डीएम ने सरकारी नंबर बंद करने पर पदाधिकारियों को चेताया
बक्सर : जिलाधिकारी अमन समीर ने सरकारी नंबर बंद किए जाने पर पदाधिकारियों को सख़्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति में मोबाईल बंद रखना यह गंभीर लापरवाही है। बाहर से आने वाले लोगो के बारे में मोबाईल से ही सम्पर्क स्थापित होना है। अन्य जगहों से श्रमिक ट्रेन, पैदल, अथवा अन्य संसाधनों से जिले में आरहे है। जिन्हें क्वारंटाइन में रखने का लक्ष्य रखा गया है। ताकि, संक्रमण का फैलाव गाव में नही हो।
कुछ जगहों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि जिला कंट्रोल रुम के पदाधिकारी का नम्बर बंद रहता है। उन्होंने कहा कि इस विकट समय में सरकारी मोबाईल बंद रखना गंभीर लापरवाही है। ऐसे पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सावधान किया है, इसके अलावे जिले में बने क्वारंटाइन सेंटरों पर रह रहे व्यक्तियों की सुविधा के लिए पेयजल, भोजन, और आवासन को दुरुस्त करने की हिदायत दी, इस बारे में कई लोगो से मिली शिकायत में कहा गया की जिला कंट्रोरूम में फोन कर बाहर से आये व्यक्तियों की सुचना देने पर वहा से कहा जाता है की अपने क्षेत्र के बीडियो से सम्पर्क स्थापित करे।
गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत
बक्सर : नैनीजोर थानाक्षेत्र के बिहार घाट पर गंगा नदी में नहाने गए एक युवक की डूबकर मौत हो गयी। युवक बडकी नैनीजोर गाव के स्व,सतेन्द्र तिवारी का पुत्र आदित्य कुमार तिवारी (20वर्ष) है, घटना की सुचना मिलते ही गाव में मातम पसर गया, सैकड़ो लोग गंगा नदी किनारे जुट गये, ग्रामीणों ने इस घटना की सुचना नैनीजोर पुलिस तथा अंचल कार्यालय ब्रहमपुर को दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर ग्रामीणों के साथ शव की तलाश करने में जुट गयी। इस सम्बन्ध में सीओ विकास कुमार ने कहा की शव को ढूढने के लिए गोताखोर लगा दिया गया है। एनडीआरएफ की टीम को भी सुचना देदी गयी है। सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।
इस घटना से मर्माहत ग्रामीणों ने बताया आदित्य, पटना में रहकर पढाई करता था, वह इंटर फ़ाइनल इयर का छात्र था, लाक डाउन के कारण फ़िलहाल गाव पर आया था, शनिवार की सुबह बिहार घाट पर गंगा नदी में नहाने गया था, काफी देर के बाद जब वह स्नान कर नही लौटा तब परिजन उसकी खोजबीन करने गंगा घाट गये, घाट पर किनारे कपडा पड़ा हुआ मिला लेकिन आदित्य कही नजर नही आया, ग्रामीणों की इस घटना की सुचना मिली तो लोग भागे भागे नदी किनारे पहुचे, शव की तलाश में जुट गये, घंटो परिश्रम करने के बाद भी शव खबर लिखे जाने तक नही मिला।
हथियार के दम पर दुग्ध व्यवसायी 1.20 लाख लूटी
बक्सर : राजपुर थानाक्षेत्र के महावीर स्थान खीरी मार्ग पर दो बाइक सवार बदमाशो ने दुग्ध उत्पादन व्यवसायी से करीब सवा लाख रूपये लूट लिए, व्यवसायी से रूपये लूटकर बदमाश आराम से तमंचा लहराते भाग गये, दिनदहाड़े हुयी लूट की घटना से पीड़ित व्यवसायी ने राजपुर पुलिस को सूचना दी। मिली जानकारी के अनुसार इटवा गाव के रहने वाले दुग्ध व्यवसायी रामाशाकर प्रजापति स्टेट बैंक शाखा चौसा से 1, लाख 20 हजार रूपये निकासी कर अपने गाव लौट रहे थे। गाव के समीप बाइक खड़ी कर लघुशंका करने लगे, तभी पीछे एक बाइक पर सवार दो युवक उनके करीब पहुचकर बाइक की डिक्की में रखे रूपये तमंचा दिखाकर निकाल लिया।
दुग्ध व्यवसायी रमाशंकर ने इस लूट की घटना की लिखित शिकायत राजपुर थाने में दर्ज करा दी है, पुलिस को दी अपने लिखित आवेदन में कहा है की गाव में दुग्ध उत्पादन सहकारिता समिति चलाते है, पशुपालको को पैसा भुगतान करने के लिए स्टेट बैंक की शाखा चौसा से रूपये निकालकर कर ले जारहे थे। राजपुर पुलिस पीडिता की शिकायत दर्ज कर अपराधियों की खोजबीन में जुट गयी है।
छापेमारी में 110 बोतल शराब व देशी तमंचा बरामद
बक्सर : जिले की डीआईयू टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है शनीवार को टीम ने राजपुर थाना क्षेत्र के खानपुर गाव में छापेमारी कर घर में छिपाकर रखी दो सौ एमएल की 110, बोतल अंग्रेजी शराब और एक देसी कट्टा, 9, जिन्दा कारतूस, 35, नगद रूपये बरामद किया है। डीआईयू टीम ने मौके से मकान मालिक सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार सुनील को पुलिस राजपुर थाने लाकर पूछताछ कर रही है। जिला मुख्यालय की टीम यह करवाई काफी गोपनीय तरीके से की छापेमारी के दौरान राजपुर पुलिस को भी सुचना नही दी। बताया जाता है की डीआईयू टीम को सुचना मिली थी की सुनील कुमार काफी दिनों से शराब बिक्री का धंधा करता था। जिससे वह काफी धन अर्जित कर रखा है। इसकी सुचना मिलते ही डीआईयू टीम के जिला हेड अविनाश कुमार ने टीम के साथ खानपुर गाव पहुचकर छापेमारी।
शेषनाथ पांडेय