जागरूकता सह रक्तदाता सम्मान समारोह का हुआ आयोजित
बेगूसराय : टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट और रक्तदान जीवनदान रक्तदाता समूह के बैनर तले विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर आईएमए हाल बेगूसराय के प्रांगण में रक्तदान जारूकता सह रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रक्तदाता सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा. रंजन चौधरी, डा. राहुल कुमार, डीडी न्यूज के पत्रकार राजेश राज गोपगुट के जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन से प्रारंभ हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए नगर मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि रक्तदान से बढकर कोई मानव धर्म नही है। रक्तदान मनुष्य मनुष्य के बीच की दुरी को खत्म करता है। सामाजिक सांस्कृतिक सौहार्द को मजबूत करने में भी रक्तदान जैसे कार्यक्रम अहम भुमिका अदा करते हैं। मौके पर मौजूद ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा. रंजन चौधरी ने कहा कि रक्तदान एक महायज्ञ की तरह है। रक्तदान करके किसी जरूरतमंद की जान बचायी जा सकती है। रक्तदान में किसी तरह का कोई समस्या नही है। कोई भी स्वस्थ मनुष्य बेहिचक रक्तदान कर सकता है। कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए डा. राहुल कुमार ने कहा कि रक्तदान से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। नियमित रक्तदान से स्वास्थय पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है। डीडी न्यूज के पत्रकार राजेश राज ने कहा कि रक्तदान एक महान सामाजिक काम है। रक्तदान सामाजिक संवेदना को उन्नत करने में भी अहम भुमिका निभाता है। उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने कहा कि संगठन शिक्षकों के बीच रक्तदान को लेकर जागरूकता बढाने का काम करेगी। उन्होनें कहा कि तमाम विपरीत हालातों के बावजूद भी शिक्षक समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी के निर्वहन से पीछे नहीं हटनेवाले हैं। उपस्थित अतिथियों ने सभागार में मौजूद अमित कुमार, विजय प्रकाश, खुशबु कुमारी, एस.आई. चंदा रानी, नासरीन प्रवीण, रुपम कुमारी, निरंजन कुमार सिन्हा, रीमी कुमारी, शंजर सुलेमानी, समेत कुल तैंतालीस रक्तदाताओं को बारी बारी से रक्तदाता प्रमाणपत्र और एक एक पौधा देकर सम्मानित किया। टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट की तरफ से तमाम उपस्थित अतिथियों को शॉल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानप्रकाश ने किया। मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष रामकरण चौरसिया, जिला सचिव नीतेश रंजन, जिला कोषाध्यक्ष रवि कुमार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जौरेज आलम, मीडिया प्रभारी रौशन यादव, सरोज सिंह, अनुराग कुमार, विनोद कुमार, विक्रांत कुमार, रंजन, अमर शंकर, सुदर्शन कुमार यदुवंशी प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल विकास समेत संगठन के तमाम नेतृत्वकारी साथी मौजूद थे।
निरंजन सिन्हा