Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

17 मई : वैशाली की मुख्य ख़बरें

1356 प्रवासी श्रमिकों को ले हाजीपुर पहुंचा विशेष श्रमिक ट्रेन

वैशाली : विशेष श्रमिक ट्रेन से जिले के 282 सहित कुल 1356 प्रवासी शनिवार को हाजीपुर पहुंचे। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डीएम ने सभी प्रखंडों के पदाधिकारी के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ के साथ वार्ता के दौरान हिदायत देते हुए कहा कि वर्तमान दौर में विभिन्न राज्यों से काफी संख्या में प्रवासी इस जिला में आ रहे हैं।

ऐसी स्थिति में राज्यों को तीन श्रेणी में बांटा गया है दिल्ली महाराष्ट्र गुजरात से आने वाले प्रवासियों को एक क्वारंटाइन में रखते हुए उन्हें प्रखंड स्तर के कुंवा रेंटिंग केंद्र में रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं हरियाणा यूपी पश्चिम बंगाल एवं तमिलनाडु से आने वाले पर वासियों को बी कैटेगरी में रखते हुए पंचायत स्तर के केंद्र में रखा जाएगा तथा शेष राज्यों से आने वाले प्रवासियों को सी श्रेणी वाले ग्राम स्तर के केंद्रों में रखने का निर्देश दिया गया है।

डीएम श्रीमती सिंह में इस दौरान कहा कि अभी तक जो भी प्रवासी जिस केंद्र में है वह वही रहेंगे लेकिन आज के बाद आने वाले प्रवासी अलग-अलग कैटेगरी में बांट कर रखे जाएंगे जो भी व्यक्ति डीआरसीसी से प्रखंडों में जाएंगे उन्हें स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के द्वारा स्क्रीनिंग कर विभिन्न केंद्रों में भेजे जाएंगे अब सभी बीडीओ को डीईओ के साथ समन्वय स्थापित कर कम्युनि केशन प्लान बनाना होगा जिला प्रशासन के अनुसार शनिवार की शाम तक हाजीपुर रेलवे जंक्शन पर तीन ट्रेन का ठहराव प्रवासी के साथ हो चुका था जिसमें मंगलौर से हाजीपुर आने वाले विशेष श्रमिक ट्रेन से जिला के 282 सहित कोल्ड 1356 प्रवासी आ चुके थे जिन्हें जिला प्रशासन के द्वारा बस के माध्यम से उन्हें अपने-अपने जिला स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया।

दिलीप कुमार सिंह