17 जून : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

बसपा नेता मंटू दूब हुए जदयू में  शामिल

मोतिहारी : गोविंदगंज विधान सभा क्षेत्र के रढ़िया पंचायत अंतर्गत राजेपुर ग्राम निवासी व पूर्व बसपा नेता रविन्द्र कुमार उर्फ मंटू दूबे ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बसपा का दामन छोड़कर जदयू की सदस्यता ग्रहण की है। प्रखंड जनता दल यूनाइटेड पार्टी के द्वारा मिलन समारोह सह जदयू सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन राजेपुर गांव मे किया गया। जहां मंटू दूबे सहित सैकड़ों लोगो ने जदयू की सदस्यता जिलाध्यक्ष भूवन पटेल सहित अन्य दर्जनों वरीय नेतागण की मौजूदगी में ली है। कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भुवन पटेल ने कहा कि मंटू दूबे ने बिहार के मुखिया सीएम नीतीश कुमार पर अपना विश्वास कायम कर जदयू पार्टी को चुना है। बहुत ही खुशी की बात है कि ऐसे उर्जा वान ब्यक्ति के पार्टी में जुडने से पार्टी को मजबूती मिलेगी ऐसा हमे भी विश्वास है। वही सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के शराबबंदी सहित अन्य कई महत्वपूर्ण व सराहनीय कार्यो से प्रभावित होकर जदयू के साथ में रहकर लोगों की सेवा पार्टी के साथ मिलकर करने की बात कही। मौके पर चिकित्सा प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्षा कुमकुम सिंहा, भुवन पटेल, अमरेन्द्र सिंह,  भूपेन्द्र कुमार उर्फ मनीष पान्डेय,  जन्मंजय पटेल, रतन पटेल, सुनिल पान्डेय, कृष्णा कांत मिश्र, मंजू देवी सहित अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

राजन दत्त द्विवेदी

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here