17 मई : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

आपातकालीन एंबुलेंस को डीएम ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

चंपारण : मोतिहारी, डीएम कपिल शीर्षत अशोक ने सदर अस्पताल में रविवार को आपातकालीन एंबुलेंस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह एम्बुलेंस दूसरे प्रदेशों से आने वाले अप्रवासी श्रमिकों के सेवार्थ लगाया गया है। एंबुलेंस गोपालगंज – डुमरियाघाट सीमा पर ऑन ड्यूटी रहेगी । किसी भी समय किसी ही श्रमिक को परेशानी होने पर उसे लेकर एम्बुलेंस मोतिहारी सहित अन्य जगह मेडिकल सहायता के लिये अविलंब पहुंचायेगी। एम्बुलेंस में मेडिकल सुविधाओ के अलावे बिस्किट , पानी , ओआरएस आदि की भी भरपूर व्यवस्था की गई है। डीएम ने इस अवसर पर उपस्थित सीएस डॉ रिजवान अहमद सहित अन्य चिकत्सक व अधिकारियों को इस एम्बुलेंस के संचालन को लेकर कई आवश्यक निर्देश भी दिए। मौके पर डीएस डॉ मनोज कुमार , डॉ अनिल सिंहा , डॉ पंकज कुमार, आपताल प्रबन्धक विजय चन्द्र झा आदि मौजूद थे।

पीकू वार्ड में दो और लगेगा ऐसी

डीएम ने पीकू वार्ड सहित अस्पताल के अन्य प्रभागों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीकू वार्ड में दो एसी देख कर कहा कि इसमें दो और एसी लगाएं। वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार को निर्देश दिया कि 10 से 4 वार्ड में ड्यूटी पर रहिये । ताकि बच्चो का इलाज समुचित ढंग से हो सके। जेनेरेटर को लेकर मिली शिकायत पर डीएम बोले कि सभी सेवाएं 24 घंटे निर्बाध चले इसके लिए सबका प्रयास जरूरी है। आपताल प्रबन्धन में गड़बड़ी कतई बर्दाश्त नही की जाएगी।

swatva

राजन दत्त द्विवेदी

अपनी कौशल के अनुसार करें श्रमदान, मिलेगा मानदेय : डीएम

  • क्वारंटीन सेंटर पर भोजन एवं आवासन के तैयारी का लिया जाएजा

चंपारण : मोतिहारी, जिलाधिकारी शिर्षत कपिल अशोक ने आज रविवार को सदर प्रखंड के कर्पूरी ठाकुर महाविद्यालय एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल में स्थित संग रोधी केंद्रो का निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी ने उक्त दोनों संग रोधी केंद्रो में निश्चित अवधि तक आवासित व्यक्तियों के भोजन, आवासन के लिए की गई तैयारी का जायजा लिया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आवासित व्यक्तियों से बातचीत की एवं उन्हें आश्वासन दिया गया कि जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार उनके सुख- सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। कर्पूरी ठाकुर महाविद्यालय में अवस्थित संग रोधी केन्द्र में निवासरत व्यक्तियों को जिला प्रशासन द्वारा संचालित परियोजना पाठशाला अभियान के संबंध में जानकारी दी गई एवम् उनसे अनुरोध किया गया कि वे अपने कौशल के अनुसार श्रमदान करे,जिला प्रशासन विहित प्रावधानों के तहत उन्हें मानदेय देगा।

कार्यक्रम से पूर्व जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल निरीक्षण क्रम में पिकु वार्ड में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधा एवं निबंधन काउंटर का जायजा लिया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग के सौजन्य से विशेष सुविधाओं से लैस तीन आपातकालीन चिकित्सीय सहायता वाहन को रवाना किया गया। आज रवाना किए गए तीन वाहनों में से एक रक्सौल इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर, एक वाहन डुमरिया घाट चेक पोस्ट पर एवं एक वाहन शहर में भ्रमणशील रहेंगे। तीन वाहनों द्वारा निर्धारित स्थलों पर प्रवासी श्रमिको को आवश्यकतानुसार आवश्यक/परिस्थितिजन्य चिकित्सीय सुविधा के अतिरिक्त पानी, ओआरएस आदि उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर सहायक समाहर्ता समीर सौरभ मौजूद थे।

सैकड़ो प्रवासी मजदूरों को ग्रामीणों ने खिलाया खाना

चंपारण : कोटवा, लॉकडाउन के कारण दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों का ठेला, रिक्सा, टेम्पो,खुली ट्रक पर सवार हो अपने घर आने का सिलसिला जारी है। इन भूखे प्यासे मजदूरों को खाना पानी मुहैया कराने के लिए कई लोग सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को कोटवा कदम चौक स्थित हनुमान मंदिर के समीप दर्जनों ग्रामीण युवाओं ने खाने का पैकेट और सीलबंद पानी की बोतलें मुहैया कराया।

इस दौरान स्थानीय कोटवा पुलिस बल के जवान के मजदूरों को सहायता उपलब्ध कराने में मदद कर रहे थे। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 28 पर कई अन्य जगहों पर भी इसी तरह के स्टॉल लगाई गई है। कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व प्रमुख हिमांशु कुमार उर्फ गोपू सिंह कर रहे थे।इस दौरान वीरेंद्र प्रसाद सिंह, पिंटू कुमार, रामविनय सिंह, अजित कुमार,संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने अपनी सेवाएं दी।

दीपक पांडेय

एवीभीपी एवं रेडक्रॉस सोसाइटी ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

चंपारण : सुगौली, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं रेडक्राॅस सोसायटी के तत्वावधान में स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 30 की संख्या में सदस्यों ने रक्तदान किया।

कोरोना संकट की स्थिति में जब रक्तदान के लिए कोई भी कैम्प लगाना मुश्किल हो रहा है और रेड क्रॉस सोसाइटी के ब्लड बैंक में ब्लड की उपलब्धता धीरे धीरे घट रही है सोशल डिस्टेन्शिग मेन्टेन करते हुए आयोजित इस कैंप के द्वारा अच्छी मात्रा में ब्लड का कलेक्शन मानवता के सेवा के लिए सुन्दर प्रयास है। कैंप स्थल पर सैनेटाईजर एवं मास्क का भी पर्याप्त इंतजाम रखा गया था।

रेड क्रॉस सोसाइटी के तरफ से कार्यक्रम में प्रबंधकारिणी समिति सदस्य सगौली स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार स्वयं उपस्थित होकर रक्तदाताओं का मनोबल बढाते रहे। डाॅ. प्रताप कुमार ने रक्तदाताओं का स्वास्थ्य जांच किया और रंजीत कुमार तथा अमोद कुमार ने रक्त संग्रह करने काम किया। मानवता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध इन स्वयंसेवकों को देख कर ऐसा लग रहा था, कि जब तक ऐसे जीवट के लोग रहेंगे ब्लड की कमी ब्लड बैंक में नहीं होगी और ब्लड की कमी से मानवता शर्मसार नहीं होगी।कार्यक्रम में प्रदीप सर्राफ, प्रशांत कुमार, संयोजक बबलू गुप्ता, प्रिंस चौबे अखिल खंडेलवाल, मनीष कुमार, निरंजन दूबे, रजत, कमरूल शरद, हिमांशु और प्रिंस बरनवाल की अहम भूमिका रही।

डीएम व एसपी की गाड़ी की टक्कर में तीन जवान घायल

चंपारण : मोतिहारी, पूर्वी चंपारण डीएम और एसपी की गाड़ी की टक्कर में तीन जवान घायल हो गया। वहीं एसपी को भी हल्की चोट आई हैं। घटना कोटवा थाना के कदम चौक के समीप की है। सूत्रों के अनुसार शनिवार को कदम चौक स्थित हनुमान मंदिर के समीप प्रशासन के तरफ से बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को बिस्कुट व पानी का व्यवस्था किया गया था। उसी रास्ते से पूर्वी चंपारण एसपी और डीएम डुमरिया घाट के तरफ से जा रहे थे। डीएम व एसपी की गाड़ी को देख मौके पर मौजूद डीएसपी ने सैलूट दी। तभी डीएम की गाड़ी स्लो हुई। वहीं पीछे से आ रहे एसपी की गाड़ी ने डीएम की गाड़ी में व एसपी के गाड़ी में स्कॉट की गाड़ी ने टक्कर मार दी।

जिससे एसपी की गाड़ी में बैठे तीन जवान घायल हो गए । वहीं एसपी व डीएम एक ही गाड़ी में थे एसपी नवीन चंद्र झा को भी हल्की चोट आई है। घायल जवानों को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया गया। वहीं डीएम व एसपी दूसरी गाड़ी से डुमरिया घाट चले गए।

ग्रीन एंड क्लीन ने कोर्ट परिसर में चलाया सेनेटाइजेशन का अभियान

चंपारण : मोतिहारी: वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक संस्था ग्रीन एंड क्लीन ने शनिवार को कोर्ट परिसर को सेेनेटाइज किया। साथ ही लोगों को हैंड सेनेटाइजर उपलब्ध कराया और मास्क बांटे। ग्रीन एंड क्लीन के संस्थापक अध्यक्ष व नगर पार्षद अमरेंद्र सिंह की अगुआई में संस्था के 20 सदस्य कचहरी चैक पहुंचे। यहां दो समूह बनाकर पांच मशीनों के द्वारा मोतिहारी कोर्ट परिसर, अधिवक्ताओं के चैंबर, जज चैंबर, सीजीएम चैंबर, एडीजे चैंबर और आसपास के इलाके में सेनेटाइजर का छिड़काव किया। सभी लोगों को हैंड सेनेटाइज किया और मास्क का भी वितरण किया।

सैनिटाइजेशन के कार्य में मुख्य रूप से रिटायर शिक्षक अमित सेन, संजय कुमार उर्फ टुन्ना, गुड्डू सहारा, आलोक रंजन, विनोद जायसवाल, चंचल कुमार, अजय वर्मा, सन्टू पाठक, नारायण राम, अधिवक्ता संजय कुमार, जदयू नेता सुनील कुमार आदि ने भूमिका निभाई।

आपातकाल स्थिति में कलाकारों की भूमिका अत्यंत महतवपूर्ण : मंत्री

चंपारण : मोतिहारी, समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में कोविद 19 से संबंधित पेटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार की मौजूदगी में किया गया। जिसमें कुल साठ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिन्हे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ती पत्र मंत्री श्री कुमार एवं डीएम शीर्षत कपील अशोक ने देकर सम्मिनत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कुमार ने कहा की कोरोना वायरस जनित संक्रमण के कारण उत्पन्न आपातकालीन परिस्थिति से प्रभावकारी तरीके से निपटने में कलाकारों की भूमिका अत्यंत महतवपूर्ण होती है । क्योंकि कलाकार अपने कलाकृति से जनसमुदाय को सकारात्मक कार्यों, विपदा से संघर्ष व प्रेरित करने की क्षमता रखते है।

सरकारी दिशा निर्देशों का करें पालन

मंत्री ने बताया कि वर्तमान नवीन वायरस जनित संक्रमण से बचाव हेतु यह आवश्यक है कि सरकारी दिशा निर्देशों के अनुरूप साफ सफाई का ध्यान रखें। यथासंभव घर में ही रहें एवं भौतिक दूरी का पालन करें एवं ,मास्क का अवश्य उपयोग करे। इस अवसर पर जिलाधिकारी एसके अशोक ने भी पेटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की कलाकृति की सराहना की एवं कहा कि उनकी कलाकृति आम नागरिकों को नवीन वायरस जनित संक्रमण के कारण उत्पन्न खतरो से प्रभावशाली ढंग से निपटने में प्रेरित करने में अवश्य ही सफल होगा। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता समीर सौरभ ने भी अपने विचारो से अवगत कराया।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में कृष्णा कुमार, अनिकेत राज, तान्या सिंह, श्वेतिका संडिल्या, प्रांजल, अविनाश, अंकिता, अलका कुमारी एवं अांचल आदि शामिल थे।

मृत्युंजय पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here