पुलिस व ग्रामीणों की तत्परता से सीएसपी संचालक से लूटी गई रकम बरामद
- एक बाइक, 9 एमएम की 2 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस बरामद
सिवान : कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण सभी लोग अपने घरों में बंद है। पर इससे बेख़बर अपराधी अपने मनसूबे में लगे हुए है। आज गुरुवार को बाइक हथियारबंद अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया जिसमें अपराधियों ने जिले के एक सीपीएस संचालक से 96 हज़ार रुपए लूट कर चलते बने।
बताया जाता है कि भगवानपुर थाना अंतर्गत मीर हाता निवासी सीएसपी संचालक प्रमोद यादव ने भगवानपुर बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक से ₹96000 की निकासी कर अपने सीएसपी केंद्र जा रहे थे। इसी क्रम में साइकिल पर सवार सशस्त्र लुटेरों ने ओवरटेक कर के सीएसपी संचालक से ₹96000 लूट कर चलते बने। घटना से आहत संचालक प्रमोद यादव ने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर इसकी सूचना अविलंब स्थानीय थाने को दी तथा अपने परिचित आसपास के ग्रामीणों को भी दी।
सीएसपी संचालक की दिलेरी के कारण के उससे लूटे गए 96 हजार रुपये को पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने रुपए लूट कर भाग रहे अपराधियों का पीछा किया पर पुलिस को देख लूटेरों ने लूट की रक़म के साथ-साथ अपनी मोटरसाइकिल, एवं 9 एमएम की दो पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस फेंक कर चंपत हो गए।
पुलिस की सक्रियता और आसपास के लोगों को देख कर जान बचाकर भाग रहे अपराधियों ने महाराजगंज रेलवे स्टेशन के समीप लूटे हुए रुपए से भरा बैग, छोड़कर भाग निकले। पुलिस बाइक और घटना स्थल से बरामद हथियार को ज़ब्त कर आगे की छानबीन में लग गई है। पुलिस ने इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज़ करते हुए अपराधियों की शिनाख्त में जुटी हुई है।
डॉ विजय कुमार पाण्डेय