17 मई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

राशन कार्ड निर्माण में तेजी लाने को निर्देश

नवादा : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठकआयोजित की गयी। समीक्षा के क्रम में राशन कार्ड निर्माण हेतु आरटीपीएस के माध्यम से प्राप्त आवेदन से अवगत हुए।

उन्होंने उपस्थित एमओ को निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। अन्त्योदय कार्ड का प्रिटिंग जल्द करने एवं मैच कर लौकिंग करने का भी निर्देश दिया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी कार्डधारी का नाम आधार नम्बर से जोड़ें।

swatva

इस संबंध में उन्होंने एमओ को निर्देश दिया कि डिलर से सम्पर्क कर आधार सिडिंग को शीघ्र पूरा करें एवं डूप्लीकेट इंट्री को डिलिट करें। 15 जून से पूर्व इस कार्य को हर हाल में सभी एमओ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आरसी वन का कार्य 15 दिनों में पूरा करनेका निर्देश दिया। आपूर्ति विभाग की बैठक में खाद्यान उठाव की समीक्षा करते हुए उन्होंने गेंहू और चावल का एसआईओ डिस्पैचिंग 19 मई तक शत्प्रतिशत करने का डीएम एसएफसी को निर्देश दिया। खाद्यान वितरण की समीक्षा के क्रम में डीएम कौशल कुमार ने कहा कि खाद्यान वितरण शत प्रतिशत करना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यां को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें ताकि नीचले पायदान पर बैठे लोगों को इसका लाभ मिल सके।

इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अनु कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अर्चनाकुमारी, डीएम एसएफसी सुनील कुमार सिंहा, डीपीआरओ गुप्तेष्वर कुमार, सभी एमओ आदि उपस्थित थे।

डेंगू के प्रति लोगो को किया जागरूक

नवादा : मच्छर जनित रोगों में डेंगू अति गंभीर रोगों की श्रेणी में आता है। इसलिए डेंगू के प्रति सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सदर अस्पताल मे राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने इस मौके पर जिला स्तरीय कर्मचारियों को डेंगू के विषय में जानकारी दी गयी। गर्मी के बाद बारिश के मौसम में डेंगू के मरीजों में बढ़ोतरी होने की संभावना होती है। इसलिए इससे निपटने की कार्य योजना पर भी विस्तार से चर्चा की गयी।

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ उमेश चंद्रा शाह ने बताया कि में आम लोगों के बीच सटीक जानकारी नहीं होने के कारण उनके लिए डेंगू शब्द ही खौफ़ का मुद्दा है। यदि इसके विषय में आम लोगों को पूरी जानकारी दी जाए तो लोगों के मन से डेंगू का भय ख़त्म हो सकता है। उन्होंने बताया कि फ़िलहाल जिले में डेंगू के कोई मरीज नहीं है। जिले मे सामुदायिक स्तर पर आशा, आगनबारी एवं एनएम के द्वारा डेंगू के मरीजो की खोज एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसके लिए इस ब्लॉक में मच्छर भगाने के लिए कालाजार दवा का छिडकाव नियमित रूप से कराया जा रहा है।

डॉ मंडल ने बताया कि ऐडीज नामक मच्छर के काटने से डेंगू बुखार होता है। यह मच्छर साफ़ पानी में पनपता है जो ज़्यादातर दिन में ही काटता है। डेंगू को हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है। 3 से 7 दिन तक लगातार बुखार, तेज सर में दर्द, पैरों के जोड़ों मे तेज दर्द, आँख के पीछे तेज दर्द, चक्कर एवं उल्टी, शरीर पर लाल धब्बे आना एवं कुछ मामलों में आंतरिक एवं बाह्य रक्त स्त्राव होना डेंगू के लक्ष्ण में शामिल है। डेंगू का कोई सटीक ईलाज तो उपलब्ध नहीं है पर कुशल प्रबंधन एवं चिकित्सकों की निगरानी से डेंगू को जानलेवा होने से बचाया जा सकत है। इसलिए जरुरी है कि डेंगू के लक्ष्ण दिखाई देने पर चिकित्सकीय सलाह ली जाए। डेंगू के लक्ष्ण दिखाई देने पर बिना चिकित्सकीय सलाह के बुखार की दवा खाना ख़तरनाक हो सकता है। मौके पर टीबी नोडल डॉ एस के चक्रवर्ती, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक के साथ सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

केवल 1 प्रतिशत डेंगू ही जान लेवा

डेंगू मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं। साधारण डेंगू, डेंगू हैमरेजिक बुखार एवं डेंगू शॉक सिंड्रोम। ज़्यादातर लोगों को साधारण डेंगू ही होता है जो कुछ परहेज करने से ठीक हो जाता है। डेंगू हैमरेजिक बुखार एवं डेंगू शॉक सिंड्रोम गंभीर श्रेणी मे आते हैं। यदि इनका शीघ्र ईलाज शुरू नहीं किया जाए तो यह जानलेवा भी हो सकता है।

डेंगू हैमरेजिक बुखार एवं डेंगू शॉक सिंड्रोम में मरीजों के उपचार के लिए रक्तचाप एवं शरीर में खून के स्त्राव का निरीक्षण करना जरुरी होता है। राष्ट्रीय वेक्टर बोर्न रोग नियंत्रण विभाग के अनुसार 1 प्रतिशत डेंगू ही जानलेवा है, लेकिन बेहतर प्रबंधन के आभाव में डेंगू 50 प्रतिशत तक ख़तरनाक हो सकता है।

एसडीओ को पानी पिलाना पड़ा महंगा, घर मे घुस की पिटाई

नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड मुख्यालय के मोहनबीघा में डीलर मोरध्वज कुमार उर्फ सुल्तान ठाकुर ने अपने समर्थकों के साथ बब्लू शर्मा के घर मे घुसकर मारपीट करने का आरोप लखी ठाकुर की पत्नी मीना देवी ने लगाई है।

उन्होंने अपने दिये बयान में बताई की डीलर मोरध्वज कुमार नशे की हालात में उस समय घुस गया जब हमलोग किसी विवाह समारोह में जाने की तैयारी कर रही थी। उन्होंने घर में घुसते ही वह मेरे पुत्र बब्लू ठाकुर को खोजते हुए कहा कि तुम एसडीओ को पानी पिलाती हो और मेरे पीडीएस दुकान की जांच करवाती हो। मेरा 50 हजार रुपए खर्च हो गया है। मैं उसे बसूल करूंगा। इस पर हमने आरजू विनती करने लगी कि यह सब काम मेरा नही है। मैं कुछ भी नहीं जानती वो मेरे बेटे के दुकान आये जरूर और पानी भी पिये परन्तु मेरा बेटा उन्हें कुछ भी नहीं बताया फिर क्या वह लात-घूंसों की बरसात करने लगा। घर मे कोहराम मचा देख मेरा बेटा आया तबतक मामला काफी बढ़ गया था। इस दौरान ईंट-पत्थर भी चला।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही पकरीबरावां पुलिस ने घटना स्थल पंहुचकर मामले की जानकारी लेते हुए गम्भीर रूप से एक पक्ष बब्लू शर्मा की माँ मीणा देवी,बहन लीलम कुमारी,पूनम कुमारी तथा पत्नी मालती देवी वंही डीलर की भाभी रिंकू देवी को पकरीबरावां स्वास्थ्य केंद्र लाया । जंहा सभी इलाजरत है। इस मामले को लेकर पुलिस ने डीलर मोरध्वज कुमार तथा बब्लू शर्मा को हिरासत में थाना लाया है।

समाचार प्रेषण तक पार्थमिकी दर्ज नहीं की गई है। इस मामले को लेकर थनाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

महिला की गला दवा की हत्या

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के भलुआ गांव में तीन बच्चों की मां की गला दवा हत्या कर दी गयी । साक्ष्य को नष्ट करने के लिए शव को आनन फानन में जला दिया गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने थाने में आवेदन दे कार्रवाई की मांग की है।

मृतका प्रगास चौहान की 25 वर्षीय पत्नी दुलरिया देवी बताया गया है। घटना बीते रात गुरुवार की है। मृतका के ससुराल बाले परिजन ने घटना की सूचना उसके मैके बाले को बिना दिए हुए आनन फानन में रात को शव को जला दिये। गांव बाले की सूचना पर मृतका के भाई सुनील कुमार व अन्य परिजनों ने शुक्रवार की सुबह में भलुआ गांव जाकर मामले की जानकारी लिया। तो उसके परिजन ने कहा जो करना है, कर लो। फिलहाल अभी मामला दर्जे करने के लिए सभी नारदीगंज थाना में है। मृतका के पति, सास, श्वसुर, ननद, देवर को आरोपित किया है। मामला महज एक बाइक के चलते मृतका को उत्पीड़न किया जा रहा था। तीन संतान है। शादी छह वर्ष पूर्व हुई थी। मृतका का मैके जिले के शयमा टॉड महुली पोस्ट शिशमा निवासी धनराज चौहान की पुत्री थी। थानाध्यक्ष दीपक कुमार रावत ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जांच आरंभ की है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

एसडीओ के निर्देश पर बीडीओ ने रोका बाल विवाह

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के जोगिया मारण गांव में बाल विवाह होने की गुप्त सूचना रजौली अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद को मिली। सूचना के आलोक में एसडीओ ने प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम सागर मिश्र को टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिया।

जांच के लिए पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी ने देखा कि एक 15 वर्षीय लड़की की शादी कराई जा रही है। जिसका आज मंडपाच्छादन का कार्य चल रहा था। अगले दो दिनों में शादी की जानी थी। शादी की घटना की सत्यता के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने युवती सिंपी कुमारी एवं उसके पिता परमेश्वर यादव को अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।जहां से अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर युवती के पिता को समझाते हुए दंडाधिकारी के समक्ष शपथ पत्र भराया गया। जिसमें युवती के पिता ने सरकार द्वारा शादी के लिए लड़की की निर्धारित उम्र 18 वर्ष होने के बाद कराने की शपथ ली। साथ ही यह भी कहा गया कि सरकार के द्वारा लड़के की निर्धारित उम्र 21 वर्ष से अधिक होने के बाद ही अपनी पुत्री की शादी कराऊंगा।

शपथ पत्र की घोषणा के अवहेलना की स्थिति में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत धारा 9, 10 एवं 11 के अंतर्गत दंडित होने का स्वयं भागी होंगे। उन्हें निर्देश दिया गया कि प्रत्येक माह अपनी उपस्थिति कार्यपालक दंडाधिकारी रजौली एवं थाना रजौली के समक्ष दर्ज करेंगे।

एसडीओ के द्वारा अनुमंडल क्षेत्र में लगातार बाल विवाह रोक थाम के लिए चलाए जा रहे अभियान से बाल विवाह कराने वाले परिजनों में हड़कंप देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here