Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

15 अप्रैल : नवादा की मुख्य ख़बरें

पारा पहुँचा 44 पर

नवादा : जिले में प्रकृति ने कहर बरपाना आरंभ कर दिया है। आसमान से लगातार आग के गोले बरसने से हर तबका परेशान है। अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ही पारा 44 के पार पहुंचने से लोग हतप्रभ हैं। अभी ये हालात है तो आगे क्या होगा यह सोचकर किसान परेशान हैं। गर्मी के पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो चुके हैं तो आगे नये रिकार्ड कायम होने की संभावना है।

सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस व न्युनतम 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सुबह से ही 14 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से उत्तर-पश्चिम की हवा चलने से घर के बाहर निकलने वालों के साथ ही खेतों में काम करने वाले किसानों व मजदूरों को परेशानी का सामना करना पङा। आर्द्रता घटकर 17 प्रतिशत होने से पशु-पक्षियों को भी गर्मी के कारण पानी के लिए इधर-उधर भटकने पर मजबूर होना पड़ा।

सर्वाधिक परेशानी विद्यालयों में पढने वाले बच्चों को घर वापसी के क्रम में हुई। भारी गर्मी के कारण उन्हें घर वापसी के क्रम में परेशानी का सामना करना पङा। तपती दुपहरी में वापस लौटने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।

तपिश बूझाने के लिए सोमवार को ऐतिहासिक शीतल जलप्रपात ककोलत में सैलानियों की भीड़ उमङ पङी। करीब पांच से छह हजार लोगों ने शीतल जलप्रपात में स्नान का आनंद उठाया। वैसे तो अभी विसुआ मेला चल रहा है लेकिन मेले में मनोरंजन या अन्य सुविधाओं के अभाव के कारण आसपास के लोगों ने फिलहाल मेले को ना कह दिया है। बावजूद सैलानियों का आना आरंभ हो गया है।

इस बीच तापमान में बृद्धि के साथ ही जिले में अग्निकांड की घटना में लगातार बृद्धि हो रही है । खेत से लेकर खलिहानों तक में अग्निकांड की घटना हो रही है । तापमान में बृद्धि का असर गर्मा सब्जियों के उत्पादन पर पङ रहा है । भूगर्भीय जलस्तर में लगातार गिरावट हो होने से सिंचाई की समस्या उत्पन्न होनी आरंभ हो गयी है । इन सबों के बावजूद तापमान में लगातार बृद्धि होने से हर तबका परेशान है । वैसे मंगलवार को हल्की बूंदाबांदी की संभावना है । ऐसा हुआ तो बढते तापमान पर लगाम लग सकता है ।

पड़रिया में इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता  का आयोजन

नवादा : पकरीबरावां प्रखंड के बेलखुंडा पंचायत की पड़रिया में इस्लामिक क्विज कम्पटीशन का आयोजन किया गया। कौमी इत्तेहाद कमिटी पड़रिया की ओर से आयोजित कम्पटीशन में तीन जिले के सात गांवों के बच्चों ने भाग लिया। जिसमे नवादा जिले के पड़रिया के सोलह, धमौल के दस, जम्हड़िया के दस, गुलनी के दस, जमुई जिले के आढ़ा पंचायत के दस, कैथा के छह व शेखपुरा जिले के चोढ़ के दस बच्चें को शामिल किया गया।

विभिन्न गांवों के कुल 72 बच्चों को 24 ग्रुप में बांटकर इस्लाम से जुड़े सवाल के अलावे देश-दुनिया के सवाल पूछे गए। अधिक सवालों के जवाब देने वाले 24 में से 3 ग्रुप के बच्चों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय चयनित किया गया। ग्रुप-1 जिसमें रेशमा प्रवीण, शबीना बानो व शबा खातून थे उन्हें प्रथम, ग्रुप-21 जिसमें सालेहा प्रवीण, मो. आसिफ अली व मो.तौकीर आलम थे उन्हें द्वितीय एवं ग्रुप-24 जिसमें मो अदनान, खालिदा जहां व मो शहंशाह थे तृतीय चुना गया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले ग्रुप के बच्चों को मेडल, ट्रॉफी, बुक्स के अलावे स्कूल बैग देकर पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही इस वर्ष मैट्रिक में प्रथम व द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण गांव के बच्चों को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष मो. सत्तार, मो. महबूब, मो.शमीम, मो. अफताब आलम आदि ने बताया कि बच्चों को प्रोत्साहित करने व उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से कम्पटीशन का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष इस तरह का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर पंचायत के मुखिया रामाशीष यादव, आढ़ा के मुखिया अनवर इकबाल, मो. गौहर, गुलनी मदरसा के कारी मो. सुल्तान, शिक्षक शिव चौधरी,मो. कौसर, जमील खान, कारी फैज सहित अन्य  लोग मौजूद थे।

अगलगी में गेहूं की फसल हुई नष्ट

नवादा : तापमान में लगातार हो रही बृद्धि से खेतों में लगी गेहूं फसलो को जबर्दस्त नुकसान हो रहा है। खेतों में खङी फसलों में आग लगने से जबर्दस्त क्षति हो रही है। ताजा मामला नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के इचुआकरणा पंचायत की बगुली टोला भागोबिगहा की है। गांव के उमेश यादव के गेहूं की  खेत में आग लगने की घटना घटी। इस घटना मे किसान उमेश यादव के 10 कट्ठा खेत मे लगे गेहूं की फसल नष्ट हों गई। घटना सोमवार की दोपहर मे घटी। ग्रामीणो ने बताया कि खेत के समीप से बिजली का तार गुजरा था, अचानक तार गिर गया, जिससे खेत मे लगा फसल जलना शुरू हो गया और देखते-देखते आग की लपेटे तेजी से बढना शुरू हो गया। एक ओर तपती दोपहरिया, वही दूसरी ओर पछूआ हवा ने लोगो को आग बुझाने मे परेशान कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पीडित परिवार के अलावे सिन्टु कुमार, सकलदेव यादव, अजय कुमार, पप्पु यादव, रामदेव यादव, सुनील यादव, अलखदेव यादव, मिथिलेश यादव, सुनील यादव, साधू यादव, चान्दो यादव, कृष्णा यादव, टिन्कू कुमार, छोटू कुमार, सौरव कुमार, योगी कुमार समेत सैकड़ो ग्रामीणों ने पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। तबतक दस कट्ठा में लगी फसल जलकर खाक हो गया था। बताया दें जिले में लगातार अग्नि कांड की घटना में फसलों को नुकसान हो रहा है तो किसानों की श्रम व पूंजी की क्षति हो रही है।

विश्व बैंक की मदद से बहुद्देशीय ग्रामीण जलापूर्ति केंद्र का अबतक नहीं हुआ निर्माण

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के हरदिया पंचायत की फुलवरिया जलाशय के समीप विश्व बैंक की मदद से बहुद्देशीय ग्रामीण जलापूर्ति केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। तीन वर्ष बीतने के बाद भी अब तक कार्य पूरा नहीं किया गया है। 2018 में सभी गांवों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन कार्य अबतक पूरा नहीं हुआ। यहां के लोग किसी तरह प्यास बुझा रहे हैं। प्रखंड के 10 पंचायतों की 91 गांव को लाभांवित करने की है योजना है।

बताते चलें कि प्रखंड के कई पंचायतों की पानी में फ्लोराइड कि मात्रा पाई गई है। हरदिया पंचायत की कचहरियाडीह रजौली, दिबौर, मसई, पार रजौली आदि कई गांवों की पानी में अत्यधिक मात्रा में फ्लोराइड की मात्रा रहने से यहां के लोगों में उस पानी को पीने से फ्लोरोसिस का खतरा बढ़ता जा रहा था। गांवों में फ्लोराइडयुक्त पानी पीने से फ्लोरोसिस एवं अन्य जल विषाक्तता से जुड़ी बीमारियां लोगों को घेरती जा रही थी। इन बीमारियों से ग्रस्त होने वालों में बच्चों की संख्या अधिक थी। फ्लोरोसिस एक ऐसी बीमारी है, जो बच्चों की हड्डियों एवं दांतों को कमजोर बना देती हैं। यहीं नहीं, पानी में फ्लोराइड की अधिक मात्रा रहने के कारण महिलाओं को थायराइड और गुर्दे से संबंधित बीमारियां हो रही थी, लोग दिव्यांग हो रहे थे। जिसपर रोक थाम के लिए विश्व बैंक की मदद से जलापूर्ति केंद्र का निर्माण किया जा रहा था। यह जलापूर्ति योजना रजौली वासियों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहा है। जलापूर्ति योजना पर काम धीमी गति से चल रहा है। जिदल कंपनी को इस कार्य का जिम्मा दिया गया है। 95.73 करोड़ की लागत से योजना पर काम हो रहा है। कार्य 18 सितंबर 16 से प्रारंभ हुआ। 30 जून 17 को कार्य समाप्त कर देना था। लेकिन यह कार्य तय अवधि में किसी कारणवश पूरा नहीं किया जा सका। तब कार्य कि अवधि बढ़ाकर 18 मई कर दिया गया था। लेकिन उक्त अवधि में भी काम पूरा नहीं हुआ। पिछले वर्ष भी 31 मार्च 19 तक आम लोगों को इसका लाभ मिलने का भरोसा दिलाया गया था। बताते चलें कि रजौली का इलाका जंगल और पहाड़ से घिरा हुआ है।निर्माण के शुरूआती दौर में नक्सलियों की हरकतों से संवेदक को काम बंद करना पड़ा था। एसटीएफ की तैनाती के बाद कार्य आगे बढ़ा। लेकिन कार्य आजतक पूरा नहीं हो सका है।

वार्ड नंबर उन्नीस में लोगों के सिर पर नाचती है मौत

नवादा : नगर परिषद के वार्ड नंबर-19 मे अधिकांश लोगों की एक ही समस्या है। लोगों ने बताया कि 11 हजार वोल्ट विद्युत की तार छत के बीच से होकर गुजरा है। इस तार की चपेट में आकर कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो चुके हैं। इसके अलावा कई मवेशी की मौत हो चुकी है। हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। पूर्व वार्ड पार्षद सरोज सिंह द्वारा तार हटाने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई थी। लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के कारण समस्या जस की तस है।

रामनवमीं पर शांतिपूर्ण तरीके से निकली भव्य शोभा यात्रा

नवादा : नगर समेत नारदीगंज व गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार में रामनवमीं को लेकर सोमवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, बजरंग दल व नवयुवक संध के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व आरएसएस के वरिष्ठस्वयंसेवक निरंजन कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का नगर के पुरानी बाजार से शुभारंभ किया। जो बाजार होते हुए अन्य क्षेत्रों में भ्रमण किया। जय श्री राम, भारत माता की आवाज को बुलंद किया। शोभा यात्रा मे हजारो की तायदाद मे पहुंचे कार्यकर्ताव नवयुवको ने एक ऐतिहासिक मिशाल कायम कर दिया। शांति, सदभाव व सौहार्दपूर्ण तरीके से शोभा यात्रा निकाली गयी। इस शोभा यात्रा मे सैकड़ो बाइक सवार के अलावे पैदल कार्यकर्ताओ ने डीजे की धुन पर जय श्री राम का स्मरण करते हुए हुए मंजिल तय किया। गाजे बाजे के साथ जय श्री राम, भारत माता की जय के उदधोष से सारा वातावरण गुंजता रहा। भक्तिमय महौल से लोग उत्साहित व खुशी से मंजिल तय किया। इस दौरान बेहद आकर्षक झांकी निकाली गयी। भगवान श्री राम, सीता, लक्ष्मण के अलावे संकट मोचन वीर हनुमान व भारत माता की झांकी को प्रस्तुत किया। सभी कार्यकर्ता केशरिया ध्वज के साथमाथे पर पगडी व पटटी बांधे थे, जो आकर्षक काकेन्द्र बिन्दु बना रहा। पूरे बाजार मे जगह जगह पर केशरिया घ्वज को फहराया गया था। इस अवसर पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा की व्यापक पैमाने पर व्यवस्था की गई थी। समाहर्ता कौशल कुमार, एसपी हरि प्रसाथ, अभियान कुमार आलोक, सदर एसडीओ अनु कुमार, एसडीपीओ विजय कुमार झा आदि खुद सुरक्षा की कमान संभाल रखी थी।

नौवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास

नवादा : पकरीबरावां थाना क्षेत्र के एक गांव में नौवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है। घटना रविवार की रात्रि की बताई जा रही है, पड़ोस के ही दो युवकों ने नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास किया है।

इस बाबत पीड़िता ने पकरीबरावां थाना में आवेदन देकर दोनों युवकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गांव में दुर्गा पूजा के अवसर पर नाटक का मंचन किया गया था। रविवार की रात्रि नाटक देख घर लौट रही थी, तभी घर से थोड़ी ही दूर गली में सोनू कुमार व संतोष कुमार नामक दो युवकों ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। किसी तरह वह इनके चंगुल से भागकर घर वालों को इसकी जानकारी दी।

इधर पीड़िता के थाना पहुंचने के बाद पकरीबरावां पुलिस ने सिमरिया जाकर पीड़िता के परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की। थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी सोनू के चाचा प्रमोद सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।