आपको बता दें कि पीएचसी से आधे किलोमीटर पर अनुमंडलीय अस्पताल है, जहां भी चिकित्सक व स्टाफ की भारी कमी है।

अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी डीएस डा० रोनित कुमार ने बताया कि बॉडर पर चिकित्सक की तैनाती के कारण पीएचसी पर चिकित्सक उपस्थित नही होगे। हालांकि देखने पर ऐसा लगा जैसे ये पीएचसी नही वाहनों के पार्किंग की जगह बन चुकी है।

अगलगी में लाखों की संपति नष्ट, सीओ ने लिया जायजा

मधुबनी : बेनीपट्टी अंचल और अड़ेर थाना क्षेत्र के अड़ेर उतरी पंचायत के बिचखाना वार्ड-2 में प्रकाश साफी की फुंस के घर व मवेशी स्थल में आग लग गयी। जिसमें 10 हजार नगद, कपड़ा, बर्तन, अनाज सहित लाखों रूपये मूल्य का सामान जलकर खाक हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घर में आग लगने का कारण अलाव बताया जाता है। बताया जा रहा है कि गृहस्वामी किसी समूह से 10 हजार रुपया निकालकर लाये थे, और घर में रखें थें वह भी आग में स्वाहा हो गया।

इस घटना की सूचना थाना पुलिस और अंचलाधिकारी को दी गयी। जिसके बाद सीओ दल बल के साथ स्थल पर पहुंच मुआयना किया तथा कर्मचारी को क्षति का आकलन कर जल्द से जल्द रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

सीओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट आते ही प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद की जाएगी।

ट्रक से भारी मात्र में विदेशी शराब बरामद

मधुबनी : पुलिस को एकबार फिर से बड़ी कामयाबी मिली है। विदेशी शराब की सबसे बड़ी खेप बरामद हुई है। साहरघाट थाना की पुलिस ने देर रात पखरशामा गाँव मे छापेमारी की और एक 16 चक्के की ट्रक में विदेशी शराब जब्त की।

बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद छापेमारी की गई तो ट्रक में भारी मात्रा में साबुन के नीचे रखा गया था। लेकिन पुलिस ने चेक की और फिर ट्रक के अंदर से ब्लैक हॉर्स नामक विदेशी शराब जो कि अरूणाचल प्रदेश के स्टेट की है। उसकी 351 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई, जिसमें तकरीबन भारतीय मूल्य अनुसार 21 लाख से ऊपर के कीमत की है। हालांकि पुलिस के आलाधिकारी बरामद हुए शराब की कीमत मात्र 5 लाख बता रहे हैं।

हालांकि बेनीपट्टी एसडीपीओ पुष्कर ने अपनी पीठ थपथपाते हुए मीडिया को बताया कि भारी मात्रा में यह शराब की बरामदगी हुई है। ऐसी धरपकड़ आगे भी जारी रहेगी।

दहेज हत्या आरोपी गिरफ्तार

मधुबनी : बिस्फी थाना क्षेत्र के सिंघिया गांव में कुछ महीनों पहले दहेज के मामले में एक महिला की हत्या की गई थी। महिला फूल कुमारी (25वर्ष) की नाना के आवेदन पर महिला के पति, ससुर, सास, देवर, नन्द एवं अन्य छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसमें मृत महिला की सास को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर ली थी। जिसके आधार पर पुलिस को बांकी आरोपी की भी तलाश थी।

बिस्फी थाना अध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया की हत्या की आरोप में सभी आरोपी को गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही थी। बीते गुरुवार की रात थाना के एसआई नूर आलम खान, एएसआई उदय सिंह सहित दलबल मृत महिला की ससुर आरोपी विनोद दास पिता जिया दास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। श्री पासवान ने बताया की बांकी आरोपी भी जल्द पुलिस के हिरासत में होगी।

कोचिंग संस्थानों का प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, हड़कंप

मधुबनी : हरलाखी प्रखंड में सरकारी आदेश को ताख पर रखकर संचालित कोचिंग संस्थानो के संचालकों में उस समय हलचल मच गई, जब प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुणा कुमारी चौधरी ने उमगांव के तीन कोचिंग सेंटर का औचक निरिक्षण किया।

बीडीओ ने सबसे पहले आवासीय आर्यभट्ट सेकेंडरी कोचिंग सेंटर बैंक चौक, उमगांव, डीके कोचिंग सेंटर हास्पीटल रोड एवं इण्डियन पब्लिक स्कूल बाजार चौक उमगांव पहुंची। जहां तीनों जगहों पर सैकड़ों बच्चों को पठन-पाठन करते देख संचालकों को कड़ी फटकार लगायी।

इस दौरान बीडीओ ने संचालकों से कहा कि कोरोना वायरस के कहर से पुरे देश परेशान है। इधर सरकार का भी सख्त निर्देश है। बावजूद आपलोगों के द्वारा सेंटर को संचालित किया जा रहा है। तो संचालकों का जवाब साफ था, कि मुझे किसी प्रकार का लिखित आदेश नहीं आया है।

गौरतलब है कि हरलाखी प्रखंड नेपाल से सटे होने के कारण यहां के लोगों को सबसे अधिक एहतियात बरतने कि जरुरत है। बावजूद इसके कई निजी विद्यालय व कोचिंग सेंटर मोटी रकम कमाने की लालच में बच्चों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने पर तुले हुए है।

हालांकि प्रखंड में अभी तक कोरोना वायरस का कोई भी संदिग्ध नहीं पाया गया है। इस बाबत  बीडीओ अरुणा कुमारी ने बताया की इस मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से स्पस्टीकरण पुछा जाएगा, साथ ही तीनों संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करने कि अनुशंसा की जाएगी।

एसएसबी, एपीएफ व पुलिस ने सीमा पर की ज्वाइंट पेट्रोलिंग

मधुबनी : हरलाखी भारत-नेपाल बार्डर पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बीओपी पिपरौन व एपीएफ नेपाल के द्वारा सीमा पर ज्वाइंट पेट्रोलिंग किया गया।

इस दौरान एसएसबी, हरलाखी थाना पुलिस व नेपाल के एपीएफ जवानों के द्वारा संयुक्त रुप से कई पिलरों की जांच की गयी।

इस दौरान पिपरौन कैंप इंचार्ज हंस राज एवं नेपाल एपीएफ जटही के इंस्पेक्टर ध्रुवा प्रसाद भट्ट ने बताया कि पेट्रोलिंग का मुख्य उद्देश्य सीमा स्तंभो की जांच करना, सीमा पर अपराध, अवैध एवं संदिग्ध अवागमन के लिए प्रयोग हो रहे रास्ते को चिन्हित करने तथा दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग को कायम रखते हुए दोनों देशों के मित्रता को और भी मजबूत बनाना है। इस मौके पर एएसआइ धर्मेन्द्र कुमार समेत एसएसबी व नेपाल एपीएफ के दर्जनों जवान मौजूद थे।

पूर्व विधायक ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को किया जागरूक

मधुबनी : हरलाखी में राजद पार्टी के पूर्व विधायक राम आशीष यादव ने अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड के उमगांव में कोरोना वायरस से सतर्कता बरतने के लिए लोगों को जागरूक किया।

इसके बाद पीएचसी उमगांव जाकर पीएचसी प्रभारी केडी राय से मिलकर विभिन्न प्रकार की जानकारी ली, तथा अस्पताल के भीतर साफ सफाई का मुआयना किया।

इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि हरलाखी प्रखंड नेपाल से सटे हुए है, और नेपाल चीन से, ऐसे में हो सकता है कि बोर्डर के रास्ते कोई संक्रमित नागरिक भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर जाए। वैसे अभी तक ऐसा कोई भी संक्रमित संदिग्ध नहीं मिली है, लेकिन यदि ऐसा होता है, तो तत्काल उपचार के लिए इस अस्पताल में सरकार के द्वारा कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं पाया गया है। ना हि किसी भी प्रकार का जांच उपकरण का व्यवस्था दिया गया है।

उन्होंने बताया कि भारत-नेपाल सीमा के पिपरौन, हरिणे समेत अन्य जगहों पर मेडिकल टीम को तैनात किया गया है। वहां नागरिकों की जांच के लिए किसी भी प्रकार का उपकरण नहीं है, ऐसे में जांच के नाम पर सिर्फ खानापूरी हो रही है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से डरे नहीं लेकिन लोगों को सावधानी बरतने की बात कही। वहीं प्रभारी केडी राय व आयुष चिकित्सक नंदनी कुमारी ने कोरोना के लक्षणों के बारे मे बताया।

इस मौके पर रामचंद्र साह, योगेन्द्र यादव, तुलसी झा, विमल कुमार मंडल, मिथिलेश कुमार, शिवचंद्र प्रसाद, अखलेश मंडल, गंगा राम पासवान, आतिश कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here