15 मार्च : वैशाली की मुख्य ख़बरें

0
vaishali news

गाँव में जा बताए कोरोना वायरस से बचने के उपाए

वैशाली : मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान भगवानपुर प्रखंड के तत्वावधान में सराय बाजार सहित अकबर मलाही, शेम्भोपुर, जहाँगीर पटेढ़ा पंचायत एवं अन्य गांवों में जाकर लोगों को कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी ग्रामीणों को दी गई।

इस जागरूकता अभियान में ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए नियमित रूप से साबुन, पानी या अल्कोहल बेस्ट हैंड सनेटैजर से हाथ धोए, छीक एवं बुखार आने पर तुरंत डॉक्टर से मिले। हाथ साबुन से धोय एवं किसी से हाथ मिलाने से बचे साथ ही साथ भीड़-भाड़ वाली जगहों पर  जाने से बचे। करोना वायरस को लेकर सभी सरकारी विद्यालय सहित गैर सरकारी विद्यालय, कोचिंग संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित अन्य संस्थानों को बंद किया गया। जागरूकता के दौरान गरीबो एवं अन्य लोगो के बीच डेटॉल साबुन का वितरण किया गया।

swatva

जागरूकता टीम में मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के प्रखंड अध्यक्ष कुणाल कुमार गुप्ता, समाजसेवी आसुतोष कुमार दीपु, समाजसेवी पंकज यादव, पप्पू बाबू, राजू गुप्ता, सरपंच राजीव कुमार, उप मुखिया पति रत्नेश कुमार गुड्डू, राम प्रकाश राय, समाजसेवी संजीत कुमार दास, निर्भय कुमार अमरोही, सोनू कुमार सिंह, नीरज सिंह आदि।

कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूकता जरूरी : रवि किशन

वैशाली :  कोरोना वायरस आज एक महामारी का रूप ले चूका है। इस महामारी से हम सब को मिलकर मुकाबला कारण है। उक्त बाते गोरखपुर से सांसद सह भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन ने शनिवार को दिघी कला स्थित सेरा टाइल्स प्रतिष्ठान में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सबसे पहले सजगता जरूरी है केंद्र सरकार एवं कई राज्य सरकारों ने इससे बचने के उपाय किए हैं और व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहां की कोरोना वायरस को हल्के में न ले क्योंकि यह एक महामारी का रूप ले चूका है।

उन्होंने कहा कि अपने हाथों को हमेशा साफ करते रहे, भीड़भाड़ वाले जगह पर नहीं जाए, रेलवे स्टेशन बस स्टैंड, बाजार जाने से बचे। सरकार ने सिनेमा हॉल, स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान एवं पार्क को बंद कर दिया है। इस दौरान सांसद को सेरा टाइल्स के संचालक साकेत कुमार एवं हेलमेट ढाबा के संचालक सह गोरौल व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय कुमार एवं स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी नरेंद्र प्रसाद सिंह ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर नारायणी सेवा संस्थान के सचिव ऋतुराज, आयशा ट्रैक्टर के संचालक पप्पू, दिघी कला पश्चिमी मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र राय, वैशाली एग्रो एजेंसी के संचालक जगदीश राय व अन्य लोगों ने सांसद का गर्मजोशी से अभिनंदन किया।

दिलीप कुमार सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here