17 अप्रैल : बेगूसराय की मुख्य ख़बरें

0

यूपीएससी में सफल गौरव गुंजन को किया सम्मानित

बेगूसराय : महर्षि गौतम प्रतिभा सम्मान समारोह में मंगलवार की देर शाम रामदिरी गांव के लोगों ने यूपीएससी परीक्षा में सफल हुए गौरव गुंजन को प्रतीक चिन्ह एवं चादर भेंट कर सम्मानित किया गया l मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे इसके साथ ही शहर से पूर्व मेयर संजय कुमार, रंग निर्देशक अमित कुमार, परिषद सदस्य झुना सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य शाम्हो निवासी सेठ जी, शिक्षक नेता चंद्रकांत सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे l सम्मान समारोह में गौरव के दादा राजेंद्र ठाकुर, दादी रामजी देवी, पिता कांति मोहन ठाकुर (सेवानिवृत्त सैनिक) एवं मां निम्मी ठाकुर(शिक्षिका) को चादर एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया l सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए गौरव ने कहा कि किसी भी बच्चे के सफल होने के पीछे घर के अभिभावकों माता पिता का सहयोग एवं विश्वास काफी महत्व रखता है, अन्यथा बच्चों की प्रतिभा पर लोग भरोसा नहीं करते हैं और बात-बात पर उनका मनोबल तोड़ने का काम करते हैं l इससे अभिभावकों को बचना चाहिए उन्होंने कहा कि उनकी सफलता के पीछे मां पिताजी का विश्वास और सहयोग काफी महत्व रखता है l उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि यूपीएससी की सफलता के लिए 16 और 18 घंटा पढ़ना आवश्यक है l वल्कि नियमित एवं योजनाबद्ध तरीके से आठ नौ घंटा मेहनत किया जाए तो भी सफलता मिल सकती है इस अवसर पर गांव के रंगकर्मी पंकज कुमार द्वारा निर्देशित नाटक प्रयास का मंचन किया गया l जिसमें 17 बाल कलाकारों द्वारा स्वच्छता से जुड़े संदेश दी गई सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मेयर संजय कुमार ने इसे राम दीदी एवं जिला का गौरव बताया l सौरव की सफलता से  जिला के प्रतिभाशाली बच्चों का मनोबल बढ़ेगा l उन्होंने गौरव गुंजन से कहा कि आप देश के सर्वोच्च पदों तक जाएंगे ऐसे में अपने गांव एवं जिला के प्रतिभाशाली बच्चों को सहयोग करने की अपेक्षा हम लोग रखते हैं l समारोह की अध्यक्षता रामायणी केदार दास ने किया l सम्मान समारोह के दौरान एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह भी पहुंचे और गौरव गुंजन को सम्मानित किया l

निरंजन सिन्हा

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here