14 मई : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ज़ब्त की विदेशी शराब

चंपारण : मोतिहारी, छतौनी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मठिया मोहल्ले में छापेमारी कर 35 बोतल विदेशी शराब जब्त की है। इसकी भनक मिलते ही कारोबारी मौके से फरार हो गया। घटना के संबंध में इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमर ने बताया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त मोहल्ले के भोला कुमार के घर के सामने एक अर्ध निर्मित घर के पास शराब की डील होने वाली है। इसको लेकर पुलिस टीम का गठन किया गया और उसे मौके के लिए रवाना कर दिया गया। इंस्पेक्टर ने बताया है कि इस मामले में स्थानीय निवासी भोला कुमार व दो अज्ञात युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। ज़ब्त 35 बोतल विदेशी शराब प्रत्येक 750 एमएल की है । फरार कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है।

सड़क दुर्घटना में पंद्रह प्रवासी मजदूर घायल

  • कंटेनर पर एक ही गांव के 40 लोग थे सवार

चंपारण : मोतिहारी, पीपराकोठी एनएच पर वाटगंज गांव के समीप वाहनों की टक्कर में पंद्रह प्रवासी मजदूर घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया। वाहन पर सवार 40 लोग मधुबनी जिला के एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। जो अपने ही गांव के ही ट्रक से हरियाणा से घर जा रहे थे। दुर्घटना के बाद दस घंटे तक भूखे- प्यासे सड़क किनारे बैठे रहे। सरकारी तंत्र उन लोगों का हालचाल तक पूछने कोई नही आया। तब गांव वालों ने आपस में व्यवस्था कर वाटगंज स्कूल में सभी को खाना बना कर खिलाया।

swatva

बताया जाता है कि सभी मधुबनी जिला के बिसपी प्रखंड स्थित केरवारा गावं के 40 लोग हरियाणा के किसी कंपनी में काम करते थे। कंपनी में उनमें से किसी की कंटेनर चलता था। दो दिन पूर्व उसी कंटेनर पर सवार सभी लोग हरियाणा से घर के लिए निकले। वाटगंज के समीप वाहन अनियंत्रित होकर खड़ी एक अन्य ट्रक में टकरा गई। जिसमें पांच लोग गंभीर व दस मामूली रूप से जख्मी हो गए। जिसमें शत्रुध्न यादव, पलटू यादव, सरोज मुखिया, प्रियंका कुमारी, छेदी यादव, राजा मुखिया, रबिन्द्र मुखिया, शिवम मुखिया सहित अन्य घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल भेजी। वहीं सभी को भूखे प्यासे छोड़ वाहन जब्त कर ले गई। तब गांव वालों ने उनके खाने की व्यस्था की। उंसके बाद ग्रामीणों ने वाहन की व्यस्था कर उनको भेजा।

ट्रक से 735 कार्टन शराब जब्त

चंपारण : चकिया, कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण जहां सबकुछ ठप पड़ा हुआ है वहीं शराब माफ़िया इससे बेपरवाह अपनी अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार की देर रात्री एक ट्रक पर लदे 735 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस की आने की भनक मिलते ही ट्रक का चालक फरार हो गया। इस संबंध इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि डीएसपी के निर्देश पर इमादपट्टी गांव के समीप एनएच 28 पर खड़े ट्रक संख्या पी बी 05 ए एच 8675 ट्रक पर लोड समान की तलाशी ली गयी। उस ट्रक पर अवैध अंग्रेजी शराब पाया गया और ट्रक चालक मौके से फरार था।

पुलिस ने ट्रक को थाना परिसर लेकर ट्रक का अनलोडिंग कराया गया जिसमें हरियाणा प्रदेश निर्मित बॉटम्स अप व्हिस्की ब्रांड का 375 एमएल का 409 कार्टन व 180 एमएल का 326 कार्टून में रखे 25464 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात शराब कारोबारियों पर मामला दर्ज कर जांच करने में लगी हुई है। शराब बरामदगी में एसआई धर्मेंद्र कुमार, अनुज कुमार, दिनेश शर्मा, एएसआई मुनिलाल बेसरा, हरिराम तिवारी, सोनेलाल किस्कू व पुलिस बल शामिल थे।

राजन दत्त द्विवेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here