फोरलेन में अधिग्रहित भूमि पर निर्मित भवन को गिराया
नवादा : राजगीर—बोधगया राजमार्ग 82 पर फोरलेन निर्माण के लिए फल्डु गांव के अशोक कुमार उर्फ विजय कुमार की अधिग्रहित की गयी रैयती भूमि पर निर्मित भवन को घ्वस्त करने गुरूवार की दोपहर अधिकारियो के पहुंचने पर भूस्वामी के परिजनो ने नाराजगी जाहिर की। इस दौरान सदर एसडीओ अनु कुमार, भू-अर्जन पदाधिकारी बीरेन्द्र कुमार, सीओ कुमार विमल प्रकाश, गायत्री कन्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट मैनेजर नागेश्वर राव, सिनियर इनजिनियर अरविन्द कुमार,मनोज कुमार,थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव केअलावे बीएसआरडीसी के पदाधिकारी व कर्मचारियो की मौजूदगी मे जेसीबी लगाकर भवन को घ्वस्त किया गया। उक्त भवन राजगीर बोधगया राजमार्ग पर फल्डु गांव मे खाता संख्या 91 प्लौट संख्या 660 एराजी 10 डिसमिल पर निर्मित था। मौके पर भूस्वामी अशोक कुमार उर्फ विजय कुमार की पत्नी शारदा देवी व उनकी मां बेदामी देवी ने उपस्थित अधिकारियो के समक्ष आपति जतायी कि यह रैयती भूमि पर मेरा परिजनो के द्वारा भवन का निर्माण कराया गया है। यह 10 डिसमिल भूमि कोशला निवासी रामयतन िंसह के पुत्र उदयभान सिंह व राजकुमार से दिनाक 3 जुलाई 2008 को खरीद किया गया है। उसके बाद भवन का निर्माण हुआ है। यह भूमि फोरलेन मे अधिग्रहण किया गया है,विभाग के माध्यम सेभूमि का मुआवजा मिला,लेकिन निर्मित भवन का मुआवजा आज तक नही मिल पाया,जबकि भू-अर्जन कार्यालय के पत्रांक 170 दिनांक 18 मार्च 2019 को निर्मित संरचना की मुआवजा भुगतान के लिए नोटिश दिया गया था,उक्त नोटिश मे दिनांक 26 अप्रैल 2019 को अपना पक्ष रखने की बात कही गयी थी,लेकिन विभागीय अधिकारियो ने निर्धारित तिथि को बिनापक्ष सूने हुए ही आनन फानन मे बिना सूचना व बिना मुआवजे दिये हुए उपस्थित अधिकारियो की देखरेख मे भवन घ्वस्त की जा रही है,जो अनुचित है। राशि भूगतान के लिए बांॅड भी लिया गया था। इस भवन में धान समेत अन्य सामाग्री भी रखा हुआ है। इस भूमि पर बोरिंग भी हुआ है। भूस्वामी के परिजनो की आपति सुनने के बाद सदर एसडीओ श्री कुमार समेत।अन्य पदाधिकारियो ने कहा कि राजगीर बोधगया राजमार्ग के फोरलेन मे यह भूमि अधिग्रहण किया गया है,जिसकी राशि काभुगतान भूस्वामी को कर दिया गया है। लेकिन इस भूमि पर निर्मित संरचना पीएचईडी विभाग के द्वारा किया गया है। इसकी जानकारी बिहार शरीफ के कार्यपालक अभियंता के पत्रांक 434 दिनांक 25 फरवरी 2019 व नवादा के कार्यपालक अभियंता कारिर्पोट दिया गया है,जिसमे उन्होने उल्लेख किया है कि यह भवन पीएचईडी का है,जिसमे 10 वर्ष पहले इस विभाग के कर्मचारी का आवास था। डीएम ने मामले को गंभीरता से लिये,और फोरलेन के कार्य को प्रगति को देखते हुए उनके मौखिक आदेश पर यह कार्रवाई की गयी है। इस संबंध मे सीओ ने बताया भवन को ध्वस्त कर दिया गया है,उस भवन से 34 पैकेट धान,एक अल्युमिनियम का बंद बॅक्सा,एक बोरा युरिया,टैक्टर का टायर को उठाकर अंचल कार्यालय लाया गया है।उक्त समान को ले जाने के लिए भूस्वामी को खबर किया जायेगा,उनके द्वारा समान नही लेने जाने पर नीलामी किया जायेगा।
डीएम ने ससमय भुगतान का दिया आदेश
नवादा : समाहरणालय सभागार में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में सात निश्चय से संबंधित बैठक आयोजित की गयी। डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को जियो टैगिंग का 70 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि लाभुकों का आधार कार्ड अपडेट शीघ्र कर निर्मित शौचालय के भुगतान में तेजी लायें। खुले से शौच मुक्त हो चुके वार्ड, ग्राम तथा पंचायतों का ओडीएफ वेरीफिकेशन प्रपत्र शीघ्र जमा कराने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में सभी बीडीओ, कॉर्डिनेटर, जिला सलाहकार राजीव रंजन, जिला समन्वयक हेमन्त प्रसाद आदि उपस्थित थे।
जुगाड़ गाड़ी पलटी, चालक घायल
नवादा : नवादा-जमुई पथ के बड़की मड़हल गांव के समीप बुधवार को सड़क हादसे में जुगाड़ गाड़ी पलट गई जिसमे चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जख्मी को चिंताजनक स्थिति में नवादा इलाज के लिये ले जाया गया है।
बताया जाता है कि छोटकी मड़हल निवासी गोबिंद चौहान के पुत्र व इंजन रिक्शा चालक विशुनदेव चौहान (45 वर्ष) अपनी रिक्शा को लेकर पकरीबरावां बाजार की ओर जा रहा था। इसी बीच जुगाड़ गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में रिक्शा चालक अपने ही वाहन के नीचे दब गया। इस हादसे को देख लोग हतप्रभ रह गए।
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने उसे चिंताजनक स्थिति में सीएचसी पकरीबरावां में भर्ती कराया, जहां चिंताजनक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद नवादा रेफर कर दिया गया।
पोली बैग के प्रयोग पर सख्त हुआ नगर पंचायत, गहन छापेमारी
नवादा : चुनाव कार्य समाप्ति बाद जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत प्रशासन पोली बैग प्रयोग के प्रति काफी सख्त हो गई है। बुधवार को नगर क्षेत्र के 42 दुकानों में छापेमारी किया गया। जिसमें 15 दुकानों में पोली बैग का प्रयोग करते पाया गया। फलतः 03 किलो पोली बैग जब्त किया गया और संबंधित दुकानदारों से 28 सौ रुपया बतौर जुर्माना वसुली किया गया है।
छापेमारी का नेतृत्व नगर पंचायत के कनीय अभियंता अरुण प्रसाद व टैक्स दारोगा उदय सिंह ने संयुक्त रूप से किया। बंदी के बाबजूद पोली बैग का प्रयोग करने वाले सब्जियों, फलों और अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।
वर्षों से थाने में सड़ रहे जब्त वाहन
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना परिसर के अंदर प्रशासनिक लापरवाही के कारण थाने में खड़े सैकङों वाहन में जंग लग रही हैं। बारिश व धूप में रहने से अधिकतर जब्त वाहन समय से पहले ही जंग लग कर बेकार हो रहा है। जिसको लेकर जब्त वाहनों की नीलामी से मिलने वाली राशि की भारी क्षती हो रही है। जब्त की गई वाहनों के लिए कोई खास अथवा छतदार जगह नहीं है। जिसके कारण पुलिस के द्वारा विभिन्न मामलों में जब्त वाहन हमेशा खुले आसमान के नीचे पड़े रहते हैं। जिसके कारण करोड़ों की लागत वाली वाहन सड़ गल रही है।
जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग द्वारा कई वर्षों से जब्त वाहन की नीलामी नहीं कराने के कारण थाने में भारी मात्रा में वाहन खुले आसमान के नीचे पड़ी हुई है। कई वाहन तो ऐसे हैं जिससे नीलाम कर विभाग अच्छा खासा रकम हासिल कर सकती है। परंतु उक्त वाहन भी खुले में रहने के कारण बर्बाद होने की स्थिति में पहुंच चुकी है।
सड़क हादसे में युवक की मौत
नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड धमौल बाजार के दिलीप हलवाई के पुत्र गोबिंदा कुमार (19 वर्ष) की सड़क हादसे में गुरुवार की सुबह मौत हो गई। उसके साथ रहे एक और युवक बुरी तरह से घायल हो गया।
बताया जाता है कि मृतक ठेले पर कुल्फी बेचकर अपना जीविकोपार्जन कर रहा था। उसके पिता ठेले पर चाय बेचकर अपना गुजर बसर कर रहे थे। कुल्फी बनाने के लिये युवक प्रतिदिन शेखपुरा से बर्फ की सिल्ली लाता था। हर दिन की भांति वह आज भी गुरुवार को वह अपने बाइक से अपने एक दोस्त मनीष के साथ घर लौट रहा था। इस दौरान अरियरी थाना क्षेत्र के रामपुर के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक पीछे से धक्का दे दिया। जिसके कारण दोनों युवक गिर पड़े और अज्ञात वाहन उसे रौंदते हुए निकल गई। जिसके कारण एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दूसरे युवक को चिंताजनक स्थिति में स्थानीय पुलिस की मदद से सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया। इधर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर शेखपुरा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। सबसे अधिक स्थिति उसके मां गोधा देवी की हो गई। वह बार-बार अपने बेटे को पुकारती और बेसुध होकर गिर पड़ती। वह लोगों से कहती की अब केकर सहारे रहबे हो रजवा। छोट-छोट तीन गो बहिन और एगो बेटवा के की होतो हो रजवा। फिर वह बेहोश होती तो वँहा उपस्थित लोग उसके आंखों में पानी की छींटा मारता और उसे होश में लाता। इस हालात को देख मौजूद लोगों के आंखों में आँशु भर आते। पूरा माहौल गम में डूब गया।