परीक्षा परिषद की बैठक में ली गई कई निर्णय
दरभंगा : संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सर्व नारायण झा की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित परीक्षा परिषद की बैठक में कई निर्णय लिए गए। सबसे पहले आचार्य प्रथम सेमेस्टर सत्र -2018-20 तथा तृतीय सेमेस्टर सत्र 2017-19 के परीक्षाफल के प्रकाशन पर परिषद ने अपनी मुहर लगा दी। इसी क्रम में समस्तीपुर, संस्कृत उच्च विद्यालय से सम्बंधित 1979 के चार छात्रों के समेकित मध्यमा के प्रमाणपत्रों का अवलोकन करने विश्वविद्यालय से विशेष दूत मुजफ्फरपुर एवं वैशाली के शिक्षक प्रशिक्षण कालेज जाएंगे। इन छात्रों का परीक्षाफल एवं प्रमाणपत्र निर्गत हो चुका है लेकिन इसमें कुछ वैधानिक अड़चन लगा हुआ है। वहीं दूसरी ओर 2008 एवं 2011 वर्षीय गणन पंजियों की समीक्षा करते हुए विवेकानन्द गिरी संस्कृत कालेज, सीतामढ़ी के छात्रों द्वारा जमा परिक्षवेदन के अवलोकन के बाद ही वास्तविक साल तय करने पर सहमति बनी। दोनों वर्षों की पंजियों में अधिकांश छात्रों के नामों में समानता की शिकायत है। परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय कुमार मिश्र के हवाले से उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि आज की परीक्षा परिषद की बैठक में प्रोवीसी प्रो सीपी सिंह, प्रो शिवकांत झा, प्रो प्रजापति त्रिपाठी, प्रो श्रीपति त्रिपाठी, डॉ ब्रजेश पाठक मुख्य रूप से मौजूद रहे।
सिंडिकेट की बैठक आज
दरभंगा : संस्कृत विश्वविद्यालय में मंगलवार 19 मार्च को सिंडिकेट की बैठक आहूत की गई है। कुलपति सचिवालय में आयोजित इस बैठक में कई एजेंडो पर विचार किया जाएगा। बैठक का समय 11.30 बजे निर्धारित किया गया है। यह जानकारी पीआरओ निशिकांत ने दी है।
(मुरारी ठाकुर)