ट्रक के खलासी को मारी गोली
आरा : भोजपुर जिले के संदेश थाना अन्तर्गत नासरीगंज-सकड्डी हाईवे पर अखगांव के समीप बाइक सवार बदमाशों ने यूपी निवासी एक ट्रक के खलासी को गोली मार दी। हमले में घायल खलासी 24 वर्षीय मो.साजिद अली यूपी के कुशीनगर जिले का निवासी बताया जाता है। गोली पेट में लगी है। पुलिस इस मामले में आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। घटना के मूल में रंगदारी और मोबाइल छीने जाने को लेकर उपजे विवाद की बात सामने आ रही है।
अज्ञात बुजुर्ग की हत्या कर फेंका गया शव बरामद
आरा : भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मड़नपुर गांव के पुलिया के पास बुधवार की सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग का हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ। बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या की आशंका जतायी जा रही है। शव मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। पुलिस को घटनास्थल से तलाशी के दौरान मृतक के पॉकेट से चार जंतर भी मिले है। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। सदर अस्पताल के इमरजेंसी में ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ.केएन सिन्हा ने बताया कि बुजुर्ग की मौत गोली लगने से हुई है।
होमगार्ड जवान की मौत
आरा : भोजपुर जिले में होमगार्ड जवान की मौत हो गई है। मृतक का नाम केशो सिंह है, जो जगदीशपुर थाना क्षेत्र के उगना गांव के रहने वाले रामजी सिंह का बेटा है। मृतक होमगार्ड का जवान केशव सिंह जगदीशपुर स्थित इंस्पेक्टर कार्यालय में तैनात था. शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल में परिजनों की सहायता से पुलिस लेकर पहुंची हुई थी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि केशव सिंह कल ड्यूटी करके घर लौट रहा था. इसी दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई थी। उसे इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. बाद में शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया।
ट्रक व ऑटो की टक्कर में तीन जख्मी
आरा : बिहिया नगर स्थित इंटर कॉलेज के समीप ट्रक व ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में ऑटो सवार तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये। मौके पर पहुंची बिहिया पुलिस ने तीनों जख्मी व्यक्तियों को बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. घटना में जख्मी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मेहनटोला निवासी विद्या शंकर व दीपक कुमार तथा अटल कुमार का प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि ऑटो सवार सभी लोग प्रखंड के अमराई नवादा में नल-जल योजना का कार्य करके ऑटो से जगदीशपुर की तरफ लौट रहे थे। इसी दौरान बिहिया ओवरब्रिज के उतरी छोर पर ओवरब्रिज से नीचे उतर रहे तभी अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी और ट्रक का चालक ट्रक लेकर फरार हो गया लेकिन बिहिया थाना के दरोगा पी.के निराला ने अपने दल बल के साथ ट्रक का पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया लेकिन चालक चकमा देकर फरार हो गया कर. घटना को लेकर कुछ देर तक अफरा-तफरी मची रही।
सात दिनों से लापता युवक का शव बरामद, डॉक्टर ने किया अंत्यपरीक्षण से इनकार
आरा : भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के मिल्की गांव के बिहिया नहर लाइन के समीप साइफन से बुधवार की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ है। वह पिछले सात दिन से लापता था। शव मिलते ही आसपास इलाके में सनसनी फैल गई। इधर, सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और क्षत विक्षत शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल लेकर आई पर डॉक्टरों ने उस वक्त एक शव को पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया | काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला उसके बाद बड़े पदाधिकारी के आदेश पर पोस्टमार्टम हो सका।
जानकारी के अनुसार मृतक पीरो मिल्की वार्ड नम्बर-6 निवासी मो.तसलीम खां का 45 वर्षीय पुत्र जमसीद खां है। वह पेशे से मजदूर था। मजदूरी के सिलसिले में वह अक्सर एक-दो दिन घर से बाहर रहा करता था। बीती 7 जुलाई की सुबह वह शौच करने के लिए घर से निकला। इसी बीच वह पीरो-बिहिया नहर लाइन के साइफन में बह गया।जब वह वापस घर नहीं लौटा। तो परिजनों ने समझा कि वह मजदूरी का काम करने गया है।
10 जुलाई की सुबह साइफन के समीप उनका कुर्ता मिला। इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। आज सुबह जब लोग नहर के रास्ते से गुजर रहे थे। तब मृतक का शव पानी में तैरता हुआ देखा। लोगो ने इसकी सूचना परिजन एवं पुलिस को दी। ग्रामीणों के प्रयास से शव को पानी से बाहर निकाला गया।
बताया जाता है कि मृतक चार भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था। मृतक के परिवार में पत्नी कनीजा खातून, तीन पुत्री साबरीन खातून, शालहीन खातून, सानिया खातून व चार पुत्र अफजल खां, मो. अमजद, मो. आमिर एवं मो. शाहबाज है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।
जमीन के विवाद में विधायक एवं पूर्व विधायक आमने सामने
आरा : जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र के राजद विधायक रामविशुन सिंह उर्फ लोहिया एवं पूर्व विधायक भाई दिनेश अपने समर्थक से जुड़े जमीन विवाद के मसले को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। दोनों तरफ से बयानबाजी भी शुरू हो गयी है।
मामला प्रखंड क्षेत्र के ढाकाकरन गांव से जुड़ा है। जहां पूर्व विधायक भाई दिनेश ने राजद विधायक पर सत्ता के पावर का धौंस जमाते हुए जानबूझकर समर्थक सुरेंद्र सिंह को प्रताड़ित एवं तंग करने का आरोप लगाया है।
वहीं विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया ने सारे आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा है कि ढाकाकरन में विवादित सरकारी जमीन पर पूर्व में एक स्कूल का शिलान्यास पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा द्वारा किया गया था। लेकिन उसके बाद जीतकर आये पूर्व विधायक भाई दिनेश ने लगे शिलापट्ट को तोड़वाकर सरकारी जमीन पर सता का दुरुपयोग कर अपने एक समर्थक का घर बनवाने का कार्य किये।
विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया ने कहा इतना ही नहीं समर्थक द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में अर्जी भी दी गई लेकिन माननीय न्यायालय द्वारा जिलापदाधिकारी को निर्देशित करते हुए अंचलाधिकारी से उक्त विवादित सरकारी जमीन को शीघ्र अतिक्रमण मुक्त किये जाने का आदेश भी दिया जा चुका है।माननीय न्यायालय के आदेश पर अंचलाधिकारी द्वारा कार्रवाई की जा रही है।इस मामले में मेरी कोई संलिप्तता नहीं है।
पूर्व राज्यपाल को भोजपुर कांग्रेस का प्रभारी बनाने पर बधाई
आरा : आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार को भोजपुर जिला का प्रभारी बनाए जाने पर बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के तत्वावधान में आरा मिशन रोड़ स्थित आवासीय कार्यालय पर बैठक कर खुशी का इजहार करते हुए कांग्रेस नेताओं ने निखिल बाबू को बधाई दी।
अध्यक्षीय संबोधन में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद राय ने कहा कि निखिल बाबू जैसे सत्य निष्ठा के साथ समाज सेवा के प्रति समपिँत बेदाग छवि के लोकप्रिय, कुशल संगठनकर्ता, ईमानदारी एवं सादगी के प्रतीक को भोजपुर जिला का प्रभारी बनाए जाने से भोजपुर में कांग्रेस पाटीँ में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है,कांग्रेस मजबूती के साथ जनपद में उभरेगी एवं आम जनता की आवाज बन कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अगुवाई में संघर्ष करेगी,जनहित के मुद्दों को सड़क से संसद तक उठाने का काम करेगी।
बधाई देने वालों में,भोजपुर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अशोक राम,डाँ राजेंद्र ओझा,भोजपुर जिला किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष मदनमोहन तिवारी,प्रदेश सचिव शिवशंकर चौबे, प्रदेश सचिव विजेंदर यादव,भोजपुर जिला किसान कांग्रेस के संयोजक शयामसुंदर पाण्डेय,भोजपुर जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष गजेंद्र चौधरी, अफजल हुसैन चाँद,रघुराज ओझा,बबन पाण्डेय, अरूण सिह,प्रोफेसर हरगोविंद ओझा,जलील मुहम्मद, ललन कुशवाहा, लुटावन राम चौरसिया,जितेंद्र शर्मा देवकुमार सिह,राजगोपालन तिवारी आदि थे।
राजीव एन अग्रवाल