Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

18 मई : चंपारण की मुख्य ख़बरें

प्रवासी भाई व बहनों की देखभाल में कैंप प्रभारियों की भूमिका अहम : राधामोहन सिंह

  • आपदा प्रबंधन विभाग निर्धारित मानकों के तहत कैंप में दे रही सुविधाएं

चंपारण : मोतिहारी, हजारों की संख्या में लौटे प्रवासी भाइयों-बहनों की देखभाल में आप सभी कैंप प्रभारियों की महती भूमिका है। अपने ही गांव में अपने घर से अलग रहना एक कठिन घड़ी है, किन्तु सभी लोग यह मानते हैं कि अपनी सुरक्षा, परिवार की सुरक्षा एवं समाज की सुरक्षा हित में यह जरूरी है। ऐसे सारे लोगों की देखभाल में आप सभी लगे हैं। आपको एवं आपकी टीम को मैं बधाई देता हूं। उक्त बातें आज रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन, पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधा मोहन सिंह ने जिले के सभी क्वारंटाइन कैम्प प्रभारियों को भेजे गए अपने संदेश पत्र में कहीं।

सांसद श्री सिंह ने कहा कि मुझे उम्मीद है प्रशासन ने आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा निर्धारित मानकों के तहत कैंपो के अंदर अवश्य सुविधायें मिल रही होंगी लेकिन मैं अपनी ओर से प्रत्येक क्वारंटाइन कैम्प में एक सोलर लाइट की व्यवस्था करा रहा हूं तथा आपके एवं आपकी टीम के लिए 4 सैनिटाइजर एवं 15 मास्क उपलब्ध करा रहा हूं। आप आप स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहे। श्री सिंह के द्वारा उपलब्ध कराई गई सामग्री को आज जिलाध्यक्ष भाजपा प्रकाश आस्थाना ने सुपुर्द किया। मौके पर जिला महामंत्री द्वय डॉ०लालबाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी,भाजपा गुलरेज शहजाद ने दी।

राजन दत्त द्विवेदी