Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

18 मई : वैशाली की मुख्य ख़बरें

दो युवक पाए गए कोरोना पॉजिटिव, सिविल सर्जन ने की पुष्टि

वैशाली : कोरोना महामारी की संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण ज्यादातर लोग बेरोज़गार हो गए है। उनके सामने भुखमरी जैसी समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसी स्थिति को देखते हुए कामगार अपने घरो को लौट रहे है। ऐसे ही जिले के दो कामगार जो हाल ही में अपने घरों को लौटे है वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

सोनपुर प्रखंड अंतर्गत रसूलपुर पंचायत के दो युवकों का सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से इलाके में हड़कंप मच गई है। दोनों युवक हाल ही में अन्य राज्य से लौटे है। युवको के रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सारण के सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर झा ने की पुष्टि है।

बताया जाता है कि दोनों युवक अपने पांच साथियों के साथ दिल्ली-हरियाणा बार्डर के समीप से बस से सारण के मांझी तक का सफर तय किये है। फिर वह पैदल सोनपुर पहुंचे। इस सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। प्रसाशन उन दोनों के साथ बस से आये लोगो की पहचान में जुट गई है।

दिलीप कुमार सिंह