एनएसयूआई नें भैंस के आगे बीन बजा बेरोजगारी पर दिए व्यंगात्मक संदेश
फारबिसगंज, अररिया : फारबिसगंज के द्विजदेनी मैदान के समीप एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के द्वारा भैंस के आगे बीन बजाने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष युवराज यादव कर रहे थे। मौके पर भैंस के आगे बीन बजाते हुए केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिला उपाध्यक्ष युवराज ने कहा कि केंद्र की सरकार छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। शिक्षा का स्तर दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है। पूरे देश के छात्र-छात्राओं को ठगा जा रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री पर इन सभी बातों का कोई असर नहीं पड़ रहा है। इसलिए आज एनएसयूआई के द्वारा भैंस के आगे बीन बजा कर सरकार को जगाने का प्रयास किया जा रहा है। वही यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष करण कुमार पप्पू एवं एनएसयूआई के प्रदेश सचिव इरशाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान देश के युवा एवं छात्राओं से जो वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। लेकिन किसी को कुछ रोजगार नहीं दिया गया। मौके एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव नसीम राजा, यूथ कांग्रेस जिला महासचिव सावन सागर, फारबिसगंज विधानसभा अध्यक्ष अबु बसर अंसारी, अभिनव सिंह, जमशेद आलम, जानू मंडल, सुमित मंडल, रवि यादव, विक्रम पासवान, रोहित यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
सड़क दुर्घटना में दो की मौत
अररिया : जिले के दो अलग-अलग मार्गों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी। पहली घटना अररिया-फारबिसगंज फोरलेन पर डोरिया मील चौक के पास वाहन की चपेट में आने से शहर के ख़लीलाबाद वार्ड 25 के रहने वाले युवक मो. शाहनवाज आलम की मौत हो गयी।
वहीं दूसरी घटना मुख्यालय स्थित बस स्टैंड सर्विस रोड में हीरो बाइक शो रूम के सामने हुई। यहां अनाज लदे ट्रक ने स्कूटी सवार पलासी, करोड़ दिघली के मो. सुफियान को रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खलीलाबाद निवासी मीर अनवारुल हक का पुत्र मो शाहनवाज आलम पेशे से वाहन चालक था। घटना के बाद चालक व खलासी फरार हो गए। सूचना मिलाने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पलाल ले गयी।
अलग-अलग सड़क हादसों में कई जख्मी
अररिया : बुधवार की देर शाम रानीगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। पहली घटना रानीगंज सरसी मार्ग कोहवारा बिशनपुर चौक के समीप घटी। कोहवारा निवासी जागेश्वर ऋषिदेव (50) और चरैया श्रीनगर निवासी पिंकू रिषिदेव कोहवारा से बाइक से रानीगंज की और आ रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ऑटो से सीधी टक्कर हो गया जिसमें जागेश्वर रिषिदेव और पिंकू गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिये रानीगंज रेफ़रल अस्पताल लाया जहां पर डॉ अनवार आलम में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये पुर्णिया रेफ़र कर दिया। वहीं ऑटो में सवार दो लोगो को हल्की चोट लगी। सूचना पर रानीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ऑटो को कब्जे में ले लिया। वही ऑटो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। दूसरी घटना रानीगंज फारबिसगंज मार्ग पर मिर्जापुर चौक के समीप घटी। जानकारी अनुसार सिरसिया निवासी माला देवी मिर्जापुर से ऑटो से रानीगंज आ रही थी। इसी दौरान मिर्जापुर चौक से आगे महिला ऑटो से सड़क पर गिर पड़ी। राहगीरों की नजर घायल महिला पर पड़ी तब उनको इलाज के लिये रानीगंज अस्पताल लाया गया जहां पर महिला का इलाज चल रहा है। तीसरी घटना में रानीगंज अररिया मार्ग हांसा चौक पर दो बाइक सवार युवक बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिये अररिया भेजा गया। रानीगंज अररिया एनएच 327 ई में हांसा डाकबंगला चौक के समीप सड़क पर रखे बेडमिशाली के कारण बुधवार को दिन भर दुर्घटना होती रही। वहीं शाम ढलते ही मौके पर दुर्घटना की बढ़ती संख्या को देख स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। नौवें बार हुए सड़क दुर्घटना में भरगामा प्रखंड में कार्यरत आवास सहायक अररिया शिवपुरी निवासी सुकांत आदर्श बाल-बाल बच गए। इसमें गंभीर रूप से घायल लोगों को रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल रेफर किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि एनएच 327 ई के चौड़ीकरण कार्य में निर्माण एजेंसी द्वारा पूरी तरह से मनमानी किया जा रहा है। राहगीरों की सुरक्षा को ताक पर रख कर कई दिनों से सड़क के दोनों किनारे में जानलेवा खुदाई कर दिया गया है। वहीं बुधवार को दिन सड़क के एक तरफ गोस्वामी टोला के समीप लगभग आधा किलोमीटर तक बेडमिशाली गिरा कर छोड़ दिया गया। इस बेडमिशाली से टकराने के कारण कई शाम तक नौ बार सड़क दुर्घटना हो चुकी है। जबकि अभी पूरी रात बाकी है। आमलोगों की सुरक्षा के मामले में संबंधित सड़क निर्माण एजेंसी से लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता को देख कर मजबूरन सड़क जाम करना पड़ा। कम से कम आवागमन बाधित होने से संभावित दुर्घटना को टाला जा सके। संबंधित जाम व घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दे दिया तदोपरांत बड़ी मशक्कत से प्रशासन द्वारा जाम हटाया गया।
(संजीव कुमार झा)