रिजल्ट प्रकाशन को ले एबीवीपी ने दी ज्ञापन
दरभंगा : स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के स्क्रूटनी का रिजल्ट आज मंगलवार को अविलंब प्रकाशित करने को लेकर एक ज्ञापन आभाविप के विभाग संयोजक सुमित सिंह के नेतृत्व में अध्यक्ष छात्र कल्याण को सौंपा गया।
इस अवसर पर विभाग संयोजक सुमित सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के लेट लतीफी के कारण हजारों छात्रों का स्क्रूटनी का परीक्षाफल प्रकाशित नही होना दुर्भाग्यपूर्ण है, छात्रों में ऊहापोह किस स्थिति इस कारण बन गया है, पूर्व में भी आभाविप इस समस्या से विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत करवा चुकी है, अविलंब ऑफलाइन रिजल्ट नही प्रकशित किया गया तो आभाविप छात्रों के भविष्य को देखते हुए उग्र आंदोलन करेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
सामान्य कार्यक्रमों में नामांकन की अंतिम तिथि 16 फरवरी तक
दरभंगा : दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में नामांकन सत्र जनवरी 2020 के अग्रांकीत कार्यक्रमों यथा बीलिस, एमलिस, एम.ए. शिक्षा, तथा स्नातकोत्तर विज्ञान (वनस्पति, जंतु, रसायन, भौतिकी एवं गणित) में नामांकन हेतू 16 जनवरी 2020 तक आवेदन स्वीकार किये जाएंगे। किये गए आवेदनों के आलोक में औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन दिनांक 25 जनवरी 2020, मेधा सूची पर आपत्ति 28 जनवरी 2020, अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन 31 जनवरी 2020 तथा नामांकन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2020 निर्धारित है। साथ ही सामान्य कार्यक्रमों यथा बीए, बी.कॉम, एम.ए., एम.कॉम में सीधे नामांकन दिनांक 16 जनवरी 2020 लिया जा सकता है।
नामांकन समिति की हुई बैठक
दरभंगा : नामांकन समिति की एक बैठक कुलपति प्रोफेसर एसके सिंह की अध्यक्षता में कुलपति कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रोफेसर रतन कुमार चौधरी ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए गत बैठक में लिए गए निर्णयों की संपुष्टि हेतु प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।
पीएटी 2019 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का कोर्स वर्क में नामांकन को हरी झंडी दी गई। निर्णय हुआ कि 20 जनवरी से 31 जनवरी 2020 तक पी ए टी उत्तीर्ण छात्र कोर्स वर्क में नामांकन करा लेंगे तथा फरवरी के प्रथम सप्ताह से कोर्स वर्क का वर्ग शुरू किया जाएगा।
सब डिविजनल सरकारी डिग्री कॉलेज बेनीपुर में स्नातक सत्र 2019 -22 में नामांकन लिए जाने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। निर्णय लिया गया कि 20 जनवरी से वहां ऑफलाइन एडमिशन फॉर्म जमा कराया जाए। स्नातक प्रथम खंड 2019 में नामांकित छात्र छात्राओं जिनका नामांकन महाविद्यालय में स्वीकृत सीट के अनुरूप है पंजीयन एवं परीक्षा प्रपत्र साथ साथ ऑनलाइन भरे जाने का निर्णय लिया गया।
यह भी निर्णय लिया गया कि छात्र 20 जनवरी से 20 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन पंजीयन एवं परीक्षा प्रपत्र भर सकेंगे । छात्रों को सर्वप्रथम अपने यूजर आई डी पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। अगर यूजर आई डी पासवर्ड से लॉगिन नहीं होता है तो फॉर्म आई- डी से भी यूजर आई डी निकाला जा सकता है। वहां छात्र अपना नामांकन डिटेल देखेंगे उसमें यदि सभी प्रविष्टियां सही पाई जाती है तो छात्र अपना पंजीयन एवं तत्पश्चात परीक्षा प्रपत्र भर लेंगे।
यदि प्रविष्टियों में नाम, जन्मतिथि ,वर्ग क्रमांक सब्सिडरी विषय ,माता-पिता के नाम या आरक्षण की कोटि आदि में कोई गलती दिखाई पड़े तो करेक्शन का ऑप्शन पर जाकर जहां-जहां सुधार करना चाहे वह सुधार करते हुए सबमिट करेंगे। इसके बाद प्रिंट आउट निकाल कर संबंधित महाविद्यालय में छात्रों द्वारा जमा किया जाएगा और महाविद्यालय द्वारा डैस बोर्ड पर जांच कर उसे कंफर्म किया जाएगा। पुनः यूजर आई डी से खोलकर पंजीयन हेतु एवं परीक्षा प्रपत्र भरे जाएंगे।
बी एड सत्र 2019-21 में नामांकित छात्र-छात्राओं के पंजीयन के संबंध में निर्णय लिया गया कि उन्हीं छात्रों का पंजीयन किया जाए जो छात्र सी ई टी उत्तीर्ण हो तथा नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से जिनका नाम अनुशंसित किया गया हो ।अध्यक्ष छात्र कल्याण के धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई। बैठक में कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय, संकायाध्यक्ष प्रो शीला ,प्रो मनोज कुमार झा ,प्रो रविंद्र चौधरी ,प्रो पुष्पम नारायण भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो एन एन चौधरी , विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान डॉक्टर इंद्र कुमार राय , प्रधानाचार्य एम आर एम कॉलेज दरभंगा डॉ अरविंद कुमार झा , परीक्षा नियंत्रक सत्येंद्र कुमार राय एवं उप परीक्षा नियंत्रक प्रथम डा यू के दास उपस्थित थे।
मुरारी ठाकुर