16 अप्रैल : वैशाली जिले की खबरें

0
vaishali news

497 कार्टन शराब पकड़ा गया
वैशाली : महुआ थाना क्षेत्र के पंचमुखी चौक से करिहो जाने वाली सड़क पर एक 12 पहिये वाले ट्रक से 497 कार्टन शराब पकड़ा गया। इस शराब के खेप की कीमत लगभग 50 लाख की बताई जा रही है।
महुआ थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि कुल 497 कार्टन शराब बरामद किया गया है और इसे लोकसभा चुनाव के दौरान करिहों में खपाने की योजना थी। आगे बताया गया कि चालक खलासी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें महुआ और राजापाकर के कारोबारी भी शामिल हैं। सारा शराब हरियाणा निर्मित बताया जा रहा है।

लूट की कोशिश
वैशाली : भगवानपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को अपराधियों ने दिन-दहाड़े एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र प्रतापटांड संचालक निरंजन कुमार को लूटने की कोशिश की। परन्तु, संचालक अपराधियों को चकमा देने में सफल रहे। यह घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के खरिका पुल बांथु के पास शाम चार बजे हुई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार संचालक निरंजन कुमार एसबीआई शाखा भगवानपुर से रूपये लेकर बाइक से ग्राहक सेवा केंद्र प्रतापटांड जा रहा था तभी एक अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें लुटने का प्रयास किया, लेकिन संचालक अपराधियों को चकमा देकर भागने में सफल रहा। इसी बीच पीछे से एक अन्य बाइक सवार आया जिसे अपराधियों ने रोक लिया; पर अपराधियों के हाथ कुछ खास नहीं आया तब बाइक सवार को छोड़ दिया गया। बताते चलें कि बीते रविवार की रात भी उसी जगह अपराधियों ने एक व्यक्ति से बाइक और रूपये लूटे थे। बीते दो दिनों में दो घटना से लोगों में भय व्याप्त है।

swatva

चोरों ने उड़ाए लाखों के गहने व कपड़े
वैशाली : तिसीऔता थाना क्षेत्र के समसपुरा गांव के आधे दर्जन घरों से कुछ चोरों ने लाखों रुपये के गहने, कीमती कपड़े चुरा लिए। चोरी के दौरान इसकी कोई भनक भी किसी को नहीं लग पायी। गांव के शशिशेखर सिंह जब एक बजे रात में जगे तब उन्होंने देखा कि उनका गोदरेज टूटा हुआ था और आभूषण, कपड़े गायब थे। उन्होंने ही गांव के अन्य लोगों को इस घटना की सूचना दी। जब अन्य लोग जागे तो उन सभी के घर के भी गहने तथा अन्य सामान गायब मिले। फिर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव के शशिशेखर सिंह, मिथलेश सिंह, ब्रजमोहन सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, सुनील सिंह तथा संजय सिंह के घरों के पीछे से प्रवेश कर लाखों रुपये के गहने, कपड़े तथा नगद चुरा ले गए। विदित हो कि कुछ दिन पहले भी तिसीऔता थाना क्षेत्र के ही गाड़ा असवारी गांव के छः घरों में भी अज्ञात चोरों ने गहने, कपड़े तथा नगदी चुरा लिए थे। इस मामले में भी अब तक तिसीऔता थाना की पुलिस कोई गिरफ्तारी नहीं कर पाई है और इस तरह की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इस कारण से तिसीऔता थाना क्षेत्र के निवासी दहशत में हैं।

धारदार हथियार से हमला, तीन गंभीर
वैशाली : गोरौल थाना क्षेत्र के गोरौल गांव में एक आपसी विवाद में धारदार हथियार से हमला कर तीन व्यक्तियों को बुरी तरह घायल कर दिया गया। घायलों का इलाज राजकीय अस्पताल गोरौल में कराया गया। इस मामले में गोरौल गांव के निवासी चंदन कुमार ने गोरौल थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस प्राथमिकी में बताया गया है कि गांव का एक व्यक्ति गाली दे रहा था और जब उसे मना किया गया तब ताड़ का फल छीलने वाले हंसुली से हमला किया गया। इस हमले में गला तथा शरीर के अन्य भागों पर गहरा जख्म हो गया। यह सब देखकर बचाने आये सतीश दास तथा सत्य नारायण साह के साथ भी मारपीट किया गया। मौके से भागने के दौरान गले से सोने का हनुमानी भी छीन लिया गया। इस मामले में सुकेश दास को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

अपहरण का मामला दर्ज
वैशाली : करताहां थाना में एक व्यक्ति ने अपनी भतीजी का अपहरण कर लिए जाने का मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में आवेदक ने सिरसा विरण गाँव के दशरथ पासवान का बेटा मंटू पासवान पर आठ अप्रैल को उसकी भतीजी का अपहरण कर लेने का आरोप लगाया है। अपहरण उस समय कर लिया गया जब लड़की पूजा करने के लिए अपने घर से मंदिर के लिए निकली थी। उन्होंने इस मामले में कुल सात लोगों के विरुद्ध करताहां थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

ट्रक चालक से मारपीट
वैशाली : हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग पर देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर चौक के पास एक ट्रक के चालक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट किया। इस मामले में बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहिमापुर निवासी मुकेश कुमार ने संजीत कुमार सिंह सहित कई लोगों पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि जिस कंपनी में वह ट्रक चलाने का काम करता है उसी कंपनी में संजीत कुमार भी दूसरा ट्रक चालक है और घाट पर किसी बात को लेकर दोनों में लड़ाई हो गई थी। इसी विवाद में संजीत कुमार ने ट्रक को जंदाहा नहीं जाने देने की धमकी भी दी थी। जब वह ट्रक लेकर जंदाहा जा रहा था तब बोलेरो सवार कुछ व्यक्ति उसका पीछा करते हुए आए तथा गाजीपुर चौक के पास उसे रोक दिया। ट्रक रोकनर पर बुरी तरह मारपीट की और जख्मी कर दिया। जब स्थानीय लोग तथा पुलिस पहुँची तब सभी भाग गए।
(सुजीत सुमन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here