अपने हिस्से का खाना गरीबों को खिला रही पुलिस
गया : आमतौर पर पुलिस के प्रति आम आदमी का नज़रिया कुछ अलग ही होता है। ज्यादातर लोग पुलिस को शोषण और उत्पीड़न करने वाले मानते हैं। लेकिन कोरोना के चलते हुए लॉकडॉन ने इतने ही दिनों में पुलिस के प्रति लोगों को सोच बदल दी है। कारण की पहली बार पुलिस मे नया रूप देखने को मिला है। एक तरफ जहां मनमानी करने वालों पर पुलिसकर्मी लाठियां भांज रही है।
दूसरी तरफ पुलिस अपने हिस्से का खाना भी गरीब और लाचार मजदूरों को खिला रही है। बात रविवार की है जहां गाजियाबाद से पैदल चल कर आ रहे मजदूरों को यातायात थाना बोधगया में ड्यूटी पर तैनात सिपाही और दरोगा ने अपने अपने हिस्से का खाना मजदूरों और उनके छोटे-छोटे बच्चों को खिला रहे हैं। उसके बाद डाउन व्यवहार पूर्वक उन्हें उनके क्षेत्रों की ओर जाने वाली गाड़ियों पर सुरक्षा पुर्वक बैठाकर रवाना कर रहे हैं। गौरतलब है की आपदा के इस समय में पुलिसकर्मियो के लिए आम आदमी के प्रति जो संवेदना दिखाई है वह चर्चा का विषय बना हुआ है।और सराहनीय भी है। वही इस चिलचिलाती धूप में चौक चौराहे से लेकर सड़कों पर लाकडान को सफल बनाने के लिए पुलिसकर्मी ड्यूटी तो पूरी मुस्तैदी से कर रहे हैं।
क्वारंटाइन सेंटर पर रखें अनुशासन : श्रीकांत
गया : जिला जनता दलयू के जिला प्रवक्ता श्रीकांत प्रसाद ने कहा कि गया जिले के सभी प्रखंड ,पंचायत आदि जगहों पर क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। इसमें प्रवासी श्रमिकों से आग्रह है कि सेंटर पर अनुशासन बनाए रखें। जिला प्रशासन व अन्य प्रशासन को व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें । श्रीकांत प्रसाद ने कहा कि क्वॉरेंटाइन नियमों का पालन कर स्वयं को अपने परिवार को और पूरे समाज को सुरक्षित रखेंगे।
मुख्यमंत्री सह जनता दलयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कोविड-19 को ले चल रहे बचाव व अन्य कार्यों पर अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया है कि क्वारंटाइन केंद्रों पर समुचित व्यवस्था रखें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने कहा कि सभी ग्रामीणों परिवार को मास्क एवं साबुन उपलब्ध कराया जा रहा है ।मास्क सभी लोग प्रयोग जरूर करें यह कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उपयोगी है। श्रीकांत प्रसाद ने कहा कि गया जिला में जदयू के सभी परिवार लोगों को जागरूक कर रहे हैं। तथा सचेत एवं सतर्क रहने से ही कोरोना से बचा जा सकता है। मुख्यमंत्री ने प्रवासी श्रमिकों पर विशेष ख्याल रखकर आर्थिक सहयोग करने की हरसंभव चेष्टा कर रहे हैं।
छात्र ने गरीबों के बीच मास्क व साबुन बांट किया जागरूक
गया : गरीब व असहाय की मदद करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं हैं। संसार में सबसे श्रेष्ठ प्राणी मानव ही दुखी होगा, तो इससे बुरी बात क्या हो सकती है। हर सामर्थ्य व्यक्ति को गरीब व असहाय की मदद के लिए आगे आना चाहिए। यह बाते जहानाबाद निवासी बीए द्वितीय वर्ष की एक छात्रा प्रिया सिंह उर्फ सोनी ने इन दिनों फैली कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन में गरीब और असहाय लोगों को माक्स और साबुन वितरण करते हुए कही। प्रिया सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यों से व्यक्ति को खुशी मिलती हैं। साथ में पुण्य मिलता है।
उन्होंने कहा कि बचपन से मेरे पिता मुझे समाज मे रहकर गरीब असहाय लोंगो का हमेशा मदद करने के लिए प्रेरित करते थे, आज उनके बिचारो पर अमल कर हर संभव मदद के लिए आगे रहती हूँ।गरीब और असहाय व्यक्ति का सेवा से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं है।व्यक्ति से जितना हो सके गरीब व असहाय की मदद करनी चाहिए।गरीबी एक अभिशाप नहीं है। गरीब लोगों के मन में वही है, जो हम सबके है। ऐसे लोगों की थोड़ी सहायता करने से उन्हें भी खुशी होती है।आगे प्रिया सिंह ने कहा कि लॉकडाउन में कई लोगों को भोजन नहीं मिल पा रहा हैं। इससे लोग भूखे सो रहे है। साथ ही इसके लिए इस भूख को मिटाने के लिए खाद्य सामाग्री,पानी,माक्स,साबुन आदि के बांटे हैं।
भुइयां समाज उत्थान समिति ने गरीबों के बीच किया खाद्य सामग्री का वितरण
गया : अंडाल-भुइयां समाज उत्थान समिति के द्वारा लॉकडाउन जैसी विकट परिस्थिति में गरीब, असहाय जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन सामग्री वितरित की गई। समिति के जीवन की इस पहल की सराहना करते हुए समिति के अध्यक्ष सिंटू कुमार भुइयां ने कहा कि संस्था की पहल पर असहाय व्यक्तियों के लिए खाद्य का प्रबंध करना वाकई में काबिले तारीफ है। गुरुवार को श्यामसुंदरपुर,झांझरा,सर्फ़ी गाँव मे 150 सौ परिवारों को चिन्हित कर देह से दूरी का पालन करते हुए घूम-घूम कर असहाय गरीब लोगों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराने में अपना योगदान दिया,तथा संस्था के सदस्य इस सामाजिक कार्य के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रहे है।
संस्था के लोग भी व्यक्तिगत रूप से भी आर्थिक सहायता संस्था को देने के लिए लोग आगे आये।वही संस्था के चेयरमैन परशुराम भुइयां ने कहा कि लॉक डाउन होने के कारण गाँव के गरीब परिवार बेहद प्रभावित हुए है,जिसके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गया है सूचना के बाद हमारी संस्था वहा पर जाकर 150 घरों में चावल,आटा, आलू,दाल,साबुन,बिस्कुट का वितरण किया।आगे उन्होंने ने कहा कि खाद्य सामाग्री वितरण करने में भुइयां समाज के लोग में भोला भुइयां,सूरज भुइयां,उर्मिला देवी,संजोग भुइयां,इंद्रदेव भुइयां,बिजय भुइयां,विष्णु भुइयां व अन्य लोगो ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है।
संजय सुमन
कोरोना से बचाव के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान
गया : राष्ट्रीय सेवा योजना मगध विश्वविद्यालय,बोधगया के समन्वयक डाॅ ब्रजेश कुमार राय के नेतृत्व में स्वयंसेवक कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चला रहें है इसी कड़ी में आज रविवार को स्वयंसेवको ने गया शहर के विभिन्न मार्केट के दुकानों में जा कर एक अलग जागरूकता अभियान चलाया।
इस अभियान में सूरज सिंह,शशि कुमार,उज्वल कुमार ने सब्जी,फल एवं राशन के दुकानों में जा कर अपने हाथों से बनायें विभिन्न स्लोगन लिखी बोर्ड दुकानदारों को दी एवं दुकान के आगे आग्रह कर लगायें, इस जागरूकता स्लोगन के माध्यम से लोग कोरोना के बचा के प्रति जागरुक हो सकें इन स्वयंसेवकों का इरादा है।
पंकज सिन्हा