Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

18 अप्रैल : सारण की मुख्य ख़बरें

ओला की ख़राब सेवा का आरोप लगा की प्रेसवार्ता

सारण :  छपरा शहर सलेमपुर मुहल्ला निवासी नेहाल अहमद ने 13 अप्रैल, 2019 को पटना आनंदपुरी से छपरा के लिए ओला कंपनी की वाहन सेवा ली थी। जिसके घटिया सर्विस व खटारी गाड़ियों को लेकर शहर के जायका रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता कर बताया कि ओला के घटिया सर्विस तथा अधिकारियों के घटिया बर्ताव को लेकर उपभोक्ता फोरम व उच्च न्यायालय मे जाने की बात कही। नेहाल अहमद ने यह भी बताया कि हमारे जैसे लाखो उपभोक्ता प्रतिदिन एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं और कई तरह की सेवाएं लेते हैं। लेकिन उपभोक्ताओं के लिए राज्य सरकार इन कंपनियों को कैसे अनुमति  देती है। जिसमे गंदी सीटें, खराब एसी, टुटे दरवाजे होती है ओला जैसे बड़ी कंपनियों के द्वारा भोले भाले ग्राहकों से पैसा ऐठना तथा जान जोखिम में डालकर लोगो को यात्रा करनी पड़ती है दुर्भाग्य की बात है।

20 अप्रैल से सदर अस्पताल में कैंसर रोगियों के लिए लगेगा कैंप

सारण : छपरा मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में 20 अप्रैल को कैंसर रोगियों के लिए कैंप लगेगा जिसमे रोगियों की जांच की जाएगी एवं इलाज का कार्य प्रारंभ किया जायेगा। उक्त कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रारंभ हो गया है। बताया जाता है कि दिल्ली के प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ  दिनेश पिढारकर एवं अन्य सहयोगियों के साथ यह सेवा सदर अस्पताल में शुरू की जाएगी। जिसकी जानकारी अपर उपाधीक्षक सह सहायक अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि कैंसर के इलाज के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के तरफ से दवा उपलब्ध कराई जा रही है जो कीमोथेरेपी के माध्यम से इलाज किया जाएगा।

वाहन चेकिंग के दौरान शराब कारोबारी ने पुलिस कर्मी को मारा धक्का

सारण : छपरा कोपा पुलिस द्वारा चुनाव को लेकर थाना के समीप वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था इसी बीच शराब के कारोबारी को पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन माफिया मौके पर उपस्थित एक पुलिसकर्मी  को धक्का मारकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन कारोबारियों को पकड़ लिया। बाइक से शराब की बोतल  प्राप्त किया गया। जिस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। घायल पुलिसकर्मी अभिषेक कुमार सिंह का इलाज सदर स्पताल में चल रहा है।

शैक्षणिक संसथान के निदेशक ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन

सारण : छपरा महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से शहर के चर्चित शैक्षणिक संस्थन ‘स्टडी प्वाइंट’ के निर्देशक डॉक्टर एमके सिंह राठौर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। वहीं नामांकन के बाद उन्होंने कहा की चुनाव का मुद्दा विकास होना चाहिए। देश के बेरोजगार नौजवानों के लिए जमीनी कार्य करने की जरुरत है। उन्होंने महाराजगंज की जनता से युवा शक्ति को नेतृत्व करने के लिए भोट मांगी।

पारिवारिक विवाद में महिला ने की आत्महत्या

सारण : छपरा मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर गांव निवासी मंजेश कुमार बिंद की पत्नी रेखा देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पारिवारिक विवाद को आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा प्राथमिकी दर्ज करते हुए डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दी।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

सारण : छपरा गौरा-नगरा सड़क पर मझवलिया गांव के समीप ट्रक की ठोकर से एक बाइक सवार की मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है। मृतक की पहचान कोठियां जलालपुर निवासी कमलदेव साह (60 वर्ष) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मिर्जापुर में एक तिलक समारोह से अपने घर लौट रहा था इसी दौरान यह घटना घट गई। घटना सुबह लगभग छः बजे की है, मझवलिया गांव के समीप तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को धक्का मार दी। जिससे कमलदेव साह की मौत हो गई। गौरा ओपी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेज दिया।

अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

सारण : छपरा सहाजितपुर थाना क्षेत्र मरिचा गांव में सीओ और थानाध्यक्ष के संयुक्त छापेमारी में एक शराबी के साथ एक तस्कर को 42 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वही शराब जब्ती के बाद शराब अधिनियम के सुसंगत धाराओ के तहत आरोपी को जेल भेज दिया गया। मामले में सीओ स्वामी नाथ राम के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि थानाध्यक्ष संजय प्रसाद के संयुक्त छापामारी में मरिचा गांव के सत्येंद्र सिंह के दुकान के काउंटर पर अवैध अंग्रेजी शराब बिक्री की गुप्त सुचना मिली थी। जहाँ देवेन्द्र सिंह शराब खरीदते हुए आठ बोतल शराब के साथ पकड़ा गया। जिसके बाद दुकान की तलाशी ली गई जहाँ दुकानदार सत्येंद्र सिंह को 34 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों को शराब जब्ती के बाद आरोपित कर जेल भेज दिया गया।

विधि मंडल के द्विवार्षिक आम चुनाव का नतीजा घोषित

सारण : छपरा-विधि मंडल के द्विवार्षिक आम चुनाव में अध्यक्ष पद पर अवदेश्वर सहाय 199 मतो से विजयी घोषित हुए। उनको कुल 535 मत मिले औऱ दूसरे नंबर पर तारकेश्वर प्रसाद सिंह रहे जिनको कुल 336 मत मिले। तीसरे नम्बर पर गंगोत्री प्रसाद और बिमल चंद्र सिंह रहे दोनों को 162-162 मत मिले। जिनको कुल 336 मत मिले। विदित हो कि सहाय पूर्व मे विधि मंडल के 13 बार महामंत्री रह चुके है वही विधि मंडल के विकाश पुरूष कहे जाने वाले निर्वतमान महामंत्री रविरंजन प्रसाद सिंह ने तिसरी बार 227 मतो से जीत दर्ज कराई उन्हें कुल 510 मत मिले जबकि दूसरे नंबर पर शशि भूषण त्रिपाठी रहे जिनको 283 मत मिले और तीसरे नंबर पर अमरेन्द्र कुमार सिंह जिनको 258 मत मिले। रवि रंजन प्रसाद सिंह वर्ष 2011-2013 औऱ वर्ष 2015-2017 मे महामंत्री चुने गए थे। अकेघक के दो पद पर क्रमशः बबुआ नंद द्विवेदी को 721 मत औऱ निर्मल कुमार को 559 मत मिले। कोषाध्यक्ष के एक पद हेतू मदन मोहन सिंह को 610 मत मिले दुसरे नंबर पर मनोज कुमार सिंह नम्बर-2 रहे। उपाध्यक्ष के तीन पद हेतु सर्वाधिक मत क्रमशः सुनील कुमार सिंह नंबर-2 को कुल 710 मत, निर्मल कुमार श्रीवास्तव को-664 मत औऱ शत्रुघ्न प्रसाद सिंह को 656 मत मिले तीनो विजयी घोषित हुए।

मानसिक रूप से विछिप्त युवक का मिला शव

सारण : छपरा मांझी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर भाठा गांव के समीप एक युवक का शव पाया गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं बताया जाता है कि शव की पहचान रसूलपुर निवासी सपन उर्फ बहरन राम के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह मानसिक रूप से बीमार था। वहीं परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह तीन दिन से गायब था जिसकी सूचना रसूलपुर थाने में दी गई थी। लेकिन, प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। निजी तौर पर संबंधियों ने कई जगह गुमशुदगी का पोस्टर लगवाया था पर आज डेड बॉडी मिली है।

सड़क दुर्घटना में बैंक कर्मी की हुई मौत

सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बीचली बाधार के समीप अवतार नगर थाना क्षेत्र के बड़ा गोपाल गांव निवासी सतनारायण सिंह के पुत्र नवल किशोर सिंह जो मशरख भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत थे। जाने के क्रम में अनियंत्रित ट्रक से धक्का लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गये। बैंक कर्मी को सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज की। चालक घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करते हुए परिजनों को सौंप दी।

गिदेश्वर जंगल में बन रहा श्री श्री 108 कबीर साहेब का आश्रम

जमुई : यह काफी प्रचलित लोकोक्ति है जंगल में मंगल सच कहा जाए तो मन की शांति प्राकृतिक सौंदर्य में ही संभव है, मैं बात कर रहा हूं गिदेश्वर जंगल की जिसकी गोद में संत श्री श्री 108 कबीर साहेब का आश्रम बन रहा है। इस कार्य में स्वामी रंजीत, स्वामी धर्मेंद्र, स्वामी आदित्य बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं एवं निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा दे रहे हैं। वहीं बड़ी बाग के निवासी वीरो यादव भी आश्रम निर्माण में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं एवं तन मन धन से आश्रम निर्माण में सहयोग कर रहे हैं मौके पर संत श्री दामोदर प्रसाद वर्णवाल समाजसेवी राम किशोर यादव एवं अजय कुमार उपस्थित थे।

जागो हिंदुस्तानी पार्टी के प्रत्याशी ने भरा पर्चा

सारण : छपरा लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जागो हिंदुस्तानी पार्टी के प्रत्याशी सुभाष सिंह ने महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। अपने पांच समर्थकों के साथ नामांकन पर्चा सुब्रत कुमार सेन को सौंपा, सिंह ने कहा कि समाज के विकास के लिए हम समर्पित, कर्मठ उम्मीदवार के रूप में अपने काम और अपने निष्ठावान सेवा से लोगों की सेवा में तत्पर रहूँगा।

सारण लोकसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी ने भरा पर्चा

सारण : छपरा बीएसपी प्रत्याशी शिवजी राम ने सारण लोकसभा सीट के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया। राम अपने 5 समर्थकों के साथ जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन को अपना नामांकन पर्चा दिया। राम ने कहा कि देश, अपने राज्य, पिछड़े लोगों का विकास मेरी प्राथमिकता में है। मै पूरे भरोसे के साथ कह रहा हूं। कि यह चुनाव मैं जीतूंगा और जनता की सेवा करूंगा।

सर्व हिन्दुस्तानी युवा परिसद की कार्यकारणी का हुआ गठन

सारण : छपरा सर्व हिन्दुस्तानी युवा परिसद की कार्यकारणी का गठन किया गया। कार्यकारणी के गठन के पूर्व जिला अध्यक्ष सद्दाम हुसैन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई और बैठक में ज़िला पदाधिकारियो की सूची वरीय जदयू नेता सह राष्ट्रीय महासचिव सत्यप्रकाश यादव, राष्ट्रीय  अध्यक्ष शंकर सिंह, पटना जदयू महासचिव आसिफ़ इमाम, ज़िला अध्यक्क्ष सद्दाम हुसैन ने संयुक्त रुप से जारी की। बैठक में सत्यप्रकाश यादव ने संग़ठन को हर संभव सहायता देने और युवाओं को आगे बढ़ाने की बात कही ज़िला अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने कहा की शहर की समस्याओं एवं जरूरतमंदों के अधिकारो की लड़ाई के लिये संग़ठन हमेसा तत्पर रहेगा संग़ठन को सारण में मजबूत और धारदार बनाया जायेगा। संयोजक आसिफ़ इमाम ने कहा की युवाओ को मेहनत करते रहना चाहिए सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने संग़ठन के कार्यो की प्रशंशा की राष्टीय अध्यक्ष शंकर सिंह ने पूर्व में संग़ठन के द्वारा किये गए कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया कार्यकारणी में अध्यक्ष सत्यप्रकाश यादव,   संयोजक आसिफ़ इमाम, वरीय सलाहकार डॉ कालिन्द्र राम को मनोनीत किया गया, ज़िला उपाध्यक्ष कमाल अशरफ, आदित्य सिंह, रवि प्रकाश, गुड्डू यादव, ज़िला महासचिव नुरैश अहमद, वसीम अकरम, प्रकाश कुमार, ज़िला महासचिव सह मिडिया प्रभारी अविनाश कुमार, ज़िला सचिव सेराज खान, रूपनारायण सिंह, रमेश किशन, राकेश माँझी, प्रखण्ड अध्यक्ष बनियापुर तालिब खान,  जलालपुर मोo फ़ारुख़ मकेर गुड्डू आलम मनोनीत हुए।