प्रवासी मजदूरों के बीच चलाया जागरूकता अभियान
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय नेमदारगंज में शिक्षा विभाग साक्षरता की ओर से के आर पी सूर्यदेव प्रसाद द्वारा प्रवासी मजदूरों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। के आर पी ने कोरोना जैसे भयानक महामारी के फैलने के तरीके एवं इससे बचाव के तरीके पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
केंद्र के अंदर एवं बाहर जाने पर बरती जाने वाली सावधानियों पर भी चर्चा की गई। शारिरीक दूरी बनाए रखना, साबुन से हाथ धोना अपने परिवार तथा समाज के लोगों को अधिक से अधिक जानकारी प्रदान करना ही मुख्य कार्य है। जागरूकता कार्यक्रम में मुखिया संघ के अध्यक्ष उदय यादव, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दयानंद प्रसाद एवं कुश कुमार सहायक शिक्षकों ने भी प्रवासी मजदूरों को जागरूक करते हुए मनरेगा कार्यक्रम, बाल विवाह, एवं दहेज प्रथा उन्मूलन पर विस्तार से चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने जाना महिलाओं से जिले का हाल
नवादा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार की दोपहर बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जद यू महिला प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं से जिले का हालचाल लिया। जिलाध्यक्ष सह गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय मुखिया अफरोजा खातुन ने उन्हें अबतक की स्थिति से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने जिले में तेजी से कोरोना के बढती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए महिलाओं को जागरूक करने तथा प्रशासन को सहयोग करने का अनुरोध किया । सरकार द्वारा पीङितों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधा और गरीबों को उपलब्ध करायी जा जा रही खाद्यान्न वितरण में गङबङी पाये जाने पर सूचना उपलब्ध कराने की अपील की ।
उन्होंने उनके द्वारा गरीबों को किये जा रहे सहायता का स्वागत करते हुए भविष्य में भी सहयोग करने का अनुरोध किया। अध्यक्ष अफरोजा खातुन ने कोरोना के बढते संक्रमण को रोकने में अपनी ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया । इसके साथ ही जिले में कोरोना से लङने के लिए और संसाधन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
नौ नए मामलों के साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 36
नवादा : शनिवार को जिले में नौ और कोरोना पॉजिटिव मिले। इसमें महिला समेत चार नवादा पुलिस के जवान हैं। इसके अलावा तीन व्यक्ति सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना इलाके और दो अकबरपुर प्रखंड के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है।
शनिवार को अकबरपुर में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही जिले के चौदह प्रखंडों में सात प्रखंड यानी आधा जिला कोरोना की चपेट में आ गया है। अब तक सात प्रखंड में आए मामले जिले में अब तक सात प्रखंड में कोरोना के केस सामने आए है। वारिसलीगंज, नवादा सदर, हिसुआ, मेसकौर, सिरदला, रजौली के बाद अकबरपुर प्रखंड इसकी जद में आया है। जबकि रोह, कौआकोल, काशीचक, पकरीबरावां, गोविदपुर, नरहट, नारदीगंज प्रखंड इससे अब तक अछूता है।
पुलिस महकमे में हड़कंप
नवादा पुलिस के पांच जवान अब तक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार को चार जवानों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के पूर्व 11 मई को एक जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पहला केस जो सामने आया था उसमें बताया गया था कि जवान छुट्टी के बाद घर खगड़िया से ड्यूटी पर लौटा था। इसके बाद ही पुलिस लाइन में खलबली मच गई थी। उसके बाद उस जवान के संपर्क चेन से जुड़े जवानों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे।
बुंदेलखंड थानाध्यक्ष सहित नौ जवान हुए क्वारंटाइन
नवादा नगर के बुंदेलखंड सहायक थाना के थानाध्यक्ष शहरयार खां सहित वहां के नौ पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। भोजपुर जिला बल में कार्यरत एक महिला आरक्षी का संपर्क चेन बुंदेलखंड से जुड़ने के बाद इस थाना में कार्यरत सभी जवानों को स्वॉब सैंपल लिया गया है। थानाध्यक्ष सहित सभी जवानों को वहां से हटा दिया गया है। नरोत्तम कुमार को फिलहाल वहां का थानाध्यक्ष का प्रभार दिया गया है। पूरे थाना को सैनिटाइज कराने की कवायद हो रही है। थाना परिसर को सैनिटाइज करने का कार्य आरंभ किया गया है।
बगैर जांच प्रवासी जा रहे अपने घर,बढ़ता जा रहा संक्रमण
नवादा : लॉकडाउन के बीच सरकार ने अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिये स्पेशल ट्रेन, बस की व्यवस्था की है। लेकिन मजदूर अभी भी अन्य अवैध माध्यमों के जरिये अन्य राज्यों से आ रहे हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच ये घातक साबित हो रहा है। जिले में संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है तथा इसकी संख्या बढकर 36 हो गयी । ऐसा मुंबई, चेन्नई, गुजरात, अहमदाबाद, दिल्ली जैसे शहरों से ट्रकों व अन्य वाहनों के सुविधाओं से जगहों से चले आ रहे हैं। जिन्हें जिले की सड़कों पर चलता हुआ देखा जा सकता है। ये मजदूर बिना जांच के अपने गांव जा रहे हैं, जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। पलायन के चलते ऑरेंज जोन में शामिल नवादा में भी संक्रमण फैलने लगा है।
अब तक हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर अपने अपने घरों की ओर आ रहे हैं। यही नहीं अनुमंडलीय अस्पताल के समीप स्वास्थ्य विभाग का कोई भी व्यक्ति सुबह में मौजूद नहीं रहता है, जो इनकी स्क्रीनिग करे या जांच करे। ऐसे में ये बिना जांच के बिना डेटा इंट्री के इन मजदूरों को घर जाना पड़ता है। अकेले रजौली में क्वारंटाइन सेंटर में कुल 561 प्रवासी मजदूरों को जांच-पड़ताल के बाद रखा है। जिसमें चिरैला कोरंटाइन सेंटर में 186, इंटर रजौली रजौली में 115, मध्य विद्यालय रजौली में 56, मध्य विद्यालय करिगांव में 85, मथुरासनी महाविद्यालय में 97 प्रवासी मजदूरों को जांच के बाद रखा गया है। जबकि पूरे जिले में अब तक दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूर एक लाख की संख्या में पहुंचे होंगे। जो समझदार व तेज तर्रार हैं वे घरों से दूर अपने खेत खलिहानों में रह रहे हैं।जो बगैर जांच के अपने घरों में रह रहे हैं उनसे गांव में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
गांव के लोगों को का कहना है कि प्रशासन को सूचना देने के बाद भी गांव में बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को जांच के लिए नहीं लिया जा रहा है। वहीं कई प्रवासी मजदूरों का कहना है कि यहां वहां भटकने के बाद भी जांच नहीं होती है। तब थक हार अपने घर चले जाते हैं।
हालांकि शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए डीएम ने सभी प्रखंड के मुखिया, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि आने वाले प्रवासी मजदूरों को अपने-अपने पंचायतों के विद्यालयों में 14 दिन रख कर सभी प्रवासी मजदूर का एंट्री कर बैंक अकाउंट नंबर ले लें जिससे सेंटरों में रह रहे प्रवासी मजदूरों को भी सरकारी लाभ मिलेगी। अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया कि पंचायत लेवल पर भी क्वारंटाइन सेंटर निर्माण कराएं, जहां पर मुखिया के द्वारा पंचम वित्त के राशि से साबुन व सैनिटाइजर मास्क दिए जाने का निर्देश दिया है।
नगर बाजार की सड़कों पर उमङने लगी भीड़
नवादा : कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में डेढ़ माह से लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन में आमजनों को घर से बाहर नहीं निकलने की मनाही है। सरकार की ओर से लोगों को अपने परिवार के साथ घर के अंदर सुरक्षित रहने का निर्देश जारी किया गया है। डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। बावजूद लोग बिना मास्क के सड़कों पर घूमते दिख रहे हैं। लॉकडाउन के बावजूद रविवार को नगर बाजार की सड़कों पर काफी भीड़-भाड़ देखने को मिला।
शहर के अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, मेन रोड, पुरानी बाजार आदि इलाकों में सड़कों पर लोगों की भीड़-भाड़ लगी रही। लोग बिना मास्क के सड़कों पर घूमते दिखे। लोग शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं कर रहे थे। और एक साथ कई लोग इधर-उधर सड़कों पर खड़ाकर होकर बातचीत करते नजर आए। जबकि सरकार की ओर से आमजनों को बार-बार घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी जा रही है। इसके बाद भी लोग घर से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं।
बाजार में सजने लगीं दुकानें
लॉकडाउन में सरकार की ओर से खाद्य सामग्री,दवा समेत जरूरत की दुकानें निर्धारित समय से खोलने का निर्देश जारी किया गया था। इसके बाद लॉकडाउन के तीसरे चरण में हार्डवेयर, इलेक्ट्रीक, मोबाइल, गैरेज समेत अन्य दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया। लेकिन नगर बाजार में सभी दुकानें सजने लगी है। दुकानदारों द्वारा सामान्य दिनों की तरह दुकान को खोला जा रहा है। जहां सुबह से शाम तक ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। इसके अलावा शहर के मोहल्लों में चाट, गोलगप्पा, चौमिन, समोसा आदि का ठेला लगाया जा रहा है। जहां ग्राहकों की काफी भीड़ लगी रहती है। लोगों द्वारा शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा है। हालांकि शहर के विजय बाजार व पुरानी बाजार में एक भी दुकान नहीं खुल रहा है।
पुलिस ने की वाहन जांच
शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस अधिकारी व जवान ड्यूटी पर तैनात दिखे। नगर के प्रजातंत्र चौक, इंदिरा चौक, शहीद भगत सिंह चौक आदि स्थानों पर वाहन जांच की गई। सड़कों पर बेवजह बाइक लेकर घूमने वाले बाइक सवारों की जांच की गई। बिना हेलमेट के बाइक लेकर घूमनेय वाले दर्जनों बाइक चालकों से जुर्माना की राशि वसूल की गई। साथ ही घर से बाहर नहीं निकलने की सख्त हिदायत दी गई। और अपने परिवार के साथ घर के अंदर सुरक्षित रहने का निर्देश दिया गया है।
अकबरपुर में मिले दो कोरोना पाॅजिटीव, संख्या बढकर हुई 36
नवादा : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस क्रम में अकबरपुर में एक साथ दो मरीज की पुष्टि होने के साथ प्रखंड का खाता खुला। शनिवार की देर शाम जिले में पुलिस केन्द्र के 04, अकबरपुर के 02 व मुफस्सिल के 03 कुल 09 कोरोना मरीज की पुष्टि हुई। इस तरह चार दिनों के अंदर कुल 22 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें 19 प्रवासी मजदूर बताए गए हैं। संक्रमितों की संख्या में इजाफा के बाद हड़कंप मच गया है।
जिले में लगातार कोरोना संक्रमितो की संख्या में बृद्धि हो रही है।
गौरतलब है कि जिले में प्रवासी मजदूरों का आना लगातार जारी है। रैंडमली आधार पर इन लोगों के जांच कराए जा रहे हैं। जिसमें अब तक कुल २6 प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अकबरपुर प्रखंड में भी कोरोना की दस्तक जिले अकबरपुर प्रखंड में भी कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। दो युवक कोरोना संक्रमित मिला है। इस तरह नवादा जिले के सातवें प्रखंड में कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। इसके पहले नवादा सदर, हिसुआ, मेसकौर, सिरदला और रजौली तक कोरोना का संक्रमित मिला था।
जिले में अबतक कुल दो 36 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें रजौली हॉटस्पॉट बनकर उभर रहा है। इसके साथ ही पुलिस केन्द्र में संक्रमित जवानों की संख्या बढकर पांच हो गयी है। सिविल सर्जन डा विमल प्रसाद सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि अभी और जांच प्रतिवेदन आने शेष हैं।
डीएम ने किया क्वारंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण
नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने शनिवार की देर शाम जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय के प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल में बने क्वारेंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस केन्द्र में बाहर से आये 84 प्रवासी श्रमिक आवासित हैं। प्रवासी श्रमिकों से मिलने के दौरान उन्होंने उनकी ट्रैभल हिस्ट्री की जानकारी ली। हुनर की खोज के तहत उन्हें जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ प्रवासी श्रमिक प्लास्टिक कार्य में पारंगत हैं। प्रवासी श्रमिकों के रहने, खाने एवं दिनचर्या के बारे में जाना कि वे अपना समय कैसे व्यतित कर रहे हैं। उन्हें किसी प्रकार की इस केन्द्रमें शिकायत तो नहीं है। क्वारेंटाइन केन्द्र में प्रवासी श्रमिकों को परोसे जा रहे भोजन से अवगत हुए।
उन्होंने रसाईघर में जाकर स्वयं निरीक्षण किया तो पाया कि आइएसआइ मार्का की मसाला एवं नमक है, जिसकी गुणवत्ता अच्छी है। उन्होंने चावल को भी अपने हाथों से उठाकर देखा जिसकी गुणवत्ता अच्छी पायी गयी। इस केन्द्र में खेल-कूद के लिए वॉली बॉल एवं बैडमिंटन की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने केन्द्र संचालक को निर्देश दिया कि प्रवासी श्रमिकों को किसी प्रकार का कष्ट न हो, उन्हें समय से नास्ता, भोजन भर पेट कराया जाय।