Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

5 अगस्त : गया की मुख्य ख़बरें
गया बिहार अपडेट

18 अप्रैल : गया की मुख्य ख़बरें

चिरियावा बुनियादी सुविधाओं से वंचित

गया : जिले की अत्री प्रखंड के चिरियावा गांव चाहा आजादी के 72 साल बीत जाने के बाद भी आने- जाने के लिए सड़क, पीने के लिए पेयजल जैसे बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। इस गांव की आबादी लगभग 1500 से भी अधिक है। इस गांव में रहने वाले ज्यादातर परिवार ऐसे हैं जिनके परिवार से  कोई न कोई सदस्य देश सेवा मैं अपना योगदान दे रहा है। अर्थात फौज में है मगर फौजियों का गांव विकास से कोसों दूर है। प्रधानमंत्री का दावा सबका साथ सबका विकास मुख्यमंत्री का हरगांव सड़क हर घर नल-जल कि सुविधाओं से वंचित है। बीते 15 अप्रैल से गांव में सात दिवसीय शिव हनुमत    प्राण प्रतिष्ठा रूद्र महायज्ञ का आयोजन चल रहा है। जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं, ग्रामीणों के द्वारा दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं को हर संभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी पेयजल की हो रही है। इससे निपटने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव पंकज कुमार सिंह दो  महीने पहले गया जिला पदाधिकारी को अवगत कराया था। जिला पदाधिकारी ने आश्वासन दिया था कि जल्द समस्याओं का समाधान किया जाएगा लेकिन जिला प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण अभी तक ग्रामीणों को पेयजल नसीब नहीं हों पाया है। श्रद्धालुओं को ग्रामीण ट्रैक्टर से पानी लाकर पिला रहे है।

राजीव प्रकश