Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

14 मधुबनी की मुख्य ख़बरें

नरेंद्र झा के मूरल का रवि किशन ने किया अनावरण

मधुबनी : मधुबनी नगर भवन में आज शनिवार को सिने सुपरस्टार सह सांसद रविकिशन ने स्व० नरेंद्र झा की स्मृति दिवस पर उनके याद में आयोजित एक कार्यक्रम में उनके मूरल का अनावरण किया और उनको श्रधांजलि दी।

मधुबनी जिला प्रशासन एवं नरेंद्र झा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज उनके पुण्य स्मृति दिवस पर मधुबनी नगर भवन परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिस कार्यक्रम में सिने सुपरस्टार रविकिशन ने उनके म्यूरल का अनावरण किया और उनको याद किया।

इस मौके पर जानकारी देते हुए की नरेंद्र झा को मैँ गुरु जी कहा करता था, ओर उनकी क्षति अपूरणीय है। आज भी उनके सानी कोई नहीं है और इस मौके पर केवल उनके लिए मैं आज यहां इस कार्यक्रम में आया हूँ।

उन्होंने कहा कि वो फ़िल्म जगत के लिए एक धरोहर थे, ओर आज भी हम सब उनको याद कर आह्लादित हो जाते हैं। इस मौके पर हजारों की संख्या में उनके चाहनेवाले उनको देखने के लिए उमड़ पड़े।

जिले के सभी स्कूल एवं कॉलेज 31 मार्च तक बंद

मधुबनी : बिहार मुख्य सचिव के निर्देश पर करोना वायरस से संबंधित विषय पर विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिये गये निदेश के आलोक में जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे ने जिले के सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, म्यूजियम, सरकारी पार्क, आंगनवाड़ी केन्द्र, खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बिहार दिवस के कार्यक्रम को स्थगित रखने का निदेश दिया गया है।

जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्र पर मिलनेवाली पोषाहार (पका भोजन) के समतुल्य राशि बच्चों के अभिभावकों के खातों में तथा मिड डे मिल के समतुल्य राशि बच्चों के खाते में हस्तांतरित की जायेगी। नगर भवन, मधुबनी में सामूहिक संगोष्ठी पर रोक लगा दी गयी है तथा नगर भवन, मधुबनी की बुकिंग को भी रद्द रखने का निदेश दिया गया है। इसके साथ ही कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों में जागरूकता फैलाने के उदेश्य से दिये गये विशेष ग्राम सभा आयोजित करने के निदेश को भी स्थगित किया गया है।

भारत-नेपाल सीमा पर सीमा पार से आने-जाने वाले लोगों की नियमित एवं सघन जांच कराने हेतु सिविल सर्जन को निदेश दिया गया है। साथ ही क्षेत्रीय कर्मियों यथा-मनरेगा के कर्मियों, कृषि विभाग के कर्मियों, चौकीदार आदि को अपने-अपने क्षेत्र में चौकसी बरतने का निदेश दिया गया है। अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में वेड के बीच की दूरी को विभागीय निदेश के अनुरूप रखने का निदेश दिया गया।

मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा की काॅपी का मूल्यांकन कार्य जारी रहेगा। उक्त निदेश दिनांक 31 मार्च  तक के लिए दिया गया है।

जिलाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सभी मधुबनी जिलावासियों से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से परहेज करने तथा किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने एवं सतर्कता बरतने की अपील की गयी है।

कोरोना वायरस से बचाव एवं जागरूकता के लिए एसडीएम ने की बैठक

मधुबनी : जयनगर एसडीएम ने अनुमंडल सभागार में कोरोना वायरस से बचाव एवं जागरूकता हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजन के साथ बैठक कर उनको इसके बारे में जानकारी दी गयी।

उन्होंने कहा कि कल ही बिहार सरकार ने सभी सरकारी या गैर-सरकारी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान सिनेमाघर एवं सभी तर्क के सरकारी कार्यक्रम 31 मार्च तक बंद एवं स्थगित करने का निर्णय लिया है।

इसी निर्णय के आलोक में कल मधुबनी जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार इसका शत प्रतिशत पालन किया जा रहा है। आज से हमलोगों ने अनुमंडल कार्यालय के बाहर हाथ धोने की व्यवस्था की है, जिसका उद्देश्य कोरोना वायरस से बचाव है। जिसको यहां के सभी स्टाफ एवं यहां आने वाली जनता भी उपयोग कर पायेगी।

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी आमजन अपने घरों-दुकानों में ऐसी व्यवस्था करें, ओर इस वायरस के असर से बचने की कोशिश करें।

इस मौके पर वैठक उपरांत एसडीएम ने सभी उपस्तिथ लोगों को स्वयं हाथ धुलवा कर एवं मास्क ओर अन्य दूसरे जरूरी चीजों का उपयोग करने को कहा।

उन्होंने कहा कि ये ऐसी बीमारी है जिससे बच कर रहने की जरूरत है, क्योंकि ये वायरस एक-दूसरे को छूने या खांसते वक़्त संपर्क में आने से हो सकता है। ऐसी किसी भी इस्तिथि का अंदाजा या पता होने पर तुरंत आने नजदीकी अस्पताल या चिकित्सक से अविलंब संपर्क करें। इस मौके पर अनुमंडल कर्मी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद थे।

जदयू छात्र नेता कन्हैया कुमार के परिजनों से मिले आपदा प्रबंधन मंत्री

मधुबनी : छात्र जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सह उपाध्यक्ष मधुबनी जिला के ककरौल गांव निवासी कन्हैया कुमार ठाकुर (26वर्ष) की पटना में होली के दिन मंगलवार की शाम अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था।

हत्या के बाद सुबह में मृतक छात्र के लाश घर पहुंचते ही घटना की जानकारी लेने एवं शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। सरेआम हत्या करने की जानकारी मिलते लोगों की भीड़ प्रदेश सरकार के विरोध में आक्रोशित हो गए थे। लोगों ने हत्यारे को फांसी देने तथा मृतक के आश्रित माता-पिता को एक करोड़ की राशि का मुआवजा व नौकरी देने की मांग करने लगे हैं।

मंगलवार की रात छात्र नेता की मौत होने के बाद साथी छात्रों ने पिता सुधीर कुमार ठाकुर को घटना की जानकारी दी थी। मृतक छात्र के परिजन को ढांढस बंधाने बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय पहुंचे। उन्होंने इस विपदा की घड़ी में परिवार को ढाढस बंधाया, ओर इस दुःख की घड़ी में उनके साथ होने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जो भी मदद होगी वो किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ये सिर्फ इस परिवार का नही लगता है पूरे जिले की क्षति हुई है। वहीं, प्रशासन की ओर से बीडीओ सत्येन्द्र कुमार यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शीतलांबर झा, भाकपा नेता डा० हेमचन्द्र झा, राजद नेता रूदल यादव, खजौली प्रमुख उषा देवी, चन्द्र किशोर मंडल, नागेन्द्र चौरसिय, मुखिया पूनम चौरसिया एवं उप प्रमुख भरत पासवान आदि नेताओं ने हत्याकांड की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि सुशासन की सरकार में नेता भी सुरक्षित नही है। हत्यारे को कड़ी सजा मिले तथा मृतक को जदयू पार्टी मुआवजा राशि दिलावें।

बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के तहत मधुबनी पहुंचे चिराग पासवान

मधुबनी : चिराग पासवान की बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा, लोक जनशक्ति पार्टी विजन डॉक्युमेंट्स 2020 पर कर रही है काम। लोक जनशक्ति पार्टी की बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट कार्यक्रम के तहत युवा नेता चिराग पासवान मधुबनी पहुंचे। नगर परिषद के विवाह भवन मे आयोजित विशाल कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

युवा नेता चिराग पासवान ने कहा मै बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट कार्यक्रम के तहत यात्रा पर हूँ, जहाँ मै अपने बिहार वासियों से उनकी समस्य़ा और उसके समाधान को जानने का प्रयास कर रहा हूँ। बिहार वो प्रदेश है, जिसने ना जाने कितने वीर और महापुरुषो को जन्म दिया है चाहे महावीर जैन हो,गुरु गोविंद सिंह जी हो,बाबा चौहरमल हो,महान शासक अशोका हो।

देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद एवं जब गौतम बुद्ध जीवन चक्र से मुक्ति पाने की राह ढ़ूंढ़ रहे थे, तब उन्हें ज्ञान की प्राप्ति भी बिहार की पावन धरती पर ही हुई। आज जब देश के अधिकांश प्रदेशो मे विदेशी संस्कृति का प्रभाव देखा जा रहा है, तो बिहार ही वह प्रदेश है जिसने हिन्दुस्तानी संस्कृति को अपने अंदर समेट रखा है।

उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्युमेंट्स 2020 पर काम कर रही है। वहीं, युवा नेता चिराग पासवान ने 14 अप्रैल को गाँधी मैदान मे लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट कार्यक्रम मे नये बिहार के साक्षी बनने के लिये आमंत्रित भी किया है।

उन्होंने कहा कि मधुबनी पेंटिंग ने बिहार को विश्व मे पहचान दिलाने का कार्य किया है, हम इसको ओर प्रचार-प्रसार कर पहचान बढ़ाने का कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग बढ़ाने का भी कार्य किया जाएगा, जिससे पलायन रुक सके। उन्होंने कहा कि इस संवाद यात्रा के दौरान वो सरकार और जनता के बीच ब्रिज का काम करेंगें। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं एवं हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था।

सुमित राउत