Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

15 मार्च : सारण की मुख्य ख़बरें

35 करोड़ अशिक्षित लोगों को शिक्षित करेगा रोटरी क्लब

सारण : रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गोपाल खेमका आज रविवार को सारण पहुँच क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी दी उन्होंने इस अवसर पर कहा कि रोटरी क्लब 35 करोड़ अशिक्षित लोगों को शिक्षित करने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। छपरा पहुंचे रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गोपाल खेमका कई सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए।

गरखा प्रखंड के रामपुर स्थित रोटरी द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान की छात्राओं को गोपाल खेमका ने सम्मानित किया और वहां बच्चों के बीच स्कूल बैग और शिक्षण सामग्री का वितरण भी किया और वहां बच्चों को निशुल्क कोचिंग देने वाली पूजा कुमारी, रोशनी साह  और हैप्पी राज को सम्मानित किया। साथ ही लोकमान्य उच्च विद्यालय में बनाए गए हैंडवाश स्टेशन  और बाजार समिति के पास रोड बैरिकेडिंग का भी लोकार्पण किया। बाद में रोटरी सामुदायिक भवन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए गोपाल खेमका ने कहा की दुनिया में अगली लड़ाई पानी के लिए होने वाली है जिसे रोकने के लिए रोटरी लगातार जल संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि रोटरी समाज सेवा के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काम कर रही है और अब मोतियाबिंद ऑपरेशन के साथ-साथ कॉर्निया ट्रांसप्लांट में भी रोटरी ने अतुलनीय सफलता हासिल की है। रोटेरियन सोमेश द्वारा इस मौके पर सहेली सेंटर को एक सिलाई मशीन प्रदान किया गया जिसे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा सहेली सेंटर के सदस्यों को दिया गया।

इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए जेल अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन माधवेश्वर झा, वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्णेन्दु रंजन को शाल और प्रशस्ति पत्र देकर डिस्टिक गवर्नर गोपाल खेमका ने सम्मानित किया। समारोह में नवनीत कुमार और उत्तम कुमार नए मेंबर के रूप में रोटरी के सदस्य बने। मंच संचालन रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह ने किया वही स्वागत डॉ बीके सिन्हा ने और सचिव प्रतिवेदन अमरेंद्र कुमार सिंह ने प्रस्तुत किया।

 डॉ दीप्ति सहाय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह संपन्न हुआ। रोटरी क्लब के सचिव अमरेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे कार्यक्रम को संक्षिप्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक रहने की भी अपील की गई।

भाजपा जिलाधिकारियों की हुई बैठक

सारण : भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों की बैठक भाजपा के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा की अध्यक्षता में शिव टोला स्थित उनके आवास पर संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री राम दयाल शर्मा ने की बैठक में मंडल की कार्यसमिति की समीक्षा की गई तथा सप्त ऋषि के गठन की चर्चा की गई एवं 29.3 2020 को  मन की बात प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की भी चर्चा की गई कि हर बूथ पर मन की बात का कार्यक्रम संपन्न हो एवं दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी जिला भाजपा की बैठक में पास किया गया। यह निर्णय लिया गया कि जिले में  असमय  बारिश के कारण जिले में फसलों की भारी क्षति हुई है इसके लिए एक ज्ञापन जिलाधिकारी से मिलकर किसानों को मुआवजा देने के लिए दिया जाएगा एवं दूसरा प्रस्ताव कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

बैठक में मुख्य रुप से जिला के उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, राजेश ओझा, लालबाबू कुशवाहा, लक्ष्मी ठाकुर, तारा देवी,महामंत्री शांतनु कुमार, अनिल सिंह एवं जिला मंत्री सुपन सिंह, सत्यानंद सिंह, अशोक कुमार महतो, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, संजय सिंह सुधीश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। जिसकी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने दी।

रामनवमी को ले जिले में तैयारियां शुरू

सारण : रामनवमी के पर्व को लेकर छपरा (सारण) में तैयारियां शुरू हो गई है। रामनवमी का त्यौहार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी मनाया जाता है। हिंदू धर्मशास्त्रों के अनुसार इस दिन ही मर्यादा-पुरूषोत्तम भगवान श्री राम जी का जन्म हुआ था। रामनवमी के त्यौहार का महत्व हिंदु धर्म सभ्यता में महत्वपूर्ण रहा है। इस पर्व के साथ ही माँ दुर्गा के नवरात्रों का समापन भी होता है।

छपरा में होता है भव्य आयोजन :

रामनवमी के दिन छपरा शहर में श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के तत्वाधान भव्य पूजा-अर्चना एवं शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता है। हर साल की भांति इस साल भी 02 अप्रैल को समिति के द्वारा छपरा में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

आम सभा की हुई बैठक :

शोभायात्रा के सफल आयोजन को लेकर छपरा शहर स्थित जनक यादव पुस्तकालय के सभागार में श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के तत्वाधान में शहर के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों व आम लोगों के साथ आम सभा की बैठक की गई।

सर्व प्रथम सभा की अध्यक्षता कर रहे समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह (अनुज्ञप्तिधारी), आचार्य हरेराम शास्त्री, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ  शंभूनाथ सिंह, वीरेंद्र साह मुखिया, मुन्ना सिंह, मधु सिंह, वरुण प्रकाश, दीपक सिंह, अजय सिंह, राणा यशवंत प्रताप सिंह, झरिमन राय आदि ने वैदिक मंत्रोचार के बीच संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर बैठक की विधिवत शुरुआत की।

जिसके बाद समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह ने बैठक में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए रामभक्तों से शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने तथा बढ़-चढ़ कर अपना योगदान देने की अपील की।

बैठक में मुख्य रूप से अनिल सिंह, अरुण पुरोहित, बृज किशोर रजक, अजय राय, गंगोत्री प्रसाद, चंदन कुमार, विजय मिश्रा, मुन्नू सिंह, रामानुज सिंह, पंडित रंगनाथ तिवारी, घनश्याम तिवारी, शत्रुधन प्रसाद गुप्ता, चतुरी जी समेत सैकड़ों की संख्या में रामभक्त मौजूद थे।

दो वर्ष बाद भी नहीं बरामद हुई मूर्ति, प्रदर्शन के मूड में ग्रामीण

सारण : गौतम ऋषि गोदना मंदिर के प्रंगण में आज रविवार को माता सीता एवं लक्षमण की प्रतिमा 18 फ़रवरी 2018  में चोरी हुई थी। पर आज तक प्रशासन के द्वारा मूर्ति बरामद नहीं किया गया है और न ही अपराधी को ही पकड़ में आए है। ऐसी स्थिति में सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में छपरा मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

युवा राजद जिला उपाध्यक्ष ने की किसानों की क्षतिपूर्ति की मांग

सारण : युवा राजद जिला उपाध्यक्ष ने जिले में बेमौसम हुई बरसात से किसानों को हुई क्षति का जायजा कई गाँव का दौरा कर लिया।

उपाध्यक्ष ने कहा कि बिहार में बेमौसम बारिश के कारण सारण जिले के कई किसानों की फसल को क्षति हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री और सारण जिला प्रशासन से अभिलंब किसान की क्षति का मुआवजा भुगतान करने की मांग की है।

रोट्रेक्ट क्लब ने रक्तदान कार्यक्रम का किया आयोजन

सारण : विश्व रोट्रेक्ट सप्ताह के अन्तर्गत रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी ने छपरा के ब्लड बैंक में रक्त दान किया गया। रक्तदान के पश्चात रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया रक्तदान से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है,रक्तदान करके देखिए अच्छा लगेगा। जीवनदाता बन सकता है रक्तदाता​, रक्तदान से बच सकती है, किसी की जिंदगी, रक्तदान कीजिए, जीवन बचाइए।

इस अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, सचिव सैनिक कुमार, पुर्व अध्यक्ष निकुंज कुमार, अगामी अध्यक्ष  इरशाद अंसारी, अगामी सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, राहुल कुमार आदि ने रक्त दान किया।

इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी डाॅक्टर मधेश्वर झा, छपरा विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता, प्रोजेक्ट चेयरमैन अवध बिहारी प्रसाद, उज्जवल रमण आदि उपस्थित हुए।

युवक को गोली मार बाइक लूटी

सारण : छपरा जंक्शन के पश्चिमी छोर पर स्थित डीआरसीसी में काम कर कल शनिवार की देर शाम लौट रहे श्याम चौक निवासी रजनीश कुमार को पहले से ही घात लगाए बैठे अपराधियों ने जगदम कालेज के समीप गोली मारकर बाइक लूट ली और मौके से फ़रार हो गए।

गोली की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोगों इक्कठा हो गए और घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। वही मौके पर पुलिस ने फर्द बयान दर्ज करते हुए इस संबंध में जाँच शुरू कर दी है।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से की 100 दिन के समर्पण की अपील

सारण : गड़खा प्रखंड अंतर्गत परसा गांव में भाजपा गरखा मंडल (पूर्वी) की बैठक हुई जिसमें विधान सभा के चुनाव को लेकर विशेष चर्चा हुई। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता 100 दिन पार्टी के लिए समर्पित करें।

वहीं पूर्व विधायक ज्ञानचंन्द मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी के नेतृत्व में बिहार में सर्वाधिक विकास हो रहा है। मंडल अध्यक्ष प्रो. हरेन्द्र सिंह ने जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा को अंग वस्त्र से सम्मानित किया तथा मंडल कार्य समिति की सूची जारी की।

बैठक में जिला महामंत्री शांतनू कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी संजय कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, विश्वमोहन सिंह मंटू, अजय मांझी, विजय सिंह, चेतनारायण राय, राधामोहन सिंह आदि उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता भाजपा मंडल (पूर्वी) अध्यक्ष प्रो. हरेन्द्र सिंह ने किया। जबकि स्वागत भाषण श्रीनिवास सिंह ने की।

पीसीसी सड़क का विधायक ने किया शिलान्याश

सारण : अमनौर प्रखंड के ढोरलाही नारापर गांव में मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क सड़क योजना के तहत बनने वाली पीसीसी सड़क का भाजपा विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने शिलान्यास किया। शनिवार को उक्त योजना के तहत एसएच-73 अमनौर-सोनहो मुख्य पथ ढोरलाही कैथल नारापर से भतेहरी यादव टोला तक लगभग नौ सौ पचास मीटर की दूरी की लाखो रुपये की लागत से बननेवाली पक्की सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने शिलापट का अनावरण कर किया। उक्त मौके पर विधायक चोकर बाबा ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास के साथ क्षेत्र के सभी सम्मानित जनता की हर सरकारी सहायता उपलब्ध कराने के लिए कार्य प्रगति पर है।

केन्द्र की नरेंद्र मोदी व बिहार के नीतीश कुमार व सुशील कुमार मोदी की सरकार मे बिहार के साथ साथ इस क्षेत्र में तेज गति से चौतरफा विकास कर रही है। आम गरीबों के हीत में विभिन्न प्रकार की योजनायें चला रही है। अमनौर विधान सभा क्षेत्र के हर गांव -गली में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। उक्त मौके पर मुख्य रूप से राजीव सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, डॉ.अनिल सिंह, डॉ.दिनेश सिंह, कुणाल सिंह, राकेश सिंह, शिवजी प्रसाद यादव, जगदीश राय, प्रमानंद सिंह, भोली सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

भाजपा कार्यकारणी मंडल की हुई बैठक

सारण : एकमा प्रखंड अंतर्गत परसागढ़ बाजार के महंत के पोखरा के समीप स्थित कला मंच भवन में शनिवार को एकमा पूर्वी भाजपा मंडल की कार्यकारिणी की बैठक मंडल अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद भोला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से बूथ स्तर पर अपना संगठन को मजबूत करने के लिए आवश्यक विचार विमर्श कर अगली रणनीति तय की गई। इसके अलावा सभी बूथों पर सप्तर्षि का गठन करने एवं प्रत्येक तीन ग्राम पंचायतों पर एक सेक्टर प्रभारी नियुक्त करनेसहित आगामी छह अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस प्रत्येक बूथ स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर एकमा पूर्वी भाजपा मंडल की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसके पदाधिकारियों की घोषणा सर्वसम्मति से की गई।

नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए मंडल अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद भोला ने बताया कि छह उपाध्यक्ष क्रमशः ब्रह्मानंद मिश्रा, सोनू कुमार, बेबी देवी निर्मल, सुरेश राम, भृगुनाथ राय व सतीश सिंह को बनाया गया है। इसके अलावा दो महामंत्री क्रमशः प्रमोद कुमार सिंह व गजेंद्र कुमार ओझा बनाए गए हैं। इसी क्रम में छह मंत्रियों की सूची में राजेश कुशवाहा, राजकिशोर यादव, मीना देवी, किरण देवी, पूनम देवी व अनीता देवी शामिल हैं। संगठन कोषाध्यक्ष राजू पटेल और मीडिया प्रभारी रितेश कुमार चुन्नू व पीयूष प्रियदर्शी के अलावा कार्यसमिति के 62 सदस्यों की सूची जारी की गई।इस बैठक में वीरेंद्र पांडेय, चैतेंद्रनाथ सिं, चंदेश्वर सिंह, प्रदीप कुमार पप्पू, जितेंद्र सिंह कमलेश प्रसाद, वीरेंद्र सिंह, पवन कुमार, विवेक कुमार, राम लखन प्रसाद रामाश्रय शर्मा, प्रेम सोनी, रामाशंकर सोनी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।