अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने की सदस्य बनने की अपील
गया : अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बैनर तले ऑल इंडिया न्यूज़ 24×7 बिहार के संपादक दिनेश पंडित ने भेंट वार्ता के दौरान संवाददाता को बताया कि अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के द्वारा लोकसभा लोकसभा चुनाव की समाप्ति के बाद सदस्यता का कार्य पूरे पैमाने पर किया जाएगा l यह सदस्यता देश, राज्य, जिला, एवं प्रखंड मुख्यालय के पत्रकार शामिल होंगे l या सदस्यता नि:शुल्क होगी l उन्होंने आगे बताया कि पत्रकार बंधु कार्यालय से सदस्यताफॉर्म मिलेंगे उस फॉर्म के साथ आधार कार्ड के अलावे प्रेस से जारी प्राधिकार पत्र लगाना अनिवार्य होगा l ऐसे तो उन्होंने आगे बताया कि अखिल भारतीय पत्रकार यूनियन सुरक्षा समिति ने पत्रकारों के लिए जो साहसी कदम उठाया है वह काबिले तारीफ है पत्रकार बंधुओं को चाहिए की ज्यादा से ज्यादा एक संस्था में सदस्य बनकर भागीदारी निभाएं और अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए पत्रकारों की समस्या और हक अधिकार के लिए तटस्थता के साथ परिचय देने की आवश्यकता है l उन्होंने आगे बताया की एकता ही बल है l सभी पत्रकारों को चाहिए कि अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति को साथ दे और सदस्यता ग्रहण करें l
एबीवीपी ने बाकेबाजार में नई इकाई का किया गठन
गया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एक बैठक अयोजित कर बाकेबाज़ार इकाई का गठन किया गया। बाकेबाज़ार इकाई की घोषणा बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार झा के द्वारा किया गया। इस मौके पर उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद वर्ष भर छात्रों के बीच रहकर काम करने बाला एक मात्र छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने छात्र-हित से लेकर भारत के व्यापक हित से सम्बद्ध समस्याओं की ओर बार-बार ध्यान दिलाया है। चाहे बांग्लादेशी अवैध घुसपैठ हो या कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए विद्यार्थी परिषद् समय-समय पर आन्दोलन चलाता रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ बार-बार आवाज उठाती रही है। इसके अतिरिक्त अलगाववाद, अल्पसंख्यक तुष्टीकरण, आतंकवाद और भ्रष्टाचार जैसी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के खिलाफ हम लगातार संघर्षरत रहे हैं। विद्यार्थी परिषद का नारा है ज्ञान, शील और एकता। आज विद्यार्थी परिषद् न केवल भारत का बल्कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र-संगठन है। विद्यार्थी परिषद छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एक एकत्रित छात्र शक्ति का परिचायक है। विद्यार्थी परिषद् मानती है कि छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है।
इकाई का घोषणा करते हुए राजीव कुमार झा ने बताया कि गुंजन पाठक को प्रखंड संयोजक मनोनीत किया गया है शेष इस प्रकार है
- प्रखंड संयोजक- गुँजन पाठक
2.प्रखंड सह संयोजक- नितेश कुमार, अरविंद कुमार, जितेंद्र कुमार, संजीव कुमार, विकाश कुमार
- एसडीएफ प्रमुख- विशाल कुमार गुप्ता
- कोषाध्यक्ष- निरंजन कुमार सक्सेना
4.कार्यालय मंत्री- अबधेश कुमार
- प्रखंड कार्यकारणी सदस्य- दीपु कुमार, संजय कुमार, अनिल कुमार, अमित कुमार, सत्रूधन साव, लॉकेश कुमार
इस मौके पर उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए गुंजन पाठक ने कहा कि बाकेबाज़ार एक प्रखंड होते हुए भी यहां पर एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं है, यहां के छात्रों को पढ़ाई के लिए दूर गया या अन्य स्थानों पे जाना पड़ता है हम यहां पे छात्रों की समस्या उठाने के लिए जी तोड़ प्रयास करेंगे। संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है उसे मैं उस पे खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
विश्वनाथ आनंद/राजीव प्रकाश