Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

17 मार्च : सारण की मुख्य ख़बरें

बच्चों को बताया कोरोना से बचने के उपाए

सारण : युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा चलाए जा रहे मुहिम ‘पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया’ के तहत संचालित निःशुल्क शिक्षा केंद्र लोहरी में बच्चों के बीच कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक किया गया।

बच्चों को कोरोना से बचने के लिए बरतने जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। खांसी बुखार जैसे लक्षण दिखने पर स्वयं किसी के संपर्क में ना आए और बार-बार अपने चेहरे को न छुए एवं मास्क का प्रयोग करें।  सेनेटाजर से बार-बार हाथ धोएं तथा डाक्टर से संपर्क कर उचित सलाह लें।

करोना से डरने की आवश्यकता नहीं है इससे से लड़ने की जरुरत है। इसके बाद बच्चों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता के माध्यम से ही कोरोनावायरस को मात दिया जा सकता है। निःशुल्क शिक्षा केंद्र के संचालक एवं संस्था के सचिव रणजीत कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के तरीके गांव-गांव घूम कर लोगों को बताया गया। ताकि लोगों में डर का माहौल ना बने। इस कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं में रागनी, कृति, छोटी कुणाल, मिथिलेश, अमरजीत, रवि राज, चांदनी, प्रिंस, अनु, अंशु आदि दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

सारण : रामनवमी के अवसर पर छपरा शहर में निकाली जानेवाली शोभायात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर है। आज मंगलवार को इसी क्रम में शहर के थाना चौक के समीप स्थित जनक यादव पुस्तकालय के परिसर में रामनवमी को लेकर श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

सर्वप्रथम आचार्य हरिराम शास्त्री एवं धर्म नाथ मंदिर के महंत विंदेश्वरी पर्वत के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एवं हनुमान जी की पूजा-अर्चना की गई।

तत्पश्चात समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह (अनुज्ञप्तिधारी), रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव आती देवानंद महाराज, समाजसेवी प्रो• अरुण सिंह, चंद्रमा राय, गंगोत्री प्रसाद, अजय सिंह, वीरेंद्र शाह, अरुण पुरोहित, अनिल सिंह, मधु जी, धर्मेंद्र सिंह, दीपक कुमार सिंह, झरीमन राय, दीपक सिंह, परशुराम राय आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया।

वहीं समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह ने बताया कि आज से इस कार्यालय पर शोभा यात्रा से संबंधित सभी प्रकार के कार्य किये जाएंगे। इसके अलावा कार्यालय पर एक विक्रय केंद्र भी बनाया गया है, जहां शोभा यात्रा से जुड़ी सामग्री जैसे झंडा पताका बाइक झंडा गमछा सुस्ती कर बैठ आदि का विक्रय किया जायेगा।

 उन्होंने बताया कि इन वस्तुओं के विक्रय से प्राप्त होने वाली धनराशि का पूरा उपयोग शोभा यात्रा के आयोजन में किया जाता है। अतः लोगों से आग्रह है कि वह कार्यालय से वस्तुओं का क्रय कर अपना योगदान दें। इसके अलावा यदि कोई राम भक्त आर्थिक रूप से सहयोग देना चाहे या किसी अन्य प्रकार से शोभायात्रा के आयोजन में अपना योगदान देना चाहे तो वह हमारे इस कार्यालय पर संपर्क कर सकता है। साथ ही मैं समस्त राम भक्तों से अपील करता हूं कि वह शोभा यात्रा के आयोजन में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दें ताकि एक ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा सके।

अज्ञात युवक का मिला शव

सारण : जयप्रभा सेतु के पाया नंबर दो के नीचे सरयू नदी के किनारे से मांझी पुलिस ने एक अज्ञात का शव बरामद किया है। अज्ञात व्यक्ति के सिर में गोली का निशान है। घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में स्थानीय लोग शव को देखने मौके पर जमा हो गए है।

वहीं शव को देखकर स्थानीय लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है। इस संबंध में पूछे जाने पर अवर निरीक्षक ने बताया कि मृतक की हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई है। चूंकि जिस स्थान पर शव पाया गया है वहां सिर्फ मछुआरे ही आते-जाते है। किसी पुरानी दुश्मनी के कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। मृतक मछुआरा वा अपराधी भी हो सकता है। इस बात को ध्यान में रखकर पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।

कोरोना का असर कोर्ट में केवल अर्जेंट मैटर की होगी सुनवाई

सारण : पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण कांत त्रिपाठी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए न्यायालय में विशेष टीम का गठन किया जिसमें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उदय कुमार उपाध्याय, एडीजे-6 नूर सुल्ताना, एसीजेएम नवम-मोहम्मद इनाम खान, कोर्ट मैनेजर अनारसी राय का एक टीम का गठन किया।  दोपहर 1:30 बजे एडीजे प्रथम उदय कुमार उपाध्याय, एडीजे-6 नूर सुल्ताना, एसीजेएम नवम मो इनाम खा, जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ,पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय, सिविल सर्जन डॉ माधवेंद्र झा, न्यायालय के चिकित्सक डॉ फिरोज कमर, कोर्ट मैनेजर अनारसी राय के साथ भी बैठक किया और माननीय उच्च न्यायालय के दिशा निर्देश पर आवश्यक निर्देश जारी किया उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक तक किसी भी फौजदारी या दीवानी मामलों में अदब पैरवी कोई भी फैसला पक्षकारों के विरुद्ध पारित नहीं किया जाएगा। किसी भी फौजदारी मामले में किसी भी मुदालह की जमानत याचिका अदब पैरवी में खारिज नहीं किया जाएगा। न्यायालय में केवल जमानत याचिकाओं, अर्जेन्ट मैटर की सुनवाई होगी तथा जजमेंट किया जाएगा।

डीएम ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए साफ़ सफ़ाई के दिए निर्देश

सारण : कोरोना वायरस को लेकर छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त एवं नगर पंचायतों के सभी कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा दिशा निर्देश दिया गया कि छपरा शहरी क्षेत्र एवं सभी नगर पंचायतों में साफ-सफायी और कुड़ा उठाव की बेहतर व्यवस्था की जाए एवं इसकी नियमित समीक्षा की जाय।

जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि प्रतिदिन शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग कराने के साथ-साथ एण्टी लार्वा का छिड़काव कराना सुनिश्चित किया जाय और इससे संबंधित प्रतिवेदन जिला आपदा प्रंबंधन शाखा को निश्चित रूप से उपलब्ध करायी जाय। किन-किन वार्डों में फॉगिंग और छिड़काव किया गया उसका स्पष्ट उल्लेख प्रतिवेदन में किया जाय। अपर समाहर्ता विभागीय जाँच-सह-प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शाखा को निदेश दिया गया कि उपलब्ध कराये गये प्रतिवेदन के अनुसार वरीय उप समाहर्ताओं की टीम बनाकर प्रतिदिन जाँच करायी जाय। जिस स्तर पर भी शिथिलता पायी जाएगी उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवायी की जाएगी।

जिलाधिकारी के द्वारा शहरी क्षेत्रां में खराब पडे़ चापाकलों को इस  माह के अंत तक ठीक कराने का निदेश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि गर्मी के दिनों में कहीं भी पेयजल की उपलब्धता में कभी नहीं दिखनी चाहिए। नगर आयुक्त को निदेश दिया गया कि नगर निगम क्षेत्र में खराब पड़े चापाकलों की सूची पीएचईडी को आज हीं उपलब्ध करा दें। नगर आयुक्त को ये भी निदेश दिया गया कि नल युक्त पयाऊ को भी ठीक कराकर चालू स्थिति में लायी जाय।  शहर के सभी स्ट्रीट लैम्प को ठीक कराने खासकर सांढ़ा ओवर फ्लायी पर रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था दूरूस्त करने का निदेश ईएसएल के अभियंता को दिया गया ।इसके लिए जरूरी संख्या में वॉक्स उपलब्ध कराने का निदेश कार्यपालक अभियंता, विघुत (प्रोजेक्ट) को दिया गया। अपर समाहर्ता विभागीय जाँच को निदेश दिया गया कि वरीय उपसमाहर्ताओं से  रात्रि में धुमकर अंधेरे वाले क्षेत्रों की सूची प्राप्त करें। शहर का कोई क्षेत्र अंधेरे में नहीं रहना चाहिए।जिलाधिकारी के द्वारा सभी नगर पंचायतों में नल-जल एवं नली-गली योजना के प्रगति  की समीक्षा की गयी और निदेश दिया गया नल-जल योजना को इस माह तक हरहाल में पूर्ण करा ली जाय। समीक्षा में पाया गया कि अधिकांष नगर पचायतों में नल-जल योजना पूर्ण करा ली गयी है।

नली-गली की सभी योजनाआें को प्रारम्भ करने का निदेश दिया। दिघवारा में यह योजना भी पूर्ण करा ली गयी है तथा सोनपुर नगर पंचायत में 12 योजना को छोड़ कर शेष सभी पूर्ण करा ली गयी है। डूडा के कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि छपरा नगर निगम क्षेत्र में फेज वन के तहत् ली गयी योजनाओं को पूर्ण करा लिया गया है। जिसके तहत शहर के नौ वार्ड अच्छादित है। जिलाधिकारी के द्वारा निदेशक डीआरडीए को उक्त सभी कार्यों की जाँच कराने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में भी वरीय उपसमाहर्ताओं की टीम के द्वारा जाँच करायी गयी थी उसका प्रतिवेदन एवं उस पर कृत कार्रवाई की प्रतिवेदन की माँग की गयी। फेज टू के तहत् कार्यों की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया और इस संबंध में प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग को पत्र लिखने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा वर्षात् से पूर्व खनुआ नाला के मरम्मति कार्य को पूर्ण कराने का निदेश कार्यपालक अभियंता डूडा को दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने साथ सभी नगर आयुक्त, निदेशक डीआरडीए कार्यपालक अभियंता डूडा सभी नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे।

हड़ताल के 22वें दिन शिक्षकों ने किया भूख हड़ताल

सारण : माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में आयोजित अनिश्चितकालीन हड़ताल के 22वें दिन संघ भवन में छपरा सदर गरखा, मुफहसिल, रिविल गंज के नियोजित शिक्षक शाम तक भूख हड़ताल पर रहे। जिला सचिव राजाजी राजेश ने बताया की प्रखंड वार भूख हड़ताल पर बैठेंगे। संयुक्त सचिव विष्णु ने बताया कि प्रखंड सचिव अपनी चट्टानी एकता बनाए रखें।

अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने बताया की प्रखंड सचिव अपने साथी के साथ गावो में जाकर कोरॉना से बचाव की जानकारी दी जाय साथ ही साथ अपने आंदोलन के बारे में सही जानकारी दे। परिछा सचिव विद्या सागर विद्यार्थी ने कहा कि लड़ाई में जीत हासिल निश्चित रूप से मिलेगी इस अवसर पर पुनीत रंजन ओझा जी निश्चय कुमार यशपाल सिंह चंदन कुमार सिंह प्रियंका कुमारी आदि उपस्थित थे मंच संचालन विनोद कुमार सिंह ने किया।

जिले में कोरोना के कुल 32 संधिग्ध मरीज, डीएम ने बताए बचाव के उपाए

सारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों में फैल रहे भ्रांति से बचने का उपाय बताया तथा उन्होंने यह भी बताया कि सारण जिले में कुल लगभग 32 संदिग्धों को चिन्हित किया गया।

जिसमें लगभग आधे लोगों को 14 दिनों के लिए पीएमसीएच में बने आइसोलेशन वार्ड में रखने के बाद नेगेटिव रिपोर्ट आने पर छोड़ दिया गया। जिसमें चीन तथा कई वैसे जगह जहां करोना का अधिक मामला सामने आया है, की यात्रा कर लौटे लोग थे। वहीं कई लोगों को अभी 14 दिनों के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मधावेश्वर झा ने बताया कि क्रोना के प्रारंभिक लक्षण खांसी बुखार सांस लेने में परेशानी जैसे समस्याओं को लेकर अपने नजदीकी के स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं तथा जांच करवाएं वही मौके पर उन्होंने सुरक्षा के दृष्टि से खाशते समय सीखते समय अपने मुंह हो या नाक पर रुमाल का इस्तेमाल करें तथा संक्रमित प्रभावित लोग से दूरी बनाए रखें। भीड़-भाड़ से बचे तथा हाथ को अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से धोए तथा साफ साफाई का ध्यान रखने की भी बात कही वहीं। इस मौके पर डब्ल्यूएचओ के जिला स्तरीय पदाधिकारी जिला जनसंपर्क सूचना पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

प्रेमचंद गुप्ता को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाने पर जताई ख़ुशी

सारण : बिहार से राज्य सभा के लिए प्रेमचन्द गुप्ता को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा प्रतिनिधित्व दिए जाने पर लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी प्रसाद यादव का आभार और धन्यवाद। प्रेमचन्द गुप्ता वैश्य समाज के ऐसे प्रतिनिधि हैं जिनमें समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व झलकता है।

अल्पसंख्यक, वैश्य, ब्राह्मण तथा समाज के हर वर्ग के पिछड़े लोगों के हक एवं अधिकार की बुलन्द आवाज हैं श्री गुप्ता। आर्थिक रुप से कमजोर समाज का हर वर्ग बिना किसी भेदभाव के अपनी समस्याओं को लेकर आपतक पहुंचता है तथा आप तत्क्षण समस्या का समाधान करने का काम करते हैं।

ऐसे विराट व्यक्तित्व के पुनः राज्य सभा जाने पर समाज का हर वर्ग उत्साहित है। आपको बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएॅ। हर जाति वर्ग का उपेक्षित तबका आपको बधाई और दल द्वारा लिए इस निर्णय के प्रति आभार प्रकट करता है। उपरोक्त उद्गार आज छपरा के गुदरी बाजार में श्री विश्वनाथ वैदिक एवम् सांस्कृतिक उत्थान सेवाश्रम के मुख्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए सेवाश्रम के अध्यक्ष डॉ सुभाष पाण्डेय ने व्यक्त किया। बैठक का संचालन राजेश्वर मिश्र ने किया।इस बैठक में अनिल मिश्र, मनोज कुमार, राजाराम, दिनेश्वर, आचार्य कौशलेश सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन नवलेश ने किया।