3.50 करोड़ की लागत से बनने वाली तीन सड़कों का राजद विधायक ने किया शिलान्यास
मधुबनी : विधानसभा क्षेत्र मधुबनी मे तीन-तीन सड़को का मधुबनी नगर राजद नगर विधायक सह प्रवक्ता समीर कुमार महासेठ ने शिलान्यास कर जनता को बड़ी सौगात दी है। ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार, एम०आर०योजना के अन्तर्गत पन्डौल प्रखंड में पहला एन०एच०-57 से मोहनबढ़ीयाम पथ 24.50 लाख, दूसरा नरपतनगर से भवानीपुर दो करोड़ चालीस लाख, तीसरा एन०एच० से गांगुली पथ 87 लाख से बनने वाली सड़क का शिलान्यास राष्ट्रीय जनता दल के नगर विधायक सह प्रवक्ता समीर कुमार महासेठ ने किया।
इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति रही सभी कार्यक्रम की शुरुआत मिथिला की परंपरा के अनुसार चादर और माला के सम्मान के साथ शुरू हुई, उसके बाद राजद विधायक समीर महासेठ ने फीता काट एवं नारियल फोड़कर सड़क का शिलान्यास किया।
गौरतलब है की इन तीनों सड़क की मांग स्थानीय जनता के द्वारा बहुत दिनों से की जा रही थी, चुकी सड़क की हालत काफी खराब थी आज अपने विधायक समीर कुमार महासेठ के हाथो सड़क का शिलान्यास होते देखकर लोगो की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
गौरतलब है की इन तीनों मुख्य सड़क के बनने से लोगो को काफी फायदा होगा, एवं संबंधित तीनों गाँव विकास के पथ पर आगे बढ़ेंगे। वहीं राजद विधायक समीर महासेठ ने बताया की बिहार सरकार से हमने कई बार कहा है कि ये इलाका बाढ़ग्रष्त है, अतः पहले या सड़क बनने के बाद सड़क के दोनों ओर नाला ओर पानी निकालने का समुचित प्रबंध किया जाए, तभी ये बने हुए सड़क अधिक दिन तक टिक पाएंगे।
चीन ने जान बूझकर कोरोना फैलाया, उसको सजा मिलेगी : मंत्री
मधुबनी : बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री विनोद नारायण झा ने मधुबनी जिला के बेनीपट्टी में शाहपुर स्थित उच्च विद्यालय परिसर में 14 लाख 79 हजार की लागत से बने पुस्तकालय भवन तथा माधोपुर गांव में 09 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उपस्थित लोगो ने मंत्री श्री झा और महिला प्रकोष्ट की जिलाध्यक्ष खुशबु कुमारी सहित अन्य को पाग और गमछा से सम्मानित किया।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि चीन जानबूझ कोरोना वायरस को फैलाया है। चीन दिन पर दिन कायराना हरकतें कर रहा है। चीन दुनिया में लाखों लोगो के मृत्यु का कारण है। मंत्री ने कहा कि चीन कायरता पूर्वक भारतीय सैनिकों की हत्या की है, सैनिकों की शहादत व्यर्थ नही जाएगी। भारत की सेना, दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओ में से एक है। सैनिकों की शहादत चीन को नष्टनाबुत करने का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस मौके पर स्थानीय लोगों के अलावा भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
मधुबनी : भारतीय जनता पार्टी मधुबनी नगर भाजपा द्वारा स्थानीय काली मंदिर के प्रांगण में नगर अध्यक्ष सुबोध कुमार व अन्य ने भारत व चीन के साथ गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प में शहीद हुए सैनिको को श्रद्धांजलि दी गई।
अपने देश की सेना जो शहीद हुए उनके आत्मा की शान्ति के लिए आज दो मिनट का मौन धारण किया गया, व दीप जलाकर उनके परिवार के लिए ईश्वर से प्रार्थना किये।
मधुबनी नगर अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि अपने देश की सेना पर पूरे देश को गर्व है, व चीन को किसी भी हालत में बख्शा नही जाना चाहिए। वहीं, मधुबनी जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र राउत ने कहा कि अपने देश के प्रधानमंत्री मोदी पर पूरे देश को भरोसा है। ये 1962 वाला नही 2020 वाला देश है, जो चीन को छोड़ने वाला नही है।
इस श्रधांजलि सभा मे मनोज कुमार मुन्ना, कुन्दन सिंह, अजय प्रसाद, पिंटू रौनियार, विनय पंडित, राजू झा, विकाश कुमार, अशोक राम, दीनदयाल साह, संतोष महतो, नवल झा, मृत्युंजय मिश्रा सहित अनेको कार्यकर्ता मौजूद थे।
लोरिका बाबा चौक पर पुलिस चौकी जरूरी : डा० शकील अहमद
मधुबनी : लोरिका बाबा चौक पर मधवापुर प्रखंड अध्यक्ष शिवचंद्र झा के पुत्र की हुई निर्मम हत्या अत्यंत दुखट घटना है। दोषी बचे नही और निर्दोष फंसे नही, इस उसूल के साथ पुलिस काम करें।
उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह वरिष्ट कांग्रेसी नेता डा० शकील अहमद और बेनीपट्टी से कांग्रेस विधायक भावना झा ने प्रेसवार्ता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लोरिका बाबा चौक पर पिछले दस वर्षो में एक दर्जन से अधिक हत्याएं हुई है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। लोरिका गांव बेनीपट्टी थाना और डूमरा साहरघाट थाना में पड़ता है, बीच का भाग काफी दूरी में खाली है। उक्त दूरी में कोई नही रहता है, इसलिए यह भाग काफी भयावह बना रहता है। वहां लोगों ने एक पुलिस चौकी की स्थापना की मांग की है। हम स्वयं विभागीय अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता कर वहां पुलिस पिकेट की स्थापना के लिए प्रयास करेंगे।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
मधुबनी : भारतीय जनता पार्टी जयनगर नगर भाजपा द्वारा स्थानीय जयनगर रेलवे स्टेशन चौक पर नगर अध्यक्ष राजकुमार साह की अध्यक्षता में लद्दाख बॉर्डर पर चीनी सैनिक द्वारा धोखे से भारतीय सैनिक की हत्या किए जाने की निंदा की और शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी।
अपने देश की सेना जो शहीद हुए हैं, उनके आत्मा की शान्ति के लिए आज दो मिनट का मौन धारण किया गया, व दीप जलाकर उनके परिवार के लिए ईश्वर से प्रार्थना किये।
जयनगर नगर अध्यक्ष राजकुमार साह ने कहा कि अपने देश की सेना पर पूरे देश को गर्व है, व चीन को किसी भी हालत में बख्शा नही जाना चाहिए। वहीं, खजौली विधानसभा पके पूर्व विधायक सह वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि अपने देश के प्रधानमंत्री मोदी पर पूरे देश को भरोसा है। ये 1962 वाला नही 2020 वाला देश है, जो चीन को छोड़ने वाला नही है। चीन की इस कायराना हरकत का हम पुरजोर विरोध और निंदा करते हैं।
इस श्रधांजलि सभा डॉ० ऐ०पी० सिंह, विकास चंद्रा(पूर्व नगर अध्यक्ष), सुधीर खरगा, गंगा साह, उद्धव कुंवर, सूरज महासेठ, किशुनदेव साहनी, अमित मांझी, नीतीश प्रधान, रोहित गुप्ता, पंकज राठौड़, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
सुमित राउत