भाजपा मंडलाध्यक्ष ने लोगों को क्वारंटाइन नहीं किए जाने पर डीएम को लिखा पत्र
डोरीगंज : भाजपा जनता पार्टी के मंडला अध्यक्ष हरेश्वर सिंह ने अधिकारियों द्वारा प्रवासी कामगारों को क्वारंटाइन नहीं किए जाने का आरोप लगते हुए जिलाधिकारी को आवेदन दिया है। जिसमें मंडलाध्यक्ष ने यह आरोप लगाया है कि डोरीगंज चिरांद स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में सदर अंचलाधिकारी एवं पदाधिकारियों द्वारा नियम का उल्लंघन किया जा रहा है।
उन्होंने आवेदन में दर्शाया है कि रोडवेज से आये प्रवासी की स्कैनिंग राजकीय मध्य विद्यालय चिरांद में विगत 12 मई की शाम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. बीएन प्रसाद द्वारा किया गया था। स्कैनिंग के बाद इस क्वारंटाइन सेंटर पर मौजूद पदाधिकारियों से प्रवासियों द्वारा सेंटर पर ही रहने की मांग की गयी, तो अंचलाधिकारी ने बताया कि रोडवेज से आए लोगों के लिए क्वारंटाइन केंद्र में रखने का उन्हें निर्देश नहीं मिला है।
जबकि, सरकार के निर्देशानुसार स्कैनिंग होने के बाद प्रवासी कामगारों को अनिवार्य रूप से 14 दिनों का क्वारंटाइन करने का प्रावधान किया गया है। ये सभी लोग सदर प्रखंड छपरा में भैरोपुर निजामत पंचायत एवं जलालपुर पंचायत से क्वारेंटाइन सेंटर से घर वापसी के बाद पट्टीदार, ग्रामीण एवं अगल बगल के ग्रामीणों भी संक्रमित होने से भयभीत हो गये है। जबकि यहां पर दो क्वारेंटाइन सेंटर है। मंडलाध्यक्ष ने डीएम से अनुरोध है कि लौटे प्रवासियों को पुनः गांव से बुलाकर क्वारंटाइन सेंटर पर रहने की अनुमति दी जाय।