मोबाइल चोरी करते हुए पकड़ी गई महिला
सारण : छपरा बनारस मंडल, छपरा जंक्शन पर एक महिला को मोबाइल चोरी करते समय जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। महिला नवगछिया बीरपुर गांव निवासी गौरव शर्मा के पत्नी सोनी देवी बताई जाती है।
शॉर्ट सर्किट के कारण गेहूं की फसल में लगी आग
सारण : छपरा दिघवारा थाना क्षेत्र, दियारा में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण गेहूं की फसल में आग लग गई। स्थानीय पुलिस अग्निशमन तथा ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। तब तक लगभग 10 एकड़ से अधिक की फसल जलकर नष्ट हो गई। वही पीड़ित किसान में अर्जुन राम, राम कुमार पासवान, विश्वनाथ माझी, रामानंद पासवान अपनी फसल की क्षतिपूर्ति के लिए सरकारी सहायता के आस लगाए बैठे हैं।
पति पत्नी के विवाद में पति ने की आत्महत्या
सारण : छपरा जलालपुर थाना क्षेत्र बिशुनपुर गांव निवासी स्वर्गीय राजकरण पांडे के पुत्र लाल मोहन पांडे की फोन पर पत्नी से विवाद हो गई जिसके कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब सुबह घर वालों ने दरवाजा नहीं खुलने पर दरवाजा तोड़ा तो रस्सी के सहारे कमरे में शव को झूलता हुआ पाया। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दी।
सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत
सारण : छपरा डोरीगंज थाना क्षेत्र बदलपुर गांव के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर के चपेट में आने से गांव के ही स्व. हीरालाल राम के पुत्र ध्रुव राम की मौत हो गई। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दी। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने छपरा आरा पुल को घंटो तक बंद रखा। जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेश पर तत्काल सहायता के रूप में 20,000 तथा अन्त्योष्टि योजना के तहत 3000 दिया गया जिसके बाद जाम समाप्त हुआ।
नदी में गिरी बाइक, दो युवक की हुई मौत
सारण : छपरा जिले के रिवीलगंज थाना क्षेत्र जिगना नवादा बांध पर अनियंत्रित बाइक नदी में लूढक जाने के कारण बाइक सवार दो युवकों की मौत मंगलवार की शाम को हो गई। दोनों मृतकों की पहचान रिवीलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास निवासी बैजनाथ तिवारी के पुत्र दीपक तिवारी (28 वर्ष) तथा थाना क्षेत्र के मजलिसपुर मझौलिया गांव निवासी सक्षम सिंह (30 वर्ष) के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि नवादा जिगना सोंधी नदी बांध पर बाइक पर सवार होकर दोनों कही जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित होकर बाइक बांध से नदी में लुट गई जिसके कारण पेड़ में टकराकर दोनों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक को आसपास के ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए रेवलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।घटना की सूचना पाकर रिवीलगंज थाना अध्यक्ष संजय राम पुलिस बल के साथ पहुंचे और दोनों शव को अपने कब्जे में ले लिया। मोबाइल के आधार पर उनकी पहचान की गई है। पुलिस ने उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक जब्त कर ली है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक जप्त कर ली है थानाध्यक्ष संजय राम ने बताया कि दुर्घटना का कारण अनियंत्रित ढंग से बाइक चलाना और अनियंत्रित होकर बांधसे नीचे गहरे नदी में गिरने के कारण पेड़ से टकरा जाना बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है नदी में पानी नहीं है। नदी के बांध पर नीचे से ऊपर तक पर लगाया गया है जिस से टकरा जाने के कारण दोनों की मौत हो गई।
पोलियो, खसरा उन्मूलन सम्बंधित दी गई जानकारी
सारण : छपरा रेफरल अस्पताल बनियापुर में चिकित्सा पदाधिकारी एपी गुप्ता की अध्यक्षता में ग्रामीण चिकित्सको की बैठक हुई, बैठक में ग्रामीण चिकित्सको सहित अन्य कर्मियो को पोलियो, खसरा के उन्मूलन से सम्बंधित जानकारी दी गई। वही पोलियो, खसरा, कालाजार पर चर्चा करते हुए चिकित्सा पदाधिकारी ने उक्त रोगों के लक्षण, पहचान तथा उपचार पर प्रकाश डाला। वही आम जनो को जागरूक करने की कर्मियो को सलाह दी। इसमे ऐसे भी चिकित्सको को शामिल किया गया जो ग्रामीण क्षेत्रो में निजी तौर पर इलाज करते है, ऐसे चिकित्सक को एनआईओएस के तहत सरकार प्रशिक्षण की व्यवस्था की है। चिकित्सको को विभिन्न प्रकार के रोगों के पहचान लक्षण तथा उपचार की जानकारी दी गयी। वही रोगियो को अस्पताल तक पहुंचने में सहयोग की बात प्रभारी द्वारा अपील की गयी। मौके पर मुख्यरूप से स्वस्थ प्रबन्धक राममूर्ति इलताफ हुसैन, सादिक अली, हरेंद्र राय, असलम अली, इम्तियाज हुसैन, राजू कुमार, विनय कुमार, विनोद कुमार, राम कुमार, मो मोहसिन अली, धुपनाथ प्रसाद, जितेंद्र कुमार, मो हासीन अंसारी, राजेश चोरसिया, हरिहर चैरसिया, अजाद अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।
न्यालय के आदेश पर हुई कुर्की जब्ती
सारण : छपरा न्यालय के आदेश पर स्थानीय थाना क्षेत्र हुसेपुर पंचायत के डबरा पार गांव में अमनौर पुलिस ने आज मंगलवार को कुर्की जब्ती की। मढ़ौरा कांड संख्या 212/14 के अभियुक्त ब्रजेश राय, पिता, प्रभु राय के घर के चौकी,कुर्सी, टेबुल,सिलाई मशीन समेत कई उपयोगी वस्तु जब्त करके पिकअप अमनौर थाने लाई। उक्त कुर्की जब्ती में थानाध्यक्ष विकाश कुमार सिंह, एएस आई चंदेश्वरी यादव समेत पुलिस दल मौजूद रहा।