Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

16 मई : नवादा की मुख्य ख़बरें

प्रवासी कामगारों ने खुद ही बनाया क्वारंटाइन

नवादा : परिवार का भरण पोषण के लिए गांव से हजारों किलोमीटर की दूरी पर जाकर जीविकोपार्जन करनेवाले का सपना चकनाचुर हो गया। कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर लोगों के अरमानों पर पानी फेर दिया। इस संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन है, इस अवधि में दूसरे प्रदेश में रोजमर्रें की जिंदगी गुजर वसर करने वाले लोगों को अब अपनी माटी से प्यार होगया,और वह किसी तरह अपने घर आ गये,और घर से बाहर बागब गीचे और विद्यालय में 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहने का संकल्प लिया।कोरोना को हराना है,अपने आपको सुरक्षित,सजग रखकर परिवार,समाज व राष्ट्र को भी बचाना है। इस अवधि में उन्हें सरकार व जनप्रतिनिधियो का भी साथ नहीं मिला,तब स्वजनों के साथ रहकर आधी रोटी खाकर जिंदगी को गुजारने की उम्मीद लगा क्वारंटीन स्थल पर बैठे हुए है।

यह हाल है नारदीगंज प्रखंड के ननौरा पंचायत की गोत्रायण और बलवापर गांव में आये हुए प्रवासियों की। बताया जाता है कि गोत्रायण गांव में छोटेलाल माहतो का पुत्र नीतीश कुमार व भूपेन्द्र प्रसाद माहतो का पुत्र कृष्ण कुमार है,जो दिल्ली में रहकर प्राईवेट फर्म में काम करते है,यह दोनों युवक दिल्ली से साइकिल से अपने गांव आ गये,तब ग्रामीण व स्वजनों ने इन्हें घर में प्रवेश नहीं करने दिया,तब सीएचसी में स्वास्थ्य जाच कराया। स्थिति सामान्य थी,फिर भी इन दोनों युवक ने घर नहीं जाकर स्वेच्छा से गांव स्थित बगीचा में एकांतस्थल पर 14 दिनों तक रहने का निर्णय लिया वही बलवा पर स्व0 परमेश्वर दयाल माहतो का पुत्र सियाराम प्रसाद,और उपेन्द्र प्रसाद का पुत्र अर्जुन कुमार है।

दोनो युवक मुम्बई से अपने गांव आया। इसके अलावा राजस्थान से इसी गांव के स्व0 सरयुग प्रसाद माहतो का पुत्र विपिन कुमार गांव पहुंचे। सभी प्रवासियों ने स्वास्थ्य जांच कराने के बाद गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में है। यह पहल ग्रामीणों व स्वजनों के द्वारा किया गया है। सभी एकांतवास स्थल पर रहने वाले प्रवासियों के लिए स्वजन व ग्रामीण अपने स्तर से भोजन व रहने की व्यवस्था किया है। यह स्थिति पिछले चार दिनों से चली आ रही है। सभी खुश व प्रसन्न है।

इस दौरान मिलने वाले लोगों से कहता है युद्ध को जीतना है,इसलिए आपलोग भी सतर्क,सजग व जागरूक रहे। ग्रामीणों का कहना है इसी कमाई से अपने परिवार का भी भरण पोषण किया जाता था,एक ओर कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है,जिससे वहां काम धंधा बंद हो गया,पेट की ज्वाला को शांत करने की कोई व्यवस्था नहीं देखी ,तो विवशतावश अपने गांव पहुंच गये ।अब अपनी खेत की मिटटी को खोदकर सोना उपजाऊंगा,और परिवार में खुशहाली लायेंगे।

कहीं राजमा-चावल तो कहीं मिल रहा हलवा

नवादा : जिले के क्वारंटाइन सेंटरों पर अव्यवस्था के बीच कुछ अच्छी खबरें भी सामने आ रही हैं। वहां रहे प्रवासी मजदूरों का समय बोझिल न हो, इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर कई उठाए जा रहे हैं। पूरे दिन अलग-अलग प्रकार की गतिविधियां की जा रही है।

प्रवासी मजदूरों की योग से दिन की शुरुआत हो रही है तो बाद में पौधारोपण, जॉब कार्ड निर्माण, दीवारों का रंग-रोगन, भजन-कीर्तन आदि से माहौल खुशनुमा बना हुआ है। मजदूरों को खाने-पीने की परेशानी नहीं हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है। खाने के लिए राजमा-चावल से लेकर हलवा दिया जा रहा है।

डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटरों पर भोजन तैयार करने के लिए प्रवासी मजदूर खुद आगे आ रहे हैं। प्रवासी आपस में मिल-जुलकर भोजन तैयार कर रहे हैं। महिलाएं आटा गूंथने, बेलने और रोटी सेंकने का काम कर रही हैं तो पुरुष चावल, दाल सब्जी बनाने में मदद कर रहे हैं। इससे उनका भी समय व्यतीत हो जा रहा है तो क्वारंटाइन सेंटर के अंदर माहौल उत्सवी दिख रहा है।

उन्होंने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जा रहा है। कला जत्था की टीम मजूदरों के हित में बनाई गई योजनाओं के साथ ही अन्य जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी अपने नाटक के माध्यम से दे रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से इच्छुक मजदूरों का मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बनाया जा रहा है। क्वारंटाइन सेंटर में पौधारोपण कार्यक्रम भी चल रहा है। अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से उन्हें व्यस्त रखा जा रहा है, ताकि

क्वारंटाइन सेंटर में समय व्यतीत करना कठिन न हो। रोजेदार प्रवासियों के बीच इफ्तार पार्टी का भी आयोजन किया जा रहा है। डीपीआरओ ने बताया कि पूरे आयोजन के दौरान शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है। वरीय अधिकारी लगातार क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर रहे हैं। जो कमियां सामने आती हैं, उसे दूर करने का प्रयास किया जाता है। डीएम स्वयं सभी क्वारंटाइन सेंटर पर नजर बनाए हुए हैं और वे खुद भी क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर रहे हैं।

प्रवासियों के बीच क्विज प्रतियोगिता आयोजित,विजेता को किया पुरस्कृत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय के तैलिक इंटर विद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों के बीच शुक्रवार को क्विज प्रतियोगिता कराया गया। प्रतियोगिता का आयोजन आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अलखदेव प्रसाद यादव ने किया।

वैसे पिछले कई दिनों से वे प्रवसियों को सुबह-सुबह योग करा रहे थे, लेकिन शुक्रवार को क्विज प्रतियोगिता भी कराया गया। जिससे प्रवासियों में उत्साह देखा गया। इस प्रतियोगिता में कोरोना से संबंधित सवाल जवाब पूछे गए।

मुख्य अतिथि बीडीओ कुंजबिहारी सिंह और थानाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र प्रसाद मौजूद थे। निर्णायक मंडली में इसी विद्यालय के शिक्षक नवीन कुमार, युगल किशोर प्रसाद योगेश तथा अवधेश कुमार शामिल थे। प्रथम नीतीश कुमार और तृतीय स्थान परमानंद प्रसाद रहे। दोनों थाना क्षेत्र के पथरचट्टी गांव के रहने वाले हैं। द्वितीय स्थान पर विशुनपुर गांव के रविशंकर शर्मा रहे। संगीत प्रतियोगिता में प्रथम ढकनी गांव के कर्मवीर कुमार, द्वितीय स्थान पाने वाले पथरचट्टी गांव के परमानंद प्रसाद तथा तृतीय स्थान लाने वाले दर्शन गांव के यमुना पासवान बताया जाता है।

इसी तरह योग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुंदन कुमार, द्वितीय पिटू कुमार तथा तृतीय स्थान विकास कुमार लाया। तीनों प्रतियोगिता के प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान लाने वाले को प्रधान शिक्षक अलखदेव प्रसाद यादव के तरफ से क्रमश: 250, 200 तथा 150 रुपये का नकद पुरस्कार से सम्मानित किया ।

महिला सिपाही के खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ाए 74 हजार

नवादा : जिले में साइबर अपराधियों की सक्रियता थमने का नाम नहीं ले रही है। अपराधियों ने इस बार महिला सिपाही को अपना निशाना बनाया। झांसा देकर बैंक खाते से 74 हजार 623 रुपये उड़ा लिए। महिला सिपाही अनु कुमारी ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जब अधिकारियों ने नहीं ली रुचि, तो ग्रामीणों ने खुद से बना दिया क्वारंटाइन केंद्र

बताया जाता है कि ठग ने महिला सिपाही को फोन कर पीएम फंड से 4 हजार 999 रुपये आने की जानकारी दी। साथ ही एक लिक भेजने की जानकारी देते हुए कहा कि उसके जरिए रुपये पीएम फंड के रुपये मिल जाएंगे। लिक पर जाते ही महिला सिपाही के खाते से रुपये की निकासी कर ली गई। जिसके बाद महिला सिपाही ने प्राथमिकी दर्ज कराई।

गौरतलब है कि अलग-अलग तरीके से साइबर अपराधी ठगी में जुटे हुए हैं। फेसबुक आइडी को हैक कर मैसेंजर पर रुपये मांगे जा रहे हैं। पूर्व में तत्कालीन सदर एसडीएम अनु कुमार के साथ भी ऐसी घटना हुई थी।

अबैध बसूली को ले दो गांवों में झड़प, कई जख्मी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह थाना क्षेत्र के परतापुर व बारापांडेया गांव के ग्रामीणों के बीच शुक्रवार की देर संध्या जमकर मारपीट हुई।इसमें कई लोगों को चोटें आई । कारण बालू से लदे वाहनों से अबैध बसूली है। जानकारी के अनुसार प्रतापपुर मोड़ के पास बालू लदे वाहनों से अवैध वसूली का कार्य होता है। इसी को लेकर दोनों गांव के कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद परतापुर गांव के गया यादव अनैला बाजार पहुंचे। जहाँ कुछ युवकों ने गया यादव के साथ मारपीट के उपरांत अपने साथ लेते चले गए।

सूचना जैसे ही परतापुर गांव पहुंची ग्रामीण आक्रोशित हो गए। लाठी डंडे लेकर निकल गए। इसी दौरान दोनों गॉंव के कुछ लोगों बीच जमकर मारपीट हुई। इसके बाद लोगों ने गया यादव को छोड़ दिया। तब ग्रामीण शांत हुये। घटना के बाद दोनों गांव के बीच तनाव बना हुआ है। बताया जाता है कि दो दिन पूर्व से ही दोनों गॉंव के लोगों के बीच तनाव बना हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही रोह पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले को शांत कराया। इस मामले में अबतक तक किसी पक्ष के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है।

घरेलू कलह से तंग दो महिलाओं ने की आत्महत्या,पांच बच्चे हुए अनाथ

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर व बरेव गांव में सुबह 32 व 25 वर्षीया महिला ने बिजली के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना के पीछे घरेलू कलह बताया गया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, नवादा भेज दिया। हालांकि, मृतका के मायके के स्वजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

बताया जाता है कि पवन कुमार की पत्नी रंजू देवी का ससुराल वालों से कुछ मामले को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था। सुबह पुन: झगड़ा के बाद नाराज होकर कमरे में बंद होकर बिजली के पंखे में रस्सी बांधकर लटक गई। जब तक लोग बचाव में पहुंच पाते उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मृतका अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गई है। तीनों बच्चे मां के बगैर अपनी सुध खो बैठे हैं। मृतका अकबरपुर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव निवासी मुसाफिर यादव की पुत्री थी। 9 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना के बाद मायके के स्वजन भी पहुंचे। उनके द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें ससुर युगल यादव सहित सास व ननद पर हत्या का आरोप लगाया गया है। मृतका के पति पेशे से वाहन चालक हैं जो फिलवक्त घर पर नहीं थे।

थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रेतर कारवाई की जाएगी। मृतका का भाई लल्लू प्रसाद ने बताया कि छोटी-छोटी सी बात को लेकर रंजु का ससुराल वालों से बराबर झगड़ा हुआ करता था। वह पेट के दर्द से पीड़ित रहती थी, लेकिन ससुराल वालों ने उसका इलाज नहीं करवाते थे। बल्कि नियोजित ढंग से ससुराल वालों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मृतका के दो पुत्र और एक पुत्री है जो काफी छोटे है। मृतका के पिता ने थाने में आवेदन देकर उचित न्याय की गुहार लगाई है।

दूसरी घटना बरेव गांव की है जहां परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को श्मशान घाट से बरामद किया है। बताया जाता है कि एएसबी जवान मंटू सिंह की पत्नी दो बच्चे की मां 25 वर्षीय रिया देवी ने सास-श्वसुर के प्रताङना से तंग आ फांसी लगा खुदखुशी कर ली। मृतका के पिता मुंगेर निवासी बृजनंदन सिंह की सूचना पर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने शव को श्मशान घाट से बरामद किया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। पिता के बयान पर श्वसुर इन्द्रदेवसिंह समेत तीन को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।