दो अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार
आरा : भोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अगिआव बाज़ार थानान्तर्गत बैना गाँव में नहर किनार से किसी घटना को अंजाम देने जाते वक़्त हथियार समेत दो अंतरराजीय अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया| गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अगिआव बाज़ार थानान्तर्गत अक्डाही टोला के स्व बंगाली यादव के पुत्र शिव यादव एवं बैना ज़मनी गाँव के डोमा पासवान के पुत्र बड़क पासवान के रूप में हुयी है।
भोजपुर एस पी हर किशोर राय ने आज मीडिया से वार्ता करते हुए यह जानकारी दी| उन्होंने कहा कि दिनांक 17002020 को अधोहस्ताक्षरी को गुप्त सूचना मिली कि अगिऑव बाजार थाना काण्ड सं0-44/13 धारा-396 भा०द०वि० को फरार अभियुक्त शिव यादव पे० स्व० बंगाली यादव सा० अंडी टोला ए 02. बड़क पासवान पे. डोमा पासवान सा० बैना जमनी दोनों थाना अगिाव बाजार जिला भोजपुर नहर के पास हथिया से लैस होकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं| उक्त सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु धानाध्यक्ष अगिआव बाजार पु0अ0नि सुदेह कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया जिसमें पु०अ०नि० जन्मेजय राय, पु०अ०नि० (परी०) चंदन कुमार, स०अ०नि० कमलेश्वर कुमार सिंह एवं हसन बाजार थाना के गार्ड के जवान को शामिल किया गया। छापामारी दलन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रा० वैना जमनी नहर के पास पहुँचकर उक्त दोनों अभियुक्तों को सशस्त्र बल के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया पकड़ा दोनों व्यक्तियों का विधिवत् तलाशी ली गयी तो उनके पास से दो कट्टा एवं तीन जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।
जिस संदर्भ में अंगिऑव बाजार थाना काण्ड सं0-94//20 दि 0170920 धारा-25(1-बी) ए/ 26/35 आम्स एक्ट अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। दोनों अभियुक्त अंतर्राज्यीय कुख्यात एवं पेशेवर डकैत है जिनके विरूद्ध भोजपुर बक्सर, रोहतास, भभुआ, छपरा एवं अरवल सहित उत्तर प्रदेश के बलिया एवं गाजीपुर जिले में लूट, डकैती एवं हत्या जैसे कई संगीन मामले दर्ज है। अंगिया बाजार थाना काण्ड सं0-44/13 धारा-396 भा0द0वि0 कांड है, जिसमें ग्रा० पिटरो मंदिर में घुसकर पुजारी/महंत की हत्या कर अष्टधातु की राम, लक्ष्मण एवं जानकी (त्रिमूर्ति) की बेशकीमती मूर्ति डकैती किया गया है जिसमें- अन्य चार व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा मिल चुकी है तथा ये दोनों अबतक फरार थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों आपराधिक इतिहास : 01. अंगिया बाजार थानान्तर्गत अमेहता बाजार पर वर्ष 1998 में लूट की घटना 02 नवानगर (बक्सर) थानान्तर्गत वर्ष 2002 में भैस चोरी की घटना 03 नवानगर (बक्सर) थानान्तर्गत वर्ष 2002 में केशर रोड पर गहना/पैसा लूट की घटना 04. अंगिया बाजार थानान्तर्गत वर्ष 2006 में शिवपरसन टोला में डकैती (कांड स0-25/06) की घटना 05 कुसुम्हों (रोहतास) थानान्तर्गत वर्ष 1999 में लूट की घटना D6. अगिऑव बाजार कांड सं0-05/18 धारा-395 भाण्द०वि० 07. पीरो थानान्तर्गत ग्रा० मोदी में वर्ष 2007 में डकैती की घटना 08 पीरो थानान्तर्गत वर्ष 2006 में ग्रा० बलूआ टोला में गृह डकैती की घटना गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/माता 01 शिव यादव पे० सं० बंगाली यादव सा० अकड़ही टोला एवं 02. बड़क पासवान पे डोगा पासवान सा० बैना जमनी दोनों थाना अंगिऑव।
जाप सुप्रीमो सहित सात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
आरा : जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव एवं राकेश मिश्र सहित सात लोगों पर कोविद 19 के प्रावधानों के उल्लंघन को लेकर भोजपुर जिला के कृष्णागढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
भोजपुर एस पी हर किशोर राय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कोविद 19 के प्रावधानों के तहत किसी भी राजनितिक, सामाजिक या धार्मिक सभा में 100 से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी है पर जाप प्रमुख रंजन यादव उर्फ़ पप्पू यादव अपने कई अन्य नेताओं के साथ बडहरा के बभंगावा खेल मैदान में बुधवार को बडहरा मिलन समारोह में शरीक हुए| पर किसी ने भी कोविद 19 के प्रावधानों का कोई ख्याल नही रखा। जिसको लेकर बडहरा बी डो ओ के बयान पर कृष्णागढ़ थाणे में रंजन यादव उर्फ़ पप्पू यादव, राकेश मिश्र समेत सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज़ की गयी है।
मिथुन हत्याकांड में पुलिस ने दो को उठाया
आरा : जून माह में गौसगंज के समीप चर्चित प्रॉपर्टी डीलर मिथुन पासवान की सरेआम हुयी हत्या के मामले में पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है। मुख्य आरोपी समेत कई लोग फरार बताए जा रहे हैं।जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गुप्त सूचना के आधार पर हिरासत में लिया है। हालांकि पुलिस की ओर से भी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों का कहना है कि मिथुन हत्याकांड में दो लोगों को एसपी द्वारा गठित टीम ने उठाया है। बताते चलें कि नंदकिशोर पासवान के बेटे मिथुन की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 6 से ज्यादा लोगों को अभियुक्त बनाया गया था। कई लोगों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था जबकि कई की तलाश पुलिस कर रही है।
खाना बनाने के दौरान झुलसकर किशोरी की मौत
आरा : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दावां गांव में गुरूवार की शाम खाना बनाने के दौरान एक किशोरी आग से झुलस गई. उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रसोई गैस सिलिण्डर में रिसाव से लगी आग में झूलसने से 15 वर्षीय एक किशोरी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी किशोरी का नाम सोनम कुमारी था जो कि दावां निवासी रामबाबु चौधरी की पुत्री थी. परिजनों ने जख्मी किशोरी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहिया में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
भोजपुर में चली से गोली 60 वर्षीय बुजुर्ग जख्मी
आरा : भोजपुर जिला से इस वक्त की एक खबर सामने आ रही है. सहार थाना क्षेत्र के एकवारी मे बुजुर्ग को गोली लगी है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं है जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची है और मामले की छानबीन की जा रही है. जख्मी बुजुर्ग 60 वर्षीय फौजदार सिह है। उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सहार अस्पताल ले जाया गया। उसे गोली कैसे लगी इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी है। स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है बताया जा रहा है कि वह अपने दरवाजे पर ही बैठे थे इसी दौरान उसे गोली लग गई।
छत से गिरा तो छड़ में धस गयी गर्दन, 20 वर्षीय युवक की मौत,
आरा : भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव गांव स्थित एक घर के समीप सड़क किनारे 20 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया। युवक का नाम मुकेश कुमार है जो चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव निवासी प्रमोद गुप्ता का बेटा है।बताया जा रहा है कि वह छत पर सोया हुआ था इसी दौरान अचानक लुढ़क कर गिरा। गिरते वक्त उसकी गर्दन एवं शरीर में सरिया जा धंसा। जिसके कारण वह बुरी तरह जख्मी हो गया। इससे पहले कि लोग उसका इलाज कराते उसकी दर्दनाक मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इधर इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के चित्कार से माहौल काफी गमगीन हो गया शव को लेकर परिजन सदर अस्पताल में पहुंचे हुए थे
जाली नोटों के सौदागर व गैंगस्टर सहित 37 दागियों को नोटिस
आरा : निष्पक्ष और शांतिपूर्ण विधान सभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने दागियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। इसके तहत एक बार फिर जिले के 37 दागियों को क्राइम कंट्रोल एक्ट 1981 की धारा 3 (3) के तहत नोटिस भेजी गई है। सभी को 29 सितंबर से पहले डीएम के समक्ष हाजिर होने का आदेश दिया गया है। कहा गया है कि हाजिर नहीं होने पर डीएम निर्णय लेने के लिये स्वतंत्र होंगे।
शहर के शीतल टोला निवासी धनजी यादव उर्फ धनंजय यादव, बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव निवासी श्रीराम बिंद उर्फ छली बिंद, बबुरा गांव निवासी विक्की सिंह, धुसरियां गांव के शशि सिंह उर्फ शशि भूषण सिंह, संदेश थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव निवासी राहुल कुमार, गुड्डू कुमार, तीर्थकौल गांव के मुकेश कुमार, चंदन कुमार, चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी कालू यादव, कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के जोकहरी निवासी मारकंडेय सिंह, सरैयां गांव के ठाकुर यादव, भीम यादव उर्फ लंगड़ा, गजराजगंज ओपी के छोटकी सासाराम गांव के मनोरंजन कुमार सिंह उर्फ लाडू सिंह, मसाढ़ गांव के नरेंद्र सिंह उर्फ नागेंद्र सिंह, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बखरियां गांव के प्रिंस कुमार, सिन्हा ओपी क्षेत्र के ज्ञानपुर सेमरियां गांव के गोलू सिंह, पीरो थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव के आरिफ खान और उसके भाई लाला खान, बलुआ टोला निवासी आशीष कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह, दिनेश यादव उर्फ करिया यादव, अजिमाबाद थाना क्षेत्र के कमरियां गांव के अजीत यादव, मेघरियां गांव के निर्मल पाल, ताराचक गांव निवासी अजय मेहता, धनगाईं थाना क्षेत्र के कुनई गांव के कालू बिंद उर्फ कृष्णा बिंद, महुअरी गांव निवासी भिखारी यादव उर्फ उमेश यादव, तीयर थाना क्षेत्र के वरुण देव चंद्रवंशी, आयर थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुर गांव के सूबेदार सिंह, भेड़री गांव के विशुन सिंह उर्फ विशून महतो, आयर गांव का लालबाबू शर्मा, शाहपुर थाना क्षेत्र के छोटकी विशुनपुर गांव के गोलू तिवारी उर्फ मंतोष तिवारी, करनामेपुर ओपी क्षेत्र के सोनवर्षा गांव के किशोर पाल, रामदतही गांव के रितेश राय, अशोक मिश्रा, सोनवर्षा गांव के धनंजय मिश्रा, शाहपुर निवासी प्रियांशु पांडेय, सुमित पांडे, मुकुंद पांडेय उर्फ प्रभाकर पांडेय और तरारी थाना के भकुरा गांव के लखन पांडेय शामिल हैं।
बता दें कि अब तक पुलिस जिले के 60 दागियों के खिलाफ डीएम के पास प्रस्ताव भेज चुकी है। बता दें कि करीब छह दिन पहले भी जिले की 23 दागियों को नोटिस भेजा गया था।
राजीव एन अग्रवाल