परिजनों ने लगाया आरोप क्वारंटाइन केंद्रों में नहीं मिल रहा खाना
डोरीगंज : सदर प्रखंड के जलालपुर पंचायत के उच्च विद्यालय काजीपुर में बाहर से आए मजदूरों के लिए क्वारंटाइन केंद्र बनाया गया है जिसमें तेलांगना,महाराष्ट्र व पश्चिम बंगाल से आये दो दर्जन मजदूर रह रहे हैं। लेकिन इस सेंटर पर भोजन,पानी आदि की कुछ भी सुविधा नहीं है। जिससे आजीज हो प्रवासी मजदूरों ने आज जमकर हंगामा करते हुए जिला प्रशासन, बिहार सरकार व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
तेलांगना से आए मजदूर व काजीपुर निवासी मुन्द्रिका राम,रंजीत राम,दीपक कुमार राम,मंटू कुमार राम,जीतन राम, कौंदन कुमार, अशोक राम महाराष्ट्र से आये मानुपुर मंझन निवासी जयकुमार सिंह, रवि कुमार यादव,वीरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार सिंह, नीरज कुमार यादव, विक्की कुमार, कैलाश कुमार, राहुल कुमार और पश्चिम बंगाल से आये मानुपूर जहांगीर निवासी सफीक अली,अली शेर आदि ने बताया कि हमलोग विगत दस दिन से यहां रह रहे हैं। लेकिन यहां हमारी सुधि लेने के लिए जिला प्रशासन या कोई जनप्रतिनिधि भी आज तक नहीं आया। पहले तो हमलोगों के घर से भोजन भी आ जाता था लेकिन अब हमारे परिजन भी भोजन पहुंचाने से बच रहे हैं आखिर हमलोग अब क्या करें।
सेंटर पर व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है । वहीं ग्रामीण भी बीमारी फैलने को ले दहशत में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यहां कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण ये लोग सरेआम घूम रहे हैं । प्रशासन के तरफ से कोई रोक टोक नहीं है जिससे बीमारी फैलने का खतरा है।
सदर सीओ पंकज कुमार ने बताया कि सदर अंचल अन्तर्गत मध्य विद्यालय चिरान्द,उच्चविधालय रसलपुरा,मध्यविधालय अवधपुरा,लंगेसरी बाबा छात्रावास विष्णुपुरा ,आयुर्वेद कालेज छपरा में क्वारेंटाइन सेन्टर संचालित किया जा रहा हैजहां पुरी व्यवस्था की गइ है,काजीपुर के लोग अपने मन से सेंटर बना दिए हैं उन लोगों को कइ बार मध्य विधालय चिरान्द या उच्च विधालय रसलपुरा आने के लिए बोला जा रहा है लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हैं।