18 जून : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

चीनी समानों का करें सामूहिक बहिष्कार : संजय

  • अखिल भारतीय ओबीसी महापरिवार के सदस्यों ने की श्रद्धांजलि सभा

चंपारण : लौरिया, चीन द्वारा किए गए विश्वासघात और सैनिकों पर हमले के बाद गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के सिसवनिया पंचायत के सिसवनिया चौक पर अखिल भारतीय ओबीसी महापरिवार के सदस्यों के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया ।साथ ही विरोध भी किया गया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित युवाओ ने एक सुर में कहा कि चीन के सारे इलेक्ट्रॉनिक समान और मोबाइल एप्लिकेशन का सामूहिक रूप से पूर्ण बहिष्कार होना चाहिए। साथ में चीन की सभी कंपनियों को सरकार के द्वारा ब्लैक लिस्टेड करना चाहिए जो भारत में कारोबार नहीं कर सकें।

अखिल भारतीय ओबीसी महापरिवार प्रदेश सचिव संजय सिंह पटेल ने कहा कि चीन के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बाजार भारत है। भारत से होने वाला मुनाफे का इस्तेमाल चीन भारतीय सेना के खिलाफ करता है। जब भारत के लोग कोरोनावायरस से लड़ सकते हैं तो भारत के लोग चीन के समान के बिना भी जिंदा रह सकते हैं। संजय सिंह पटेल ने कहा सरकार को अपनी नीति और नियत दोनों स्पष्ट करते हुए जवाब देना चाहिए। मौके पर संतोष यादव, अमर कुमार, अमरजीत साह, रेखा यादव, ब्रजेश कुमार, साहेब कुमार, दीपक कुमार, मनोज पटेल सहित अन्य युवा उपस्थित थे।

swatva

निपु दीक्षित

कला व संस्कृति युवा विभाग के मंत्री समेत अन्य नेताओं ने शहिदों को दी श्रद्धांजलि

चंपारण : मोतिहारी भाजपा जिला कार्यालय में मोतिहारी सांसद, रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने गलवान घाटी में शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि ऐसे नेता की है,जो कभी देश को निराश नहीं कर सकते। उनका सम्पूर्ण जीवन ही राष्ट्र के लिए समर्पित है। देशवासियों को विश्वास है कि हिंदुस्तान को जो छेड़ता है, मोदी जी उसको नहीं छोड़ते हैं।

वहीं दूसरी ओर भाजपा नगर कार्यालय में मंत्री,कला-संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार प्रमोद कुमार ने भी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। उक्त दोनों श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना,जिला महामंत्री द्वय डॉ०लाल बाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद कलाम,नगर अध्यक्ष उत्तरी मंडल योगेंद्र प्रसाद,मदन मोहन मिश्रा,श्यामल कुमार,ओमप्रकाश सिंह,डॉक्टर नरेंद्र सिंह,मनोज कुमार,उत्तम मिश्रा,सुमन सिंह,सागर सुमन ,संजीत कुमार ,मनीष कुमार,राम प्रसाद,उदेश कुमार,अंशु कुमार के साथ अन्य लोगों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।

राजन दत्त द्विवेदी

राजद मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बने पूर्व प्रत्याशी सुरेश सहनी

चंपारण : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर मोतिहारी विधानसभा से प्रत्याशी रहे सुरेश सहनी को राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह एवं मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सहनी ने प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर मनोनयन कर पत्र जारी किया है। मनोनयन अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि श्री सहनी एक जुझारू नेता हैं। वे पूर्व में भी राजद के टिकट पर गोविंदगंज एवं मोतिहारी विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। इनके मनोनयन से पार्टी काफी मजबूत होगी।

श्री सुरेश सहनी के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर राजद जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, प्रधान महासचिव संतोष कुशवाहा, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शिवहर फैसल अली, विधायक राजेंद्र राम, डॉ.राजेश कुमार, फैसल रहमान, डॉ.शमीम अहमद, राजद नेता जितेंद्र प्रसाद, शिवलाल सहनी, शौकिलाल सहनी, भोला तुरहा, अरुण कुशवाहा,लालबाबू यादव, कृष्णा दास, मिथुन कुशवाहा, शंकर गिरी, सुबोध प्रसाद, कमल देव प्रसाद, ध्रुव नारायण ठाकुर, किशनदेव सहनी, ठाकुर प्रसाद, आदि नेताओं ने बधाई दी है।

राजन दत्त द्विवेदी

डेढ़ सौ प्रवासी लोगों की कोविड-19 की जांच के लिए लिया नोजेल स्वाब

  • हर घर-घर जांच के लिए 28 सुपरवाइजर लगाए गए

चंपारण : सुगौली, मोतिहारी से आई मेडिकल टीम ने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानीय स्वास्थ्यकर्मियों सहित करीब डेढ़ सौ प्रवासी लोगों की कोविड-19 की जांच के लिए नोजेल स्वाब लिया गया। टीम में आये लैब टेक्नीशियन निर्मल कुमार पोद्दार ने बताया कि जिनका स्वाब लिया गया है उसे जांच के लिए मुजफ्फरपुर भेजा जाएगा। जिसका रिपोर्ट तीन दिनों बाद आएगा। जिसकी जांच में जिस व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव आएगा उसे आइसोलेट किया जाएगा।स्थानीय स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि कोविड -19 की घर – घर जांच के लिए 28 सुपरवाइजर लगाए गए है।जो प्रखंड क्षेत्र के गांवों में घर-घर जाकर लोगों की जांच करेंगे। जिसका रिपोर्ट संदिग्ध होगा उसे होम कोरेन्टीन किया जाएगा।

पोस्टमार्टम के बाद शव को सड़क पर रख कर किया जाम, मुआवजे की मांग

  • विधायक व डीएसपी के आश्वासन पर टूटा सड़क जाम

चंपारण : संग्रामपुर, सरिया लदी ट्रैक्टर पलटने से पिछले बुधवार को इजरा मोरी के समीप दो सहोदर भाईयों की मौत हो गयी थी। मृतक 30 वर्षीय अरजुन पासवान व धीरज उर्फ टीम पासवान की शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही उसके गांव इजरा बिरतिया टोला पहुंचा । वैसे ही आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को हार्डवेयर दुकान के समीप एचएस-74 पर शव रख कर जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीण सरकारी स्तर पर मिलनी वाली मुआवजा व हार्डवेयर व्यवसायी रामनाथ साह के निजी स्तर से परिवार के भरण-पोषण की मांग कर रहें थे।

थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुँच लोगों को समझते रहें लेकिन आक्रोशित ग्रामीण मांग पर अड़े रहें।घंटों सड़क जाम की स्थिति व गाड़ियों की लंबी कतार देख गोबिंदगंज विधायक राजू तिवारी,प्रमुख प्रतिनिधि सोमेश्वर नाथ उर्फ बिनु तिवारी अरेरज डीएसपी ज्योति प्रकाश ने जाम स्थल पर पहुँच कर आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों को समझा बुझा कर मामला शांत करवाते हुए आवागमन सुचारू करवाया। विधायक श्री तिवारी ने आश्रित योजना के तहत मृतक के परिजनों को बीस हजार रुपए का चेक व कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत छह हजार की नकद राशि दिया। जबकि उन्होंने अपने निजी कोष से भी पीड़ित परिवार को पांच पांच हजार की नगद राशि भी दी। वहीं बीडीओ बलवन्त कुमार पांडेय व सीओ सुरेश पासवान को आपदा राहत योजना के तहत मिलने वाले चार चार लाख रुपए जल्द से जल्द देने को कहा।

शव पहुचते ही अर्जुन की पत्नी व मां हुई बेहोश, गांव में मातम

ट्रैक्टर पलटने से एक साथ दो सहोदर भाइयो का शव पंश्चमि संग्रामपुर पंचायत के वार्ड छह के बिरतिया टोला में पहुचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक अर्जुन पासवान व धीरज उर्फ टीम पासवान दोनो सीताराम पासवान के पुत्र बताए गए हैं। टीम तो अविवाहित था जबकि अर्जुन की पत्नीरामवती देवी पति के शव को देख दहाड़ मार रोती हुई बेहोश हो गयी। दोनो की मां प्रभा देवी यह कहकर अचेत हो गयी कि “हमर एक साथ दु दु गो बेटा भगवान छीन लेले हो दादा। मृतक अर्जुन के तीन छोटे बच्चे रविरंजन 4 वर्ष,2 वर्षीय काजल व 1वर्षीय खुशबू लोगो की भीड़ देख एक निहार रही थी। उन्हें क्या पता था कि एक मात्र परिजनों का सहारा उसका पिता और चाचा का साया सर से उठ गया।

श्रीसाईं मंदिर में लगा आयुष्मान भारत का मेगा कैंप, बनाए गए दो सौ लोगों के कार्ड

  • पीएम ने गरीबों के निशुल्क इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत की है

चंपारण : मोतिहारी, श्री साईं मंदिर ट्रस्ट और ग्रीन एंड क्लीन ने आज को मिस्कौट कदम्ब घाट स्थित श्री साईं मंदिर में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत का कार्ड बनाने के लिए मेगा कैंप लगाया। इसमें 200 लाभुकों के गोल्डन कार्ड बनाए गए।

ज्ञात को कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के निशुल्क इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत की थी। इसमें गरीबों का पांच लाख रूपये तक का निशुल्क इलाज किया जाता है। शहर के वार्ड संख्या 7, 8 और 9 में बड़ी संख्या में गरीबों के कार्ड नहीं बने थे। वे इस योजना से वंचित थे। लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए श्री साईं मंदिर और ग्रीन एंड क्लीन ने मेगा शिविर लगाने का फैसला किया। इसके लिए डिजिटल इंडिया की एजेंसी के निदेशक ओम वर्मा को आमंत्रित किया। उन्होंने अपनी टीम के साथ श्री साईं मंदिर में मेगा कैंप का आयोजन किया।

कैंप का शुभारंभ करते हुए ग्रीन एंड क्लीन के संस्थापक अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीबों के हितैषी हैं। गरीब चाहे किसी भी धर्म या जाति का हो, सभी के बारे में सोचते हैं। यही वजह है कि उन्होंने इस योजना की शुरूआत की। इस योजना से पहले गरीब अगर किसी बीमारी से ग्रसित हो जाता था तो उसे साहूकार से कर्ज लेना पड़ता था। वह कर्ज के मकड़जाल में फंस जाता था। कई बार तो गरीबों के इलाज कराने के लिए अपनी जमीन तक बेचनी पड़ती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। शिविर के शुभारंभ में सभी ने डिजिटल इंडिया की एजेंसी के निदेशक ओम वर्मा को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

वहीं मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष और शिविर के आयोजक सत्येंद्र नाथ वर्मा उर्फ कुंवर जी ने कहा कि श्री साईं मंदिर ट्रस्ट गरीबों की सेवा मे ंहमेशा आगे रहा है। यह सिर्फ धार्मिक आयोजन तक सीमित नहीं रह कर सामाजिक दायित्वों का भी पूरी तरह से निर्वाह करने के लिए प्रतिबद्ध है। आगे भी सेवा कार्य जारी रहेंगे। हर गरीब की मदद की जाएगी। सरकारों की गरीबों के लिए बनी योजनाओं को भी ईमानदारी से गरीबों तक पहुंचाने का काम करेगी। इस प्रकार के शिविर शहर के सभी वार्डों में लगाए जाएंगे।

शिविर में रिटायर शिक्षक अमित सेन, विवेक वर्मा, संजय कुमार उर्फ टुन्ना, आलोक रंजन, चंचल कुमार, पारस प्रसाद स्वर्णकार, चैंबर आॅफ काॅमर्स के महासचिव सुधीर कुमार गुप्ता, समाजसेवी अजय कुमार गुप्ता, गुड्डू सहारा आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।

राजन दत्त द्विवेदी

परीक्षा के प्रत्येक चरण को एक समान महत्व देते हुए सकारात्मक माहौल में करें तैयारी : डीएम

  • प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए आवश्यक है कि आत्मविश्वास के साथ करें तैयारी

चंपारण : मोतिहारी कलक्ट्रेट स्थित राधाकृष्णन भवन में जिलाधिकारी एसके अशोक की अध्यक्षता में डीएम फाॅर यूथ कार्यक्रम का का आयोजन हुआ।इस दौरान डीएम ने विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में जानकारी दी । उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के टिप्स देते हुए कहा की प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए प्रबल इच्छाशक्ति की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका होती है।अपनी अभिरुचि के अनुरूप एवं सिलेबस के अनुसार तैयारी,साथ ही नियमित अंतराल पर स्व मूल्यांकन निसंदेह प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता में निर्णायक सिद्ध होता है।

उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए यह आवश्यक है कि परीक्षा के प्रत्येक चरण को एक समान महत्व देते हुए सकारात्मक माहौल में तैयारी की जाए। विगत वर्षो में पूछे गए प्रश्नों का गहन विश्लेषण एवं उसके अनुसार तैयारी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए आवश्यक होती है। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों एवं ऑनलाइन के माध्यम से जुड़े प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिला प्रशाशन नियमित अंतराल पर विभिन्न विषयों में निपुण व्यक्तियों द्वारा प्रतिभागियों के मार्गदर्शन के लिए यह कार्यक्रम किया है।

जिसमें यथासंभव जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं महत्वपूर्ण पदो पर कार्यरत पदाधिकारियों ने प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के संदर्भ में अपने अनुभवों को साझा किया जाएगा। कार्यक्रम में ऑनलाइन के माध्यम से जुड़े प्रतिभागियों में खालिद अहमद, अजित गुप्ता व सौरभ मिश्रा आदि के पूछे गए प्रश्नों का समाधान किया गया। कार्यक्रम में सहायक समाहर्ता समीर सौरभ ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के लिए आवश्यक है कि आत्मविश्वास के साथ तैयारी की जाए। समूह अध्ययन एवं निर्धारित सिलेबस के अनुसार अध्ययन में निरंतरता, समाचार पत्रों का सतत अवलोकन प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए नितांत आवश्यक है।

कार्यक्रम में उपस्थित वरीय उप समाहर्ता दीप शिखा ने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पूर्ण मनोयोग से अध्ययन में निरंतरता को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए महत्वपूर्ण बताया। वहीं वरीय उप समाहर्ता मेघा कश्यप ने प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के संदर्भ में अपने अनुभवों को साझा किया। बताया कि प्रबल इच्छा शक्ति से नौकरी में रहते हुए उच्च पदों से संबधित प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सकती है। समय प्रबंधन को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु महत्वपूर्ण बताया।

राजन दत्त द्विवेदी

शिक्षक आपस में सामंजस्य बना कर अपने अधिकार के लिए करें संघर्ष : जयराम

  •  ड्यूटी मे लगे शिक्षकों को वस्त्र देकर किया गया सम्मानित

चंपारण : नौतन, सरकार से मान सम्मान पाने के लिए सभी कोटी के शिक्षकों को एकजुट होना पडेगा तभी शिक्षकों को मान सम्मान देने की दिशा में कोई भी सरकार विवश होंगी ।यह बातें बुधवार को उच्चतर माध्यमिक कमल साह उच्च विद्यालय नौतन में शिक्षकों के सम्मान में कार्यशाला को संबोधित करते हुए सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र राज्य के संभावित प्रत्याशी जयराम यादव ने कहा ।कार्यशाला की अध्यक्षता एचएम कुमारी अनुपमा ने किया ।श्री यादव ने कहा कि शिक्षा के निजीकरण के खिलाफ आज संघर्ष करने की जरूरत है। साथ ही शिक्षक आपस में सामंजस्य बना कर जब तक अपने अधिकार के लिए संघर्ष नहीं करेंगे तबतक सरकार सुनने वालीं नहीं है। विद्यालयो, इंटर महाविद्यालयो तथा डिग्री महाविद्यालयो के शिक्षकों को अनुदान नहीं बल्कि वेतनमान सरकार निर्धारित करें ।

इस दिशा में शिक्षकों को आन्दोलन की अगली रणनीति तैयार करने के लिए आगे आना होगा ।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए आम जनता को जागरूक करने के दिशा मे जिस तरह से शिक्षकों ने एक योद्धा की तरह काम किया है वह बहुत ही सराहनीय है । कोरोना महामारी मे कार्य पर लगे शिक्षकों की मौत पर शोक व्यक्त कर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया।वही जो शिक्षक कोरोना मे अपनी ड्यूटी को इमानदारी पुर्वक किये है उन्हे वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । मौके पर विधालय शिक्षक नंदकिशोर यादव, नागेन्द्र कुमार, आरसी आजम, कौशलेनदर राम, दिनेश कुमार, वेद प्रकाश, शारदा कुमारी, इरशाद आलम आदि मौजूद रहे ।

तीसरे मोर्चे से ही अब बिहार का विकास संभव : माला ठाकुर

  • लालू के नक्शे कदम पर चल रहे हैं तेजस्वी और तेजप्रताप

चंपारण : जनता दल राष्ट्रवादी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माला ठाकुर ने कहा कि कहा कि बिहार में विकास के लिए अब एक मात्र विकल्प तीसरा मोर्चा है। यह बात पूरे सूबे की जनता पूरी तरह से जान समझ गई है। हमारी पार्टी के होने वाले उम्मीदवार को लोग अपना विकल्प के रूप में लेंगे। पहले जहां बिहार में लालू के जंगल राज के कारण विकास के नाम पर विनाश होता रहा। अब लालू जी के दोनों पुत्र तेजप्रताप एवं तेजस्वी भी उनके नक्शे कदम पर कदमताल करते हुए नजर आ रहे हैं।

वही सूबे में चल रही डबल इंजन वाली एनडीए सरकार ने भी विकास के नाम पर बेरोजगारी नामक कटोरा युवाओं के हाथ में थमा दिया है। यहां निरंतर बढती बेरोजगारी और अपराध को नियंत्रित करने में डबल इंजन वाली नीतीश सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि जिस कोरोना वायरस एवं लाॅक डाउन के बेतरतीब नियमों ने प्रवासी श्रमिकों के अलावा बाहर पढने व कंपनी में कार्यरत लोगों को कहीं का नही छोड़ा है। यहां की बंद फैक्ट्रियां भी इस सरकार को रोजी रोजगार व उद्योग के नाम पर मुंह चिढा रही हैं। बिहार में अब तक राजपाट चला रहे एवं कर चुके राजनेताओं ने लोगों को पंगु कर केवल मूर्ख बनाया है। लेकिन, अब बिहार के लोग जग चुके हैं और तीसरे मोर्चे की ओर विकास के लिए उनकी निगाहें टिकी हुई है।

राजन दत्त द्विवेदी

कमिश्नर ने जिलावार सात निश्चय की संचालित योजनाओं का वीडियो कांफ्रेसिंग से जाना हाल

चंपारण : कमिश्नर पंकज कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जिला वार सात निश्चय के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिए गए । वहीं नल जल एवं नली गली पक्कीकरण योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत निर्मित शौचालयों के जियो टैगिंग एवं शौचालय निर्माण के एवज में प्रोत्साहन राशि भुगतान की अद्यतन स्थिति, जल जीवन हरियाली अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्यों के विरूद्ध उपलब्धि की अद्यतन स्थिति एवं निर्वाचन संबंधी मामलों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए।

इस अवसर पर मोतिहारी डीएम एसके अशोक ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 4976 चयनित वार्ड में नल जल योजना पूर्ण हो चुका है। कुछ दिनों में 236 वार्डो में पंचायती राज विभाग से संचालित नल जल योजना पूर्ण होने की संभावना है। वर्णित योजना के संदर्भ में जिला की उपलब्धि लगभग 95 फीसद है। गली नली पक्कीकरण योजना के संदर्भ में जिला की उपलब्धि वर्तमान में चार सौ अट्ठाइस हैं।लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत लगभग 77 फीसद शौचालयों का जियो टैगिंग कार्य पूर्ण हो चुका है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सभी प्रखंडों में समेकित रूप से उन्नीस सौ पांच महादलित टोला का चयन किया गया है। जहां सामुदायिक स्वछता परिसर, सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य प्रस्तावित है।उक्त के संदर्भ में वर्तमान में लक्ष्य के विरूद्ध 192 स्थलों पर कार्य प्रगति पर है। वहीं 36 स्थलों पर सामुदायिक स्वछता परिसर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। साथ ही दस स्थलों पर सामुदायिक स्वछता परिसर, सामुदायिक शौचालय उपयोग के लिए हस्तांतरित किया जा चुका है।

पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण के उद्देश्य से संचालित जल जीवन हरियाली अभियान के तहत राज्यव्यापी पौधारोपण अभियान के तहत जिले में पांच लाख, 26 हजार पौधारोपण का लक्ष्य है। पौधारोपण अभियान एक जुलाई से प्रारंभ होने की संभावना है। वर्तमान में जलजीवन हरियाली अभियान के तहत निर्धारित विभिन्न मानकों के आधार पर जिला की रैंकिंग संपूर्ण राज्य में 14 वें नंबर पर है।जलजीवन, हरियाली अभियान के तहत जल संरक्षण के उद्देश्य से लघु जल संसाधन, मनरेगा द्वारा तालाबों का निर्माण, जीर्णोद्धार कार्य प्रगति पर है। ग्रामीण क्षेत्रो में लगभग 32प्रतिशत एवं शहरी क्षेत्र में लगभग दस प्रतिशत सार्वजनिक कुआं का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण हो चुका है।

राजन दत्त द्विवेदी

विस्तारवादी चीन को कड़ा जवाब देने में सामर्थ्यवान है भारत : दीपेंद्र

  • जांबाज वीर भारतीय सैनिकों की शहादत पर दी विनम्र श्रद्धांजलि

चंपारण : बेतिया, जिला मुख्यालय बेतिया में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष धनरंजन कुशवाहा के नेतृत्व में गलवान घाटी में वीरगति को प्राप्त करने वाले देश के वीर जवानों की शहादत को सलाम कर, उनको मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। बेतिया शहीद स्मारक स्थित पार्क में शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर अर्पित किया गया।

श्रद्धांजलि के उपरांत 2 मिनट का मौन धारण कर शहीदों की आत्मा की शान्ति व जवानों के परिजनों को इस दु:ख की घड़ी में धैर्य व सहन शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की गई। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ, चनपटिया विधायक प्रकाश राय, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष धनरंजन कुशवाहा ने कहा कि भारत- चीन सीमा पर विस्तारवादी चीन, भारतीय भू-भाग पर कब्जा करने का घृणित प्रयास कर रहा है। 21 वीं सदी का भारत चीन की विस्तारवादी नीति को रोकने में पूर्णतः सक्षम है। हमारी मातृभूमि पर चीन की किसी भी कायरना हरकत का कड़ा जवाब मिलेगा, चीनी विस्तारवाद के विरुद्ध, राष्ट्र रक्षा में भारत की जनता, सरकार व सेना के साथ हैं।

भारतीय सेना चीन ही नहीं दुनिया की तमाम चुनौतियों को माकूल जवाब देने में सक्षम है। चीन की कायरता पूर्वक हमले में हमारे सेना के शहीद कर्नल संतोष बाबू समेत 20 जवान शहीद हुए। जिसको रोकने तथा चीनियों का कठोर प्रतिकार करने के क्रम में मातृभूमि की रक्षा में वीरगति को प्राप्त हुए, भारतीय सैनिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर, उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त किया। विश्व को चीन से उत्पन्न हुए कोविड -19 के कारण अभूतपूर्व मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और वैश्विक महामारी की इन परिस्थितियों में भी चीन अपने अनैतिक स्वभाव का प्रदर्शन करने में नहीं चूक रहा है। यह चीन के वास्तविक घृणास्पद चेहरे को उजागर करता है। इस दौरान भाजपा के महामंत्री गोल्डी जयसवाल, जिला मंत्री राजन सोनी, भाजयुमो जिला महामंत्री चुन्नू श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष प्रतीक शर्मा, जिला मंत्री राजन पासवान,आईटी सेल के संयोजक आदित्य अभिजीत, पंचायती राज प्रकोष्ठ के संयोजक दीपक कुशवाहा व भारतीय जनता युवा मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अवधेश कुमार शर्मा

राष्ट्रहित में पार्टी व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करें भारतीय

  • चीन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए चीनी ध्वज को जलाया

चंपारण : नरकटियागंज नगर परिषद क्षेत्र स्थित शहीद चौक पर भारत-चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के पीएलए सैनिको के हमला में शहीद वीर भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। चीन के विरोध में उसके राष्ट्रीय ध्वज को जलाया और चीन विरोधी नारे लगाए । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया गया कि अब गहरी निद्रा से जगने का समय है। हमारे सैनिकों के शहीद होने पर कड़ा रुख अपनाते हुए चीन को सबक सिखाने का वक्त आ गया है। चीन तो चीन, हमे नेपाल जैसे देश आंखें दिखाने लगे है, जो काफी निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। वर्ष 1962 के बाद चीन ने कभी, भारत की ओर नज़र उठाने की कोशिश नहीं की। अलबत्ता इनदिनों हमारे भारत के निरंकुश शासन के चलते चीन ने इतनी बड़ी विकट स्थिति पैदा की है।

जिसकी आवाज पूरे भारतवर्ष में गूंज रही है। हमारे शहीदों की शहादत को बेकार नहीं जाने दिया जाए और भारत के मान सम्मान को धूमिल नहीं होने दिया जाए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम का नेतृत्व कामगार कांग्रेस के जिला कोऑर्डिनेटर चुन्नू पांडे ने किया। उनके साथ जिला कार्यकारिणी सदस्य सागर श्रीवास्तव, राजद जिला सचिव बिट्टू जायसवाल, अमित दुबे, म०हसनैन, सैयद जुगनू, राजू डे, करण कुमार, बिट्टू जायसवाल, झूना मियां, प्रदेश सचिव विजय तूफानी, रालोसपा के प्रदेश महासचिव सुमित केडिया व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

झिलिया को जलजमाव से बचाना, नगर परिषद की पहली प्राथमिकता : गरिमा देवी

  • जल-निकासी के वैकल्पिक प्रबंध किये जाने पर सभापति का जोर

चंपारण : बेतिया, नगर परिषद की सभापति गरिमादेवी सिकारिया के अनुसार झिलिया को जल- जमाव से बचाना नगर परिषद की पहली प्राथमिकता है। जिसके लिए एक बार की निविदा प्रक्रिया विफल रहने से वहाँ कि जर्जर सड़क व नाले का नवनिर्माण नहीं हो सका। श्रीमती सिकारिया गुरुवार को झिलिया मुहल्ला के विद्या वाटिका स्कूल रोड को जल जमाव से बचाने की कार्रवाई का जायजा लेने पहुँची। उसके बाद उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पहली निविदा पर दावेदारी नहीं होने के बाद, अविलम्ब और प्राक्कलन में सुधार कर के नई पहल प्रारम्भ की गई है।

दूसरी निविदा की प्रक्रिया पूरी करने का प्रयास जारी है। इस प्रक्रिया में लगने वाले समय के कारण लोगों को फिर जल जमाव का सामना नहीं करना पड़े। बेतिया नगर सभापति श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इस वर्ष की बरसात में जल निकासी की समस्या नहीं रहे। इसी की आशंका को लेकर जल निकासी की वैकल्पिक प्रबंध किये जा रहे हैं। जिससे बरसात में झिलिया वासियों सहित अन्य लोगों को विगत वर्ष की भाँति उधर जमा पानी इस वर्ष फिर सांसत का कारण नहीं बने। उन्होंने बताया कि नगर परिषद के कनीय अभियंता सुजय सुमन की देखरेख में सड़क को काट कर कच्चे नाले के माध्यम से ह्यूम पाइप लगाकर सुचारू जल निकासी की व्यवस्था की जा रही है। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार एवं संजय शर्मा ने सहयोग किया।

अवधेश कुमार शर्मा

बेलबनवा से चार बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने टाली बड़ी घटना

  • शातिर अंगेश मौके से हुआ फरार

चंपारण : मोतिहारी नगर थाना पुलिस ने शहर के बेलबनवा मोहल्ले में गुप्त सूचना के आधार पर 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक पिस्टल , चाकू व 5 जिंदा कारतूस मिले हैं। एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया है कि गिरफ्तार बदमाशों में बेलबनवा का शातिर सचिन कुमार उर्फ राजीव रंजन सिंह, गांधी नगर रमना का पुट्टू कुमार, हेनरी बाज़ार का अमन राज व गोपी कुमार शामिल है। सचिन के विरुद्ध पकड़ीदयाल में हत्या के अलावे नगर व छ्तौनी थाने में लूट की योजना बनाते व आर्म्स एक्ट के मामले पहले से दर्ज है।

26 सितम्बर 16 को नगर थाने में दर्ज मामले में जेल गया था। वहीं 22 जुलाई 16 को थरबिटिया के मुखिया पर फायरिंग करने के मामले में सचिन के विरुद्ध पकड़ीदयाल थाने में एफआईआर दर्ज हुआ था। छतौनी में 19 मार्च 2018 को उसके विरुद्ध मामला दर्ज है। फिलवक्त पुलिस ने चार बदमाशो को गिरफ्तार कर शहर में एक बड़ी घटना को टालने में कामयाबी हासिल की है। बताया गया है कि लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में बदमाश जुटे थे।पुलिस टीम में नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार , दारोगा अरुण कुमार झा सहित सशत्र बल के जवान शांमिल थे।

भाग निकला शातिर अंगेश

बेलबनवा से गिरफ्तार चार अपराधियों का एक सहयोगी अंगेश कुमार दूसरी मंजिल से छलांग लगा कर भाग निकला। कोटवा थाने के जगिरहा गाव का शातिर अंगेश के विरुद्ध भी कई आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। फिलवक्त पुलिस अंगेश व इस गैंग के कुछ अन्य सदस्यों को चिन्हित किया है जिसके विरुद्ध छापेमारी की जा रही है।

आंगनबाड़ी केन्द्र को समाप्त करने का प्री-रिहर्सल : ओम प्रकाश क्रान्ति

  • 21 जून 2020 की बैठक उपरान्त तय होगी आंदोलन की रूप रेखा

18 जून : चंपारण की मुख्य ख़बरेंचंपारण : बेतिया, बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन एटक की जिला कार्यकारणी की बैठक बलिराम भवन के सभागार में हुई। जिसमें आईसीडीएस निदेशालय का डीबीटी के माध्यम से पोषाहार भुगतान को विभाग का तुगलकी फरमान बताया। कहा आईसीडीएस की मूल भावना पर हमला है। इससे भ्रष्टाचार रुकने वाला नहीं, बल्कि इसका भी हस्र वहीं होगा, जो अन्य योजनाओं का हुआ है।

सरकार और निदेशालय को इतनी ही चिंता है, तो सेविका सहायिका को मानदेय के बदले वेतन देने की घोषणा करनी चाहिए। सेविका के मानदेय का भुगतान जब से राज्य- केन्द्र से शुरू हुआ है। उसी समय से मानदेय भुगतान में काफी अनियमितता देखी जा रही है। निदेशालय और सरकार आंगनबाड़ी केंद्र को तहस-नहस करने पर तुले हैं। आंगनबाड़ी केंद्र को मिलने वाली राशि केन्द्र सरकार से मिलता और यह केन्द्र प्रायोजित योजना है। जिसमें छेड़-छाड़ करना उचित नहीं। बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन सेविका-सहायिका को इक्कीस हजार रुपए मानदेय देने की भी मांग करता है।

यूनियन के संरक्षक ओम प्रकाश क्रान्ति ने कहा कि क्या खाता से भुगतान करने से इंदिरा आवास योजना, पेंशन योजना, बच्चों के पोशाक, साईकल योजना में भ्रष्टाचार समाप्त हो गया है । भ्रष्टाचार सिस्टम की देन है और व्यवस्था बदले बिना भ्रष्टाचार से मुक्ति नहीं मिल सकती। लाभुक के खाता में छोटी रकम भेजा जायेगा। जिसके लिए वे बैंक दौड़ते-दौड़ते परेशान हो जायेंगे। वास्तव में आंगनबाड़ी को समाप्त करने का यह (पूर्वाभ्यास) प्री-रिहर्सल है।

यूनियन सेविका-सहायिका की रक्षा के लिए कटिबद्ध है और उनके हक अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करता रहेगा। 21 जून 2020 के राज्य स्तरीय बैठक के बाद चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान पर संघ की जिला महासचिव सुमन वर्मा, अध्यक्ष सीमा देवी, गोदावरी देवी, रेणु देवी, हसीना खातून, प्रमिला देवी, स्नेहलता कुमारी, माला देवी, मीना देवी श्री देवी, शीतला झा, अजय वर्मा, भीखारी महतो, शिव महतो, धन्नजय यादव, सोमेश्वर नाथ शर्मा, विजय राम, अजीत दास आदि उपस्थित रहे।

अवधेश कुमार शर्मा

बेतिया को जलजमाव से मुक्ति के लिए सप्ताह में पूरा करें काम : गरिमादेवी

  • नाला पर अतिक्रमण, सफाई में अवरोधक बने लोगों को चिन्हित कर रिपोर्ट सौंपे

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित नगर परिषद की सभापति गरिमादेवी सिकारिया ने बेतिया को जल जमाव मुक्त बनाने की कार्य योजना (एक्शन प्लान) पर बीते अप्रैल 2020 से कार्य प्रारंभ है तथा इस सप्ताह सभी मुख्य नालो की सफाई पूरी करने के निर्देश दिया है। इसमें अनेक मुख्य नाले के किनारे उगी जंगल-झाड़ियों को बगैर देरी किये काट कर हटाने से लेकर पानी के बहाव में अवरोधक बने कचरा व सिल्ट को युद्ध स्तर पर निकलवाने का कार्य शामिल है।

जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश के हवाले से सभापति गरिमादेवी सिकारिया ने बताया कि प्रायः सभी मुख्य व लिंक नालों की पट्टियों का अतिक्रमण से लाल बाजार व मीना बाजार की सघन बस्तियों में रहने वाले परिवारों के छोटे बड़े नालियों में कचरा फेकने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। सभापति श्रीमती सिकारिया के अनुसार ऐसी समस्या उनके गृह वार्ड 24 के अलावें अन्य वार्डों में भी है। सभापति ने बताया कि पहले इसके लिये जिम्मेदार लोगों से बात कर, उन्हें स्वयं सहयोग करने की अपील की जाएगी।इसका असर नहीं दिखा तो नगरपालिका अधिनियम के निर्धारित प्रावधानों के अन्तर्गत जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

उधर सभापति के निर्देश पर सभी मुख्य नाले पर उगी झाड़ियों व अतिक्रमण का निरीक्षण करने पहुंचे नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह ने बताया कि सोवा बाबू चौक के मुख्य नाले समेत दो दर्जन वार्डों में जारी मुख्य नालों की उड़ाही और सफाई की जांच में पाया गया कि मुख्य नाला की पट्टियों का काफी हद तक अतिक्रमण करने से उस पर झाड़ीनुमा पेड़ उग आई है। जिससे साफ सफाई कार्य में परेशानी दरपेश है। इससे संबंधित लोगो को नगर परिषद को सहयोग करने की अपील की गई है। नगर परिषद के सफाई निरीक्षक जुलुम साह व मोहम्मद तबरेज को निर्देशित किया गया है कि झाड़ियों को कटवाने के साथ जल निकासी में बाधा बने लोगों को चिन्हित कर रिपोर्ट सौंपे। जिससे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।

अवधेश कुमार शर्मा

धान, गेंहू की खरीद नहीं होने से नाराज किसानों ने पैक्स अध्यक्ष का किया घेराव

  • गोदाम प्रबंधक की मनमानी पूर्ण रवैये ने खड़ी कर दी है परेशानी

चंपारण : बगहा, प्रखंड अन्तर्गत लगुनहा चौतरवा पंचायत अन्तर्गत अहिरवलिया गांव के किसानो ने बुधवार को पैक्स अध्यक्ष का घेराव किया। वही किसानो ने पैक्स अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि खेती बारी करने में काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है। वही खेत से उपज आनाज को हमलोग बेचकर खेती बारी मे लगाते हैं । जबकि अध्यक्ष द्वारा अभी तक धान गेंहू की खरीदारी नही किया गया है।

बहुतेरे किसानो ने बताया कि सही समय पर खरीदारी नही करने पर सस्ते दाम पर गांव में आ रहे व्यापारी से बिक्री करनी पड़ रही है। किसान गुड्डू पाण्डेय, नन्दलाल साह, खोभारी महतो , भुआल साह ने बताया कि विगत लम्बे समय से सरकारी दर पर हमलोगो का अनाज की खरीदारी नही हो रही है। वही पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष होने के बाद पंचायत मे पैक्स गोदाम नही रहने के वजह से काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि पंचायत में समुचित किसानो कि अनाज की खरीदारी नही हो पा रही है।

जिसको लेकर पंचायत के लोगों मे आक्रोश है। पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि गोदाम प्रबंधक विशाल कुमार द्वारा मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है। जिसकी शिकायत पत्राचार के माध्यम से पूर्व मे सभी वरीय पदाधिकारीयो को दिया गया है। मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही ने बताया कि पंचायत में अनाज की खरीदारी नही होने से पंचायत के किसान नाराज है। लोग अपनी खेती बारी करने के लिए सस्ते दाम पर गांव में आ रहे व्यापारी से बिक्री कर रहे है। जबकि लगुनहा चौतरवा पंचायत के पैक्स गोदाम दुसरे पंचायत मे निर्माण कराया गया है। जबकि विभागीय उदासीनता के कारण ससमय से जाच नही हो पा रही है।

विवेक पांडेय

शिक्षक रजी अहमद के असामयिक निधन शिक्षा जगत को आघात

  • बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ तुरकौलिया इकाई ने शोक संवेदना व्यक्त की

चंपारण : तुरकौलिया, शिक्षक रजी अहमद के असामयिक निधन पर लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके निधन को शिक्षा जगत पर आघात लगना बताया है। मृत शिक्षक राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर चारगाहा उर्दू में बतौर प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई तुरकौलिया ने गहरा शोक जताया है। संघ के प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 45 वर्षीय शिक्षक मोहम्मद रजी अहमद को ब्रेन हेमरेज की शिकायत थी। उनका इलाज पारस हॉस्पिटल पटना में चल रहा था। इलाज के दौरान ही मंगलवार को निधन हो गया।

बतया जा रहा है कि उनके निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। वे अपने पीछे पत्नी, तीन बेटी और एक बेटा समेत पूरा परिवार छोड़ गए। मृत शिक्षक का अंतिम संस्कार बुधवार को उनके पैतृक गांव रामपुर चारगाहां में हुई।प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, प्रखंड सचिव उमेश पंडित, प्रखंड कोषाध्यक्ष राजकिशोर राम, प्रखंड उपाध्यक्ष कृष्णा कुमारी, प्रखंड संयोजक मोहम्मद साकिब रजा, संयुक्त सचिव मोहम्मद रागीब इकबाल, वरीय उपाध्यक्ष रागिनी कुमारी, शिक्षक नेता प्रकाश चंद्र, शत्रुघन कुमार, रामू कुमार, शबीर अहमद अंसारी, रामायण पंडित, धनराज पंडित, नंदू राम, नंदकिशोर प्रसाद, नसरुद्दीन आलम, प्रमोद कुमार राम, सुरेंद्र राम ,अमरेंद्र सिंह, नागा पंडित, प्रमोद कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह ,प्रमोद कुमार चौधरी, शिव शंकर पंडित, राजन कुमार, गुंजा कुमारी शशि, बाला कुमारी, राजकुमार राम, संजय पासवान, संजय प्रसाद, गणेश प्रसाद मंटू, जहांआरा, नजराना खातून, अर्चना पांडे, कुमारी पुष्पा आदि ने शोक व्यक्त किए है।

ओमप्रकाश मिश्र

चीन की लद्दाख में कायरतपूर्ण हमले से हमारे हिम्मत को मिला बढ़ावा

  • शहीद भारतीय जवानों को शौर्य स्तंभ पर भाजयुमो ने दी श्रद्धांजलि

चंपारण : लद्दाख जिले के गालवान घाटी में चीन द्वारा किये गए कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों को आज मोतिहारी भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नरसिंह बाबा मंदिर परिसर स्थित शौर्य स्तम्भ पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि रंजन यादव की अगुवाई में बबलू पासवान, राकेश सिंह, अनुपम ठाकरे, लक्की श्रीवास्तव, पवन कुमार सिंह, विशाल सिंह, चंदन सिंह, सागर शुभम, दीपक कुमार, सुधांशु सिंह,नितेश राज, विनय कुमार, किशन कुमार सहित अन्य लोगों ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से शोकसंतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति देने हेतु प्रार्थना की। यह जानकारी मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।

राजन दत्त द्विवेदी

नलजल योजना का कार्य को पूर्ण नहीं करने वाले से होगी रशि की वसूली : डीएम

  • वीडिओ कान्फ्रेंसिग के माध्यंम से बीडीओ समेत अन्य पदाधिकारीयो को दिए निर्देश

चंपारण : नौतन, सरकार की महत्वकांक्षी सात निश्चिय योजना को सभी वार्डो में ससमय कार्य पूरा नहीं करने वाले वार्ड विकास समिति के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की प्रशासनिक तैयारी है । जिला पदाधिकारी ने के वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यंम से इस दिशा में कारवाई करने के लिए उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया। इस दौरान बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आधे- अधूरे नलजल योजना का कार्य करने वाले पर सख्त कार्रवाई का निर्देश है ।अब जल नल योजना के कार्यो में किसी भी प्रकार की बहानेबाजी नहीं चलेगी । इसके लिए एक सप्ताह की मोहलत दिया गया है । इस अवधि में कार्य पूरा नहीं करने वाले से राशि वसूल की प्रकिया शुरू कर दी जाएगी ।

विदित हो कि पूरे प्रखंड में कुल 260 वार्डो मे नलजल योजना का कार्य शुरू है । जिसमें पीएचडी के तहत 31 वार्ड में कार्य किया जा रहा है। अभी तक 217 वार्ड में जल नल योजना का कार्य पूर्ण है। बारह वार्ड में कार्य अपूर्ण है ।इस कार्य को जल्द पुरा करने का निर्देश दिया है। बताते चले कि जल नल योजना का कार्य का एम बी 150 है ।जिसमें 50 एमबी पूर्ण है ।शेष वार्ड एमबी का कार्य अधूरे पड़े हुए हैं ।इधर ग्रामीणो का कहना है कि जल नल योजना के कार्यो में गुणवत्ता का अभाव है। जिस कारण बहुतेरे वार्डो में एम बी बूक होने के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। वही नलजल कार्यो मे सही पाईप नहीं डालने तथा गहराई सही से नही रहने से बहुत पाईप फुट गए हैं, जिससे नल का पानी बहुतेरे जगह सडकों पर भी गिरता रहता है। जिससे नल जल योजना पर सवालिया निशान खडा हो गया है।

भाकपा माले ने जिला प्रशासन का पुतला फूंका, विरोध में किए नारेबाजी

  • नरकटियागंज एसडीपीओ और बैरिया थानाध्यक्ष की बर्खास्तगी की मांग

चंपारण : बेतिया, जिला भाकपा माले ने दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम किया। इस कार्यक्रम के अंत मे जिला के बैरिया प्रखण्ड मे जिला प्रशासन का पुतला दहन किया। तदुपरान्त सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि राज्य सरकार के मंत्री खुर्शीद आलम के संरक्षण मे नरकटियागंज एसडीपीओ. सूर्यकांत चौबे की देखरेख में अपराधी सरगना व गांजा तस्कर जूल्फिकार गिरोह का गरीब दलितों की कब्जे वाले जमीन से बेदखल करने का कार्य जारी है। एक ही जमीन पर से कब्जा हटाने के लिए अब तक मैनाटांड मे चार सौ से अधिक गरीबों दलितों पर फर्जी मुकदमा दर्ज है।

मुखिया महासंघ बैरिया के अध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा बैरिया थानाध्यक्ष अमित कुमार बलात्कारी के संरक्षक है।डुमरिया के बलात्कार पीड़िता के बयान मे जिन लोगों का नाम है। उनलोगों की गिरफ्तार नही की जा रही है।वे लोग मुकदमा उठाने के लिए दबाव बना रहे है। उप मुखिया मोहन चौरसिया ने कहा बैरिया थानाध्यक्ष पीड़ितो के बजाय उत्पीड़न करने वाले के पक्ष मे खडे रहते है। भाकपा माले नेता सुरेंद्र चौधरी ने बताया नीतीश-मोदी (जदयू-भाजपा) की सरकार मे बैरिया पुलिस बेलगाम हो गई है। बैरिया थानाध्यक्ष की बर्खास्तगी तक आंदोलन चलेगा। कार्यक्रम में शिव परसन मुखिया, छोटे मुखिया, जोखू चौधरी, राजेंद्र प्रसाद, सुजीत मुखर्जी, गोदावली देवी शामिल हुई।

अवधेश कुमार शर्मा

महिलाएं एक अच्छी प्रशासक, प्रबंधक एवं सलाहकार भी होती हैं : डॉ. पंकज मित्तल

  • सांख्यिकीय दृष्टि से उच्च शिक्षा में महिलाओं का अनुपात बढ़ा: प्रो. संजीव कुमार शर्मा

चंपारण : महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी एवं ओड़िशा केंद्रीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आज ‘भारतीय उच्च शिक्षा में महिलाओं की चुनौतियां एवं अवसर’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी हुई। संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि यह वेब संगोष्ठी एक बड़े स्तर का शैक्षणिक अनुष्ठान है। जिसमें विदेशों से भी कई प्रतिभागी सहभागिता कर रहे हैं। बताया कि वर्तमान में सांख्यिकीय दृष्टि से उच्च शिक्षा में महिलाओं का अनुपात बढ़ा है। यह उत्साहवर्धक संकेत है।

बतौर मुख्य अतिथि े भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली की महासचिव डॉ. पंकज मित्तल ने कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाएं आगे आई है। महिलाओं के प्रति मानसिक अवधारणाओं को भी बदलने की आवश्यकता है। लेकिन, आज भी ग्रामीण समाज में महिलाओं के उच्च शिक्षा एवं अवसर के बारे में पुरुष निर्णय लेते हैं। डॉ मित्तल ने महिलाओं के लिए प्रेरणादायी बातें कही कि दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं, पहला- जो वक्त के सांचे में ढल गए, दूसरा- जो वक्त के सांचे को बदल दिए। केंद्रीय विश्वविद्यालय, ओड़िशा के कुलपति प्रो. आई रामब्रह्मम ने कहा कि महिला डिसीजन मेकर होती है। महिलाएं एक अच्छी प्रशासक, प्रबंधक एवं सलाहकार भी होती है। –

शिक्षा से महिलाओं को वंचित रखना उसपर अत्याचार करने जैसा : प्रो. सुनैना

नालंदा विश्वविद्यालय, नालंदा, बिहार की कुलपति प्रो. सुनैना सिंह ने कही कि वेदों में भी स्त्रियों के शिक्षा-दीक्षा की बातें की गई है। प्राचीन समय में बालिकाओं को ललित कला की शिक्षा दी जाती थी। यजुर्वेद एवं ऋग्वेद में भी नारी को शिक्षा का अधिकार दिया गया है। शिक्षा से महिलाओं को वंचित रखना उसपर अत्याचार करने जैसा है। भारत की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ी है। महिलाओं के सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं, इसे अवसर में बदलने की आवश्यकता है। महिलाएं हरेक परिस्थितियों का सामना कर सकती है एवं हर क्षेत्र में कुशल प्रतिनिधित्व कर सकती है। –

शिक्षा ऐसी हो जिससे चरित्र निर्माण हो सकें और मस्तिष्क का विकास हो : प्रो. शशिकला

संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के तौर पर एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय, मुंबई, महाराष्ट्र की कुलपति प्रो. शशिकला वनजारी ने शिक्षा के प्रति स्वामी विवेकानंद के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कही कि व्यक्ति का विकास शिक्षा से है। महिलाओं की पवित्रता एवं गौरव शिक्षा के माध्यम से ही संभव है। महिलाओं के विकास में पुरुषों का भी योगदान रहा है।

8 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

वेब संगोष्ठी के संयोजक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि इस राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी में 8 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन किया। प्रो. शहाना मजूमदार राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी की संयोजक थी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सपना सुगंधा ने की। संगोष्ठी में प्रो. अरुण कुमार भगत, प्रो. आनंद प्रकाश , डीएसडब्ल्यू प्रो. आनंद प्रकाश, प्रो. पवनेश कुमार सहित संगोष्ठी में शामिल हुए।

राजन दत्त द्विवेदी

सरिया लेकर जा रहे ट्रैक्टर व ट्राली पलटने से दो सगे भाइयों की मौत

चंपारण : ग्रामपुर, प्रखंड के इजरा गांव मोरी के समीप एचएस-74 पर बुधवार की शाम इजरा रामनाथ साह के हार्डवेयर दुकान से ट्रैक्टर पर सरिया लेकर संग्रामपुर की ओर जा रही ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर सड़क के किनारे करीब दस फीट नीचे गहराई में पलट गई। जिस पर सवार एक युवक व चालक की दबकर मौत हो गयी।

घटना की सूचना पर पहुचे ग्रामीणों के अथक प्रयास से जेसीबी मशीन मंगाकर ट्रैक्टर हटवा दोनों के शव को निकाला गया। दोनों की पहचान इजरा गांव के सीताराम पासवान के पुत्र 30 वर्षीय अर्जुन पासवान व 18 वर्षीय  धीरज उर्फ भीम पासवान के रूप में हुई। दोनों युवक सहोदर भाई बताए गए हैं जो अपने गांव के राम नाथ साह के इजरा स्थित हार्डवेयर दुकान में चालक व मजदूर के रूप में काम करते थे।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रैक्टर सरिया लेकर संग्रामपुर के तरफ जा रहा था। ट्रैक्टर की सीट पर दोनों भाई सवार थे। जबकि चार मजदूर ट्रॉली पर बैठे हुए थे, जो ट्रॉली पलटते ही कूद कर जान बचा लिए। परंतु ट्रैक्टर पर बैठे दोनों भाई की मौत दबने से हो गई। मौके पहुंचे सीओ सुरेश पासवान ने मृतक के परिजनों को आपदा कोष से सहयोग राशि देने की बात कहीं। हलाकि परिजनों के साथ ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए शव को पोस्टमार्टम में भेजने से इनकार किया लेकिन थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार व सीओ के समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ।

अधीक्षण अभियंता ने निरीक्षण के दौरान संवेदक को लगाया फटकार

  • मेंटेनेंस हो अथवा नवनिर्माण गुणवत्ता से समझौता नहीं :अधीक्षण अभियंता

चंपारण : बेतिया, निर्माण कार्य किये बगैर भुगतान करने वाले संबंधित अभियंताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपर्युक्त विचार सदर ग्रामीण कार्य अवर प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार ने बैरिया अंचल के सबडिवीजन के अंतर्गत हाट सरैया से खुशी टोला पैकेज संख्या बीआर-37ए 290 के निरीक्षण जो प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बने पथ के निरीक्षण के दौरान संबंधित अभियंता को कड़ी फटकार लगाई।

कहा कि ऐसी शिकायत मिल रही है कि अभियंता बिना काम किए अग्रिम भुगतान कर दे रहे हैं। जिससे संबंधित संवेदक भुगतान लेकर चंपत हो जाते हैं। जिसका दंश विभाग को झेलना पड़ रहा है। इसीलिए बिना स्थलीय निरीक्षण के भुगतान नहीं करें, नहीं तो सीधी कार्रवाई संबंधित अभियंता पर की जाएगी। अभियंताओं को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना, अनुरक्षण योजना के तहत बेतिया सर्किल अंतर्गत बनाए गए, लगभग पांच सौ सड़कों का प्रतिशत मात्रा में काम बहुत कम ही कार्य पूरा हुआ है। उसे शीघ्र संबंधित अभियंता और संवेदक पूरा करें। जिससे बरसात से पहले रोड बनकर तैयार हो जाएं। आगे उन्होंने कहा कि मेंटेनेंस हो या नया काम उसमें गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होना चाहिए नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

अवधेश कुमार शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here