17 फरवरी : मधुबनी की प्रमुख खबरें

0
swatva samachar

भाजपा की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

मधुबनी : भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक संकटमोचन स्थित हनुमान मंदिर मंगरौनी रोड इस्तिथ मिथिला वाटिका में मधुबनी जिलाध्यक्ष शंकर झा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। जिसके मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा रहे।

इसके अलावे जिला कार्य समिति के बैठक मे सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद, पूर्व विधान पार्षद के अलावा संगठन के कई पदाधिकारी एवं सदस्यो ने शिरकत की।

swatva

उपस्थिति अतिथियों को मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग, माला एवं चादर से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मे मधुबनी जिलाध्यक्ष शंकर झा ने मौजूद सभी लोगो को बिहार प्रदेश द्वारा निर्धारित आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी, साथ ही उन्होने प्रत्येक शक्ति केंद्र पर हुये समर्पण कार्यक्रम की समीक्षा की और सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को पूरी निष्ठा और सभ्यता से अपने उत्तरदायित्व को निर्वहन करने की बात कहीं।

वही पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने संगठन की मजबूती के साथ भाजपा सरकार की उपलब्धी बताते हुये विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

इस बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा के अलावे कई लोगो ने संबोधित किया और संगठन की मजबूती के साथ आगामी चुनाव मे वेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत पर बल दिया।

तेजस्वी के मुह से अपराध और भ्रष्टाचार की बाते अशोभनीय : जदयू

मधुबनी : बिहार प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के भ्रष्टाचार वाले बयान पर जदयू नेता प्रफुल्ल ठाकुर ने किय्या हमला, कहा 1990-2005 तक के राजद शासनकाल ने बिहार को सैकड़ों साल पीछे कर दिया।

जिस पार्टी के भ्रष्टाचार तथा आपराधिक घटनाओं के कारण बिहार आज तक शर्मशार है, उस पार्टी के नेता के मुंह से भ्रष्टाचार तथा अपराध की बातें अशोभनीय तथा बेमानी है।

प्रदेश जदयू के बरिष्ठ नेता तथा दरभंगा जिला के बिधानसभा प्रभारी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए कहा कि बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकले राजद नेताओ को बताना चाहिए कि उनके शासन-काल में बिहार में कितने लोगों को रोजगार मिला? जबकि हकीकत यह है, कि तत्कालीन राजद सरकार के अराजक माहौल के कारण सभी उद्यमी तथा ब्यबसायी राज्य से पलायन करने पर बिबश हुए।

जदयू नेता ने CAA एवं NRC जैसे मुद्दों पर नेता प्रतिपक्ष के अकलियत समाज के प्रति हमदर्दी को महज दिखाबा करार देते हुए कहा कि जिनके शासन काल में सत्ता के संरक्षण मे 118 सांप्रदायिक दंगे हुए, तथा दंगो के आरोपी सीएम के इर्द-गिर्द घूमते रहे। वे अकलियतो के हितैषी होने का नाटक कर रहे है। जबकि 2095 मे सत्ता मे आने के बाद नीतिश कुमार ने भागलपुर, बिहारशरीफ, सीतामढी सहित सभी सांप्रदायिक दंगों के आरोपी को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलवाई।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव एवं राबडी देवी के शासन काल में जितना बिहार का बजट होता था, आज उससे ज्यादा बजट केवल अल्पसंख्यक कल्याण के लिए दिया जाता है। जो नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास का उदाहरण है। जदयू नेता ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर तेजस्वी के सभी आरोपो को खारिज करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामले मे जो सपरिवार आरोपी है, उनके मुंह से इस मुद्दे पर कोई भी बात बेमानी है।

जदयू नेता ने बिहार की नीतिश सरकार की सुशासन को देश स्तर पर एक रोड माॅडल करार देते हुए कहा कि बिकास कार्यो के साथ साथ सामाजिक परिवर्तन शराबबंदी तथा पर्यावरण सहित सभी मुद्दों पर नीतीश कुमार की नीति तथा सोच की आज बिश्व स्तर पर सराहना की जा रही है, इसलिए बिहार की जनता ऐसे नेताओं के झांसे मे नही आ सकती।

बिहार ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों ने सरकार को दी चेतावनी

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी के रामजानकी कॉलेज के प्रांगण में बिहार ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संगठन के प्रांतीय महामंत्री विजय कुमार साह के द्वारा किया गया।

इस बैठक में सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि, आगामी समय मे होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अगर बिहार ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र का मानदेय व स्थायीकरण लागू नही किया गया तो चुनाव में  सत्ताधारी पार्टी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विरोध करेगी।

वही जानकारी देते हुए विजय कुमार ने बताया कि विगत कई वर्षों से सभी सदस्य अपने थाना क्षेत्रों में शराबवंदी, जुआ बंदी, चोरी व आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए थानाकर्मियों के साथ साथ अपनी भूमिका को निभाते आ रहे है। जिससे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश भी लगा है। समस्तीपुर व अन्य जिले में ग्राम रक्षा दल सदस्य अपराधी के गोलियों के भी शिकार हुए है। लेकिन बिहार सरकार के इस उदासीन रवैये को देखते हुए आज सभी सदस्यों ने ये कदम उठाने का निर्णय लिया है।

इस मौके पर विजय कुमार, राजा गुप्ता, रामदयाल साह, रामकुमार साह, दिलीप साह, गोविंद कुमार, प्रभाकर कुमार, संजीत साफी, मुकेश सहनी, चंदन कुमार समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे।

1050 बोतल शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

मधुबनी : हरलाखी के खिरहर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 1050 बोतल शराब के साथ एक टेंमपू समेत पांच तस्कर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सकरी थाना क्षेत्र के दिपक कुमार व लखनौर थाना क्षेत्र के लौफा गांव निवासी बबलू मंडल, विनोद यादव, सुरज कुमार एवं कृष्णा पासी के रुप में किया गया है।

इस कारवाई को लेकर बेनीपट्टी डीएसपी पुष्कर कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मिडिया को बताया कि शनिवार की रात थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण के नेतृत्व में एसआइ प्रहलाद शर्मा ने दलबल के साथ उमगांव-बेनिपट्टी मुख्य मार्ग स्थित जिरौल गांव के पास वाहन चेकिंग शुरु कर दी। इसी क्रम में उमगांव की ओर से आ रहे टेम्पू चालक  समेत सभी तस्कर को गिरफ्तार किया गया। हलांकि पुलिस को देख तस्कर भागने का भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाते हुए सभी को धर दबोचा।

डीएसपी पुष्कर कुमार ने कहा कि गिरफ्तार तस्कर से पुछताछ के क्रम में बताया गया है, कि यह शराब उमगांव निवासी अनिक यादव ने दिए थे। जिसे दरभंगा जिला के रैयाम निवासी रोहित पासवान के यहाँ पहुंचाने जा रहे थे। उन्होंने कहा कि उक्त दोनों व्यक्ति को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी। इस दौरान डीएसपी पुष्कर कुमार  ने कहा कि शराब पियक्कड़ व तस्करी करने वाले को हर हाल में बक्सा नहीं जाएगा।

गौरतलब है कि बिहार में मद्द निषेध के इतने सख्त कानुन के बावजूद शराब तस्करों के मंसूबे सातवें आसमान पर है। हालांकि पुलिस और एसएसबी के द्वारा लगातार कारवाई भी हो रही है।

अगलगी में 10 मवेशी जिंदा जले

मधुबनी : बेनीपट्टी अंचल सह थाना क्षेत्र के बनकट्टा वार्ड न-05 में मवेशी घर में आग लग जाने से 10 मवेशी की जलकर मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मसोमात बच्ची देवी के तीन मवेशी घर में अचानक बिजली तार से आग लग गयी। घर में तकरीबन 10 मवेशी बंधे हुए थे। आग की लपटे इतनी तेज थी, कि सभी मवेशी काफी छटपटाने लगए, और उस घर में से भागने का काफी प्रयास की। पर रस्सी बंधे रहने और लपटे तेज रहने के कारण भाग नही सकी। कुछ देर बाद एक व्यक्ति ने देखा तो शोर मचाना शुरू किया। जब तक गृहस्वामिनी व उनके परिजन एवं ग्रामीण लोग आग बूझा पाते तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चूका था।

सभी मवेशियों का झूलसने से दर्दनाक मौत हो चूकी थी। गृहस्वामिनी के अनुसार तीन ढाई से तीन लाख का क्षति हुआ है। वहीं सूत्रों की माने तो गृहस्वामिनी के पति का पहले ही निधन हो चूका है। मवेशी पालन से ही उनका घर चल रहा था।

इधर घटना की सूचना सीओ को दी गयी, जहां अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह स्वयं दल बल के साथ स्थल पर पहुंच जायजा लिये।

वहीं, सीओ ने बताया कि पशुपालन पदाधिकारी को क्षति का आकलन करतें हुए रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन से जहां तक बन पायेगी, पीड़ित परिवार को मदद की जायेगी। वहीं पशुपालन पदाधिकारी डा. सुमन कुमार के अनुसार 03 मवेशी जलकर मरे है। वहीं 02 झूलसने से जख्मी है।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा

मधुबनी : नगर के शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय को मैट्रिक परीक्षा का आदर्श केन्द्र बनाया गया है, जहाँ अच्छे वातावरण मे बेहतर सुविधाओ के साथ परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है।

शिक्षकों के हड़ताल के बीच भी बिहार बोर्ड का मैट्रिक परीक्षा शुरू है। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित हो, इसके लिए बिहार बोर्ड ने नियमित शिक्षक और अनुदानित कॉलेज और स्कूलों के शिक्षकों को वीक्षक के लिए नियुक्त किया हैं। मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक चलेगा। परीक्षा के पहले दिन, पहली पाली मे विज्ञान विषय की परीक्षा हुई।

परीक्षा केन्द्र मे मौजूद सुरक्षाकर्मियो के द्वारा परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश पूरी तरह चेकिंग करके ही एडमिट कार्ड और पेन के अलावा कुछ भी महीं ले जाने दिया जा रहा है।

शहर के बीचोबीच परीक्षा केन्द्र होने से एवं नगर मे एकाएक परीक्षार्थियों की सँख्या बढ़ने से शहर मे जाम की स्थिति भी देखने को मिली। खासकर परीक्षा केंद्र के आसपास काफी जाम देखने को मिला। इसके अलावा जिले के सभी अनुमंडल ओर प्रखंडों में बनाये गए एग्जाम सेंटर्स पर परीक्षार्थियों ने अपने परीक्षा देने पहुँचै।

शिक्षकों ने हड़ताल को सफ़ल बनाने को लिया संकल्प

मधुबनी : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वयन समिति प्रखंड इकाई के नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल को सफल बनाने को लेकर दीन दयाल उच्च विद्यालय उमगांव के प्रांगण में एक संकल्प सभा का आयोजन किया।

उक्त सभा की अध्यक्षता टीईटी उतीर्ण जिला प्रभारी राम कुमार ने की। शिक्षकों को संबोधित करते हुए संघ के बिहार प्रवक्ता फरमान अली मंसुरी ने कहा कि नियोजित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर विगत कई वर्षों से आंदोलनरत है, लेकिन बिहार सरकार हमारी मांगों को पुरा नहीं करती। उल्टे मुकदमा की धमकी दे रहे है, जो कि लोकतंत्र का हत्या है। इन धमकियों से हम शिक्षकों डरने वाले नहीं हैं। यदि सरकार मुकदमा करती है, तो हमलोग न्यायालय का शरण लेंगे। शिक्षकों ने कहा कि अपने मांगो को लेकर हड़ताल पर जाना संवैधानिक अधिकार है।

इस बैठक में सभी शिक्षकों ने अपनी मांगें पुरी होने तक अनिश्चितकालिन हड़ताल पर बने रहने का संकल्प लिया। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार के विरुद्ध विभिन्न प्रकार की नारेबाजी करते हुए रोषपूर्ण प्रदर्शन किया।

इस मौके पर महेश्वर यादव, पवन तिवारी, दिपक ठाकुर, अमरेश कुमार सिंह, सत्यनारायण यादव, अमीत कुमार, शिव शंकर प्रसाद, सुजय कुमार, मनोज झा, गुलाब रंजन, रामश्रेष्ठ यादव, मुनेश्वर पासवान, दिलिप दास, जितेन्द्र किशोर, मनोज मौर्य, मो० हासिम समेत सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थे।

बिहार ग्राम रक्षा दल के सदस्यों के बीच बाँटा गया कंबल, टार्च व डंडा

मधुबनी : बिस्फी के औंसी ओपी थाना क्षेत्र के वर्तमान में कार्यरत ग्राम रक्षा दल के सदस्यो को कंबल, टार्च, सीटी, डंडा का बितरण किया गया।

जिलानी हीरो ऐजेन्सी खैरी-बांका परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बेनीपट्टी डीएसपी पुष्कर कुमार के द्वारा सभी को सामान भेंट किया गया।

सामान वितरण जिलानी हीरो एजेन्सी के सौजन्य से किया गया। इस मौके पर डीएसपी ने कहा कि ग्राम रक्षा दल का काम समाज की भलाई के लिए दी गई हैं।

इस मौके पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता आरिफ जिलानी अम्बर ने कहा कि सदस्यों की मदद के लिए आम लोगों को भी आगे आना चाहिए। ग्राम रक्षा दल के लोगों पर सरकार को भी ध्यान देने की आवश्यकता हैं। वेतनमान को लेकर सरकार के खिलाफ हम लोग आवाज उठाएंगे।

इस मौके पर औंसी ओपी प्रभारी कुणाल कुमार, बिस्फी थाना अध्यक्ष उमेश कुमार पासवान, तकी हैदर जिलानी, मो मोहिउद्दीन, जाप के बेचन यादव, मो० सेराज सहित अन्य लोगों ने भाग लिया। वहीं ग्राम रक्षा दल को इस तरह की उपहार मिलने के बाद सदस्यों ने खुशी जाहिर किया और खुशी-खुशी अपने घर गये।

शिक्षक संघ ने अपनी मागों को ले की बैठक

मधुबनी : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष संघ समन्वय समिति जयनगर संयोजक बैजनाथ यादव की अध्यक्षता में एक भव्य सभा का आयोजन किया गया। जिसका संचालन शिक्षक सचिव राम रतन महतो ने किया।

इस सभा में प्रखंड के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने पूर्णतया विद्यालयों में तालाबंदी कर बीआरसी पर हड़ताल को सफल बनाने हेतु एकत्रित होकर एकजुटता का परिचय दिया।

इस बैठक में निर्णय लिया गया, की जब तक हमारी मांग समान काम समान वेतन सहित सात सूत्री मांग पूरा नहीं होगा, हमारा आंदोलन जारी रहेगा। वहीं, शिक्षकों के नेताओं ने कहा कि हड़ताल अवधि में सभी प्रकार के शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक कार्य बाधित रहेगा।

जयनगर प्रखंड में सभी 105 विद्यालयों में समूह में पूर्णतया तालाबंदी विद्यालय में रहेगा। इसमें वक्ताओं ने कहा कि सरकार को इस बार बाहर का रास्ता दिखाने के लिए हम लोगों ने कमर कस लिया है।

इस कार्यक्रम में पांडव यादव, राजकिशोर यादव, धनिक लाल यादव, विनोद यादव, मनोज कुमार, प्रभाकर कुमार कामत, संजय कुमार, रेनू कुमारी, अखिलेश कुमार, अमर कुमार, क्षमता कुमारी, विनीता कुमारी, सत्यम कुमार, लोकेश कुमार, अमर कुमार, विशंभर कुमार, योगेंद्र मेहरा, दुखी म्हारा, प्रमोद कुमार, किशोर कुमार पाल  ने संबोधित किया।

भाकपा माले व अन्य राजनीतिक करेंगे आंदोलन

मधुबनी : CAA, NRC, NPR  तथा भाजपा के बढ़ रहे उन्मादी हमला के खिलाफ व जयनगर में मजबूत आंदोलन चलाने हेतु 17 फरवरी 2020 सर्वदलीय बैठक आयोजित किया जाएगा।

मार्च 2020 से लगातार  प्रखंड कार्यालय के समक्ष आयोजित किया जाएगा धरना। आंदोलन संचलित हेतु राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामप्रसाद यादव संयोजक तथा सह संयोजक भाकपा(माले) के प्रखंड सचिव भूषण सिंह व माकपा के अंचल मंत्री उपेन्द्र यादव को चुना गया।

CAA, NRC, NPR  तथा भाजपा के द्वारा बढ़ रहे उन्मादी हमला के खिलाफ सर्वदलीय बैठक भाकपा के शहर मंत्री श्रवण साह के आवास पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामप्रसाद यादव के अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया।

इस बैठक में उक्त विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आंदोलन के संचालित हेतु एक कमेटी गठित की गई, जिसका संयोजक राजद के प्रखंड अध्यक्ष राम प्रसाद यादव तथा सह संयोजक भूषण सिंह भाकपा माले प्रखंड सचिव एवं उपेंद्र यादव(माकपा अंचल मंत्री) जयनगर को सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर संघी गुंडा के द्वारा हो रहे हमला का तीव्र निंदा किया गया तथा आगामी 03 मार्च 2020 से प्रखंड कार्यालय जयनगर के समक्ष लगातार धरना चलाने का निर्णय लिया गया, तथा उक्त कार्यक्रम को मजबूती प्रदान हेतु 29 फरवरी को सभी राजनीतिक दलों का विस्तारित बैठक आयोजित किया जाएगा।

इस बैठक में मो० अमीरुद्दीन (वरिष्ठ भाकपा नेता), रामचंद्र पासवान(भाकपा सहायक अंचल मंत्री), श्रवण शाह(भाकपा शहर मंत्री), भूषण सिंह(भाकपा माले प्रखंड सचिव), उपेंद्र यादव (माकपा अंचल मंत्री), मिथिलेश पासवान(प्रखंड अध्यक्ष रालोसपा), रामअशीष राम, राजदेव दास, मो० हसनैन, मो० ताहिर, रघुनाथ पासवान, मो० जीलानी एवं अन्य लोगों ने भाग लेकर सभा को संबोधित किए।

135 बोतल देशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

मधुबनी : अरेर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के परौल गांव से 135 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, साथ ही एक पैशन प्रो बाईक को भी जब्त किया है। तस्कर की पहचान एकतारा गांव निवासी मुकेश मंडल के रूप में की गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त तस्कर अपने पैशन प्रो बाइक पर शराब लादकर परौल गांव में सप्लाई करने जा रहा था। उक्त बात की भनक ग्रामीणों को लग गयी। ग्रामीणों ने त्वरित पुलिस को सूचना दिया।

जानकारी पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ने बताया कि उक्त तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

शिक्षकों के अनिश्चितकालीन धरने को मिला  आम आदमी पार्टी का समर्थन

मधुबनी : समाहरणालय के सामने आम्बेडकर प्रतिमा स्थल के पास बेनीपट्टी अनुमंडल के अरेर थानाअंतर्गत गाँव नगवास उच्च विद्यालय नगवास के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षा विभाग के खिलाफ छात्र एवं उसके परिजनों के  द्वारा किये जा रहे अनिश्चितकालीन धरना आज तीसरे दिन भी जारी रहा। लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा अभी तक इनकी समस्य़ा के लिये कोई पहल नही की। इससे धरना पर बैठे हुये छात्र और उसके परिजन परेशान हो रहे है। इधर मिडिया कवरेज के कारण जिला समाहर्ता के द्वारा अपने कर्मचारी के मार्फ़त इनसे मांग पत्र लिया है। अब देखना है कि जिला समाहर्ता के द्वारा इस मामले पर क्या आदेश आता है? मामला माध्यमिक परीक्षा मे प्रधानाध्यापक द्वारा छात्र का पंजीकरण रहने के बावजूद फॉर्म नही जमा करने का बताया जा रहा है।

अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे छात्र के परिजन एवं लोगो ने बताया अरेर थानाअंतर्गत गाँव नगवास के छात्र त्रीपुरारी कुमार चौधरी पिता शिवशंकर चौधरी जो उच्च विद्यालय नगवास के वर्ग 10 का छात्र है। जिन्हे 2020 के माध्यमिक परीक्षा मे सम्मिलित होना था, पर द्वेषपूर्ण भावना के कारण उच्च विद्यालय नगवास के प्रधानाध्यापक के द्वारा छात्र का पंजीकरण रहने के बावजूद उसका फॉर्म नही जमा किये।

इस बात की विधिवत शिकायत  प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से की गई, परंतु कहीं से भी अपेक्षित कार्यवाई नही हुई। जिसके फलस्वरूप छात्र त्रीपुरारी कुमार चौधरी का एक साल अमूल्य समय बर्बाद हो गया।

इस अनिश्चितकालीन धरना के  समर्थन मे आम आदमी पार्टी के मधुबनी इकाई भी इनको समर्थन दिया है, और न्याय मिलने तक इनके लड़ाई मे साथ देने की बात कहीं है।

संपूर्ण मामले की जाँच एवं दोषी प्रधानाध्यापक पर कारवाई की मांग को लेकर छात्र के परिजनो के द्वारा आज से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुये और बता रहे है। अगर उनकी मांगो पर प्रशासन शीघ्र विचार नही करती है तो शांतिपूर्ण धरना के साथ प्रदर्शन भी किया जायेगा, जिसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी।

तीसरी आंख की निगरानी में छह केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुरू

मधुबनी : बेनीपट्टी मुख्यालय के सभी 06 परीक्षा केन्द्रों पर मैट्रिक की परीक्षा कदाचारमुक्त माहौल और शांतिपूर्ण वातावरण में शुरू हुई।

परीक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से तगड़ी व्यवस्था की गयीं हैं। कदाचारमुक्त माहौल में पहले दिन की मैट्रिक परीक्षा संपन्न करायी गयी। सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। यातायात सुचारू रूप से संचालित रखे जाने हेतु विभिन्न चौक चौराहों पर चौकीदारों एवं पुलिस बल को तैनात किया गया था। परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्र के 500 गज की दूरी तक धारा 144 लागू रहा। साथ ही तीसरी आंख से परीक्षा का निगरानी किया जाता रहा। वहीं सभी अधिकारी दिन भर परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here