Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

15 मार्च : नवादा की मुख्य ख़बरें

कोरोना को ले नवादा में लगा धारा 144,  ककोलत जाने पर लगी रोक

नवादा :  कोरोना वायरस का डर पूरी दुनिया में लोगों को सता रहा है। विश्व के 172 देश कोरोना वायरस की चपेट में है। भारत में अभीतक इससे दो लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जा चुका है। बिहार में स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, पार्क और जू को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

बिहार के छः जिलों में धारा 144 लगायी गयी है। वहीं आज नवादा जिले के नवादा सदर अनुमंडल में धारा 144 लगा दी गयी है। इसके मद्देनजर नवादा शहर में भी धारा 144 लगाया जा चुका है। सदर एसडीओ अनु कुमार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।

उधर बिहार के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल ककोलत में भी लोगों के जाने पर रोक लगा दी गयी है। ककोलत रजौली अनुमंडल का हिस्सा है। एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।

मसौढा गांव के समीप जानलेवा बना डायवर्सन

नवादा : जिले के नारदीगंज से खरांट जाने बाली सड़क मार्ग पर मसौढ़ा गांव के समीप बना डायवर्सन जानलेवा साबित हो रहा है । पिछले दो दिनों से लगातार बारिश होने से डायवर्सन खतरनाक साबित हो रहा है। उसमें कीचड़ भरा पडा हुआ है। जिससे आये दिन इस रास्ते से गुजरने बाले राहगीर चोटिल हो रहे है। जिसे देखनहार कोई नहीं है।

यह स्थिति विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारणहो रहा है। सनद रहे कि यह पुल तीन वर्षो से क्षतिग्रस्त है। एक माह पूर्व से इस पुल का निर्माण कराया जा रहा है,जो फिलहाल निर्माणाधीन है। कार्य भी मंथर गति से चल रहा है। पुल के निर्माण को लेकर आने जाने बाले राहगीरो व वाहन को गुजरने के लिए डायवर्सन बनाया गया है।

इस पुल के निकट ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय मसौढा़ अवस्थित है। इतना ही नहीं यह सड़क मार्ग दो राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने में अहम भूमिका निभा रही है। नारदीगंज में राजगीर बोधगया राजमार्ग 82 को ,तो वही खरांट मोड़ के समीप पटना रॉची राजमार्ग 31 से जुड़ा है।

आये दिन सैकड़ो छोटी बड़ी वाहन इस पथ से गुजरती है। कई गांव केशग्रामीणों का आवागमन का मुख्य मार्ग है। आलम यह है कि वाहन चलाने बाले चालक की अचानक इस स्थल पर अगर ब्रेक लग गयी तो ठीक है,अगर ब्रेक नहीं लगी तो दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। चालक अपनी वाहन की रफ्तार को धीमा कर सफर तय करना उनके लिए नियति बनी हुई है।

स्थानीय लोगों में दीपक कुमार,मुकेश कुमार,राजकुमार सिंह समेत अन्य लोगों ने कहा तीन वर्ष से इस स्थल पर पुल क्षतिग्रस्त है,हाल के दिनों में पुल का निर्माण किया जा रहा है,पुल के निर्माण को लेकर बना डायवर्सन खतरनाक साबित हो रहा है,आये दिन लोग चोटिल हो रहे है। ग्रामीणों ने शीध्र पुल निर्माण कराने की मांग डीएम से किया है,ताकि आवागमन में सहुलियत हो सके।

सदर अस्पताल में बगैर नजराना नहीं होता कोई काम

नवादा : सदर अस्पताल में कुव्यवस्था और भ्रष्टाचार का आलम यह है कि स्वास्थ कर्मचारी बिना पैसा लिए कोई काम करने को तैयार नहीं होते है। अस्पताल में स्थिति यह है कि किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि से भी उन्हें कोई डर नहीं रह गया है।

ताजा घटनाक्रम रविवार की है जब इमरजेंसी वार्ड में ड्रेसिंग के लिए एक मरीज से पैसे की मांग कर दी गई। इसमें  सबसे बड़ी बात यह है कि उस वक्त वहां जिले की नगर परिषद् अध्यक्ष पूनम कुमारी भी मौजूद थी। कर्मचारी द्वारा पैसे की मांग के बाद जब उन्होंने पूछा किस बात के पैसे मांग रहे है तो उन्हें चुप बैठे को रहने को कहा गया।

घटना के संबंध में बताया गया है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कालो देवी मारपीट के मामले में घायल इमरजेंसी वार्ड में इलाज करा रही थी। उसी दौरान नगर परिषद के चेयरमैन पूनम कुमारी अपने ससुर को इलाज करवाने के लिए सदर अस्पताल पहुंची।

इलाज के दौरान कालो देवी से पट्टी बदलने के नाम पर अस्पताल के किसी स्टाफ के द्वारा 5 सौ रुपये मांगा गया। पैसे की बात सुनकर चेयरमैन ने सदर अस्पताल के स्टॉफ से पूछ लिए कि आप किस बात का पैसा मांग रहे हैं। स्टाफ ने कहा आप चुपचाप बैठें। यह सुनकर नगर परिषद अध्यक्ष पूनम कुमारी अवाक रह गई।

हालांकि बाद में वह काफी क्रोधित होते इस बात की शिकायत सिविल सर्जन व डीएम को करने की बात कही। नगर परिषद चेयरमैन पूनम कुमारी ने बताया कि सदर अस्पताल में लोगों क़ो बिना पैसा का इलाज किया जाता है। ऐसे स्टाफ रहने के कारण सदर अस्पताल का नाम बदनाम हो रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे सामने ही पट्टी बदलने के नाम पर गरीब महिला से 5 सौ रुपये मांगा गया।

इसकी शिकायत वरीय अधिकारी को करेंगे अगर ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं किया जाएगा तो इसकी शिकायत सीएम नीतीश कुमार से भी करेंगे।

नगर में जलजमाव देख हरकत में आए डीएम, पूरे बाजार का किया निरीक्षण

नवादा : जिले में पीछले लगातार 36 घंटों की बारिश से नगर परिषद की साफ -सफाई का पोल खोलकर रख दिया है। रिमझिम बारिश से जिला मुख्यालय क़े समाहरणालय हो या सदर अस्पताल सभी सरकारी दफ्तरों और सार्वजनिक जगहों पर जलजमाव और कीचड़ फैल गया। शनिवार क़ो कलेक्ट्रियट में जिलाधिकारी यशपाल मीणा क़ो जलजमाव क़े कारण गंदे पानी में होकर गुजरना पड़ा। जिलाधिकारी ने नवादा की दुर्दशा देख हरकत में आए और जिले में जलजमाव क़े कारण और नालियों से पानी निकासी आदि क़े लिए स्वयं सड़क पर उतर आए और स्पॉट निरीक्षण किया।

उन्होंने संबधित पदाधिकारियों से जलजमाव से निजात दिलाने और नालियों की साफ-सफाई तथा जल निकासी पर जानकारियां ले अविलंब सुधार लाने का दिशा निर्देश दिया। इस दरम्यान उन्होंने डीएम ऑफिस में विभागीय पदाधिकारियों से जानकारियां ली कि आखिर जलजमाव का क्या कारण है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों क़ो आवश्यक निर्देश दिया।

उन्होंने नवादा समाहरणालय, प्रजातंत्र चौक, सदर अस्पताल, मेनरोड आदि जगहों पर पैदल चलकर निरीक्षण किया।  मौके पर जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार समेत सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

कोरोना वायरस का असर स्थगित हुआ अर्जक संघ का सम्मलेन

नवादा : मानववादी संगठन अर्जक संघ का बिहार ईकाई का 19 वां राज्य सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है। यह सम्मेलन आगामी 21-22 मार्च को औरंगाबाद जि‌ला के पूर्णाडीह गांव में होने वाला था।

उक्त जानकारी देते हुए संघ के वरिष्ठ नेता उपेन्द्र पथिक ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा जारी निदेश के आलोक में यह सम्मेलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। अब यह  सम्मेलन करने के लिए राष्ट्रीय समिति से सलाह करके राज्य समिति की अगली बैठक में निर्णय लिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस बावत नवादा स्थित मिर्जापुर में संघ के जिला संयोजक सुनील कुमार की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई जिसमें राज्य समिति सदस्य नरेन्द्र कुमार अर्जक समेत कैलास प्रसाद, जगन्नाथ प्रसाद, अशोक कुमार, जगदीश प्रसाद आदि शामिल थे।

पीडीएस बिक्रेता पर प्राथमिकी से पुलिस की खुली कलई

 नवादा : इन दिनों सिरदला थाना क्षेत्र में शराब कारोबार बड़े पैमाने पर हो रही है। जंगल सटे गांव में देखा जाय तो शाम ढलते ही शराबी झूमते नजर आता है।

सूचना के बाद थानाध्यक्ष ने शनिवार को अपर थानाध्यक्ष गोविंद सिंह ने रामरायचक के जंगल में डीएपी बल के साथ प्रवेश किया था। जिसमें करीब दो भट्ठी को ध्वस्त किया गया था। साथ 12 ड्राम जो जंगल की झाड़ी में रखा हुआ था। जिसमें फूला हुआ जावा महुआ  को विनष्ट किया गया। इस दौरान तीन धंधेबाज पुलिस को देखकर फरार हो गया।

राजनीति से प्रेरित होकर गोविंद सिंह के रिपोर्ट के आधार पर रामरायचक जन वितरण विक्रेता नरेश चौधरी समेत राजू चौधरी, सूरज चौधरी के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज किया है। इस तरह की प्राथमिकी किये जाने से सिरदला पुलिस पर कई सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। स्थानीय बुद्धिजीवियों ने सिरदला थाना में कार्यरत पुलिस अधिकारी और ग्रामीण पुलिस की मनमानी रवैये के विरुद्ध जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

जिले में हुई रिकॉर्ड 33.5 मिलीमीटर बारिश, फसलों को भारी नुकसान

नवादा : फागुन के इस महीने में शनिवार को सावन जैसी झड़ी लगी रही। बिजली की गड़गड़ाहट और चमक के बीच लगातार झमाझम तेज बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। लोग दिनभर अपने-अपने घरों में दुबके रहने को विवश दिखे। बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। बेमौसम बरसात ने किसानों को रुलाने का काम किया है।

शुक्रवार की रात तकरीबन नौ बजे से लेकर शनिवार तक तेज बारिश हुई। जिले में पिछले दो दिनों में रिकॉर्ड 33.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस अवधि में हवा की रफ्तार 7 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रही। वहीं पूरे मार्च महीने की बात करें तो अबतक जिले में 40.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जो कि रिकॉर्ड है। पिछले साल मार्च महीने में बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई थी। रविवार की सुबह से तीखी धूप उगने से किसानों ने राहत की सांस ली है।

कृषि विज्ञान केंद्र सेखोदेवरा के मौसम वैज्ञानिक रौशन कुमार ने बताया कि मार्च महीने में सामान्य से 5 .6 मिलीमीटर बारिश होती है। लेकिन इस वर्ष मार्च में अबतक रिकॉर्डतोड़ 40.2 मिलीमीटर वर्षापात हुई है।

उन्होंने बताया कि मध्य पाकिस्तान और आसपास सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने बताया कि अरब सागर में उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में नमी और बंगाल की खाड़ी में हवा के निम्न दबाव के चलते मौसम प्रभावित हुआ है।

उन्होंने यह भी बताया कि रविवार को भी हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है। वैसे रविवार की सुबह से तीखी धूप उगने के बाद मौसम साफ होने का अनुमान है। शनिवार को दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। आसमान में काले-घने बादल छाए रहे। पूरे दिन शाम सा दृश्य बना रहा। मूसलाधार बारिश से हर तबका परेशान दिखा।

निचले इलाकों में जल-जमाव, आम लोगों को हुई परेशानी

शुक्रवार को दिनभर बूंदाबादी के बाद रात नौ बजे से लगातार मूसलाधार बारिश हुई। फलस्वरुप निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

समाहरणालय परिसर, सदर अस्पताल परिसर, साहेब कोठी, सब्जी बाजार गली समेत कई स्थान जलमग्न दिखे। समाहरणालय परिसर में पानी जमा रहने के कारण अधिकारियों व कर्मियों को कार्यालय जाने में परेशानी हुई। अस्पताल में जलजमाव के चलते मरीजों व उनके तीमारदारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

शहर के अन्य निचले स्थानों में भी पानी भरा रहा। वहीं बाजार के कई स्थानों पर कीचड़ पसर गया। वर्षा थमने के बाद बाजार निकले राहगीरों को पैदल चलने में परेशानी हुई।

बारिश के चलते कारोबार पर भी पड़ा असर :

दिनभर हुई मूसलाधार बारिश का असर बाजार पर भी पड़ा। दिनभर बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। अधिकांश दुकानें भी बंद रही। सुबह में कई दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें खोली थी। लेकिन ग्राहक को नहीं देख कुछ घंटे बाद दुकान बंद कर घर लौटना ही मुनासिब समझा। दिन में पांच बजे के बाद लोग बाजार में जरुरी सामान की खरीदारी करने घर से निकले। कुल मिलाकर कारोबार प्रभावित रहा। इधर, इस बारिश के चलते ईंट-भट्ठेदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

स्कूल-कॉलेज और कोचिग संस्थान रहे बंद, सिनेमाघर में भी लटका ताला

नवादा : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और उससे बचाव को लेकर कई प्रकार के एहतियाती कदम उठाए गए हैं।राज्य सरकार के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी-गैर सरकारी विद्यालय, कोचिग संस्थान और कॉलेज बंद रखने का निर्देश जारी किया है।

डीएम यशपाल मीणा ने आदेश जारी कर कहा है कि तत्काल प्रभाव से सरकारी व निजी विद्यालय, कॉलेज व कोचिग 31 मार्च तक बंद रहेंगे। स्कूलों में मध्याह्न भोजन की व्यवस्था भी स्थगित रहेगी।

मध्याह्न भोजन की राशि की गणना कर 31 मार्च से पहले राशि छात्रों के बैंक खाते में उपलब्ध कराई जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। लेकिन लाभुक महिलाओं को टीएचआर दिए जाने की व्यवस्था जारी रहेगी।

बच्चों के भोजन की राशि गणना के बाद उनके अभिभावकों के खाते में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने खेल-कूद से संबंधित आयोजन, सांस्कृतिक महोत्सव आदि को यथासंभव स्थगित करने का निर्देश दिया है। सभी सिनेमाघर, संग्रहालय आदि को भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है। डीएम के इस आदेश के बाद शहर के सिनेमाघरों में ताला लटका रहा।

हालांकि सिनेमाघर में काम करने वाले लोग इस निर्णय से मायूस दिखे। लेकिन जानमाल की सुरक्षा को देखते हुए आदेश का पालन किया। वहीं संग्रहालय भी बंद रहा।

इधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी ने भी सभी स्कूलों, कॉलेजों व कोचिग संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण और बचाव के संदर्भ में जागरूकता अभियान चलाने को कहा है। ताकि आशंका व भ्रम के चलते लोगों में दहशत का माहौल कायम नहीं हो।

वाहन टैक्स के बकाएदारों पर नीलाम पत्र वाद दायर

नवादा : जिले के ऐसे वाहन मालिक जिन्होंने लंबे समय से अपने निबंधित वाहनों का टैक्स जिला परिवहन कार्यालय को जमा नहीं कराया है, उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली है।

संबंधित वाहन संचालकों पर विभाग की नजरें टेढ़ी हो गई है। कई पर नीलाम पत्र वाद दायर किया गया है तो शेष की खोज-खबर ली जा रही है। वाहन संचालकों पर करोड़ों रुपये का टैक्स बकाया है।

अब तक 235 पर हो चुकी है कार्रवाई

विभागीय सूत्र बताते हैं कि टैक्स जमा नहीं करने वालों को चिन्हित कर बकाया टैक्स वसूलने की कार्रवाई शुरू की गई है।अबतक कुल 235 वाहन स्वामियों को चिन्हित कर नीलाम पत्र वाद दायर किया जा चुका है। कार्रवाई की जद में आने वाले सभी बड़े वाहनों के मालिक है।

संबंधित लोगों द्वारा पिछले कई वर्षों से विभाग को टैक्स जमा नहीं किया गया था। जिन 235 लोगों पर नीलाम पत्र वाद दायर करने की कार्रवाई की गई है, उनपर विभाग का एक करोड़ एक लाख 10 हजार रुपये बकाया है। नीलाम पत्र वाद दायर होने के बाद तीन लाख आठ हजार 631 रुपये की वसूली विभाग कर सकी है। अब भी 98 लाख एक हजार 369 रुपये बकाया है। इस प्रकार के अन्य वाहन मालिकों की भी तलाश जारी है, जिनपर विभाग का टैक्स बकाया है।

क्या कहता है नियमावली

  • नियम कहता है कि व्यावसायि वाहनों को हर वर्ष रोड टैक्स जमा कराना होता है। वाहन की फिटनेस टेस्ट भी समय-समय पर करानी पड़ती है लेकिन नियमित तरीके से वाहन स्वामी ऐसा नहीं करते हैं। इस दायरे में सर्वाधिक वैसे वाहन स्वामी होते हैं जो दूसरे प्रदेशों से पुरानी वाहन लाकर यहां निबंधन कराते हैं। एक बार निबंधन कराने के बाद ऐसे लोग दोबारा टैक्स जमा करना उचित नहीं समझते हैं। जानकार बताते हैं कि टैक्स जमा नहीं करने की मुख्य वजह होती है कि वाहन स्वामी पुरानी वाहनों को या तो बेच देते हैं या फिर उसके महंगे पार्ट-पुर्जे को ही अलग-अलग कर बेच दिया करते हैं।

नियम कहता है कि वाहनों को सड़क से हटाने के पूर्व विभाग को यह बताना होता है कि वे वाहन को सड़क से हटा रहे हैं। जब ऐसा नहीं होता है तब विभाग साल दर सल टैक्स को जोड़ते चली जाती है।

कार्रवाई की जद में आने वाले कुल वाहनों की संख्या- 235

वाहनों से वसूली हेतु सन्नहित राशि- 10110000.00 रुपये

वाहनों से वसूल की गई राशि- 308631.00 रुपये

शेष वसूलनीय राशि-9801369.00 रुपये

मास्क व दवाओं की कालाबाजारी करने वालों पर रखें कड़ी नजर : डीएम

नवादा : जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में डीएम यशपाल मीणा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कोरोना वायरस महामारी से बचाव समेत अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई। डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए पूर्ण रूप से तैयार रहें। अस्पताल के अंदर साफ-सफाई की उचित व्यवस्था रखें।

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में नाले के गंदे पानी की निकासी के लिए पूरी व्यवस्था करें।

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए एन-95 मास्क उपलब्ध हैं। 500 पीपी कीट भी उपलब्ध हैं।

डीएम ने सभी पीएचसी एवं एपीएचसी में आइसोलेशन व्यवस्था के लिए कम से कम दो बेड लगाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचाव के लिए समाज में जागरूकता लाएं। आपस में समुह में दूरी बनाकर रहें। नियमित अंतराल पर हाथों की सफाई करते रहें।

इस महामारी से बचने के लिए सभी गांव एवं टोला स्तर पर स्कूल, आंगनबाड़ी, जीविका समूह आदि सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देश दिया गया कि इसके लिए जागरूकता अभियान चलाएं। सभी पीएचसी के वेटिग रूम में मरीजों की देख रेख के लिए डॉक्टर को प्रतिनियुक्त करने को कहा गया। डीएम ने ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि महामारी के समय में मास्क एवं दवा की कीमतों में कालाबाजारी पर पूर्ण नियंत्रण करें। कालाबाजारी करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखें।

गोल्डेन कार्ड में तेजी लाने का निर्देश

  • आयुष्मान भारत के तहत गोल्डेन कार्ड निर्माण की समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि जिले में महज 15.43 फीसद लक्ष्य को प्राप्त किया गया है। सबसे अधिक नरहट प्रखंड में 26.35 और सबसे कम नवादा सदर में 10.95 फीसद लक्ष्य को हासिल किया गया है। डीएम ने कार्ड निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया।

इस कार्य में जन वितरण प्रणाली विक्रेता एवं परिवहन विभाग को भी लगाया गया है। उन्होने निर्देश दिया कि सभी बीएचएम एवं बीएसएम गोल्डेन कार्ड निर्माण के प्रति गंभीरता से काम करें, इसके निर्माण से निचले तबके के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता एवं अन्य कर्मियों का भुगतान लंबित न रखें।

वारिसलीगंज में प्रसव व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का निर्देश

  •  संस्थागत प्रसव समीक्षा के क्रम में डीएम ने वारिसलीगंज पीएचसी में प्रसव की व्यवस्था को सु²ढ़ करने का निर्देश दिया। केयर इंडिया, डब्ल्यूएचओ एवं वारिसलिगंज के पीएचसी प्रभारी को निर्देश दिया गया कि यह पता लगाएं कि लोग सरकारी संस्थानों में सुविधा होने के बावजूद निजी संस्थानों में प्रसव के लिए क्यों आकर्षित हो रहे हैं।

उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी संस्थाएं आम जन की सुविधा के लिए है। फिर भी लोग निजी संस्थाओं का रूख करते हैं। इसके कारणों का पता लगाते हुए कमियों को दूर करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।

मौके पर सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह, डीआइओ डॉ. अशोक कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सभी पीएचसी प्रभारी आदि उपस्थित थे।

डीएम ने आइसोलेशन वार्ड का लिया जायजा

नवादा : डीएम यशपाल मीणा ने कोरोना वायरस पीड़ितों के लिए सदर अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का भी जायजा लिया। उन्होंने अंदर जाकर पूरी व्यवस्था देखी। इसके बाद उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह से व्यवस्था से संबंधित जानकारी प्राप्त की। बारिश के चलते वार्ड तक पहुंचने वाले रास्ते पानी भी जमा था।

चैत्र नवरात्रि का घट स्थापना 25 मार्च को

नवादा : 25 मार्च, बुधवार से चैत्र नवरात्रि का आरंभ हो रहा है। चैत्र मास के शुक्लपक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होकर रामनवमी तक मां दुर्गा का पावन पर्व नवरात्रि मनाया जाएगा। इन नौं दिनों में मां के नौं रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इन दिनों उपवास का भी विशेष महत्व होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि में शक्ति के नौं रुपों की पूजा करने से सभी तरह की समस्याएं दूर हो जाती हैं और जीवन में सुख, शांति आ जाती है।

घटस्थापना  :

नवरात्रि प्रारंभ होते ही घट स्थापना की जाती है। घट स्थापना करने से घर में सकारात्मकता का वास होता है और घर में खुशहाली आ जाती है। घटस्थापना के बाद नौ दिनों तक अखंड ज्योति जलाई जाती है औक विधि- विधान से पूजा- अर्चना की जाती है। घटस्थापना के बाद ही उपवास का प्रण लेकर उपवास रखे जाते हैं।

घट स्थापना का शुभ मुहूर्त :

25 मार्च, बुधवार सुबह 6 बजकर 19 मिनट से 7 बजकर 17 मिनट तक