19 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

बुलेट के लिए दहेज दरिंदों ने की चांदनी की हत्या

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के भुलनबिगहा गांव में दहेज में बुलेट मोटरसायकिल न देने पर ससुरालवालों ने हत्या कर दी। रविवार की देर शाम घटित सूचना के आलोक के में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। इस बावत मृतक के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापामारी आरंभ की है।

गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के करंडडीह गांव के विजय कुमार ने अपनी पुत्री चांदनी(22 वर्ष) की शादी हिसुआ के भुलनबिगहा गांव के संटू यादव के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही बुलेट मोटरसायकिल को ले प्रताङित किया जा रहा था।

swatva

रविवार की दोपहर मारपीट के क्रम में उसकी हत्या कर दी गई। हत्या को आत्म हत्या का रूप देने के लिये शव को छत से फांसी के फंदे से झूला दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंच थाने को सूचना दी।

थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि सूचना के आलोक में शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद मृतका के पिता को सौंपा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जाएगी।

राष्ट्रीय सवर्ण महागठबंधन ने मुस्लिम तुष्टिकरण पर फूंका सीएम का पुतला

नवादा : राष्ट्रीय सवर्ण महागठबंधन ने सोमवार को नगर के प्रजातंत्र चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। साथ ही मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर नेताओं ने कहा कि मोकामा विधायक अनंत सिंह को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सीएम मुस्लिम तुष्टिकरण के तहत राजनीति कर रहे हैं। कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध और तीन तलाक का विरोध किया जा रहा है।  इसके विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया है।

मौके पर मनीष कुमार सिंहा, मिथिलेश पांडे, शशि भूषण प्रसाद उर्फ बबलू सिन्हा, संजय सिन्हा, पवन सिन्हा, प्रवीण कुमार, घनश्याम पांडे, रवि शास्त्री और विपिन सिंह आदि ने मौजूद रहे।

वज्रपात से युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र में हो रही झमाझम बारिश में थाना क्षेत्र के गुलनी गांव में हुए वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई।

बताया जाता है कि गुलनी निवासी 32 वर्षीय पप्पू राउत खेत में काम के रहा था। तभी अचानक तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ और युवक को अपनी चपेट में ले लिया। युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मुखिया मनोज चौरसिया ने घटना की सूचना स्थानीय थाना व सीओ को दी। ग्रामीण स्थानीय प्रशासन से मुआवजें की मांग कर रहे थे।

पंचायत मुखिया मनोज चौरसिया ने मृतक के आश्रितों के लिए सरकार से आपदा के तहत मुआवजें की मांग की है। इस बाबत उन्होंने इसकी जानकारी पकरीबरावां थाना को दी। जानकारी मिलते ही पकरीबरावां पुलिस ने घटना स्थल का जाँच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवादा भेज दिया।

सीओ शुक्रान्त राहुल ने भी कर्मचारी से जांच रिपोर्ट देने को कहा। इसके साथ उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को आपदा के तहत लाभ दिलाया जाएगा।

परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था युवक

वज्रपात का शिकार हुए मृतक घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। वह खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। अचानक हुए इस दर्दनाक हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चें हैं। सबका रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी रूबी देवी चीख़-चीख़ रो रही है। रोते-रोते बेहोश हो जा रही है। अन्य परिजनों का यही हाल है। परिजनों के करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन है।

सांप काटने से बच्ची की मौत

नवादा : जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के अकौना डीह गांव में एक बच्ची को सांप काटने से मौत हो गईं। परिजनो ने बच्ची को सदर अस्पताल नवादा लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि मुफसिल थाना क्षेत्र के अकौना डीह निवासी कृष्ण पंडित की 10 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी रविवार की शाम घर के बाहर खेल रही थी। खेलने के दौरान छोटी को विषैला सांप काट लिया। परिजनो ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बता दें जिले में सर्पदंश,विद्युत स्पर्शाघात व वज्रपात से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस प्रकार की खबरें लगातार लोगों को गमगीन कर रही है।

आकस्मिक फसल योजना से 62 हजार हेक्टेयर में लगेंगे अरहर व तोरिया

नवादा : जिले में खेतीबारी के समक्ष सूखा संकट की स्थिति है। ऐसे में यहां के किसानों को वैकल्पिक खेती करने की सलाह दी जा रही है। इसके लिए आकस्मिक फल योजना तैयार की गई है। जिला मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 62 हजार 315 हेक्टेयर में वैकल्पिक खेती कराई जाएगी। इनमें मुख्य रूप से अरहर, तोरिया, कुल्थी, उरद व मक्का की खेती कराई जाएगी। इसके लिए विभाग से 10 हजार 534 क्विंटल बीज की मांग की गई है।

सर्वाधिक 5824 क्विंटल अरहर के बीच की मांग

वैकल्पिक खेती के लिए नवादा जिले से सर्वाधिक अरहर के बीच की मांग की गई है। जानकारी के मुताबिक अरहर की खेती कराने के लिए 5824 क्विंटल बीज की मांग की गई है। इसके अलावा तोरिया की खेती के लिए 643, कुल्थी के लिए 1161, उरद के लिए 200 व मक्का की खेती के लिए 2706 क्विंटल बीज की मांग की गई है। सूखा की स्थिति में जिले भर के किसानों के बीच इन फसलों के बीज निर्धारित मात्रा में मुफ्त वितरित कराए जाएंगे। जिला स्तर पर इसके लिए प्रखंडवार आवंटन की स्थिति तय होगी।

20 सितम्बर तक लगाए जा सकेंगे बीज

सूखा को लेकर जिले में ज्यादातर खेत अब तक परती ही पड़े हुए हैं। वैकल्पिक खेती को लेकर कृषि समन्वयक मदन मोहन कुमार ने कहा कि 20 सितम्बर तक अरहर, तोरी जैसे फसल लगाने का उपर्युक्त समय है। किसान ऊंचाई पर वाले खेतों में जुताई करके अभी भी इन बीज की बुआई कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें ध्यान रखना है कि जहां खेत में पानी नहीं जमने पाए उन्हीं जगहों पर इन फसलों की खेती करनी है। वैसे सितम्बर-अक्टूबर माह के बाद बारिश की संभावना धीरे-धीरे समाप्त होने लगती है। मदन मोहन कुमार ने बताया कि जिले में दो-चार दिनों के अंदर बीज उपलब्ध होने की संभावना है।

बीते तीन सालों में इस अगस्त में सबसे कम रोपनी

नवादा जिले में कृषि के आंकड़ों पर गौर करें तो खरीफ सीजन में चालू साल बहुत ही खराब रहा है। 16 अगस्त तक के आंकड़ों को देखें तो साल 2017 में 99.42 फीसद धान की रोपनी हो गई थी। जबकि साल 2018 में इस तिथि तक 60 फीसदी रोपनी हुई थी। वहीं इस साल की बात करें तो महज 30.18 फीसद ही धान लग सके हैं। पूरे जिले में पानी को लेकर जबर्दस्त किल्लत है। पानी के चलते सैकड़ों खेत अब तक यूं ही खाली पड़े हैं।

बीज लेने के लिए अब तक आए 58 हजार आवेदन

सूखा संकट झेल रहे किसानों के बीच वैकल्पिक खेती ही एकमात्र रास्ता बच गया है। यही कारण है कि इस बार आकस्मिक फसल की खेती करने को लेकर किसानों में उत्सुकता दिख रही है। कृषि विभाग और आत्मा संयुक्त रूप से इस दिशा में निरंतर जागरूकता चौपाल लगा रहा है। मेसकौर समेत सभी प्रखंडों में अब तक करीब 500 चौपाल लगाया जा चुका है। किसानों को इस बारे में निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिले में वैकल्पिक खेती के लिए अब तक करीब 58 हजार आवेदन भी आ चुके हैं। जबकि सूखा की स्थिति में जिले के 80 हजार किसानों को वैकल्पिक खेती का लाभ दिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

क्या कहते हैं अधिकारी?

नवादा जिले में इस साल अपेक्षित बारिश नहीं होने से किसानों के समक्ष परेशानी है। किसानों को राहत दिलाने के लिए आकस्मिक फसल योजना तैयार की गई है। इसके लिए विभाग से अरहर, तोरिया, कुल्थी, उरद व मक्का बीज की मांग की गई है। वैकल्पिक खेती के लिए किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है, कौशल कुमार, जिलाधिकारी, नवादा।

किस फसल के लिए कितने बीज की मांग

फसल-बीज की मात्रा

अरहर- 5824 क्विंटल

तोरिया-643 क्विंटल

कुल्थी-1161 क्विंटल

उरद-200 क्विंटल

मक्का-2706 क्विंटल

नवादा में अपराधियों का तांडव, खुलेआम शिक्षक के ऊपर ताना रिवाल्वर

नवादा : जिले के गढ़ पर मुहल्ले में कोचिंग संचालक एक शिक्षक क़ो पूर्व से घात लगाए तीन बदमाशों ने गोली मारकर लूटपाट करने के उद्देश्य से रिवॉल्वर से फायर किया। इस दरम्यान रिवॉल्वर से गोली नहीं चली और पिस्टल से गोली नीचे गिर गया। उसके बाद बदमाशों ने रिवॉल्वर की बट से मारकर शिक्षक क़ो जख्मी कर लूटपाट कर भाग खड़े हुए।

पुलिस क़ो घटनास्थल से जिंदा कारतूस मिलने की सूचना हैं। वहीं घायल शिक्षक क़ो स्थानीय लोगों की मदद से नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताया गया है।

घायल शिक्षक मिथुन ने बताया कि वे कोचिंग से पढ़ाकर लौट रहा था कि गढ़ पर तीन की संख्या में रहे बदमाशों ने उनपर रिवॉल्वर तानकर जान से मारने का प्रयास किया और फायरिंग करने की कोशिश किया। परंतु रिवॉल्वर से फायरिंग नहीं हो सका और कारतूस वहीं गिर गया। फिर उनलोगों ने रिवॉल्वर की बट से मारकर जख्मी कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

नगर में बढते अपराध की घटना से हर कोई अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगा है। ऐसे में नगर में पुलिस गश्त की पोल खुल रही है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इति श्री कर ले रही है तो अपराधी अपना काम आसानी से कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here