एबीवीपी ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
दरभंगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा जिला इकाई द्वारा महावीर मंदिर परिसर स्थित सामुदायिक भवन में मतदाता जागरूकता सह जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन अभविप के प्रान्त संगठन मंत्री अनिल दुबे एवं पूर्व अभविप कार्यकर्ता संजय सरावगी ने किया, यह कार्यक्रम दो सत्र में चला एवं इस कार्यक्रम में 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वहीं इस अवसर पर प्रान्त संगठन मंत्री अनिल दुबे ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने केवल छात्र हित ही नहीं बल्कि समाज व राष्ट्र हित मे कार्य करती है, ये हमारी जिम्मेदारी है कि सौ फीसदी मतदान कैसे हो क्योकि लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व चुनाव है, अतः मतदान अवश्य करे, यह छात्रों का कर्तव्य है कि वो आमलोगों को मतदान के लिए प्रेरित करे एवं मतदान केंद्र तक मतदाता को ले जाये, यह शर्मनाक है कि बिहार जो कभी ज्ञान की भूमि के रूप में जाना जाती थी आज लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार में 50 से 52 प्रतिशत जाते जाते मतदान दम तोड़ देती है यह बेहद दुखद है। आज भारत की डंका न सिर्फ दक्षिण एशिया में बढ़ी है बल्कि भारत की इज्जत विश्व विरादरी में तेजी से बढ़ी है, हम जैसे होंगे हमारी सरकार वैसी होगी अतः जाति, धर्म एवं सम्प्रदाय के बदले राष्ट्र निर्माण को ध्यान में रखकर हमे मतदान करना चाहिए।
वहीं इस अवसर पर अभविप के पूर्व कार्यकर्ता व वर्तमान नगर बिधायक संजय सरावगी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमे छात्र जीवन से राष्ट्र सेवा की प्रेरणा दे रही है, आज हम जहाँ है वहाँ पहुँचने में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अहम योगदान है, साथ हीं उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता लोकतंत्र में कई मायने में महत्वपूर्ण है, छात्रों को चाहिए की सौ प्रतिशत मतदान हेतु समाज को जागरूक करें।
वहीं इस अवसर पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलनुशाशक डॉ अजित चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता सराहनीय है, यह छात्र व युवाओं की जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक मतदान हो ताकि लोकतंत्र मजबूत हो, हमारा मतदान हमारे लोकतंत्र का भाग्यविधाता बने।
वहीं इस अवसर पर डॉ कन्हैया चौधरी ने कहा कि लोकतांत्रिक देश की सफलता व असफलता मतदान पर टिकी होती है, युवाओ की भूमिका किसी भी देश मे महत्वपूर्ण होती है और भारत जैसे विशालकाय लोकतांत्रिक देश में छात्र व युवा की योगदान अहम है, अतः छात्रों को चाहिए कि मतदाता जागरूकता हेतु जनजागरण चलाये व चुनाव का महत्व बताए।
वहीं इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता डॉ रंगनाथ ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र में जबतक लोक मुखर नही होगा तबतक लोकतंत्र अपने असली महत्व तक नही पहुँच सकता , युवा जब जब जागा है देश मे तब तब राष्ट्र निर्माण करने वाली सरकार बनी है, छात्र शक्ति की सबसे अनोखी उदाहरण 1974 की जेपी सरकार है, हमे आवश्यकता है अपने वोट से राष्ट्रविरोधियों पर चोट करे व देश को ससक्त व मजबूत सरकार बनाये, हम वैसे सरकार को चुने जो राष्ट्र हित के लिए सदैव खड़ी रहे।
वहीं इस अवसर पर अनुराग झा ने मतदान के विभिन्न पहलुओं को बारीकी से समझाए, साथ हीं इन्होंने बताया कि ईवीएम से मतदान पूर्णतः सुरक्षित है। साथ हीं नोटा दबाने से पहले उपयुक्त उम्मीदवार के बाड़े में अवश्य सोचें।
वही इस कार्यक्रम में मंच संचालन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित सिंह कर रहे थे। इया कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रकास मणिकांत ठाकुर ने किया। वही इस अवसर पर जिला संयोजक सूरज मिश्रा, छात्र संघ महासचिव उत्सव पराशर, प्रकास पिंटू भंडारी, हरिओम झा, सुमित झा, सोहन कुमार, मोनू कुमार, राजीव कुमार, अंजलि राज, रानी कुमारी, रिचा कुमारी, सोनम सिंह, रश्मि कुमारी, खुशबू कुमारी, रिया कुमारी, हरखित कुमारी, रिया कुमारी, शिमा कुमारी। केशव आचार्य, आदित्य कुमार, श्रीकांत कुमार, नटवर झा, आकाश कुमार, हर्ष कसेरा, मनीष आचार्य, प्रिंस चौधरी, राजा सहनी, बाबुल कश्यप, बृज मोहन सिंह, शिवेंद्र नाथ, सुमन कुमार, नरेंद्र कुमार, आर्यन कुमार, अतुल चौधरी, विकाश झा, मिथिलेश कुमार, कृष्णा, सुनील कुमार, जय प्रकाश, अमित कुमार, मुकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, श्रीकांत कुमार, रमेश झा, आशुतोष नारायण झा, अनूप आनंद , आशीष कुमार, अनुपम आनंद, यश जुमनानी, माधव कुमार झा, अमरजीत कुमार, संदीप झा, दीपक झा, मनीष ठाकुर, सूरज कुमार, गौतम कुमार, सुधांशु झा, शुभम झा, गौतम झा, बिजेंद्र झा सहित कई छात्र उपस्थित रहे।
मुरारी ठाकुर