19 अप्रैल सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

लियो क्लब छपरा के रक्तदान में कई युवा हुए शामिल

सारण :  छपरा समाज सेवा में अग्रणी अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा के द्वारा लगातार रक्तदान किया जा रहा है। इस कार्य से प्रेरित होकर कई युवा रक्तदान के लिए आगे आ रहे है। कई लड़के, लड़कियाँ आगे आकर रक्तदान कर रहे हैं। इसी क्रम में सदर अस्पताल में भर्ती एक जरूरतमंद मरीज को लियो क्लब के बैनर तले गुदरी की युवती संचिता मिश्रा ने रक्तदान किया। उक्त मौके पर मौजुद लियो अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने कहा कि लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा प्रतिमाह लगभग तीन या चार रक्तदान लियो सदस्यों के सहयोग से जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान की जाती है परंतु यह बहुत हीं खुशी की बात है कि लियो क्लब के सामाजिक सेवा कार्यों से प्रेरित हो कर अन्य युवा एवं युवतियाँ भी स्वंय रक्तदान करने हेतू आगे आ रही हैं जो कि समाजहित हेतू एक बहुत हीं बेहतर संदेश है।  वहीं रक्तदाता संचिता मिश्रा ने बताया कि मैं लगातार फेसबुक के माध्यम से लियो क्लब द्वारा रक्तदान के कार्यों को देखती थी, तभी मेरे मन में भी ये ख्याल आया कि अपने लिये तो सभी जीते हैं, चलो आज दूसरे के काम आएँ और सच में बहुत अच्छा लग रहा है साथ हीं मैं लियो क्लब के इस नेक कार्य की सराहना करती हूँ एवं आभार प्रकट करती हूँ कि इन्होनें मुझे किसी की जिन्दगी के काम आने के लिये मौका दिया, सच में रक्तदान महादान है एवं यह मानव कल्याण हेतू सबसे बड़ा सेवा धर्म है। इस पुनीत मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष लियो अमरनाथ, लियो प्रकाश कुमार, लियो प्रितम कुमार एवं रक्तदाता संचिता मिश्रा मौजुद थें उक्त जानकारी लियो क्लब के पीआरओ लियो आलोक गुप्ता ने दी।

सिविल सर्जन ने अयोजित की एक दिवसीय कार्यशाला

सारण : छपरा सिविल सर्जन डा ललित मोहन प्रसाद की अध्यक्षता में समिति के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी, नोडल ऑफीसर, स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम की उपस्थिति रहे। वही 0 से 5 साल तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण, कुपोषण के शिकार बच्चों का, गर्भवती महिलाओं का काउंसलिंग कथा माइक्रो प्लान के तहत नियमित टीका का निर्णय लिया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य कार्यक्रम को बेहतर ढंग से लागू करना तथा लाभुकों के बीच कुपोषण का लाभ पहुंचाना है। वही इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर दिलीप कुमार, यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, डीपीसी भानु शर्मा, डीपीसी विजेंद्र कुमार सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

swatva

विचारधीन कैदी की हुई मौत

सारण : छपरा मंडल कारा में सजा काट रहे बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर कराह गांव निवासी पुनीत नाथ सिंह की इलाज के दौरान पीएमसीएच पटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि 2016 से मंडल कारा में विचाराधीन थे। 16 अप्रैल को अचानक तबीयत बिगड़ने से सदर अस्पताल में भर्ती कराया  गया। जहां स्थिति बेकाबू होने पर सदर अस्पताल के मेडिकल बोर्ड टीम ने पीएमसीएच भेजने की अनुशंसा की। कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद जेल प्रशासन ने पीएमसीएच में भर्ती कराया। इलाज के दूसरे दिन विचाराधीन कैदी की मौत हो गई। वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि कैदी का डायबिटीज काफी बढ़ गया था। जिसके लिए पीएमसीएच रेफर किया गया जहां इलाज के दरमियान मौत हो गई। वहीं परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन के द्वारा तबीयत बिगड़ने के बाद भी कागज की औपचारिकता में विलंब की गई जिसके कारण जान गई।

चाकू मार एक की हत्या

सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र के दहियावा मुहल्ला निवासी हामिद खान के पुत्र तेजू खान को आपसी विवाद में चाकू मार दिया। परिजनों व स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरो ने मौत की वजह हार्ट में लगी चाकू को बताया। जिसके कारन युवक की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद नगर थाना तथा भगवान बाजार थाना ने घटनास्थल का दौरा किया। जहां नशे की हालत में मोहल्ले के मुन्ना जसवाल का पुत्र गोलू जयसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली और जांच में जुट गई है।

माधोपुर गाँव में घुसा बाघ

सारण : छपरा रसूलपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के समीप एक बाघ को दिखा गया। लोगों में बाघ को लेकर काफी चर्चा चल रही है साथ दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचना दे दी है। बताया जाता है कि स्थानीय लोगों भी बाघ को ले चौकन्ना हों गई है।

 

 

अगलगी में लगभग 10 एकड़ की फसल जलकर हुई राख

सारण : छपरा खैरा थाना क्षेत्र के माया टोला में बिजली के खंभे से शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी निकली जिससे पास में रखे गेहूं के बौझे में आग लग गई जिससे लगभग 10 एकड़ की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने के बाद ग्रामीणों ने पंपिंग सेट की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया।

सड़क दुर्घटना में कई घायल

सारण : छपरा से खैर जा रही टेम्पो नचैरा के समिप अचानक पलट जाने से चंदेश्वर राय सहित तीन लोग घायल हो गये। इस दुर्घटना में एक महिला भी शामिल हैं। जिसका हाथ फैक्चर हो गया हैं। जिसमे खैरा निवासी चंदेश्वर राय के पैर फैक्चर हों गया है साथ दो और यात्री घायल हो गये जहाँ सभी ब्यक्तियों का इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here