Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

15 मई : नवादा की मुख्य ख़बरें

श्मशान से पुलिस ने बरामद की महिला की लाश

  • परिजन लगा रहे सास- श्वसुर पर हत्या का आरोप

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के लिए शुक्रवार को काला दिन साबित हुआ । दो अलग-अलग गांवों में दो महिलाओं का शव मिलने से सनसनी फैल गयी । पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। प्रखंड क्षेत्र के बरेव गांव में बीएसएफ जवान मंटू सिंह की 25 वर्षीय पत्नी रिया देवी का शव पुलिस ने श्मशान घाट से बरामद किया । शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया है । परिजन सास-श्वसुर पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं । पुलिस मामले की जांच आरंभ की है।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि मुंगेर के बृजनंदन सिंह ने मोबाइल पर बरेव गांव के इन्द्रदेव सिंह द्वारा पुत्री की हत्या कर शव को जलाने श्मशान घाट ले जाये जाने की सूचना दी। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर शव को बरामद किया गया । ग्रामीणों के अनुसार देर रात दो बच्चों की मां ने अपने कमरे में फांसी लगा आत्महत्या कर ली है । गांव घर के बच्चों ने परिजनों को कमरे में शव होने की सूचना सास- श्वसुर को दी। पति फिलहाल तेलंगाना में कार्यरत हैं ।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कह पाना संभव है । फिलहाल परिजनों के आने व उनके आवेदन का इंतजार किया जा रहा है । पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा ।

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

नवादा : राजमार्ग संख्या 31पर रजौली थाना क्षेत्र के डोपटा मोङ के पास मोटरसाइकिल व ट्रक की आमने-सामने टक्कर में युवक की मौत हो गयी । मृतक की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के बधना गांव के 25 वर्षीय कुन्दन कुमार के रूप में की गयी है । पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है । दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोङ फरार होने में सफल रहा । पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त किया है ।

बताया जाता है कि मृतक अपने गांव से मजदूर को लाने रजौली प्रखंड क्षेत्र के अंधरवारी गांव जा रहा था । रजौली की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने डोपटा मोङ के पास सामने से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।मृतक अकबरपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष पप्पु यादव के भाई बताये जाते हैं ।

रमजान का तीसरा अशरा आरंभ

  • शब-ए-कद्र : गुनाहों से मगफिरत, इबादत, इनाम और दुआओं की रात

नवादा : रमजान मुबारक का तीसरा अशरा शुक्रवार से शुरू हो गया। रमज़ान का तीसरा अशरा मगफिरत (गुनाहों से बख्शिश) का होता है।तीसरे अशरे की 27वीं शब को शब-ए-कद्र के रूप में मनाया जाता है। इसी मुकद्दस रात में कुरआन मुकम्मल हुआ था। रमजान के तीसरे अशरे की पांच पाक रातों में शब-ए-कद्र को तलाश किया जाता है। ये रात हैं 21वीं, 23वीं, 25वीं 27वीं और 29वीं रात। गुरूवार को  20 वां रोजा संपन्न होने के साथ है रात को ही शबे कदर की 21वीं रात आरंभ हो गयी । इस रात में अल्लाह की इबादत करने वाले मोमिन के दर्जे बुलंद होते हैं। गुनाह बक्श दिए जाते हैं। दोजख की आग से निजात मिलती है।

लॉकडाउन : छिन गई मुंह की लाली, बढ़ी पान किसानों की बदहाली

वैसे तो पूरे माहे रमजान में बरकतों और रहमतों की बारिश होती है। ये अल्लाह की रहमत का ही सिला है कि रमजान में एक नेकी के बदले 70 नेकियां नामे-आमाल में जुड़ जाती हैं, लेकिन शब-ए-कद्र की विशेष रात में इबादत, तिलावत और दुआएं कुबूल व मकबूल होती हैं। अल्लाह ताला की बारगाह में रो-रोकर अपने गुनाहों की माफी तलब करने वालों के गुनाह माफ हो जाते हैं। इस रात खुदा ताला नेक व जायज तमन्नाओं को पूरी फरमाता है। रमजान की विशेष नमाज तरावीह पढ़ाने वाले हाफिज साहबान इसी शब में कुरआन मुकम्मल करते हैं, जो तरावीह की नमाज अदा करने वालों को मुंह ज़बानी सुनाया जाता है। इसके साथ घरों में कुरआन की तिलावत करने वाली मुस्लिम महिलाएं भी कुरआन मुकम्मल करती हैं।

नाबालिग़ के साथ दो युवकों ने किया दुष्कर्म

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय नावालिग बालिका के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । घटना उस समय घटी जब वह शौच के लिए गांव के बाहर गयी थी। इस बावत पीङिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

नासिक से ट्रक पर सवार होकर लौट रहे श्रमिक की सड़क दुर्घटना में मौत

बताया जाता है कि बालिका के शौच के लिए पहुंचते ही पूर्व से घात लगाए गांव के ही विनोद राजवंशी व अखिलेश कुमार ने उसे दबोच मुंह बंद कर बारी बारी से दुष्कर्म किया। जाते जाते मुंह खोलने पर हत्या की धमकी दी।

चिखने चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने खून से लथपथ बालिका को घर लाया तथा आरोपी की खोजबीन आरंभ की लेकिन आरोपी घर छोङ फरार हो ने में सफल रहा । बाद में ग्रामीण महिलाओं ने पीङिता के साथ थाना पहुंच जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। एसडीपीओ संजय कुमार के हस्तक्षेप के बाद पीङिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

मेसकौर व वारिसलीगंज के प्रवासी मजदूर मिले कोरोना संक्रमित, संख्या पहुंची 26

नवादा : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार की देर रात व शुक्रवार की सुबह जिले में मेसकौर व वारिसलीगंज के कोरोना मरीज की पुष्टि हुई। इस तरह 48 घंटे में कुल 13 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें 12 प्रवासी मजदूर बताए गए हैं। संक्रमितों की संख्या में इजाफा के बाद हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमित मेसकौर का युवक 08 मई को गुजरात से चला जो 11 मई को घर पहुंचा था। 13 मई को जांच के लिए सैम्पल पटना भेजा गया था। वारिसलीगंज नगर पंचायत के प्रवासी की यात्रा विवरणियों को खंगालने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में लगातार पांचवें दिन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब तक 21 प्रवासी मजदूर हो चुके हैं संक्रमित

गौरतलब है कि जिले में प्रवासी मजदूरों का आना लगातार जारी है। रैंडमली आधार पर इन लोगों के जांच कराए जा रहे हैं। जिसमें अब तक कुल 21 प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रवासी मजदूरों में सबसे पहला मामला 8 मई को आया। इसके बाद 10 मई को दो और 11 मई को छह प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित मिले। इसके बाद 12 मई की देर रात एक और प्रवासी मजदूर की पुष्टि हुई। वहीं, 12 मई को नौ प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि 14 व 15 मई को फिर एक संक्रमित पाये गये है।

वारिसलीगंज प्रखंड में भी कोरोना की दस्तक

जिले के वारिसलीगंज प्रखंड में भी कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। 27 वर्षीय युवक के अलावा एक और कोरोना संक्रमित मिला है। इस तरह नवादा जिले के छठे प्रखंड में कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। इसके पहले नवादा सदर, हिसुआ, मेसकौर, सिरदला और रजौली तक कोरोना का संक्रमित मिला था। जिले में अबतक कुल दो 26 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें रजौली हॉटस्पॉट बनकर उभर रहा है। किस प्रखंड में कितने

संक्रमित :

नवादा – 2
हिसुआ – 2
मेसकौर – 4
वारिसलीगंज – 2
रजौली – 10
सिरदला – 6
इनमें से तीन ने जंग जीत ली है चौथा हिसुआ की महिला को जल्द अस्पताल से मुक्त किया जाना शेष है।

थाना वाहन चालक के घर छापामारी कर सात बोतल केन बियर बरामद, बहनोई गिरफ्तार

नवादा : नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने अहले सुबह नगर के नवीन नगर मुहल्ले के गोवर्द्धन मंदिर के पास नव निर्मित मकान में छापामारी कर सात बोतल केन बियर बरामद है। इस क्रम में उक्त मकान में रह रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल पर सूचना मिली कि महिला थाना में कार्यरत सरकारी जीप चालक कृष्णा प्रसाद के मकान में पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप उतारी जा रही है । सूचना के आलोक में छापामारी आरंभ की गयी। पूर्व के मकान में की गयी छापामारी में किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुआ । बगल में बनायी जा रही मकान में की गयी छापामारी में भूसे के कमरे में भूसा में छिपाकर रखे सात बोतल केन बियर बरामद होते ही वहां मौजूद चालक के बहनोई को गिरफ्तार कर लिया ।

गिरफ्तार बहनोई की पहचान सिरदला प्रखंड क्षेत्र के कसियाडीह गांव के रामेश्वर प्रसाद के पुत्र भरत प्रसाद के रूप में की गयी है । नव निर्मित मकान चालक की मां के नाम पर बताया गया है । चालक की संलिप्तता की जांच आरंभ की गई है । सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी है ।

ताड़ी उतारने के विवाद में गोलीबारी, दो जख्मी

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अषाढी गांव में सुबह ताङी उतारने के विवाद में दो पक्ष आपस में भीङ गये । इस क्रम में हुई गोलीबारी व मारपीट की घटना में कई लोग जख्मी हो गए । जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । गंभीर रूप से जख्मी एक को पावापुरी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल स्थानांतरित किया गया है।

बताया जाता है कि ताङी उतारने के विवाद में दो पक्ष आपस में भीङ गये । इस क्रम में मारपीट व गोलीबारी की घटना में नागराज व शीतन राजवंशी गंभीर रूप से जख्मी हो गए । नागराज को पीठ में गोली लगी है। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने मामले की जांच आरंभ की है । घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस कैम्प कर रही है। इस बावत पीङित के बयान के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

गृह कलह से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर गांव में गृह कलह से तंग आकर 32वर्षीय महिला ने बिजली पंखे से झुलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा है।

बताया जाता है कि युगल यादव की पतोहू पवन कुमार 32 वर्षीय पत्नी का घर वालों से कुछ मामले को लेकर पूर्व विवाद चल रहा था । सुबह घर वालों के साथ पुनः झगड़ा के बाद पति के व्यवहार से नाराज होकर कमरे में बंद होकर बिजली के पंखे में रस्सी बांधकर गले में अटका लिया। जबतक घर के लोग बचाव में पहुंच पाते पंखा चालू रहने से मौत हो गयी।

मृतका का नाम रंजू देवी है जिसका नैहर अकबरपुर थाना क्षेत्र के महानन्दपुर है महिला की शादी नौ वर्ष पूर्व हुई थी। महिला के पिता मुसाफिर यादव का कहना है कि गुस्से में आकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मृतका अपने पीछे तीन बच्चों को छोङ गयी है । तीनों बच्चे मां के बगैर अपनी सुध खो बैठा है। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि फिलहाल मृतका के नैहर वालों के आने का इंतजार किया जा रहा है । उनके बयान के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

जंगली लकड़ी लदी ट्रैक्टर ज़ब्त, दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के रजौली वन प्रक्षेत्र के सिरदला प्रखंड घाटबकशिला के जंगल से जंगली लकड़ियां लदी एक ट्रैक्टर को वन विभाग की टीम ने जब्त कर लिया। मौके पर दो वन तस्करों सिरदला थाना क्षेत्र के जिरवातरी गांव के ललन प्रसाद और रामबालक कुमार को गिरफ्तार किया गया। रेंजर विवेकानंद स्वामी ने इसकी पुष्टि की। बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वन क्षेत्र के सिरदला बीट के घाटबकशिला जंगल से जंगली लकड़ी काटकर ट्रैक्टर पर लादकर लाई जा रही है।

सूचना के आलोक में सिरदला फॉरेस्टर राजकुमार पासवान और वनरक्षी मुकेश कुमार के साथ वनकर्मियों को छापेमारी के लिए भेजा गया। छापेमारी के दौरान ट्रैक्टर पर जंगली लकड़ियां जब्त की गई। दोनों गिरफ्तार के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गुरुवार को दोनों को जेल भेज दिया गया है।

बसों से लौटे प्रवासियों को किया जा रह होम क्वारंटाइन

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में 30 प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिग की गई। जांच के बाद सभी को होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया।  सभी 11 मई को विभिन्न शहरों से चलकर रजौली पहुंचे थे। ये लोग सुबह के चार बजे रजौली बाइपास में बस से उतरे और जांच के लिए यहां वहां भटकने लगे। सबसे पहले ये लोग रजौली थाना गए, वहां से क्वारंटाइन सेंटर भेजे गए। वहां रखने की बजाय सभी को घर जाने को कह दिया गया। इन प्रवासी मजदूरों के पास जो पर्ची थी उसमें स्क्रीनिग कर तापमान लिखा गया था। साथ ही यात्रा के लिए फिट गुजरात के चिकित्सक द्वारा बताया गया था। भूखे -प्यासे मजदूर व उनके बच्चे जांच के लिए के भटकते रहे।

बीडीओ प्रेमसागर मिश्र को सूचना दी गई तो वे पहले तो होम क्वारंटाइन में रहने की बात कही। बाद में अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। अस्पताल में चिकित्सक सतीश चंद्र सिन्हा जांच-पड़ताल करने से इन्कार कर दिया। लगभग चार पांच घंटे तक लोग अस्पताल के बाहर जांच कराने या क्वारंटाइन सेंटर में रखने के लिए अड़े रहे। तब जाकर चिकित्सक के निर्देश पर साढ़े नौ बजे अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने सभी का स्क्रीनिग की। अस्पताल गार्ड एक कागज पर सारा चीज नोट करके काउंटर पर जाकर दिया। तब जाकर सबकी चीट बनाई गई और उसी चीट को डॉक्टर के पास ले जाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात सतीश चंद्र सिंहा ने मात्र तापमान स्क्रीनिग के बाद सभी के चिट पर होम क्वारंटाइन सेंटर में 21 दिन के लिए रहने की सलाह दी। उसमें यह भी लिखा गया की सभी में कोई कोरोना वायरस के लक्षण नहीं है।

मजदूरों में एक ओर घर आने की खुशी थी तो दूसरी ओर क्वारंटाइन होने का डर भी था, लेकिन सभी मजदूरों में गजब का संयम था।जांच के लिए लाइन में खड़े शांति से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। मजदूरों ने कहा कि यहां पर प्रशासन के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं किया गया है। ताज्जुब की बात तो यह है कि चेकपोस्ट से बगैर जांच-पड़ताल के ही बिहार में प्रवेश कर गए। सुबह सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को रजौली बाइपास में उतारा गया। जहां से सभी अपने अपने घरों के लिए रवाना हो गए। कुछ जागरूक प्रवासी मजदूर पहले थाना गए और प्रशासन पर दबाव बनाया तब जाकर उनकी जांच की गई। बाकी लोग अपने अपने घर बगैर जांच के कराए ही चले गए। इस प्रकार की लापरवाही भविष्य में बड़ा परेशानी खड़ा कर सकता है।