फारबिसगंज में मोदी कि सभा के लिये पटना से पहुंची बम स्क्वायड की टीम
अररिया : दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी पंकज कुमार दराड़ ने आज अररिया के फारबिसगंज स्थित अर्द्धनिर्मित सैनिक हवाई पट्टी स्थित पीएम के सभास्थल का अधिकारियों के साथ जायजा लिया। इस दौरान आईजी ने सभास्थल पर हो रहे बैरिकेटिंग, पार्किंग, सभास्थल में लोगों के प्रवेश, हैलिपैड आदि का जायजा लेकर फिर अधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर एसपी धुरत सायली सांवलाराम, डीडीसी, एसडीओ रवि प्रकाश, डीएसपी मनोज कुमार, पटना से पहुंचे बम स्क्वाईड की टीम, एसएसबी एक्सप्लेासिव टीम, आईबी की टीम, स्पेशल ब्रांच की टीम, सीआईडी की टीम, एएसपी डीआईजी कार्यालय पीबी चौधरी, सीओ संजीव कुमार, एसपीजी अधिकारी बीएस रावत, थानाध्यक्ष शिवशरण साह सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। आईजी ने बड़ी संख्या में पहुंचे फोर्स के डिपटेशन के विषय में विस्तृत विचार विमर्श किए। इसके अलावा सुरक्षा को लेकर एक ब्लूप्रिंट तैयार किया गया।
उन रास्तों का भी अवलोकन किया जिस रास्ते से लोगों को सभा में प्रवेश करना है। इसके अलवा तैयार हो रहे मंच और शेड का भी जायजा लिया। सारा दिन हवाई पट्टी पुलिस छावनी में तब्दील रहा।
संजीव कुमार झा